*आजमगढ़ : खदारामपुर में दिखा तेंदुआ ,पूर्वांचल एक्सप्रेस वें के पाइप में लिया शरण ,लोगों में दहशत*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । अहरौला थाना क्षेत्र के खादा रामपुर गांव के पास से गुजर रही पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास बीते रविवार की देर शाम को वहा उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा तेंदुआ देखा गया। जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई है । जिसमें देरी न दिखाते हुए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने उसे पकड़ने की कवायत ज्यो ही शुरू किया । तेंदुआ भाग कर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे में जल निकास के लिए लगे पाइप में घुसकर बैठ गया । अब टीम उसके बाहर निकलने का इंतजार कर रही है । वही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई ।
खादारामपुर गांव से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे गुजरता है । इसके पास आबादी के निकट रविवार की देर शाम ग्रामीणों ने एक तेंदुआ को देखा तो हड़कंप मच गया । आनन फानन में ग्रामीणों के द्वारा सूचना 112 पर दी गई । जिसके साथ ही लोगों ने वन विभाग को भी सूचना दिया । कुछ ही देर में अहरौला थाना पुलिस के साथ थी वन विभाग की टीम डीएफओ गंगाधर मिश्रा के नेतृत्व में टीम पहुंच गई । टीम ने तेंदुए को पकड़ने की कवायत में जुट गई ,लेकिन तेंदुआ भाग कर एक्सप्रेसवे में जल निकासी के लिए लगे मोटे पाइप में घुसकर बैठ गया ।
इसके बाद टीम अब पाइपलाइन के दोनों तरफ मुहाने पर जाल डालकर उसके बाहर निकलने का इंतजार कर रही है, ताकि उसे पकड़ा जा सके । डिप्टी रेंजर ज्ञान प्रकाश वर्मा का कहना है कि लखनऊ से ट्रिब्युलाइजर गन के स्पेशलिस्ट टीम को बुलाया गया है , ताकि उसे बेहोश कर पकड़ा जा सके । वही डीएफओ के नेतृत्व में बन बिभाग टीम जुटी हुई है । वहां आसपास के ग्रामीणों में तेंदआ के आने से लोगो मे दहशत व्याप्त है ।






















Feb 05 2024, 12:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.0k