*पशु व्यवसाई से 12 लाख की लूट*
सुल्तानपुर में पशु व्यवसाई से 12 लाख लूटे: एड्रेस पूछने के बहाने कार सवार लुटेरों ने रोका,बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम सुल्तानपुर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब यहां एक पशु व्यवसाई को बंधक बनाकर बदमाशों ने 12 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाश पशु व्यवसाई को हाइवे के किनारे सुनसान इलाके में छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित व्यवसाई को साथ लेकर कोतवाली नगर पुलिस ने घटनास्थल का निरिक्षण किया है।

पयागीपुर क्षेत्र की है घटना घटना कोतवाली नगर के पयागीपुर चौराहे की बताई जा रही है। जहां मंगलवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के नॉर्मल चौराहा निवासी मुन्नवर प्रतापगढ़ जिले से दर्जन भर बकरा बेचकर पयागीपुर चौराहे पर टैक्सी से उतरे थे। बताया जा रहा है कि उसी समय ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी कार सवार लोगों ने मुन्नवर को रोककर बस अड्डा सुल्तानपुर का पता पूछा। जैसे ही मुनव्वर रास्ता बताने लगे तभी बदमाशों ने उन्हें पकड़ कर खींचा और अपनी गाड़ी में बैठाकर उसे बंधक बना लिया। बंधुआकला क्षेत्र में सुनसान में छोड़कर फरार हुए बदमाश। मुन्नवर के बेटे ने बताया कि कार सवार बदमाश उसके पिता को लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग स्थित बंधुआ कला बाजार के पास सुनसान एरिये में छोड़कर फरार हो गए।पीड़ित मुन्नवर ने घर वालों को घटना की सूचना दिया। इसके बाद पीड़ित व्यापारी को लेकर परिवार वाले नगर कोतवाली पहुंचे। जल्द ही वारदात का किया जाएगा अनावरण पुलिस ने घटना की तहकीकात करते हुए तत्काल पीड़ित को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है। जल्द ही वारदात का अनावरण किया जाएगा।
*पेड़ की डाल के विवाद में हुआ रिश्तों का कत्ल,भाई ने की भाई की हत्या और पिता को भी किया लहूलुहान*
सुल्तानपुर में पेड़ की डाल का विवाद और हुआ रिश्तों का कत्ल: भाई ने की भाई की हत्या, पिता को भी किया लहूलुहान, जांच में जुटी पुलिस सुल्तानपुर में मंगलवार को रिश्तों कत्ल हुआ है। यहां भाई ने भाई की हत्या कर दी, और पिता को पीटकर लहूलुहान कर दिया। जिसका इलाज राजकीय मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मेहदिया गांव की है। मंगलवार दोपहर जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत मेहदिया गांव निवासी राजनाथ यादव ने अपने बड़े भाई राम मिलन और पिता राम जग को लाठी-डंडों और सरिया से पीट-पीटकर लहूलुहान कर डाला। आनन-फानन में घायल पिता-पुत्र को राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाया गया। जहां इलाज के दौरान राम मिलन की मौत हो गई। जबकि पिता राम जग का इलाज जारी है। परिवार वालो ने बताया कि घर के पास अर्जुन का पेड़ लगा हुआ था जिसकी डाल घर पर लटक रही थी। इससे राम मिलन के परिवार को खतरा बना था। आज जब राम मिलन उसे काटने लगा तो उसके भाई राज नाथ ने विरोध किया। लेकिन वो डाल काटता रहा। तभी राज नाथ अपनी पत्नी व बेटे के साथ लाठी डंडा लेकर पहुंचा और राम मिलन को पीटने लगा। उस पर खून ऐसा सवार था कि बचाव में आए पिता राम जग पर भी उसने लाठियां बरसा दी। इस मामले में जयसिंहपुर कोतवाली पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है। आरोपियों की पुलिस तलाश में जुट गई है।
*सांसद मेनका का बुधवार से तीन दिवसीय दौरा,विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल*

सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी 3 दिवसीय दौरे पर बुधवार 7 फरवरी को संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है।श्रीमती गांधी दिल्ली से प्रात: 8:30 बजे सड़क मार्ग द्वारा नोयडा,यमुना एक्सप्रेस-वें से आगरा - लखनऊ एक्सप्रेस -वें वाया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए 4 बजे संसदीय क्षेत्र पहुँचेगी।यहां पार्टी नेताओं द्वारा स्वागत किया जायेगा।

