*11 फरवरी से हैंडलूम एक्सपो का होगा आयोजन*

गोण्डा । आगामी 11 फरवरी से 17 फरवरी तक श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज नवाबगंज गोण्डा में जिला स्तरीय हैंडलूम एक्सपो का आयोजन किया जाएगा।

इसमें उत्तर प्रदेश के भिन्न-भिन्न जनपदों से हथकरघा बुनकरों द्वारा अपने विशिष्ट उत्पाद को लाकर प्रदर्शित किया जाएगा एवं उनकी बिक्री भी की जाएगी।

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के विजन वोकल फार लोकल को बढ़ावा देने के क्रम में हथकरघा बुनकरों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग अयोध्या परिक्षेत्र के सहायक आयुक्त नीरज कुमार यादव ने बताया कि इस एक्सपो में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे जिससे कि बुनकरों को लाभ के साथ लघु व कुटीर उद्योग को भी प्रोत्साहित किया जा सके।

*शिशिक्षु प्रशिक्षण के लिये करायें आनलाईन पंजीकरण*

गोण्डा। प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई अनिल वर्मा ने बताया है कि जनपद में शिशिक्षु प्रशिक्षण योजना चलाई जा रही है। इसके तहत जनपद में स्थित अधिष्ठानों व उद्योगों में अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को शिशिक्षु प्रशिक्षण हेतु योजित किया जाना है।

उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए उद्योगों व अधिष्ठानों और इच्छुक अभ्यर्थियों को शिशिक्षु सम्बन्धी पोर्टल apprenticeshipindia.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। ऐसे संस्थान, प्रतिष्ठान, कम्पनियां जहाँ युवाओं को शिक्षुता (अप्रेन्टिसशिप) दी जा रही है वह इस योजना के तहत लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकार से निहित नियमों एव शर्तों के तहत राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना धनराशि और मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना धनराशि प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उद्योगों, अधिष्ठानों, संस्थानों को पोर्टल पर पंजीकरण कराना पड़ेगा। सम्बन्धित प्रशिक्षुओं का विवरण दर्ज करना होगा।

*ग्राम अदालत व कार्यालय में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से करें निस्तारण-डीएम*

गोण्डा। मंगलवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी विभाग के समस्त कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा में जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देश दिए हैं कि चकबंदी विभाग में लंबित कार्यों पर विशेष ध्यान देकर जल्द से जल्द लंबित वादों की सुनवाई करते हुए समयबद्ध रूप से नियमानुसार निस्तारित किया जाय।

साथ ही बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लंबित वादों की सुनवाई समयसीमा के अंदर नियमानुसार किया जाय। ताकि किसी भी क्षेत्र के लंबित वाद ना रहे। बैठक में पुराने लंबित वादों को समय से सुनवाई करते हुए अधिक से अधिक वादों को निस्तारित करें। इसके साथ ही समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने ग्राम अदालतों की समय से सूचना देकर ग्राम अदालत को आयोजित किया जाए साथ ही प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सुनवाई करके समय से कर दिया जाय।

बैठक में न्यायालयवार फाइलों के दाखिल दफ्तर पर विशेष ध्यान देकर फाइलों को सुरक्षित करायें। बैठक में विभागीय कार्यवाही की भी समीक्षा की गई, समीक्षा में लंबित कार्यवाही को जांच करते हुए समय से निस्तारित किया जाय।

बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी देवेंद्र सिंह, समस्त सीओ चकबंदी, एसीओ चकबंदी एवं राजस्व निरीक्षक व लेखपाल उपस्थित रहे।

*आस्था स्पेशल ट्रेन का कटरा रेलवे स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे के डीआर एम ने किया स्वागत*

नवाबगंज( गोण्डा)। बिहार प्रदेश के मुंगेर जनपद से श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के श्रद्धालुओं को लेकर आस्था स्पेशल मंगलवार की सुबह कटरा रेलवे स्टेशन पर आयी इस ट्रेन में सवार करीब 1100 श्रद्धालुओं का स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे के डीआर एम आदित्य कुमार ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान श्रद्धालुओं ने जयश्रीराम नारे लगाये इस ट्रेन मे कुल 20 कोच लगे हुए थे जिसमें 1038 श्रद्धालु सवार थे।

। इन सभी को अयोध्या धाम ले जाने के लिए स्टेशन परिसर के बाहर तीन दर्जन इलेक्ट्रॉनिक बसें लगाई गई थी।इन बसों में यात्रियों को बैठाकर लोलपुर ओवर ब्रिज हाइवे होते हुए अयोध्या ले जाया गया है, इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी श्रद्धालुओं का स्वागत ढोल नगाडे बजाकर किया।

