बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर : कई जिलों के बदले परीक्षा केंद्र, नया एडमिट कार्ड जारी

डेस्क : बिहार बोर्ड के मैट्रिक वार्षिक परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के कई जिलों के परीक्षा केंद्र को बदल दिया है। समिति ने कहा है कि भोजपुर, सीवान, मुंगेर, बेगूसराय, मधेपुरा एवं गोपालगंज जिले के 35 परीक्षा केंद्रों को अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित किया गया है।

इन जिलों के केंद्रों के परीक्षार्थियों का नया एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया है। पहले से जारी एडमिट कार्ड को रद्द कर दिया गया। समिति ने कहा है कि ऐसे विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं जिनका संशोधित एडमिट कार्ड जारी हुआ है वे अपने विद्यालय जाकर नया एडमिट कार्ड ले लेंगे। एडमिट कार्ड पर हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ प्राप्त करना होगा। 

विद्यालय के प्राचार्य संशोधित एडमिट कार्ड में अंकित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में शामिल होने के लिए अनिवार्य रूप से निर्देशित करें। इसका विशेष ध्यान रखना होगा ताकि परीक्षार्थियों को ससमय इसकी जानकारी हो जाये। 

समिति ने संबंधित सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को कहा है कि उनके प्रभार के क्षेत्र में परिवर्तित एवं संशोधित परीक्षा केंद्र से संबद्ध सभी परीक्षार्थियों को उनका संशोधित एडमिट कार्ड ससमय प्राप्त हो जाये तथा वे संशोधित परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होकर परीक्षा दे सकें। 

गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा 15 से 23 फरवरी आयोजित होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में 19 फरवरी को बिहार दौरे पर पटना आएगी आयोग की पूरी टीम

डेस्क : भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोग की पूरी टीम 19 फरवरी की शाम को बिहार दौरे पर पटना आएगी। इस टीम में चुनाव आयुक्त अनुपचंद्र पांडेय एवं अरूण गोयल सहित चुनाव आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहेंगे।

आयोग ने अपने बिहार दौरे की सूचना बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय को भेजी है। आयोग की टीम तीन दिवसीय दौरे के क्रम में 20-21 फरवरी को राज्य के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, आलाधिकारियों एवं जिलों में तैनात जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ चुनाव तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक करेगी।

टीम लोकसभा चुनाव के पूर्व सभी राज्यों के दौरे के क्रम में बिहार में पहुंचेगी। लोस चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सभी राज्यों के दौरे की शुरुआत आयोग स्तर पर की जा चुकी है। संभवत पहले दिन आयोग की टीम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात एवं बिहार के पुलिस महानिदेशक एवं जिलों में तैनात जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक करेगी।

शिक्षा विभाग की कड़ी हिदायत, सक्षमता परीक्षा के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने वाले नियोजित शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

डेस्क : सक्षमता परीक्षा के लिए शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। 26 फरवरी से परीक्षा शुरू होगी। राज्य के साढ़े तीन लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिये जाने के लिए उनकी सक्षमता परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा पास करने वाले राज्यकर्मी होंगे और वह विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे। 

इधर नियोजित शिक्षकों द्वारा इस सक्षमता परीक्षा का विरोध किया जा रहा है। वही नियोजित शिक्षकों द्वारा इसके विरोध में प्रदर्शन करने का एलान किया है। 

वहीं सक्षमता परीक्षा के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने के नियोजित शिक्षकों द्वारा किये गये ऐलान पर शिक्षा विभाग ने कड़ी हिदायत दी है। विभाग ने ऐसे शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने समेत अन्य कार्रवाई का निर्देश जिलाधिकारियों को दिया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने इस संबंध में जिलाधिकारियों लिखे पत्र में कहा है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार नियोजित शिक्षकों के द्वारा सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करने और 13 फरवरी को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है। 13 फरवरी को विद्यालय खुले हुए हैं। ऐसे स्थिति में शिक्षकों विद्यालय छोड़कर धरना-प्रदर्शन में शामिल होने से यह स्पष्ट होगा कि उनके द्वारा विद्यालयों में शिक्षण कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है। 

