*आजमगढ़:-एसपी ने खोली नौ अपराधियों की हिस्ट्रीशीट*

शुभम यादव

आजमगढ़ सिटी। एसपी अनुराग आर्य ने नौ अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है। इमें गोवध, जाली नोट/अप्राकृतिक दुराचार, चोरी, व धोखाधड़ी जैसे मामलाें में शामिल अपराधी है।

जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है,उसमें सलाउद्दीन नट 51पुत्र सौदागर नट निवासी फरिहा थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़। अलीहर उर्फ पिल्लू 36 पुत्र मंजूर निवासी सुराई थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़, अजय शिल्पकार उर्फ अजय पथर कट 25 पुत्र सुभाष शिल्पकार निवासी कठवा जलालपुर थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़, आसिफ 32 पुत्र शौकत अली निवासी सोफीगढ़ हसनाडीह थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़, अरमान 23 पुत्र अल्ताफ निवासी मंगरावा इस्लामपुर थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़, मंगरू उर्फ मंगल 50 पुत्र नइम निवासी मानपुर थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़, शादिक 24 पुत्र कुतुबद्दीन निवासी खण्डबारी थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़, डिम्पी 50 उर्फ शफीक पुत्र मो0 शुकुरूल्लाह निवासी निजामाबाद थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़, शमीम अहमद 50 पुत्र स्व0 एकलाख अहमद निवासी चिवटही थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ शामिल हैं।

*आजमगढ़:मासूम बच्ची के साथ रेप में एक आरोपी को 12 साल की सजा*

शुभम यादव

आजमगढ़ सिटी। अदालत ने सात साल की मासूम बच्ची के साथ रेप के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद एक आरोपी को बारह वर्ष के कठोर कारावास तथा चालीस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। यह फैसला पोक्सो कोर्ट के जज राम नारायन ने बुधवार को सुनाया।

अभियोजन कहानी के अनुसार मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सात वर्षीय मासूम बच्ची 17 जनवरी 2019 को रात में लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली ।तभी आरोपी बिंदु गौड़ उर्फ नंदकिशोर पुत्र धनपति गौड़ निवासी डीह थाना मुबारकपुर पीड़िता को जबरदस्ती उठा ले गया और गांव के बाहर खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया।इस मामले में पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद आरोपी नंदकिशोर गौड़ के विरुद्ध चार्ज शीट न्यायालय में प्रेषित कर दिया।

अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष लोक अभियोजक अवधेश कुमार मिश्रा तथा दौलत यादव ने पीड़िता समेत नौ गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया।दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी बिंदू गौड़ उर्फ नंदकिशोर गौड़ को बारह वर्ष की कठोर कारावास तथा चालीस हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

*आजमगढ:- कौड़िया गांधी स्मारक इंटर कालेज में प्रबंध समिति का चुनाव सकुशल संपन्न, प्रबंधक बने राजेश सिंह, अध्यक्ष बने स्वामीनाथ सिंह*

संतोष मिश्र

बूढ़नपुर(आजमगढ़)।तहसील क्षेत्र के कौड़िया स्थित श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज कौड़िया में आज दिन गुरुवार को गहमागहमी के बीच प्रबंध समिति का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ।चुनाव अधिकारी बेन बहादुर सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 9 बजे से 2 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। मतदान प्रक्रिया के के बाद पुनः 3 बजे मतगणना प्रारंभ हुई जिसमें प्रथम बोर्ड के 12 डेलीगेट सदस्य चुने गये।

