*जयश्रीराम के नारे के साथ डीआरएम ने की यात्रियों की अगुवानी*

नवाबगंज (गोंडा)। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर दर्शन के लिए असम के असनसोल से कटरा शिवदयालगंज पहुंची आस्था एक्सप्रेस 1100 यात्रियों ने लगाये जयश्रीराम के नारे डीआर एम ने की यात्रियों की अगुवानी।

जैसा कि मालूम है कि अयोध्या धाम मे भगवान श्री रामचंद्र के दर्शन के लिए कटरा शिवड़ायलगंज स्टेशन पर दोपहर 2:30 पर असम से आये श्रद्धालुओं ने ट्रेन से उतरते ही लगाये जयश्रीराम के नारे यात्रियों का स्वागत टीका लगाया गया। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाया गया था तथा मौके पर रेलवे के डीआरएम आदित्य कुमार व विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने के बाद डीआरएम ने खुद यात्रियों का स्वागत किया।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यात्रियों को कटरा स्टेशन से अयोध्या राम की नगरी में पहुंचने के लिए स्पेशल इलेक्ट्रॉनिक बस की सेवा भी दी जा रही है मौके पर रेलवे के कर्मचारियों ने यात्रियों को बस में बिठाकर अयोध्या के लिए प्रस्थान कराया। यह बस थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय की देखरेख मे अयोध्या धाम गयी किसी को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए आरपीएफ के कमांडेंट भी अपनी टीम साथ मुस्तैद रहे बस से सभी यात्रियों को अयोध्या के लिए रवाना किया गया यह सभी यात्री अयोध्या में रहेंगे भगवान राम का दर्शन करके 24 घंटे बाद अपने स्थान को जाने के लिए कटरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पर बैठकर प्रस्थान करेंगे इसी प्रकार 17 फरवरी तक के लिए डीआरएम ने बताया कि आस्था एक्सप्रेस का आना-जाना लगा रहेगा।

*चौपाल लगाकर व पम्पलेट वितरित कर महिलाओं को किया जागरूक*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के अन्तर्गत थानों पर गठित एण्टीरोमियो टीम व बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा गांवो में भ्रमण कर प्राथमिकता के आधार पर महिला/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही महिला सम्बन्धित समस्याओं के निस्तारण कराने के सम्बन्ध में ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा रैली निकालकर नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन आदि अधिकारो के प्रति महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।

अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पडेगा अपितु शक्ति दीदी नियमित अन्तराल पर ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवो में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही उनसे संवाद कर उनकी शिकायतों का गुण दोष के आधार पर निराकरण कराया जाएगा।

आज जनपद के समस्त थानों की महिला बीट अधिकारीगणों (शक्ति दीदी) द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया गया तथा जगह जगह चौपाल लगाकर व गांव/वार्डो में भ्रमण कर बच्चों/महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान 4.0 के बारे में पम्पलेट बांटकर व जनजागरूक करते हुए आत्मरक्षा के बारे में बताया गया तथा हेल्पलाइन नम्बरों 1090,181,112,1076, 1098,108, 102,1930 आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा उनकी शिकायतों को सुनकर निस्तारित किया गया।

*पुलिस से निराश पीड़ित ने एसपी से की न्याय की अरदास*

नवाबगंज (गोण्डा)। स्थानीय पुलिस से निराश थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी युवक ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की अरदास लगाई है। पीड़ित शिवा पुत्र राजेंद्र ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना-पत्र में बताया कि नगवा मोड़ पर उसकी बेकरी की दुकान है जहां से वह आर्डर मिलने पर केक की सप्लाई करता है । कस्बे के ही झिलिया चौराहा स्थित एक डेयरी पर वह लगातार केक की सप्लाई करता रहा जिसका 21500 रूपये डेयरी संचालक के पास बकाया था।