कटराभोगचंद गांव के प्रधान प्रतिनिधि सुभाष यादव ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि दर्शन के लिए आये सभी श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो इसके लिए स्थानीय लोगों ने भी जोरदार तैयारी कर रखी है। लोग सहयोग भी करते दिखे, स्टेशन मास्टर राम नयन यादव ने कहा कि यह ट्रेन कल अपराह्न करीब तीन बजे के आसपास पुनः अपने गंतव्य के लिए जाएगी। सभी श्रद्धालुओं को कोई समस्या ना हो इसके लिए स्टेशन परिसर के बाहर टेंट सहित लगभग सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है।

इस मौके पर स्वागत करने वालो मे आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट चन्द्रमोहन मिश्रा सहायक सुरक्षा आयुक्त राजीव उपाध्याय इंस्पेक्टर मनकापुर उदयराज रवि कुमार रणजीत यादव पप्पू सागर संतोष गुप्ता पवन यादव सहित करीब एक दर्जन से अधिक स्थानीय युवा मौजूद रहे।

*जंगली सागौन सहित ग्रामीण क्षेत्र से लदी दो पिकप पर लदा करीब पकड़ा 37 बोटा सागौन लकड़ी*

नवाबगंज (गोंडा) ।क्षेत्र के टिकरी रेंज पर लगातार दूसरे माह भी वनमाफियाजंगली सागौन सहित ग्रामीण क्षेत्र से लदी दो पिकप पर लदा करीब पकड़ा 37 बोटा सागौन लकड़ीओं पर वनविभाग ने की कडी कारवाई।

जंगली सागौन सहित ग्रामीण क्षेत्र से लदी दो पिकप पर लदा करीब पकड़ा 37 बोटा सागौन लकड़ी। वनाधिनियम तहत की कारवाई। वनमाफियाओ से भिडंत पर वनविभाग ने फायरिंग कर वनमाफियाओ मे फैलाया दहशत। नही बख्शा जाएगा वनमाफियाओ को टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने दी जानकारी ।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के टिकरी रेंज पर मंगलवार को वन विभाग के टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। जानकारी मे बताया कि सोमवार को कोतवाली क्षेत्र मनकापुर के परसापुर थनवा निबिहा मार्ग पर मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक पिकप जिसपर लकडी लदी थी, रोकने का प्रयास किया पर पिकप लेकर ड्राइवर भागने लगा, तब वनविभाग के द्वारा जब फायरिंग की गई तो वह लोग पिकप छोड़ फरार हो गए, जब पिकप की जाच की गई तो पिकप पर जंगल की करीब 12 बोटा सागौन लकडी बरामद हुई ।

इस पिकप पर कुल चार लोग सवार थे सभी भाग गये, जब गाडी का पता किया गया तो गाडी मालिक उदय सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी भिटौरा मनकापुर व उस पिकप का ड्राइवर संतराम पुत्र जवाहरलाल निवासी मनकापुर बंदरहा का गाडी के दस्तावेज से मिला दो और कई शिनाख्त नही हो पाया इस मामले मे दो नामजद और दो अगत सहित कुल चार लोगों पर 26 फारेस्ट एक्ट, 41/42,52क वनाधिनियम तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

वही बीते शुक्रवार को वनविभाग ने कोतवाली क्षेत्र के गैलन ग्रंट गांव के जमुनहा मे ग्रामीण अंचल की एक पिकप पर लदी सागौन लकड़ी को पकड़ा था इन दोनो मामले में वनविभाग वनाधिनियम के तहत कार्रवाई कर अग्रिम कारवाई भी जल्द करायेगा। इस मौके पर डिप्टी रेंजर प्रभात कुमार, वनदरोगा मनीष सिंह , पशुपतिनाथ शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे। रेंज अधिकारी ने कहा कि जंगल व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार चौकसी बढा दिया गया है वनमाफियाओ के मंसूबो पर पानी फेरने के लिए वनविभाग के कर्मचारी लगातार सक्रिय है।

वनविभाग के इस कारवाई की लोग तारीफ कर रहे हैं लोगों का मानना है कि वनविभाग दोहरी कारवाई कर रहा है वनविभाग के मिलीभगत बिना पेड़ों की कटना संभव नही है फिलहाल वनविभाग वनमाफियाओ पर लगातार दूसरे महीने मे कडी कारवाई किया