चुने गये सदस्यों में ओमप्रकाश सिंह,कमला प्रसाद सिंह, जंगबहादुर सिंह, नरेंद्र सिंह, बृजेश कुमार सिंह, रमेश चंद्र चतुर्वेदी,राम कृपाल उपाध्याय,राजेश सिंह, सीताराम सिंह, स्वामीनाथ सिंह, सुधाशंकर सिंह,एवं हनुमंत सिंह का नाम शामिल हैं। चुने गए इन बारह सदस्यीय बोर्ड से प्रवंध समिति का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया जिसमें प्रबंधक पद के लिए राजेश सिंह को चुना गया ,अध्यक्ष पद के लिए स्वामीनाथ सिंह को व उपाध्यक्ष पद के लिए राम कृपाल उपाध्याय को चुना गया। इसी प्रकार,उप प्रबंधक पद के लिए हनुमंत सिंह को व कोषाध्यक्ष पद के लिए जंग बहादुर सिंह को चुना गया । चुनाव अधिकारी बेन बहादुर सिंह ने बताया कि कुशल चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई गई है जो सबके सहयोग से ही संभव हो सकीं है।

नवनिर्वाचित पदाधिकारी को चुनाव अधिकारी द्वारा पद एवं को गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। प्रबंधक राजेश सिंह ने कहा कि मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने पद और प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के विकास कार्यों को गति देने का काम करूंगा ।अध्यक्ष स्वामीनाथ सिंह ने कहा कि इस निष्पक्ष चुनाव की मैं सराहना करता हूं मैं अपने दायित्वों का निर्वाह पूरी ईमानदारी के साथ करूंगा इस मौके पर दर्जनों सदस्यों के अलावा स्कूल कर्मचारियों सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

*आजमगढ़:-शक्ति वंदन अभियान चलाकर महिलाओ को सम्मानित करेंगी भाजपा*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे शक्ति वंदन अभियान के निमित भारतीय जनता पार्टी लालगंज के द्वारा जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय उपस्थित होकर कार्यशाला को संबोधित किया।

भारतीय जनता पार्टी लालगंज जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रस्तवाना में कहा कि शक्ति वंदन अभियान के लिए 15 सदस्यों की एक टीम बनाय गया है जिसके माध्यम से हम सरकार की सभी उपलब्धियों को जनता के बीच में ले कर जायेंगे।

भारतीय जनता पार्टी गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने अपने संबोधन में कहा कि इस अभियान के माध्यम से पार्टी स्वयं सहायता समूहों, एनजीओ व मातृशक्ति से संपर्क व संवाद स्थापित कर केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं व उपलब्धियों को आधी आबादी के बीच ले जाएगी। जहा नारी की पूजा होती है वह देवता का वास होता है। भाजपा के कार्यकर्ता विधान सभा स्तर पर कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभागियों को सम्मानित कर उन्हे किट उपलब्ध कराएगी।मंडल के समस्त सहायता समूह की बहनों के साथ व्यक्तिगत संपर्क एवं संवाद का कार्यक्रम सुनिश्चित करना है।

जिला व मंडल की अभियान टोली स्वयं सहायता समूह की सूची बना कर पत्रक के साथ केंद्र और प्रदेश की उपलब्धियों की चर्चा करेंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति अधिनियम को पास कर 33 प्रतिशत का आरक्षण दे कर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूह बना कर रोजगार के माध्यम से मान देय दे कर महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने, डेटा विश्लेषण और ड्रोन के रखरखाव के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्हें ड्रोन का इस्‍तेमाल करके अलग-अलग कृषि कार्यों के लिए भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इनमें फसलों की निगरानी, कीटनाशकों और उर्वरकों का छिड़काव और बीज बुआई के लिए महिलाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार दिया गया जो मान देय के रूप में मिलता है।

मंच का संचालन जिला महामंत्री हरीश तिवारी ने किया।इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय,जिला उपाध्यक्ष हनुमंत सिंह, शेर बहादुर सिंह,चंद्रजीत तिवारी,जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू,अजय यादव,ब्लॉक प्रमुख पल्हना अनुराग सिंह सोनू,कोयला ब्लॉक प्रमुख संतोष यादव,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुसुम लता बौद्ध,अनुराग सिंह सन्नी,बृजेश सिंह,सभी मंडल के मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