बीते 01 तारीख को जब वह बकाया पैसा मांगने डेयरी पर गया तो डेयरी संचालक विष्नु और लाली निषाद ने 1500 आनलाइन भुगतान किया शेष बकाया 20000 रूपये देने से इंकार कर दिया एवं विवाद करते हुए दुकान से भगा दिया। उसी दिन शाम को करीब 08 बजे विपक्षी अपने 15-20 अन्य सहयोगियों के साथ नगवा मोड़ स्थित मेरी बेकरी की दुकान पर आये और दुकान में तोड़फोड़ करते हुए गल्ले में रखा 9000 रूपये ले लिये विरोध करने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडे से मारे ।जब मैंने 112 पर फोन किया तो विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित का आरोप है कि अगले दिन जब वह थाने पर गया और तहरीर दी तो विपक्षियों के रसूख और नाजायज दबाव के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

*नवागत अपर पुलिस अधीक्षक ने पदभार ग्रहण किया*

गोण्डा। नवागत अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत ने गुरूवार अपराह्न पुलिस कार्यालय पहुॅचकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी पद का कार्यभार ग्रहण किया। उनके आगमन पर जनपद के राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे।

मनोज कुमार रावत मूल रूप से राजस्थान राज्य के जयपुर जनपद के निवासी है जो 2020 बैच के आई0पी0एस0 अधिकारी है इनके द्वारा राजनीति शास्त्र में परास्नातक की शिक्षा ग्रहण की गयी । पूर्व में जनपद बुलन्दशहर में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक सेवाएं दी गई है।

*केरल राज्य सहित गैर भाजपा शासित राज्यों से दुरभाव एवं उत्तर प्रदेश सरकार के स्मॉर्ट मीटर व बिजली के निजीकरण के खिलाफ माकपा*

गोंडा। केरल व अन्य राज्यों के प्रति केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे भेदभाव तथा विद्युत विधेयक को रद्द किए जाने सहित अन्य मांगों को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी गोंडा, बलरामपुर एवं ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों ने बृहस्पतिवार को जिला कलेक्ट्रेट में पैदल मार्च कर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित दिए गए मांगपत्र में केरल सहित अन्य राज्यों को उनके करों और संसाधन के तय हिस्से से वंचित करना व बंद किए जाने, केंद्र सरकार पर राज्य सरकारों के उधार लेने की सीमा तय करने पर रोक लगाई जाने, केंद्र सरकार राज्य सूची के विषय में हस्तक्षेप करने के लिए केंद्र प्रायोजित योजनाओं का उपयोग बंद करने, केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष द्वारा संचालित राज्य सरकारों के नेताओं को निशाना बनाकर उन्हें परेशान करने के लिए ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग का दुरुपयोग बंद करने, राज्य सरकारों के मामले में हस्तक्षेप करने के लिए राज्यपाल को अपनी संवैधानिक स्थिति का दुरुपयोग करना बंद करना चाहिए, राज्यपाल को कुलपति के पद का दुरुपयोग कर राज्य विश्वविद्यालय के संचालन में हस्तक्षेप नहीं किए जाने, राज्यपालों को राज्य विधानसभा द्वारा पारित कानून को दबाकर बैठने की बजाय उन्हें बिना देरी के मंजूरी देनी चाहिए।

प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित दिए गए मांग पत्र में नए मजदूर किसान विरोधी नए विद्युत विधेयक को तत्काल रद्द किए जाने, बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं स्मार्ट मीटर योजना को रद्द किए जाने, बिजली विभाग को निजी क्षेत्र के कॉर्पोरेट को दिया जाना बंद किए जाने, किसानों, गरीबों के विद्युत बकाया बिल को माफ किए जाने तथा विद्युत मूल्य में मनमानी तरीके से की जा रही बढ़ोतरी पर रोक लगाई जाने, किसानों बुनकरों व छोटे घरेलू कारखाने को मुफ्त बिजली दिए जाने, विद्युत विभाग में ठेका आउटसोर्सिंग के आधार पर की जा रही भर्ती को बंद किए जाने पूर्व में संविदा और आउटसोर्सिंग पर कार्य कर रहे विद्युत कर्मचारियों को स्थाई किए जाने, गलत विद्युत बिल में संशोधन समयबद्ध किए जाने, विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किए जानें की मांग शामिल है। मांगपत्र में जिला जिला सचिव मंडल सदस्य कामरेड खगेंद्र जनवादी, अमित शुक्ला, आशीष सिंह, मोहर्रम अली अब्दुल गनी, विनीत तिवारी, आनंद सिंह, दुर्गेश यादव आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