यदि आपके जिले में नियोजित शिक्षकों द्वारा किसी भी प्रकार के धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा जाता है तो उसे आईपीसी की धारा 141 के तहत गैरकानूनी सभा मानते हुए आवश्यक कार्रवाई करें। साथ ही आईपीसी की धारा 186, 187 और अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाये। साथ ही वैसे धरना-प्रदर्शन में शामिल होने वाले शिक्षकों को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय नियमावली के आलोक में कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाये।

मौसम अलर्ट : बिहारवासियों को फिर सताएगी ठंड, पछुआ हवा के जोर पकड़ने से बढ़ेगी कनकनी

डेस्क : पिछले कुछ दिनों से ठंड से मिली राहत के बाद एकबार फिर पटना सहित राज्यभर में आज से तीन दिनों तक पछुआ हवा जोर पकड़ेगा। जिसके कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के क्रमिक गिरावट आने का पूर्वानुमान है। इसी कारण लोगों को एक बार फिर से ठंड का एहसास होगा। लेकिन शुक्रवार से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में क्रमिक वृद्धि होना शुरू हो जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार की शाम से ही आसमान से बदल छटने लगे। जिस कारण मौसम धीरे-धीरे साफ होने लगा। मौसम साफ होने के कारण अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है। जिस कारण लोगों को एक बार फिर से सुबह और शाम के समय कनकनी और दिन में ठंड का एहसास होगा। 

सोमवार को पटना के अधिकतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। जिस कारण दिन में लोगों को ठंड का एहसास हो रहा था। वहीं न्यूनतम तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। पटना का अधिकतम तापमान 20.7 और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सोमवार को राजधानी सहित 24 जिलों में बारिश हुई। आसमान में बादल छाए रहने से प्रदेश के शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई।

मौसम का मिजाज : बिहार के अधिकतर भागों में आज से छाए रह सकते है आंशिक बादल, अगले दो दिनों में आंशिक बुंदाबांदी का आसार

डेस्क : बीते दिनों से बिहार के अधिकतर भागों में दिन धूप खिलने से लोगों को भीषण ठंड से बड़ी राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज गुरुवार से प्रदेश के अधिकतर भागों में आंशिक बादल छाए रहने के आसार हैं। 

अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम में गिरावट और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही 2 से 3 फरवरी के बीच प्रदेश के कुछ शहरों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी बिहार में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के आसार हैं। 

वहीं 3 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है। इसके 5 फरवरी तक जाने की संभावना है। इस कारण पश्चिमी विक्षोभ जाने के बाद एक बार फिर से ठंड बढ़ सकती है।

सात शहरों का न्यूनतम पारा गिरा और 26 का अधिकतम बढ़ा

 मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को प्रदेश के जीरादेई, बक्सर, डेहरी, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई का न्यूनतम पारा गिरा। वहीं 24 शहरों के तापमान में बढ़ोतरी हुई। पटना सहित प्रदेश के 26 शहरों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 

वहीं कैमूर, नवादा, जमुई, फारबिसगंज, मधुबनी में गिरावट आई है। प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 5.2 डिग्री के साथ मोतिहारी और सबसे गर्म 26 डिग्री सेल्सियस के साथ खगड़िया रहा।

पटना में धारा 144 लागू, पटना और इसके आसपास के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर लगी रोक, जानिए क्या है कारण

डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पूरे पटना में धारा 144 लागू कर दी गई है। पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र में अगले आदेश तक जबकि पटना सदर अनुमंडल क्षेत्र में 5 फरवरी तक निषेधाज्ञा जारी रहेगी। इस बीच, भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने पटना जंक्शन और आसपास के स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