*आजमगढ़ : देशी शराब की दुकान में पांच पेटी शराब सहित लाखो की हुई चोरी*

संतोष कुमार मिश्र

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।अतरौलिया थाना क्षेत्र के बढ़या बाजार में स्थित सरकारी देसी शराब की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान के दरवाजे की कुंडी तोड़कर दुकान में घुस कर उसमे रखे पांच पेटी देशी शराब ,8000 नगदी, सी सी टी वी,कैमरा, तथा पास मशीन व इन्वर्टर बैटरी उठा ले गए।

सुबह 10 बजे जब गद्दीदार शराब की दुकान खोलने आया तो देखा दुकान का ताला व कुंडी टूटा हुआ है तथा अंदर का सामान बिखरा हुआ है उसने इसकी सूचना दुकान मालिक को दी।

जब शराब की दुकान के सब समान का मिलान किया तो पता चला ₹8000 नगदी, पांच पेटी देशी शराब ,पास मशीन, इनवर्टर बैट्री सहित दुकान का अन्य सामान चोर उठा ले गए ।

जिसकी कुल कीमत लगभग एक लाख रुपये बताया गया।इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी। मौके पर पुलिस पहुंचकर चोरी की घटना के छानबीन में जुट गई है।

*आजमगढ़ : आवक से मंगरावा मार्ग पर जल जमाव से चलना दूभर*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़) । आजमगढ़ - वाराणसी मार्ग से कोटिला आंवक से मंगरावा की तरफ जाने वाला मार्ग पर थोड़ी सी बरसात में भी चलना दुभर हो गया है । हालात यह है कि इस मार्ग पर चलने वाले राहगीर ,मोटरसाइकिल सवार गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं ।

जबकि इसके पूर्व सांसद संगीता आजाद ने भी धरने देने की चेतावनी दी, और निर्माण कार्य शुरू हुआ। दूसरे दिन पुनः कार्य रूक गया। उसके बाद भी इस मार्ग पर कार्य नहीं हो सका।

बताते चले कि कोटिला से मंगरावा मार्ग पर कोटिला से आँवक तक की स्थिति काफी खराब है, पिच रोड की गिट्टियाँ उखड़ बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं । थोड़ी सी बरसात में जगह-जगह पानी भरा हुआ है और पूरे मार्ग पर कीचड़ युक्त मिट्टी के कारण फिसलन बढ़ गई है इस मार्ग पर राहगीर मोटरसाइकिल सवार व अन्य वाहन से चलने वालों के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है कीचड़ युक्त मिट्टी एवं जल जमा होने के कारण आने जाने वाले लोगों के खबरें कपड़े खराब हो जाते है । आए दिन लोग गिर कर चोटिल हो रहे हैं।

इस मार्ग के मरम्मत के लिए ग्राम पंचायत आंवक के प्रधान व प्रधानसंघ के जिला मीडिया प्रभारी जाहिद खान ने लोक निर्माण विभाग एवं आईजीआरएस पर प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें जांच भी हुई और इस मार्ग के मरम्मत के लिए टेंडर भी हुआ, फिर भी मार्ग नहीं बन सका ।

कुछ दिन पूर्व लालगंज की बसपा सांसद संगीता आजाद ने कोटिला मंगरावा मार्ग के मरम्मत के लिए धरने की चेतावनी दी थी ,इसके बाद विभाग द्वारा आंवक और सिरसाल के पास रोड के किनारे जेसीबी द्वारा खोदकर मिशन डाल दिया ।

जिसके कारण थोड़ी सी बरसात में बरसात का पानी रोड पर जमा हो गया और रोड पर तालाब जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे उस मार्ग पर चलने वाले राहगीर एवं जनमानस के लिए काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है और टेंडर लेने वाली अल्फ़ा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा मार्ग पर कार्य के प्रगति न किए जाने पर लोगों में काफी असंतोष व्याप्त है।

