*आजमगढ़:स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम संपन्न*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। ऑल इण्डिया रूरल एजुकेशनल फेडरेशन- ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कॉलेज मिल्कीपुर, पवई, आजमगढ़ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का अयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ऐरिफ संगठन के जिला महामंत्री कामता प्रसाद के साथ-साथ ऐरिफ ट्रस्ट के पदाधिकारीगण अमरदेव, प्रेमाशीष, विजय प्रताप, बुद्धिराम एवं आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

शिविर में निम्नलिखित 26 रक्तदानी मित्रों ने रक्तदान किया। डॉ० हरिराम वर्मा, सतीश कुमार, अंजान अली, सचिन उपाध्याय, साजिद अली, जगदीश, मुकेश गुप्ता, रामजनम, आयुष, हिमांशु, आनन्द मिलिन्द, बबिता, अवधेश, विकेश, अवनीश, हसन अली, पंकज, अरविन्द, आनन्द, रामकेश, आदर्श, संजय, मनोज, सुरेन्द्र, घनश्याम, योगेन्द्र आदि रक्तदानी मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं ब्लड बैंक आजमगढ़ की टीम द्वारा शिविर में उपस्थित जनमानस को जागरुक करते हुए कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराया गया।

*आजमगढ़:-राज्य कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर सपाइयों में हर्ष*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़। सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा परवेज अहमद को राज्य कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर जनपद में सपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई। पूर्व मंत्री सहित सभी सपाई समर्थको ने इनका माला पहनाकर स्वागत किया है।

जनपद के शेखपुरा में नवनियुक्त प्रदेश आमंत्रित सदस्य का भव्य स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव व पार्टी के सम्मानित पदाधिकारियों ने नवनियुक्त राज्य कार्यकारिणी विशेष आमंत्रित सदस्य परवेज अहमद का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि विधायक दुर्गा प्रसाद यादव का कहना था की सपा मुखिया के द्वारा जो जिम्मेदारी परवेज अहमद को सौंपी गई है उसके लिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए परवेज अहमद को बधाई देता हूं की वह बखूभी इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।

साथ ही उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशान साधते हुए कहा की भाजपा भोली भाली जनता की आंखो पर धर्म व जाति का चश्मा लगाकर बेवकूफ बना रही है। जिसका परिणाम है की प्रदेश में बेरोजगारी, अपराध, गरीबी की संख्या में बेतहसा बढ़ोत्तरी हुई है। भारत सरकार द्वारा पेश किया गया बजट केवल झूठ का पुलिंदा है। इससे गरीबी का स्तर घटने की बजाय और बढ़ेगा।

कहा की हमारी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों में चाहे वो चीनी मिल का निर्माण हो हाईवे का निर्माण हो या फिर गावों को शहरो से जोड़ने के लिए सड़कों व पुल का निर्माण हो इन सब विकास कार्यों पर भाजपा सिर्फ फीता काट कर अपना लेबल लगा रही है। कहा हम गरीब, दलित, अल्पसंखयक सभी वर्ग के लिए लड़ कर उसका हक और अधिकार दिलाने का काम करेंगे।

इसी क्रम में परवेज अहमद ने प्रदेश कार्यकारणी विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व व समर्थको का आभार व्यक्त किया है। कहा की जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है उसको पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र व प्रदेश से भाजपा को उखाड़ कर समाजवादी पार्टी का परचम लहराने का काम करेंगे। वर्तमान भाजपा सरकार केवल हिंदू मुस्लिम भाईचारे की विचारधारा को जड़ से समाप्त करना चाहती है।कार्यक्रम की अध्यक्षता महफूज खान व संचालन जावेद अहमद खान ने किया। इस अवसर पर सोएब अहमद, सुबहान अहमद, शेरू खान, मास्टर वाकर अहमद, मास्टर अबरार अहमद, पंकज मिश्रा, रामसुधार यादव, अरुण कुमार गुप्ता, अनवर अहमद, सरवर आलम खान, तनवीर अहमद सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

*आजमगढ़:-घायल राष्ट्रीय पक्षी मोर का उपचार के बाद ले गया वन विभाग*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)।फूलपुर तहसील क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में रविवार को अज्ञात कारणों से राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक उपचार कराया गया।

वन क्षेत्र फूलपुर के जगत इंटर कालेज गद्दोपुर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर घायल हो गया।

राष्ट्रीय पक्षी मोर को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार हेतु पल्थी बाजार स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार कराया गया। बाद में पहुँची वन क्षेत्र फूलपुर की टीम घायल मोर को बेहतर उपचार के लिए फूलपुर ले गई।

*आजमगढ़ - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जनपदीय बैठक में जिला कमेटी का हुआ विस्तार*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद(आजमगढ़)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई। बैठक को जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा की ग्रामीण पत्रकार समाज के दर्पण है।