*तालाब पर से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया*

गोण्डा । मण्डलायुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र के आदेश पर मनकापुर के ग्राम इटरौर में अवैध तालाब पर हुए अतिक्रमण के खिलाफ तहसील प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।

तहसीलदार न्यायिक के आदेश के क्रम में अतिक्रमणकारियों को हटाते हुए राजस्व अभिलेखों में तालाब खाते में दर्ज भूमि को कब्जा मुक्त किया गया। नायब तहसीलदार व क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक व राजस्व लेखपाल व पुलिस टीम की उपस्थित में गाटा संख्या 832 तालाब भूमि से अवैध अतिक्रमणकारी ओमकार, पूजा, विजय प्रताप, शिव प्रताप शुक्ला आदि के द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।

*उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एव उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी मे पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी*

नवाबगंज (गोंडा) ।नगरपालिका अध्यक्ष डा. सत्येंद्र सिंह को बुधवार कोउपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एव उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी मे पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी प्रदेश की राजधानी मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एव उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी मे पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी।

नगरपालिका अध्यक्ष के पार्टी मे सदस्यता ग्रहण करने की सूचना मिलने पर नगर के युवाओ ने उनके नगर आवास पर जाकर लोगों ने अध्यक्ष के परिजनों को लोग बधाई दे रहे हैं ।

मिली जानकारी अनुसार नगरपालिका नवाबगंज के निर्दलीय नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व बृजेश पाठक ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराया है जैसा कि मालूम है कि नगरपालिका के चुनाव मे निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे दुसरी बार डा सत्येंद्र सिंह ने जीत दर्ज कराया था नगरपालिका मे अध्यक्ष का काम और मेहनत का नतीजा था।

जिसमें उन्होंने दुसरी बार निर्दलीय प्रत्याशी के रुप मे जीत हासिल किया है आम जनमानस मे इनके योगदान को लोग आज भी याद करते हैं पार्टी मे शामिल होने से पार्टी के जनाधार मे फायदा मिलेगा जैसा कि मालूम है कि नगरपालिका चुनाव मे भाजपा प्रत्याशी की यहा पर जमानत जब्त हो गया था। भारतीय जनता पार्टी के इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, सह मीडिया प्रभारी प्रदेश हिमांशु दुबे, प्रदेश उपाध्यक्ष बृज राज बहादुर एवं जिला जॉइनिंग कमेटी गोंडा से जिला महामंत्री जसवंत लाल सोनकर की उपस्थिति रहे। प्रदेश अध्यक्ष जी के इस निर्णय की स्थानीय पार्टी के लोगो ने स्वागत किया है।

नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराने के लिए और मेरे ऊपर विश्वास करने और मुझे भारतीय जनता पार्टी परिवार में सम्मिलित करने हेतु जिला एवं प्रदेश संगठन को हृदय से धन्यवाद एवं आभार जताया तथा पार्टी के हितों की रक्षा करने के लिए चौबीस घंटे वह कार्य करने काम करेंगे।