*आजमगढ़ : शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई हुनर का महासंग्राम सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षा*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ : बाबा बैजनाथ जी पी०जी० कालेज गोधपुर किशुनदासपुर के परिसर में कालेज परिवार द्वारा हुनर का महासंग्राम विद्यार्थियों के आगामी बोर्ड परीक्षा तथा स्नातक स्तर पर उनके करियर को तरासने हेतु बृहद सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

इस पूरे परीक्षा में 20 कालेज के 1200 बच्चों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराई। बच्चों के चेहरे पर एक नया उत्साह और उमंग देखने को मिला। बाबा बैजनाथ पी०जी० कालेज के प्रबंधक ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पठन-पाठन में किस क्षेत्र में जाना है विद्यार्थियों को दिशा चुनने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय-समय पर संगोष्ठी, प्रतियोगिता एवं अन्य गतिविधियां चलाई जाती हैं, इसी क्रम में इस प्रतियोगिता को कराने का निर्णय लिया गया।

कालेज के प्रबंधक ने

प्रतियोगिता में शामिल हुए सभी अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रबंधक संजय कुमार राय, अतुल राय, उज्जवल पाठक, जयदीप शाही,शशिकांत राय, बबलू राय, साधना पाठक आदि लोग उपस्थित रहे।

*आजमगढ़ : हेरा पब्लिक स्कूल पर फाइलेरिया मुक्त अभियान के तहत हुई संगोष्ठी ,जिला मुख्य चिकित्साधिकारी ने फाइलेरिया मुक्ति के लिए किया जागरूक*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आज़मगढ़ । फूलपुर तहसील के फदगुदिया स्थित हेरा पब्लिक स्कूल पर राष्ट्रीय फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के अंतर्गत संगोष्ठी मंगलवार को आयोजित किया गया । इस दौरान फाइलेरिया के लक्षण एवं बचाव के बारे जानकारी दिया गया ।

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आई एन तिवारी के नेतृत्व में विद्यालय के अध्यापकों, विद्यार्थियों , तथा नगर वासियों के लोगो संगोष्ठी आयोजित की गई । जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर इंद्र नारायण तिवारी तथा चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर डॉक्टर शशिकांत ने जानकारी दिया ।

10 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक फाइलेरिया अभियान के अंतर्गत संगठित टीमें प्रत्येक घर जाएंगी और सभी लोग टीम द्वारा फाइलेरिया की दवा वितरित की जाएगी । सभी लोग देश को फाइलेरिया मुक्त बनाने के दवा अपने परिवार में जरूर खिलावे । फाइलेरिया रोकथाम के लिए तथा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए एवं पेट के कीड़े की दवा दी जाएगी ।

जिसे साल में हर नागरिक को एक बार लेना जरूरी है । इस दवा का सेवन अवश्य करें तथा क्षेत्र में जागरूकता फैलाने की कोशिश करें । शासन द्वारा संचालित अभियान को सफल बनाने में हर व्यक्ति सहयोग करें । डक्टर मो अजीम ने कहा कि फाइलेरिया मुक्त अभियान में सभी लोग सहयोग करें । जिससे देश फाइलेरिया मुक्त हो सके ।

*आजमगढ़ : नायब तहसील दार के स्थानांतरण को लेकर 5 वें दिन अधिकावक्ताओ का हड़ताल जारी*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर तहसील बार के अधिवक्ताओं के द्वारा नायब तहसीलदार के खिलाफ मंगलवार को 5 वें दिन जमकर विरोध प्रदर्शन किया । नायब तहसीलदार पर धनउगाही एवं अधिवक्ताताओ से अभद्रता पूर्ण वर्ताव को लेकर ज्ञापन उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह को दिया ।

