*आजमगढ़ : तहसीलदार की एक हफ्ते में दोबारा मनमानी आई सामने,पीड़ित ने आबादी के जमीन पर हुए निर्माण को गिरवाने का लगाया आरोप*

सन्तोष मिश्रा

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ )। अतरौलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर दरगाह गांव निवासी मोहम्मद यासिर ने बताया कि मैं अपनी आबादी के जमीन पर निर्माण कर रहा है था। जो बाप दादे से जमीन मेरे नाम पर है। मेरे द्वारा एस डी एम को प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी आबादी के जमीन पर विपक्षी कब्जा नही करने दे रहे हैं। 

प्रार्थना पत्र एस डी एम बूढ़नपुर द्वारा राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल से रिपोर्ट मांगी गई। राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल द्वारा रिपोर्ट दी गई कि आवेदक अपनी आबादी के जमीन पर निर्माण कर रहा है। मैं निर्माण कार्य कर रहा था। 

इसी बीच बूढ़नपुर तहसीलदार शैलेश कुमार मेरी आबादी की जमीन पर हुए निर्माण कार्य को गिरवा दिया गया जबकि मैं कहता रहा कि साहब मेरी खुद की आबादी की जमीन है। हल्का लेखपाल द्वारा रिपोर्ट लगाई है। लेकिन तहसीलदार साहब ने एक नही सुनी मेरी आबादी के जमीन पर हुए निर्माण को गिरवा दिया। 

बात करें तो बूढ़नपुर तहसीलदार का एक हफ्ते में दो बार मनमानी करने का मामला सामने आया बीते दिनों लहरपार गांव में नवीन परती के जमीन पर इसी तहसीलदार शैलेश कुमार द्वारा जबरदस्ती रास्ता बनवा दिया गया। वही पीड़ित ने बताया कि इस तरह का काम जब जिम्मेदार लोग करेंगे तो बाकी गरीब जनता का क्या होगा।

 इस संबंध में तहसीलदार शैलेश कुमार ने बताया कि ला एंड आर्डर मेंटेन करने के लिए आबादी पर हुए निर्माण को गिराना पड़ा।

*आजमगढ़ : तेंदुआ नहीं होने का वन विभाग का दावा फेल,फिर दिखा तेंदुआ मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़) । चार दिनों से क्षेत्र में तेंदुआ के होने की चर्चा से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है मंगलवार को दोपहर में उस समय हड़कंप मच गया जब चरवाहों ने चकिया दुबे रामपुर के बगल में स्थित जंगल के पास दातासाइन के मंदिर के पास एक सिरसा के पेड़ पर तेंदूवां बैठा देखा आसपास के लोगों को सूचना दी।

चकिया दुबे रामपुर के प्रधान सुभाष यादव के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई मौके पर जनपद और तहबरपुर ब्लॉक की वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।

भीड़ बढ़ने से तेंदुआ पेड़ से उतर कर निकल गया, गांव के संतोष यादव, शिवबरन यादव, सोनू यादव, रामचंद्रन, आदि लोगों ने बताया रविवार को शाम को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के 213- 14 पॉइंट पर जल निकासी की पाइप घुसकर बैठा था ग्रामीणों ने कई वीडियो भी बनाएं अपनी आंखों से देखा भी और सुबह तेंदुआ जाल काट कर फरार हो गया।

लेकिन वन विभाग की टीम के द्वारा कोई तेंदुआ नहीं होने का दावा किया था लोगों को चिंता करने की बात नहीं ऐसा आश्रवासन लेकिन ग्रामीणों ने तेंदुआ को जाल काट कर भागने व बन विभाग पर घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था।