इस दौरान उनके नगर स्थित आवास पर भाजपा के कार्यकर्ताओं व नगर के लोगों ने जाकर अध्यक्ष के परिजनों को मिलकर बधाई दी है।इस दौरान युवा भाजपा नेता डा संजय दुबे, राजेश गुप्ता मंथन गुप्ता, आनंद गुप्ता राहुल तिवारी, अभिषेक पांडेय अनूप सिंह भाजपा नगर अध्यक्ष चंदन श्रीवास्तव बादशाह गौतम दुबे महंथ तिवारी सुनील तिवारी अभिषेक उर्फ अंकित सिंह सत्येंद्र श्रीवास्तव रतनदेव तिवारी पिंकू शुक्ला गिरजाशंकर पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

*थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर ज्वेलर्स की दुकानों से जेवर जालसाजी करने का वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*

गोण्डा। जनपद गोण्डा में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विनीत जायसवाल, पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा के नेतृत्व में गठित थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-483/2023, धारा 406, 504, 506, 411, 120बी भादवि से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त अजीमुल्ला उर्फ अजीम पुत्र हफीजुल्ला निवासी मोहल्ला मुठ्ठीगंज कस्बा नवाबगंज थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा को पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से बी0बी0डी0 कालेज लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी लकी सोनी पुत्र विनोद कुमार सोनी व मनीष सोनी पुत्र स्व0 हरि ओम निवासीगण मो0नया बाजार कस्बा व थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना नवाबगंज को सूचना दिया की 05 अक्टूबर को शाम 17.00 बजे विपक्षी अजीमुल्ला उर्फ अजीम द्वारा अम्बिका ज्वैलर्स व मनीष सोनी के ज्वैलर्स की दुकान से अपनी शादी के लिए सोने की जेवरात को लेकर अपने घर दिखाने के लिए ले गया किन्तु वापस नही किया गया।

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-483/2023, धारा 406, 504, 506, 411, 120बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। आज दिनांक 07.02.2024 को थाना नवाबगंज की पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त अजीमुल्ला उर्फ अजीम को बी0बी0डी0 कालेज लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।

*11 फरवरी से हैंडलूम एक्सपो का होगा आयोजन*

गोण्डा । आगामी 11 फरवरी से 17 फरवरी तक श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज नवाबगंज गोण्डा में जिला स्तरीय हैंडलूम एक्सपो का आयोजन किया जाएगा।

इसमें उत्तर प्रदेश के भिन्न-भिन्न जनपदों से हथकरघा बुनकरों द्वारा अपने विशिष्ट उत्पाद को लाकर प्रदर्शित किया जाएगा एवं उनकी बिक्री भी की जाएगी।

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विजन वोकल फार लोकल को बढ़ावा देने के क्रम में हथकरघा बुनकरों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अयोध्या परिक्षेत्र के सहायक आयुक्त नीरज कुमार यादव ने बताया कि इस एक्सपो में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे जिससे कि बुनकरों को लाभ के साथ लघु व कुटीर उद्योग को भी प्रोत्साहित किया जा सके।

*शिशिक्षु प्रशिक्षण के लिये करायें आनलाईन पंजीकरण*

गोण्डा। प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई अनिल वर्मा ने बताया है कि जनपद में शिशिक्षु प्रशिक्षण योजना चलाई जा रही है। इसके तहत जनपद में स्थित अधिष्ठानों व उद्योगों में अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को शिशिक्षु प्रशिक्षण हेतु योजित किया जाना है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए उद्योगों व अधिष्ठानों और इच्छुक अभ्यर्थियों को शिशिक्षु सम्बन्धी पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। ऐसे संस्थान, प्रतिष्ठान, कम्पनियां जहाँ युवाओं को शिक्षुता (अप्रेन्टिसशिप) दी जा रही है वह इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकार से निहित नियमों एव शर्तों के तहत राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना धनराशि और मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना धनराशि प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उद्योगों, अधिष्ठानों, संस्थानों को पोर्टल पर पंजीकरण कराना पड़ेगा। सम्बन्धित प्रशिक्षुओं का विवरण दर्ज करना होगा।