दरअसल प्रशासन द्वारा रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर पिछले तीन दिनों से जारी प्रदर्शन, हिंसक घटनाएं व संपत्ति के नुकसान को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। विभिन्न सोशल मीडिया के जरिये भीड़ जुटाई जा रही है। रेल सेवा बाधित करने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आगजनी करने के लिए प्रचारित किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों,चौक चौराहों एवं रेलवे स्टेशन पर जमावड़े और प्रदर्शन को रोकने के लिए धारा 144 लगाई गई है।

 

दानापुर मंडल के सीनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र ने बताया कि जंक्शन, राजेंद्र नगर व पाटलिपुत्र टर्मिनल, दानापुर, पटना साहिब, फुलवारी, गुलजारबाग सहित अन्य स्टेशनों पर यात्रियों को प्लेटफॉर्म टिकट नहीं दिया जाएगा। स्थिति को देखते हुए प्लेटफॉर्म टिकट देने पर निर्णय लिया जाएगा।

स्टेशनों के पास सुरक्षा बढ़ाई 

स्टेशनों के समीप सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उपद्रवी तत्वों से निबटने के लिए कड़ो प्रबंध किए गए हैं। इस संबंध में पटना जंक्शन पर बुधवार को समन्वय बैठक हुई। इसमें रेल एसपी पटना, आरपीएफ कमांडेंट, नगर एसपी पटना एवं पटना जिला प्रशासन तथा रेलवे के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए। अधिकारियों ने छात्रों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में नहीं आएं और ना ही सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाएं। ऐसा करने वालों पर प्रशासन की नजर है। वे परेशानी में पड़ सकते हैं।

वज्रपात-बाढ़, लू व शीतलहर का आधे घंटा पहले अलर्ट देगा आईआईटी पटना के सहयोग से बना ‘नीतीश’ उपकरण

डेस्क : आईआईटी पटना के सहयोग से वज्रपात-बाढ़, लू व शीतलहर की आधा घंटा पहले अलर्ट करने वाला उपकरण विकसित किया गया है। दुनिया के इस पहले अनूठे उपकरण का नाम नीतीश दिया गया है। इससे खेत में काम करने वाले मजदूर या बाहर निकलने वाले व्यक्ति को 30 मिनट पहले ही आपदा की सूचना मिलने लगेगी। अब आपदा से पहले ‘नीतीश’ उपकरण बिहारवासियों को आगाह करेगा।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी गयी। वे बुधवार को प्राधिकरण के कार्यालय गए और वहां का निरीक्षण भी किया। 

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदयकांत मिश्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि बिहार मौसम सेवा केंद्र के सहयोग से सिर्फ वज्रपात ही नहीं बल्कि बाढ़, अत्यधिक गर्मी-लू और शीतलहर जैसी आपदाओं में भी यह पूर्व चेतावनी देगा। यह शरीर की ऊर्जा से चार्ज होगा। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लॉकेट(पेंडेंट) की शक्ल की इस डिवाइस का नाम नीतीश (नॉवेल एंड इंटेन्स टेक्नालॉजिकल इंटरवेंशन फॉर ह्यूमन लाइव्स) रखा है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राधिकरण और आपदा प्रबंधन विभाग आपदा निरोधी कार्यों का बेहतर ढंग से निष्पादन कर रहा है। जो भी नये-नये डिवाइस और तकनीक का प्रयोग हो रहा है उसके संबंध में लोगों को जागरूक करते रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जब हम केंद्रीय कृषि मंत्री थे, उस दौरान आपदा प्रबंधन के कार्यों की शुरुआत कराई थी। इसके पहले मुख्यमंत्री ने बुधवार को सरकार पटेल भवन में आधुनिक राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र का उद्घाटन किया। साथ ही निर्णय समर्थन प्रणाली का रिमोट के माध्यम से शुभारंभ किया। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस व्यवस्था से सभी जिला आपातकालीन संचालन केंद्र से त्वरित सूचना मिल सकेगी।

निर्णय समर्थन प्रणाली की शुरुआत होने से आपदा कार्यों में अंतर्विभागीय समन्वय और बेहतर होगा। संसाधनों का पूर्वानुमान लगाकर आपदा कार्यों का बेहतर ढंग से निष्पादन हो सकेगा।