जिसे वन विभाग के लोगों ने खारिज कर दिया था मंगलवार को फिर दोपहर में चकिया दुबे रामपुर गांव के पास जंगल में डाटा साइन के मंदिर के पास एक सिरसा के पेड़ पर चरवाहों ने तेंदुओं के बैठे हुए देखा और थोड़ी ही देर में यह बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई भारी संख्या में वहां भीड़ भी जमा हो गई गांव की जिम्मेदार लोगों के द्वारा गांव के प्रधान सुभाष यादव के द्वारा वन विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी के अधिकारी आजमगढ़ नरेंद्र चौधरी, तहबरपुर के उपवन रेंजर लक्ष्मी सोनकर,बन दरोगा दुर्गा प्रसाद के साथ टीम मौके पर पहुंची लेकिन तब तक मौका देखकर तेंदुआ वहां से उतरकर कहीं और छुप गया ।

जहां देर शाम तक कमिंग चलती रही क्षेत्रीय अधिकारी आजमगढ़ नरेंद्र चौधरी ने गांव के प्रधान सुभाष यादव से बात की और उन्होंने सभी ग्रामीणों को सावधान रहने के लिए भी कहा और टीम बनाकर अपने-अपने आसपास लोगों को जागने की भी अपील की जिससे लोग सुरक्षित रहें।

क्षेत्रीय बन अधिकारी नरेंद्र चौधरी ने माना कि कुछ तो है हालांकि अभी हम 100% दवा नहीं कर सकते लेकिन फिर भी कुछ जंगली जानवर तो है उन्होंने दो लोगों की ड्यूटी दाता साइ के मंदिर के आसपास लगाई है और कहां की विभागीय लोगों को इसकी जानकारी दे दी गई। जबकि सोमवार को डीएफओ ने पाइप में कुछ भी न होने की बात बताई थी और जाल को हटाने की बात कही थी जबकि तेंदुआ जाल काट कर फरार हुआ था और फिर वह मंगलवार को जंगल में दिखा जिसे लेकर पूरे गांव में आसपास के गांव के लोगों ने तेंदुए के पड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने की वन विभाग से अपील भी की है।

वहीं सोमवार की रात चकिया दुबे रामपुर के कई घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुआ की आकृति का जानवर कैद हुआ है उसके पद चिन्ह भी देखे गए है हकीकत तब सामने आई जब मंगलवार को तेंदुआ बगल के ही जंगल में पेड़ पर बैठा चरवाहाओं ने देखा।

*आजमगढ़ :अहियाई पूर्वा गांव में ग्राम प्रधान ने अम्बेडकर प्रतिमा के चारों तरफ लगवाई ग्रिल, लोगों में खुशी*

केएम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़)। ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत आंवक के अहियाई पूर्वा गांव में लगी बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के चारों तरफ सुरक्षा के लिए लोहे की ग्रिल लगवा कर ग्राम प्रधान जाहिद खान ने ग्रामीणों से किया वादा को पूरा किया।

बताते चलें कि ग्राम पंचायत आंवक के अहियाई गांव में 31 जनवरी को अराजक तत्वों द्वारा डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया । तथा वहां गंदगी फैला दी गई थी। सुबह ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई तो ग्रामीण एकत्रित हो गए और प्रतिमा की मरम्मत एवं उसकी सुरक्षा तथा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।

इसी बीच किसी ने इसकी जानकारी बसपा के पूर्व सांसद डॉ बलिराम को दे,दी जिस पर पूर्व सांसद डॉ बलिराम ने इस घटना को प्रशासन को अवगत कराया और सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रानी की सराय प्रदीप कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को काफी समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

ग्राम प्रधान जाहिद खान को सहयोग करने के लिए कहा। ग्राम प्रधान जाहिद खान ने तुरंत कारीगर को बुलाकर अंबेडकर प्रतिमा को मरम्मत कराई तथा सुरक्षा के लिए मूर्ति के चारों तरफ लोहे की ग्रिल के लिए चारों तरफ नापी करवाया और एक सप्ताह में ग्रीन को लगवाने का वादा किया था। जिस पर ग्रामीण शांत हुए थे।