विषम परिस्थितियों में पत्रकारिता करने वाले ग्रामीण पत्रकार गांव तक जहा लोगो की निगाह नही पहुंचती वहा की खबरों का संकलन कर शासन और सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाते है। हम सभी को प्रीत पत्रपत्रकारिता से बचना चाहिए।आपस में भाई चारे के साथ मिलकर एक जुट होकरआगे बढने में सबकी भलाई है।जिले की सभी तहसीलों से तहसील अध्यक्ष उपस्थित रहे।

सभी तहसील अध्यक्षों द्वारा वर्ष 2024 की सदस्यता की सूची जमा की गई। जिला इकाई की मजबूती के लिए सभी ने अपने-अपने सुझाव बैठक के समक्ष रखें। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा सभी के सुझावों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। एवं एक निर्णय पर पहुंचकर जिला कमेटी का पुनः पुनर्गठित किया गया।

जिसमें उपाध्यक्ष बृजेश पाठक, महामंत्री आशीत कुमार को नियुक्त किया गया। और पौरूष पाण्डेय को संगठन की सदर इकाई के संरक्षक का पद दिया गया । जिला अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से उनको दिए गए दायित्वों को सही से निर्वहन करने का आग्रह किया । बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष वीरभद्र प्रताप सिंह ने की।

बैठक में पौरुष पाण्डेय, प्रभात कुमार सिंह, रघुवंश मणि त्रिपाठी, संतोष यादव, कृष्ण मोहन उपाध्याय,रविंद्र मिश्रा,अच्युतानंद त्रिपाठी चंद्रभान भास्कर, आशीत कुमार, उपेंद्र पांडे, राम अवतार, जितेंद्र यादव, लालमन यादव, प्रदीप वर्मा, अजय सिंह, राम प्रसाद मिश्र सहित सभी तहसीलों के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्य मौजूद रहें।

*आजमगढ़:कैंसर से बचाव के लिए आराम तलब जीवन छोड़ नियमित करें व्यायाम*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर में कैंसर बीमारी से बचाव के लिए डॉक्टर शशिकांत चिकित्सा अधीक्षक के नेतृत्व में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में डॉक्टर मोहम्मद अजीम ने कैंसर बीमारी से बचाव के लिए उपस्थित जनमानस को विस्तार पूर्वक बताया। कहा कि हमें अपने जीवन दिनचर्या में सुधार लाना होगा। धूम्रपान, अल्कोहल, पान, नशा से दूर रहना होगा।

हमें प्रतिदिन एक्सरसाइज व्यायाम करना होगा। हमें अपने मोटापे को कम करना पड़ेगा। इसके लिए जरूरी है हम नियमित व्यायाम करें। हमारा जीवन जो आराम तलब होता जा रहा है यह भी कैंसर बीमारी का एक प्रमुख कारण है।

चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शशिकांत ने उपस्थित जन समूह से अपील किया कि आप क्षेत्र में जाकर जागरूकता फैलाने की कोशिश करें। शासन स्तर से कैंसर बीमारी से बचाव के लिए हमें स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना पड़ेगा। क्योंकि इस समय विश्व में मरने वाला छठा व्यक्ति कैंसर रोग से ग्रसित होता है।

संगोष्ठी का संचालन वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी डा आर बी वर्मा ने किया । संगोष्ठी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर आजमगढ़ के सभी चिकित्सक सभी स्वास्थ्य कर्मी दूर दराज से आज हुए मरीज एवं उनके अटेंडेंट उपस्थित रहे।

*आजमगढ़:-सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी पवई का हुआ विदाई समारोह, बीडीओ बाबू राम पाल ने कहा सेवा भाव से करें विकास कार्य*

मीना यादव

पवई ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के पवई ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारी बाबूराम पाल विकासखंड पवई के सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया । इस दौरान जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अंगवस्त्रम ,राम चरित मानस एवं उपहार देकर भावभीनी विदाई किया । सर्वप्रथम लोगों ने निवर्तमान सेवानिवृत्त खण्ड विकास अधिकारी बाबूराम पाल का लोगो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।

मुख्य लेखाकार ओमप्रकाश बाबू ने कहा कि व्यक्ति कभी भी सेवानिवृत नही होता वह जीवन भर सेवा में लगा रहता है । मंडल अध्यक्ष पवई राममणि यादव ने कहा कि खंड विकास अधिकारी ने सरकार के सभी उपक्रमों को गांव के धरातल पर उतारने का कार्य किया । जिससे सभी गांव में विकास की गंगा बह रही हैं । संयुक्त विकास खंड अधिकारी इशरत रोमिल ने कहा सेवानिवृत्त खण्ड विकास अधिकारी बाबूराम पाल ने सरकार की सभी योजनाओं को हर वांछित एवं उपेक्षित वर्ग के लोगों तक पहुचाने में भरपूर प्रयास किया ।