इसके बाद सांसद श्रीमती गांधी पूर्व जिला महामंत्री शशीकांत पाण्डे के बेटे के शादी के बाद मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित प्रीतिभोज कार्यक्रम में शामिल होंगी। तत्पश्चात शास्त्रीनगर स्थित संदीप प्रताप सिंह के आवास पर जाकर रात्रि विश्राम करेंगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की श्रीमती गांधी 9 फरवरी को अपराह्न 2:30 बजे तक संसदीय क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी।

तत्पश्चात सांसद श्रीमती गांधी सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।श्रीमती गांधी 8 फरवरी तथा 9 फरवरी को शास्त्रीनगर आवास पर प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जन- शिकायतों का निस्तारण भी करेंगी।

सरकार की योजनाओं से महिला हो रही सशक्त व आत्मनिर्भर : डॉ आरए वर्मा

सुल्तानपुर। भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है।संगठन के कई अभियानों के जरिए भाजपा अलग-अलग वर्गों को साधने में जुटी है. इसी कड़ी में बीजेपी आधी आबादी यानी महिलाओं पर खास फोकस कर रही है.लोकसभा चुनाव से पूर्व 10 फरवरी से भाजपा स्वयं सहायता समूहों और एनजीओ से जुड़ी महिलाओं के बीच अपना जनाधार मजबूत करने को शक्ति वंदन अभियान शुरू करेंगी।

मंगलवार को पयागीपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में शक्ति वंदन अभियान की जिला कार्यशाला आयोजित हुई।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार की अधिकांश योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाना है।भाजपा शक्ति वंदन अभियान के माध्यम से महिलाओं को पार्टी से जोड़ेगी।उन्होंने कहा महिला आगे बढ़ती है तो समाज आगे बढ़ता है।केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाएं तीन तलाक़,33 प्रतिशत आरक्षण का नारी शक्ति वंदन अधिनियम , मुद्रा लोन, ड्रोन दीदी,3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने समेत सरकार की विभिन्न योजनाएं महिला सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय ने महिला समूह के गठन से लेकर विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया जिले में साढ़े छः लाख महिलाएं समूहों से जुड़कर सशक्त व आत्मनिर्भर बन रही है।संचालन जिला महामंत्री घनश्याम चौहान ने किया।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि‌ 10 फरवरी को जिलास्तर पर शक्ति संवाद कार्यक्रम ,11 से 14 फरवरी तक विधानसभा स्तर पर शक्ति सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे।

12 से 21 फरवरी तक एसएचजी की महिलाओं से व्यक्तिगत संपर्क एवं 22 फरवरी को प्रधानमंत्री के संबोधन को हर मंडल में वर्चुअल माध्यम से सुना जाएगा। 25 या 26 फरवरी को एनजीओ प्रमुखों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।अंत में लोकतंत्र सेनानी आनंद कृष्ण जायसवाल,भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला की मां,जिला महामंत्री संदीप सिंह की चाची,आलोक आर्या की बहन व जिला मंत्री आशीष सिंह रानू के पिताजी के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना प्रकट की गई।

कार्यशाला में जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह, घनश्याम चौहान, धर्मेंद्र कुमार,नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल,ब्लाक प्रमुख सर्वेश मिश्रा, अखिलेश सिंह डिंपल, योगेंद्र प्रताप सिंह, शिव कुमार सिंह,डॉ प्रीति प्रकाश,अनीता पाण्डे, आलोक आर्या, आनन्द द्विवेदी, सुनील वर्मा,राजेश सिंह, मनोज मौर्या, जिला सह मीडिया प्रभारी,अशोक सिंह, बबीता तिवारी, चंदन नारायन सिंह,रेखा निषाद सहित शक्ति वंदन अभियान से जुड़ी बड़ी संख्या में महिलाएं व भाजपा मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