अपने वादे के तहत उन्होंने सोमवार को अंबेडकर प्रतिमा के चारों तरफ लोहे की ग्रील लगवाया जिससे अहियाई गांव के लोगों में हर्ष व्याप्त है। ग्राम प्रधान जाहिद खान ने बताया कि मैं जनता की सेवा करने के लिए मुझे जनता ने चुना है। मेरा प्रयास है कि जनता के हर अपेक्षाओं पर मैं खरा उतरूं। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महान शख्सियत थे, वे हम सबके लिये कार्य किये हैं मेरे द्वारा किया गया छोटा सा प्रयास से आज मुझे काफी खुशी लग रही है।

*आजमगढ़ : घूरीपुर मोड़ से पुलिस ने किया गिरफ्तार, पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने दो माह पूर्व किया था मुकदमा दर्ज*

सन्तोष मिश्र

बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । अहरौला थाना क्षेत्र के एक गांव की वादिनी द्वारा अहरौला थाना में 28 नवंबर को तहरीर दी गई थी कि मेरी बेटी बिना किसी को बताए घर से कही चली गई।

तहरीर के आधार पर अहरौला पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 402/2023 धारा 363 में मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के दौरान एक व्यक्ति का नाम सामने आया। विवेचना के दौरान पजीकृत धारा में 366,376,(2) भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई।

मुखबिर से सूचना मिली कि उपरोक्त मुकदमे में वांछित आरोपी को निजामाबाद घूरी पुर मोड़ पर देखा गया है। इस बात पर विश्वास करके अहरौला थाना उप निरीक्षक पवन कुमार सिंह व हमराह द्वारा घेरा बंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।

इस संबंध में अहरौला थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर के जेल भेजा जा रहा है।

*आजमगढ़ : बेंदुई उच्च प्राथमिक विद्यालय में किचन का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने की 17 बोरी सीमेंट की चोरी*

सन्तोष मिश्रा

आजमगढ । अहरौला के बेंदुई उच्च प्राथमिक विद्यालय में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा किचन का ताला तोड़कर 17 बोरी सीमेंट की चोरी की गई। सुबह जब विद्यालय खुला तो आए हुए अध्यापक लोग देखकर हैरान रह गए देखा कि किचन का ताला तोड़कर 17 बोरी सीमेंट गायब हो गई है।

इस बात की सूचना प्रधानाध्यापक लालजीत व ग्राम प्रधान जयमंगल यादव द्वारा अहरौला थाने में दी गई। इस मामले में प्रधानाध्यापक लालजीत ने बताया कि विद्यालय में काम कराने के लिए सीमेंट रखी गई थी।इस मामले में थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने बताया कि चोरी की घटना में तहरीर मिल चुकी है। जल्द ही चोरी के घटना खुलासा किया जायेगा।

*मुख्तार अंसारी के आजमगढ़ के गुर्गे की बाराबंकी में भी एक करोड़ की संपत्ति कुर्क*


शुभम यादव

आजमगढ़। प्रदेश के चिन्हित IS-191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी के आजमगढ़ गुर्गें की बाराबंकी जिले में एक करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई है। मुख्तार अंसारी का यह गुर्गा जनपद स्तर पर चिन्हित माफिया हिस्ट्रीशीटर शाहजमां उर्फ नैयर बरदह थाने के मोहम्मदपुर फेटी गांव का निवासी है।

इसकी बाराबंकी जिले में लगभग आधा हेक्टेयर में तीन भूखण्डों को 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत आजमगढ़ और बाराबंकी की पुलिस के सहयोग से कुर्क किया गया है। कुर्क की गयी तीनों भूखण्डों की सर्किल रेट 28 लाख रूपये है । जबकि मार्केट वैल्यू लगभग एक करोड़ रूपये है।

तीन दिन के अन्दर मुख्तार अंसारी के सहयोगियों की लखनऊ और बाराबंकी में 1.5 हेक्टेयर की चार भूखण्डों को धारा 14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया है। कुर्क की गयी कुल भूखण्डों की सर्किल रेट एक करोड़ 52 लाख रूपये है ।जबकि मार्केट वैल्यू लगभग चार करोड़ रूपये है।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि अपराध से अर्जित अन्य सम्पत्तियों की जानकारी की जा रही है। संगठित अपराध एवं माफिया तत्वों की अपराध से अर्जित सम्पत्ति को कुर्क कर कमर तोड़ने की कार्यवाही अभियान के तहत अनवरत जारी रहेगी।