तहसील परिसर में अध्यक्ष श्रीराम यादव एवं मंत्री घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में तहसील में चक्रमण करते हुए नायब तहसीलदार विशाल शाह के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । अधिवक्ताओं का कहना है कि नायब तहसीलदार द्वारा धनउगाही की जा रही है ।

नायब तहसीलदार द्वारा अधिवक्ताओं से अभद्र व्यवहार किया जा रहा है । नायब तहसीदार के कार्यप्रणाली में अभी तक कोई सुधार नही हुआ है । आन्दोलन को तेज करते हुए अधिवक्ताओं ने 5 वें दिन मंगलवार को सभी कोर्टो के कार्य बहिष्कार किया ।

उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह को अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर भ्रष्ट नायब तहसीलदार बिशाल शाह के स्थानांतरण की मांग किया । अधिवक्ताओं ने कहा जबतक नायब तहसीलदार का स्थानांतरण नही हो जाता है । हड़ताल जारी रहेगा ।

इस अवसर पर सति राम यादव ,इमरान अहमद ,बिनय प्रसून ,संतराम चौरसिया, पूर्व अध्यक्ष राम नरायन यादव ,इस्तियाक अहमद ,इंदुशेखर पाठक ,महेंद्र यादव ,अतुल राय ,शमीम काजिम आदि रहे ।

*आजमगढ़ : अपराधियों की जानकारी एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए कोतवाल ने लगाया चौपाल*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार फूलपुर कोतवाली के सुदनीपुर में कोतवाल शाशिचन्द चौधरी के द्वारा चौपाल लगाया गया । इस दौरान कोतवाल ने सभी लोगों से अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं जन समस्या सहित गांव की भौगोलिक स्थिति के बारे में जानकारी लिया । महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर समस्याओं के बारे में कोतवाल को बताया गया ।

प्रभारी निरीक्षक ने समस्त छोटी बड़ी समस्यावो को भी लिखा ।शासन के आदेश के क्रम में पुलिस प्रशासन ने सुदनीपुर गाव में जनसम्पर्क करके गाँव के अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की जानकारी ,गांवो में बिवाद का कारण , गांव में नौकरी करने वालो के बारे जानकारी से लेकर स्कूल ,मन्दिर ,मस्जिद , होलिका दहन स्थल ,आंगन बॉडी कार्यकत्री ,आशा तक की जानकारी ली गयी कोतवाल शाशिचन्द चौधरी द्वारा अभिलेखों में अंकित किया गया ।

थाना प्रभारी शशिचन्द चौधरी ने एक एक ग्रामीण ,महिला - पुरुष से जानकारी लिया । कोतवाल के सामने शराब पीने वालों की और जल निकासी की समस्या महिलाओं के द्वारा उठाया गया तथा प्रधान मंत्री आवास की माग की गई प्रभारी निरीक्षक द्वारा एक एक समस्या को सुनने जानकारी लेने निदान का आस्वासन देने से खासकर महिलावों में चर्चा होती रही उत्सुक हुई महिला अपनी बात कहने के लिए कोतवाल शाशिचन्द चौधरी ने बताया कि शासन के मंशानुरूप गांवो में चौपाल लगाया जा रहा है ।

गांवो में अपराधियों के बारे जानकारी ली जा रही है । अलावा गांव की भौगोलिक स्थिति एवं होने वाले बिवाद की समस्याओं के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है । जिससे मामलों का निस्तारण मौके पर ही प्रधान के माध्यम से कराया जा सके ।

निस्तारण न हो पाने पर समाधान दिवस में बुलाकर निस्तारित किया जा सके । इसलिए गांवो में चौपाल लगाया जा रहा है । इस अवसर परप्रधान प्रतिनिध राजबहादुर यादव सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश पाण्डेय अरविन्द यादव त्रिलोकी पाण्डेय , आदर्श यादव , महेन्द्रप्रसाद , भाजपा अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्षपूर्व प्रधान प्रमोद बनवासी , अम्बिका यादव आदि लोग रहे ।