*जिला प्रशासन से नाराज अन्नदाताओ ने की जमकर नारेबाजी*

*जिला प्रशासन कर रहा है तानाशाही*

सुलतानपुर जिले में आज अन्न दाताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर था दरअसल भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अंबावता के निर्देश पर आज जिले के किसान नेताओं ने शहर के तिकोनिया पार्क एकत्र हो कर अपना 7 सूत्रीय ज्ञापन देने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे,जहां पर किसान नेताओं ने ज्ञापन को देने के लिए जिला प्रशासन से मांग की कि वह अपना ज्ञापन सिर्फ जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना को ही देंगे पर जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम सदर सीपी पाठक को किसानों का ज्ञापन लेने के लिए भेजा गया। किसान नेताओं ने ज्ञापन जिलाधिकारी महोदया को ही देने की बात कही गई। इस दौरान किसान नेताओं और एसडीएम सीपी पाठक के बीच कुछ बहस भी हुई किसान नेता अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट गेट पर बैठ गए और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। किसान नेता की माने तो उनकी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय से पूरे देश के किसानों से यह आग्रह किया गया था सभी किसान अपने जिले में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को सात सूत्रीय ज्ञापन देंगे। इसके हम लोगो ने एलआईयू के माध्यम से यह बताया था कि हम लोग 5 फरवरी को जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देंगे पहले से जानकारी देने के बाद भी जिलाधिकारी कार्यालय में होने के बाद भी किसानों का ज्ञापन लेने नही आई ये इससे मालूम होता है जिलाधिकारी कितनी तानाशाह है।
*परमहंस आचार्य ने रायबरेली सांसद सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लडने का किया ऐलान,इस बार कांग्रेस मुक्त होगा भारत:आचार्य*
सुल्तानपुर में अयोध्या के परमहंस आचार्य ने किया घोषणा: रायबरेली से सोनिया गांधी के खिलाफ लडूंगा चुनाव, इस बार कांग्रेस मुक्त होने जा रहा भारत अयोध्या से सुल्तानपुर होकर वाराणसी जाते समय जगतगुरू परमहंस आचार्य पीठाधीश्वर तपस्वी छावनी ने मीडिया से बात करते हुए अपने चुनाव लड़ने की घोषणा किया है। उन्होंने कहा है कि रायबरेली से वे सोनिया गांधी के विरुद्ध चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने ये भी कहा है कि इस बार कांग्रेस मुक्त भारत होने जा रहा है। सोमवार को अयोध्या से वाराणसी जाते हुए सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बाईपास तिराहे पर वे रुके। यहां अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य का भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम जयघोष के साथ स्वागत किया। इस दौरान पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी पागल हो गई है। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा स्वामी रामभद्राचार्य जी के ऊपर की गई टिप्पणी को उन्होंने अशोभनीय एवं निंदनीय बताया।उन्होंने कहा कि यह सपा के विनाश का समय है, कहते हैं कि विनाश काले विपरीत बुद्धि। उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या का विवाद खत्म हो गया है, अब काशी का विवाद खत्म करने के लिए वाराणसी जा रहा हूं। उनके साथ अयोध्या भगवान श्रीराम का दर्शन करने आईं श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी की दो याचिकाकर्ता सीता साहू व मंजू व्यास भी मौजूद थी। परमहंस ने कहा कि बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने वाराणसी जा रहा हूं। वही ज्ञानव्यापी श्रृंगारगौरी की याचिकाकर्ता सीता साहू व मंजू व्यास ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में रामलला का दर्शन कर वाराणसी लौट रहे हैं। क्योंकि काशी में 31 वर्षों से व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ बंद था जो शुरू हो गया। हम लोगों ने माना था कि हम लोग हवन यज्ञ करवायेंगे और आचार्य परमहंस जी के द्वारा हम लोगों ने हवन यज्ञ करवाया। हम लोगों को बड़ी जीत मिली है।
*अयोध्या तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य ने ठोंकी ताल,बताया समाजवादी पार्टी को पागल:आचार्य*