आजमगढ़:- लोकसभा चुनाव फतह करने के लिए शहर में खुला केंद्रीय चुनाव कार्यालय

शुभम यादव

आजमगढ़ सिटी। भारतीय जनता पार्टी ने जिले में लोक सभा चुनाव फतह करने के लिए नगर में केंद्रीय चुनाव कार्यालय खोलने के साथ ही अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसके साथ ही महिला वोटराें को रिझाने के लिए शक्ति वंदन अभियान का भी आगाज कर दिया गया है।

शक्ति वन्दन अभियान के तहत 26 फरवरी तक के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।नगर के ठंडी सड़क पर लोकसभा चुनाव के लिए अपर्णा वाशम में केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। आजमगढ़ प्रभारी अशोक सिंह ने केंद्रीय चुनाव कार्यालय का जहां उद्धाटन किया,वहीं शक्ति वन्दन अभियान का कार्यशाला भी हुआ।अब केंद्रीय चुनाव कार्यालय से ही पार्टी विरोधियों का मुकाबला करने के लिए अपनी रणनीति को तैयार करेगी।

पहले शक्ति वंदन अभियान के तहत 10 फरवरी को जिला स्तर पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम शुरू होगा। फिर विधानसभा स्तर पर 11 से 14 फरवरी तक नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम होगा। 12 से 21 फरवरी तक स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से सम्पर्क किया जाएगा।

22 फरवरी को हर मंडल में एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाइव उद्बोधन सुनना है। 25 से 26 फरवरी को एनजीओ संमेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला , विधानसभा और मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बीजेपी जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर आजमगढ़ लोकसभा प्रभारी क्षेत्रीय महामंत्री सुनील गुप्ता, आजमगढ़ लोकसभा संयोजक माहेश्वरी कांत पाण्डेय, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, प्रेम प्रकाश राय, नागेन्द्र पटेल, ब्रजेश यादव, बबिता जसरासरिया, विनोद उपाध्याय, हरिवंश मिश्रा, पूनम सिंह , पवन सिंह मुन्ना, सहजानंद पाण्डे, जितेन्द्र सिंह, आनन्द सिंह, महेन्द्र मौर्या , अजय सिंह, गणेश साहनी, विभा बर्नवाल, निरूपमा पाठक, मिथिलेश पाण्डेय, अनीता सिंह, विवेक निषाद, विनय प्रकाश गुप्ता, विनीत गौतम, अभिनव श्रीवास्तव, मृगांक शेखर सिन्हा, मिथिलेश चौरसिया, धर्मेन्द्र सिंह, अवनीश चतुर्वेदी, धर्मवीर चौहान, योगेन्द्र यादव, राहुल सिंह, नीरज सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आजमगढ़: अधिकारियों का दावा 80 पंचायत भवन कंप्लीट, जमीनी हकीकत कुछ हट के, सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की पलीता लगा रहे अधिकारी

मीना यादव

पवई ( आजमगढ़ ) । ग्रामीणों को कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से गांव में ही एक छत के नीचे 200 से अधिक योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पंचायत भवनों के निर्माण और उनकी साफ सफाई का आदेश पिछली प्रधानी के दौरान दिया गया था।

पवई विकास खण्ड के अधिकारी अधिकांश पंचायत भवनों का निर्माण पूरा होने का दावा भी कर रहे हैं। लेकिन गांवों में हकीकत अधिकारियों के दावों के विपरीत नजर आ रही है।

ग्रामीणों को ग्राम पंचायत की बैठकें कुटुंब रजिस्टर, जाति व आय प्रमाणपत्र, राशनकार्ड, हैसियत प्रमाणपत्र, विस्फोटक भण्डारण एवं विक्रय लाइसेंस, फिल्म शूटिंग अनुरोध, रोजगार पंजीकरण समेत 207 सेवाओं व योजनाओं के लाभ के लिए ब्लाक और जिला का चक्कर लगाने के बचाने के लिए पंचायत भवनों के निर्माण पर जोर दिया गया था।