*पपीता व खरबूजा की सहफसली खेती से मालामाल होंगे किसान डॉ. रामलखन*

मनकापुर(गोंडा)। पपीता एक महत्वपूर्ण फल की फसल है । इसकी खेती उत्तर प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में आसानी से की जा सकती है । इसके फल में विटामिन ए तथा विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाई जाती है । इसके नियमित सेवन से कब्ज एवं बवासीर रोग की समस्या से छुटकारा मिल जाता है । पपीता के कच्चे फलों का प्रयोग सलाद एवं सब्जी में तथा पके फलों का प्रयोग खाने में किया जाता है । इसके कच्चे फलों से रस निकालकर पपेन नामक पदार्थ बनाया जाता है । पपेन का प्रयोग अल्सर आदि बीमारियों के नियंत्रण में किया जाता है।

पपीता की खेती आर्थिक दृष्टि से बहुत लाभकारी है । प्रगतिशील कृषकों मान बहादुर सिंह एवं अरविंद सिंह ग्राम पचपुती जगतापुर विकासखंड मनकापुर जनपद गोंडा द्वारा पपीता के साथ खरबूजा की सह फसली खेती आधा एकड़ में करके अच्छी आय प्राप्त की गई है । मान बहादुर सिंह प्रगतिशील कृषक ने बताया कि मार्च के पहले सप्ताह में पपीता की रेड लेडी प्रजाति के पौधों की रोपाई पंक्ति से पंक्ति की दूरी 8 फीट तथा पौधा से पौधा के बीच की दूरी 6 फीट पर की गई । पौध रोपाई के समय 10 किलोग्राम सड़ी गोबर की खाद प्रति पौधा के साथ यूरिया, डीएपी, सिंगल सुपर फास्फेट एवं म्यूरेट आफ पोटाश का प्रयोग किया गया ।

रोपाई के समय पपीता की दो पंक्तियों के बीच खाली जगह में खरबूजा की एक पंक्ति की बुवाई की गई । तीन माह में खरबूजे की फसल से 50 कुंतल खरबूजा प्राप्त हुआ । खरबूजा से कुल आय सवा लाख रुपया प्राप्त हुई । रोपाई के साथ माह बाद सितंबर माह से पपीता में फल लगना शुरू हुए । जनवरी तक कुल 15 कुंतल पपीता की उपज प्राप्त हुई । पपीता की बिक्री से अभी तक कुल रुपया 45000 प्राप्त हुआ है । पपीता की फलत लगातार मिल रही है । पपीता एवं खरबूजा से अभी तक कुल आय रुपया पौने दो लाख प्राप्त हो चुकी है । आधा एकड़ में अभी तक कुल ₹ 50000 खर्च हुआ है ।

आधा एकड़ में कुल रुपया सवा लाख की शुद्ध आय प्राप्त हो चुकी है । इस प्रकार प्रति एकड़ सवा तीन लाख रुपया शुद्ध आय प्राप्त होगी । पपीता की फसल से 3 वर्ष तक लगातार फल प्राप्त किये जा सकते हैं । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा,रोहित कुमार सिंह बीटीएम कृषि विभाग व सूरज सिंह ने मौके पर जाकर फसल को देखा तथा बताया कि पपीता की उन्नतशील प्रजातियों में रेड लेडी, रांची, कुर्ग हनीड्यू, पूसा डेलीशियस, पूसा ड्वार्फ आदि तथा संकर प्रजातियों में माधुरी, विनायक तथा मधुबाला आदि मुख्य हैं ।

इसकी बुवाई में प्रति एकड़ 200 ग्राम बीज की जरूरत होती है । पपीता व खरबूजा की सहफसली खेती अपनाकर किसान भाई मालामाल हो सकते हैं । मान बहादुर सिंह व अरविंद सिंह प्रगतिशील कृषकों द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर, उद्यान विभाग एवं कृषि विभाग से तकनीकी सलाह लेकर खेती की गई है ।

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इलाज़ के लिए 5 लाख की मदद की

गोण्डा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 3 फरवरी को गुब्बारा फटने से जले हुए 10 युवकों को इलाज हेतु 50-50 हजार रुपए की मदद भेजी l बताते चलें की सपा नेता सूरज सिंह ने अखिलेश यादव को फोन पर गुब्बारा फटने से 10 लोगों के जलने की खबर दी।

तत्पश्चात अखिलेश यादव ने तत्काल प्रत्येक 10 युवकों के लिए इलाज हेतु 50-50 हज़ार रुपए भेजने का काम किया। सूरज सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले भी ऐसे कई मौके पर जनपद के लोगों की मदद की है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने तरबगंज में विश्वकर्मा समाज के लड़के की हत्या पर 2 लाख, बेलावाँ में यादव समाज के बच्चे की हत्या पर 1 लाख, ब्राह्मण परिवार के दो बच्चों के एक्सीडेंट होने पर 2 लाख, धानेपुर नवजात शिशु को जानवर काटने से मृत्यु पर 1 लाख, इमिलया में सर्पदंश से मरे युवक को 1 लाख, सुभागपुर में किडनी ट्रांसप्लांट हेतु ढाई लाख रुपए, कस्टोडियल डेथ में मरे युवक को 2 लाख जैसी आर्थिक मदद के साथ-साथ न्याय दिलाने का भी काम किया है।