आज से शुरु होने जा रही है इंटर वार्षिक परीक्षा, 13 से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

डेस्क : आज गुरुवार 1 फरवरी से इंटर वार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है। इसमें 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। पटना में 78 समेत राज्यभर में 1,523 केंद्र बने हैं। सभी विषयों में प्रश्नपत्र 10 सेट कोड में उपलब्ध होंगे।जहां कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है। 

पहले दिन प्रथम पाली में जीव विज्ञान व दर्शनशास्त्रत्त् की परीक्षा होगी। द्वितीय पाली में अर्थशास्त्रत्त् (आर्ट्स व कॉमर्स) की परीक्षा होगी। पहली पाली में नौ बजे तक तो दूसरी पाली में डेढ़ बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अनुसार, इस परीक्षा में 13 लाख 4 हजार 352 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 677921 छात्र व 6,26,431 छात्राएं शामिल हैं। पटना जिले में 77012 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 36524 छात्राएं एवं 40488 छात्र हैं।

आज सुबह अचानक सीएम नीतीश पुलिस मुख्यालय पहुंच अधिकारियों के साथ की बैठक, मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी और लालू परिवार पर जमकर बरसे

डेस्क : एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद एकबार फिर सीएम नीतीश कुमार पूरे एक्शन में आ गए हैं। 

इसी कड़ी में बुधवार की सुबह अचानक नीतीश कुमार पुलिस मुख्यालय (पटेल भवन) पहुंच गए। यहां उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। 

वहीं इस दौरान सीएम ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान राहुल गांधी के बयान पर भी प्रतिक्रिया दिए। राहुल गांधी के जातिगत गणना हमारे कहने पर नीतीश कुमार ने कराई थी पर सीएम नीतीश ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि, वह फालतू बात कर रहे हैं। यह बिल्कुल गलत बात है। वह झूठी क्रेडिट ले रहे हैं। जातिगत गणना हमने कराया था। 

वही मुख्यमंत्री ने लालू परिवार पर निशाना साधाते हुए कहा कि, 2005 से पहले बिहार की हालत क्या थी कोई निकलता नहीं था। घरों से सड़कों की हालत क्या थी? कहीं कोई पूल पुलिया नहीं बनता था। हम आए तो कितना काम किए। यह सब हमारे समय में हुआ है। यह हमारे सात निश्चय पार्ट 2 में था। 

इंडिया एयरलाइंस को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब क्या होगा नहीं होगा हमसे मत पूछिए। हम तो बोले थे कि नाम भी दूसरा रखिए लेकिन यह लोग नाम दूसरा रख दिया हम तो पहले भी कहे थे की सीट बटवारा करें अब पूछिए यह लोग कुछ कर ही नहीं रहा था सीट भी नहीं बांट रहा था। हम तो बहुत काम किए हैं हमेशा काम करते रहते हैं। आज भी हम सरदार पटेल भवन पहुंचे और यहां पर और हमने विस्तार किया।

बिहार पुलिस सेवा के 73 पदाधिकारियों का तबादला, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : राज्य सरकार ने बिहार पुलिस सेवा (बिपुसे) के 73 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है। ये सभी डीएसपी (पुलिस उपाधीक्षक) या एसडीपीओ (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) एवं समकक्ष रैंक के पदाधिकारी हैं। इनकी तैनाती नए स्थान पर करते हुए गृह विभाग ने मंगलवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। यह अधिसूचना दो हिस्से में है। एक में 30 और दूसरे में 43 पदाधिकारियों की सूची है।