सुल्तानपुर में सोमवार को अपरान्ह तपस्वी छावनी के महंत ने कही बड़ी बात।सोनिया गाँधी के खिलाफ़ चुनाव लड़ने के लिए अयोध्या तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर परमहंस आचार्य ने ठोंकी ताल। कांग्रेस मुक्त भारत करने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सुप्रीमो के खिलाफ लड़ने के बाबत की घोषणा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पागल हो गई है। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा स्वामी रामभद्राचार्य जी के ऊपर की गई टिप्पणी को बताया अशोभनीय एवं निंदनीय। दरअसल सोमवार को अपरान्ह अयोध्या से वाराणसी जाते हुए सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर बाईपास तिराहे पर थोड़ी देर के लिए रुके अयोध्या के तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य का भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र द्विवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम की जयघोष के साथ किया स्वागत।इस दौरान अयोध्या तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में वह रायबरेली से सोनिया गाँधी के विरुद्ध लड़ेंगे लोकसभा चुनाव।उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत करने के लिए वह कांग्रेस की सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पागल हो गई है। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा स्वामी रामभद्राचार्य जी के ऊपर की गई टिप्पणी को बताया अशोभनीय एवं निंदनीय।उन्होंने कहा कि यह सपा के विनाश का समय है कहते हैं कि विनाश काले विपरीत बुद्धि।उन्होंने कहा कि अयोध्या का विवाद खत्म हो गया है अब काशी का विवाद खत्म करने के वाराणसी जा रहा हूँ उन्होंने कहा कि अयोध्या भगवान श्रीराम का दर्शन करने आईं श्रृंगार गौरी ज्ञानवापी की दो याचिकाकर्ता सीता साहू व मंजू व्यास जी के साथ वाराणसी जा रहा हूँ बाबा विश्वनाथ को जल चढ़ाने। रात्रिविश्राम के उपरांत कल प्रयागराज के लिए होंगे रवाना।इस दौरान मीडिया से बातचीत में ज्ञानव्यापी श्रृंगारगौरी की याचिकाकर्ता सीता साहू व मंजू व्यास ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हम सब अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर में रामलला का दर्शन कर वाराणसी लौट रहे हैं क्योंकि काशी में 31 वर्षों से व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ बन्द था जो शुरू हो गया हम लोगों ने माना था कि हम लोग हवन यज्ञ करवायेंगे और गुरु जी आचार्य परमहंस जी के द्वारा हम लोगों ने हवन यज्ञ करवाया क्योंकि हम लोगों को बड़ी जीत मिली है।
*गायत्री परिवार व गोमती मित्र मंडल ने विजेथुआ धाम में चलाया स्वच्छता अभियान*
सुल्तानपुर,अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा जनपद की अनेको संस्थाओं के साथ विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महावीरन विजेथुआ धाम परिसर में बृहत स्वच्छता अभियान चलाया,जहां जनपद की अनेको समितियों ने सहयोग किया एवं 700 से अधिक लोगो ने श्रमदान करके परिसर को स्वच्छ किया। सयुक्त सेवा समिति के मुखिया डॉ ए के सिंह ने कहा कि सभी समितियों के द्वारा एक साथ मिलकर लगातार सेवा क्षेत्र में कार्य कर रही है। डॉ सुधाकर सिंह ने सभी का कार्यक्रम में सहभाग करने हेतु धन्यवाद दिया एवं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित अभिषेक सिंह को भी सयुक्त सेवा द्वारा अभिनंदन किया समितियों ने मकरी कुंड की सफाई के लिए भविष्य की योजना का निर्धारण किया। इस मौके पर गोमती मित्र मंडल समिति के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन, दिनकर सिंह, *बाइट:डॉ ऐ. के. सिंह* *बाइट:डॉ सुधाकर सिंह* *बाइट:मदन सिंह*
*जर्जर कृषि भवन अहिमाने कार्यालय का हुआ कायाकल्प*