सूरज सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन के साथ पहुँच कर पीड़ितों को इलाज हेतु आर्थिक सहायता दे दी गयी है।

*शादी का झांसा देकर युवती को ले भगा युवक*

नवाबगंज (गोंडा)। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को गांव का ही एक युवक शादी करने की नियत से ले भगा। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसकी लड़की की उम्र करीब 18 वर्ष है। बीते शनिवार की रात करीब 10 बजे गांव का ही एक युवक उसे शादी करने की नियत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।

मेरी बेटी को भगाने में आरोपी के भाई और मां ने सहयोग किया है। पीड़ित पिता ने बताया कि आरोपी मेरी बेटी से छुपकर बात करता था, बेटी की शादी भी बस्ती जनपद में तय हो गई थी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी और युवती की तलाश की जा रही है।

*झूठी व भ्रामक खबर फैलाने वालों को भेजा जाएगा जेल - डीएम*

गोण्डा। इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने सभी एआरओ व नोडल अधिकारियों की गूगल मीट से बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र,निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने निर्वाचन व्यवस्थाओं से जुड़े सभी अधिकारियों को निर्वाचन से जुड़े सभी कार्यों को समयानुसार पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा जिस अधिकारी को जो दायित्व सौंपे गये है वह उसका पूरी ईमानदारी से पालन करें। बैठक में उन्होंने स्वीप को लेकर डीआईओएस को सख्त निर्देश दिए की जिन नवयुवकों का वोट अभी तक नहीं बना है उनका शत प्रतिशत वोट बनवाया जाए उन्हें ऑनलाइन वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से वोट बनवाया जाए। साथ ही उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि सभी मतदान केदो पर सभी आवश्यक जरूरी सुविधाएं अवश्य उपलब्ध हो। वहां पर पीने का पानी, वॉशरूम, छाया, बिजली आदि की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। ऑनलाइन मीटिंग के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व सभी एसडीएम व अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर रखी जाए पैनी नजर

जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान कई असामाजिक तत्वों द्वारा भ्रामक व झूठी खबरें सोशल मीडिया पर प्रचारित की जाती हैं जिससे मतदाताओं को भ्रमित किया जाता है। उन्होंने जनपद में गठित एमसीएमसी कमेटी को निर्देश दिए कि जनपद में प्रिंट, इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया के द्वारा फैलाई जाने वाली भ्रामक व झूठी खबरों पर पैनी नजर रखी जाए। जिस किसी भी नागरिक द्वारा झूठी व भ्रामक खबरें फैला कर चुनाव में खलल डाला जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी।

अधिकारी समय से पहले पूरी करें चुनाव तैयारी

जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का भली-भांति अध्ययन कर लें, पिछले चुनाव की व्यवस्थाओं में जो कमियां सामने आई हैं, उनको दूर कर लें। उन्होंने कहा कि साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर शांति-सुरक्षा व्यवस्था, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण,पोलिंग पार्टियों का रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, सामान का रेट चार्ट, टेंट, वेरिकेटिंग, जलपान और भोजन की व्यवस्थाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया समय से सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन नियंत्रण कक्ष, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, मीडिया सेंटर,डाक मतपत्र प्रेषण, लेखन सामग्री, प्रपत्र, हेल्थ किट और वोटर स्लिप आदि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।

*सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया*

नवाबगंज (गोंडा) 28 जनवरी को सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है । प्रतापगढ़ जनपद के अंतू थाना क्षेत्र के संग्राम पुर किला गांव की रहने वाली अर्चना सिंह ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि मेरे पति मैजिक गाड़ी के चालक थे। बीते 28 जनवरी को मेरे पति हरिश्चंद्र सिंह उम्र 34 पुत्र स्व राम नरायन सिंह अपने एक अज्ञात सहयोगी के साथ लखनऊ से बलराम पुर मैजिक सामान लादकर जा रहे थे।

उसी दिन भोर में करीब 04 बजे अयोध्या-गोरखपुर राज्यमार्ग पर लोलपुर फ्लाईओवर के नीचे पंहुचते ही एक अज्ञात वाहन ने मैजिक में टक्कर मार दी और भाग गया। टक्कर लगने से मैजिक क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके बाद मेरे घायल पति और उनके अज्ञात सहयोगी को अयोध्या मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सक ने दोनों लोगों को मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।