संजय कुमार-1 को जमालपुर स्थित बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस-9, पंकज कुमार रावत को सिमुलतला में सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय, असफाक अंसारी को बोधगया स्थित बिहार विशेष सशश्त्र पुलिस-3, इम्तेयाज अहमद को विशेष कार्य बल, राकेश कुमार को लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, आलोक रंजन को पूर्णिया अपर पुलिस अधीक्षक, विरेन्द्र कुमार साहू को बिहार पुलिस मुख्यालय में पुलिस उपाधीक्षक, मो. तनवीर अहमद को कटिहार स्थित बीसैप-7, पंकज कुमार को मुंगेर अपर पुलिस अधीक्षक, अजय कुमार सिंह को सीवान सदर एसडीपीओ, प्रभाकर तिवारी को पटना रेल पुलिस उपाधीक्षक, रश्मि को मधुबनी पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), निशित प्रिया को पटना रेल पुलिस उपाधीक्षक, अमरकांत चौबे को जमुई के बीसैप-11, अमित कुमार को राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी, गौरव कुमार को बिशेष कार्य बल, गुलशन कुमार को पटना विशेष कार्य बल में पुलिस उपाधीक्षक, चंदन कुमार को मुंगेर के खड़गपुर एसडीपीओ, सुशांत कुमार चंचल को गया के टेकारी का एसडीपीओ, मंगलेश कुमार सिंह को भागलपुर विधि-व्यवस्था पुलिस उपाधीक्षक, मुकेश कुमार ठाकुर को सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर का एसडीपीओ, बिनोद कुमार को बांका पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), डीएसपी फिरोज आलम को पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतिक्षा में, आलोक कुमार को सहरसा सदर एसडीपीओ, संतोष कुमार को राजगीर बिहार पुलिस अकादमी, आलोक कुमार सिंह-1 को गया रेल डीएसपी बनाया गया है।

संजीव कुमार सिंह को आरा स्थित अश्वारोही विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस में डीएसपी, ममता प्रसाद को बगहा के वाल्मिकीनगर बिहार स्वाभिमान विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस बल डीएसपी, विनोद कुमार सिंह को पटना बीसैप-16 में डीएसपी, देवेंद्र प्रसाद को पटना पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण कार्यालय में डीएसपी, बृजनंदन मेहता को कटिहार बीसैप-7 और अजय कुमार को राजगीर बिहार पुलिस अकादमी में डीएसपी बनाया गया है।

इसके अलावा अजित कुमार को सहरसा साइबर क्राइम डीएसपी, राघवेंद्र मणि त्रिपाठी को बक्सर यातायात डीएसपी, दीपक कुमार को सीतामढ़ी यातायात डीएसपी, ऋषव शिव रंजन को नवादा यातायात, राजन कुमार को जमुई साइबर क्राइम, आशीष राज को समस्तीपुर यातायात बनाया गया है। 

मो. आदिल बेलाल को रोहतात यातायात डीएसपी, सुत्रिता कुमारी को लखीसराय साइबर क्राइम, शैलेश प्रीतम को सीवान यातायात, अवंतिका दिलीप कुमार को गोपालगंज साइबर क्राइम, चांदनी सुमन को वैशाली साइबर क्राइम डीएसपी, विवेक दीप को भोजपुर साइबर क्राइम, सीमा देवी को मुजफ्फरपुर साइबर क्राइम, अभिषेक कुमार को मोतिहारी यातायात, अभिजीत कौर को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो डीएसपी, स्टीवी सिंह को रोहतास साइबर क्राइम, नवनीत कुमार को जहानाबाद यातायात, प्रवीण कुमार को सहरसा यातायात, साक्षी राय को गया साइबर क्राइम, रीता सिन्हा को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो डीएसपी, चंद्र भूषण को खगड़िया यातायात, सुमित कुमार आर्य को पटना विशेष कार्य बल डीएसपी, आशुतोष रंजन को पटना विशेष कार्य बल, रेणु कुमारी को जहानाबाद साइबर क्राइम, अनु कुमारी को औरंगाबाद साइबर क्राइम, स्वाति कृष्णा को आर्थिक अपराध इकाई में डीएसपी, कृति कमल को पूर्णिया साइबर क्राइम डीएसपी बनाया गया है। 

रजिया सुल्तान को बक्सर साइबर क्राइम, अनिकेत अमर को भभुआ साइबर क्राइम और काजल जायसवाल को आर्थिक अपराध इकाई में डीएसपी के पद पर तैनात किया गया है।