पंचायत भवन में ही कॉमन सर्विस सेंटर का संचालन ई डिस्टिक पोर्टल के माध्यम से संचालित किया जाना है। इसके लिए पंचायत सहायकों की नियुक्ति भी कर दी गई है। आवश्यक उपकरण भी पिछले कार्यकाल में दिया जा चुका है।

पवई विकास खण्ड के आंधीपुर गांव में वर्षों पहले बना पंचायत भवन खंडहर में तब्दील हो गया है। भवन की दीवारें और छत ही बचा है। खिड़की और दरवाजे सब गायब हैं। यह भवन जानवरों का बसेरा बनकर रह गया है।

ग्राम पंचायत अधिकारी इंद्रेश यादव ने बताया कि ध्वस्तीकरण में गया है। ध्वस्तीकरण के बाद निर्माण कराया जाएगा।

ग्राम पंचायत अंबारी में पिछली प्रधानी से बन रहा है। अभी तक पंचायत भवन में दरवाजे तक नहीं लग सके हैं। बाहर से रंग रोगन कर दिया गया है। अंदर अभी साफ सफाई तक नहीं है। दावा किया जा रहा है कि ग्राम पंचायत की बैठकें पंचायत भवन में हो रही हैं।

ग्राम पंचायत बेलसिया में बन रहा पंचायत भवन अधूरा पड़ा हुआ है। एक किश्त के बाद पंचायत भवन के निर्माण के लिए दूसरी किश्त मिली ही नहीं है। खण्ड विकास अधिकारी बाबूराम पाल ने बताया कि कुछ कमी के कारण दूसरी किश्त का पैसा वापस चला गया था। प्रक्रिया पूरी की जा रही है। शीघ्र शेष निर्माण पूरा करा लिया जाएगा।

ग्राम पंचायत जमालपुर के राजस्व गांव रसूलपुर जोखू में वर्षों पहले बना पंचायत भवन झाड़ियों में छुपा हुआ है। देखने से लगता है कि वर्षों से इस भवन की तरफ किसी का ध्यान ही नहीं गया है।यह पंचायत भवन जंगली जानवरों का बसेरा बना हुआ है। ग्रामीणों की मांग के बाद भी साफ सफाई और मरम्मत नहीं हो रही है। ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद सरोज ने बताया कि अभी जल्दी ही चार्ज मिला है। साफ सफाई के साथ ही मरम्मत करायी जाएगी।

आजमगढ़ : उपजिलाधिकारी ने सरकारी भूमि को कराया कब्जा मुक्त

के एम उपाध्याय

निजामाबाद ( आजमगढ़)। उपजिलाधिकारी ने बनवीरपुर गांव में सरकारी भूमि से अवैध कब्जा को हटवाया। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले बनवीर गांव में

सरकारी भूमि पर राजभर लोगों ने अवैध रूप से मंडई बनाकर कब्जा कर किया था। बार - बार मना करने के बावजूद वे खाली नहीं कर रहें थे।

उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने मय फोर्स के साथ रविवार को बनवीर गांव पहुंच गये। और सरकारी भूमि से अवैध मंडई को हटवा कर कब्जा मुक्त कराया । जिसको लेकर हड़कम्प मचा रहा ।

*आजमगढ़ : उपजिलाधिकारी ने सरकारी भूमि को कराया कब्जा मुक्त*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद ( आजमगढ़)। उपजिलाधिकारी ने बनवीरपुर गांव में सरकारी भूमि से अवैध कब्जा को हटवाया। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले बनवीर गांव में

 सरकारी भूमि पर राजभर लोगों ने अवैध रूप से मंडई बनाकर कब्जा कर किया था। बार - बार मना करने के बावजूद वे खाली नहीं कर रहें थे।

उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने मय फोर्स के साथ रविवार को बनवीर गांव पहुंच गये। और सरकारी भूमि से अवैध मंडई को हटवा कर कब्जा मुक्त कराया । जिसको लेकर हड़कम्प मचा रहा ।