सुल्तानपुर, जर्जर कृषि भवन अहिमाने कार्यालय का हुआ कायाकल्प। कायाकल्प योजना के तहत जहां जर्जर सरकारी इमारतों व प्राथमिक विद्यालयों का सुंदरीकरण कराने का निर्देश होता रहा है। जिस पर जिले के पंचायत भवन,बीआरसी कार्यालय व विद्यालयों आदि का हुआ है कायाकल्प। कृषि भवन अहिमाने के लिए सरकार के पास जहां कोई बजट नही था,वही कृषि विभाग कर्मचारियों की माने तो सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर एक निर्णय लेते हुए कि एक दिन का अपना वेतन देकर कार्यालय का कायाकल्प कराया। जिसमें सभी का भरपूर सहयोग रहा है। दशकों से खस्ताहाल इस कार्यालय पर जिम्मेदारों का ध्यान नही जा रहा था। छत से गिरता प्लास्टर व दीवारों पर आई दरारें हादसे को दावत दे रही थी। जबकि भवन में बड़ी संख्या में किसानों का आवागमन होता रहता है। किसानों को सहूलियत प्रदान करने के लिए कई वर्ष पूर्व कृषि विभाग ने रंग रोगन कराया था। कार्यालय में जिले समेत आस पास के गांव के किसानों को काफी राहत मिलती है। निर्माण के बाद देखरेख न होने से कार्यालय जर्जर अवस्था में पहुंच गया था। जिससे काफी परेशानी हो रही थी। जबकि सरकार ने सरकारी इमारतों को सलामत रखने के लिए कायाकल्प योजना से भवनों की मरम्मत के साथ साथ रंग-रोगन का कार्य भी करा रही थी। लेकिन इस भवन की छत से प्लास्टर के टुकड़े गिरते रहते थे। दीवारों में दरारें आ गई थी। जिससे वहां बैठने वाले कर्मचारियों व किसानों को काफी दिक्कतें होती थी। कर्मचारी ने बताया कि भवन जर्जर होने से हमेशा भय बना रहता था। सबसे ज्यादा दिक्कत बारिश के समय होती थी। दीवारों की दरारों व छत से पानी टपकता रहता था। किसान यहां आने पर संकोच करते थे। उक्त लोगों ने भवन का कायाकल्प कराए जाने की मांग की थी। लेकिन इस संबंध में उच्चाधिकारियों ने कोई जवाब नही दिया। काफी समय बाद कृषि विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिल कर यह फैसला लिया कि हम सभी अन्य कार्यालयों की भांति अपने कृषि भवन कार्यालय का होगा कायाकल्प। जिसके बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दिन का अपना वेतन एकत्रित कर कृषि विभाग अहिमाने का कराया कायाकल्प और शौंदरीकरण।
*जर्जर कृषि भवन अहिमाने का हुआ कायाकल्प*
सुल्तानपुर,कृषि भवन अहिमाने जर्जर कार्यालय का हो रहा कायाकल्प। कायाकल्प योजना के तहत जहां जर्जर सरकारी इमारतों व प्राथमिक विद्यालयों का सुंदरीकरण कराने का निर्देश होता रहा है। जिस पर जिले के पंचायत भवन,बीआरसी कार्यालय व विद्यालयों आदि का हुआ है कायाकल्प। कृषि भवन अहिमाने के लिए सरकार के पास जहां कोई बजट नही था,वही कृषि विभाग कर्मचारियों की माने तो सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर एक निर्णय लेते हुए कि एक दिन का अपना वेतन देकर कार्यालय का कायाकल्प कराया। जिसमें सभी का भरपूर सहयोग रहा है। दशकों से खस्ताहाल इस कार्यालय पर जिम्मेदारों का ध्यान नही जा रहा था। छत से गिरता प्लास्टर व दीवारों पर आई दरारें हादसे को दावत दे रही थे। जबकि भवन में बड़ी संख्या में किसानों का आवागमन होता रहता है। किसानों को सहूलियत प्रदान करने के लिए कई वर्ष पूर्व कृषि विभाग ने रंग रोगन कराया था। कार्यालय में जिले समेत आस पास के गांव के किसानों को काफी राहत मिलती है। निर्माण के बाद देखरेख न होने से कार्यालय जर्जर अवस्था में पहुंच गया था। जिससे काफी परेशानी हो रही थी। जबकि सरकार ने सरकारी इमारतों को सलामत रखने के लिए कायाकल्प योजना से भवनों की मरम्मत के साथ साथ रंग-रोगन का कार्य भी करा रही थी। लेकिन इस भवन की छत से प्लास्टर के टुकड़े गिरते रहते थे। दीवारों में दरारें आ गई थी। जिससे वहां बैठने वाले कर्मचारियों व किसानों को काफी दिक्कतें होती थी। कर्मचारी ने बताया कि भवन जर्जर होने से हमेशा भय बना रहता था। सबसे ज्यादा दिक्कत बारिश के समय होती थी। दीवारों की दरारों व छत से पानी टपकता रहता था। किसान यहां आने पर संकोच करते थे। उक्त लोगों ने भवन का कायाकल्प कराए जाने की मांग की थी। लेकिन इस संबंध में उच्चाधिकारियों ने कोई जवाब नही दिया। काफी समय बाद कृषि विभाग अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिल कर यह फैसला लिया कि हम सभी अन्य कार्यालयों की भांति अपने कृषि भवन कार्यालय का होगा कायाकल्प। जिसके बाद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक दिन का अपना वेतन एकत्रित कर कृषि विभाग अहिमाने का कराया कायाकल्प और शौंदरीकरण।