एडीओ पंचायत सजंय श्रीवास्तव ने कहा कि सेवानिवृत्त खण्ड विकास अधिकारी ने अपनी सेवा के बल पर यादगार छाप छोड़ने का काम किये हैं । उनके किये गये कार्यो से सीख लेने की जरूरत है । सेवा निवृत्त खण्ड विकास अधिकारी बाबूराम पाल ने कहा कि यह सेवा निवृत्ति से मैं मुक्त हो रहा हु ,लेकिन आप लोगो से नही । सेवा भाव से किया गया कार्य हमेशा आदमी के लिए सुखद होता हैं । सभी लोग समाज ,राष्ट्र के निर्माण के लिए सेवा भाव से कार्य करते हुए विकास करें ,और सरकार की योजनाओं को हर समाज पहुँचावे । यही सबसे बड़ा सुख और समाज सेवा है । अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राममणि यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष रामचंद्र यादव , प्रधान सुभाष सिंह, अर्जुन बिंद , सचिव चन्द्र शेखर ,इन्द्रेश यादव ,रतिभान यादव ,सुशील यादव ,बिनोद सरोज ,अनुपम श्रीवास्तव,अरबिन्द अस्थाना आदि लोग रहे ।

*आजमगढ़ : बेगपुर खालसा गांव के ग्रामीणों ने किया जमीनी विवाद को लेकर थाने का किया घेराव*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़) ।तहसील क्षेत्र के बेगपुर ख़ालसा गांव में जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीणों ने निजामाबाद थाने का घेराव कर दिया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने दोनों पक्षो में लिखित समझौता करवाया। क्षेत्र के बेगपुर खालसा गांव में गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब निजामाबाद की कुछ जमीनें हैं और कुछ पर अस्थगन आदेश भी है।

जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। गाटा संख्या 30 में रामजीत गौड़ पुत्र शंकर गौड़ द्वारा निर्माण किया जा रहा था। जिसकी जानकारी होने पर गुरुद्वारा कमेटी के लोगों ने इसकी शिकायत रसीदगंज चौकी पर 2 फरवरी को दिया था। रात में कुछ लोगों द्वारा निर्माण गिरा दिया गया था। शनिवार को दोपहर में सैकड़ों लोग निजामाबाद थाना पहुंचकर कार्यवाई की मांग करने लगे।

घटना की जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी संत रंजन ने लोगों को समझा बुझा कर मामले को शान्त करवाया और कहा कि जबतक कोर्ट का कोई अग्रिम आदेश नही आता है तबतक दोनों पक्ष के लोग जैसे रहते थे वैसे ही रहेंगे। इस मौके पर थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव, गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी बाबा सतनाम सिंह, प्रवीण सिंह, जगदीश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

*आजमगढ़ : लालगंज लोकसभा क्षेत्र में 3 नए बस स्टेशन बनाने के लिए जिलाध्यक्ष ने परिवहन मंत्री से किया अनुरोध*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ ।भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलकर जनपद आजमगढ़ के लालगंज लोकसभा क्षेत्र मे नए बस स्टेशन,यात्री सुविधा केंद्र व विभिन्न शहरों में यात्रा हेतु लगभग 30 नई बस प्रदान करने के संबंध में मुलाक़ात कर मांगों को पूरा करने हेतु अनुरोध किया।

भारतीय जनता पार्टी लालगंज जिले के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने वार्ता के क्रम में कहा कि आजमगढ़ जनपद के लोकसभा लालगंज क्षेत्र में आजमगढ़ से लालगंज जाने के लिए लालगंज होकर बसें गुजरती है, लेकिन कोई बस स्टेशन व बस स्टॉप न होने के कारण जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।ऐसे में यहाँ पर एक बस स्टेशन बनने से विधानसभा लालगंज व विधानसभा दीदारगंज की जनता को लाभ मिलेगा तथा लालगंज से वाराणसी के लिए 2 नई बस तथा यहाँ से लखनऊ के लिए, प्रयागराज व अयोध्या के लिए 2 - नई बस चलाने की आवश्यकता है।

लालगंज लोकसभा क्षेत्र के विधानसभा अतरौलिया में बस स्टेशन बना हुआ है लेकिन उसकी स्थिति अच्छी नहीं है।वहां पर यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ाकर अतरौलिया से मंदूरी होते हुए वाराणसी व प्रयागराज तथा अतरौलिया से लखनऊ व अयोध्या के लिए 2-2 नई बस चलाने की आवश्यकता है।

विधानसभा फूलपुर पवई में बस स्टॉप है लेकिन ठीक से संचालित नहीं है। बस खड़ी करने की जगह भी नहीं है व कोई यात्री सुविधाएं भी नहीं हैँ, यहाँ पर किसी खाली स्थान पर एक नए बस स्टेशन बनाने की आवश्यकता है तथा यहाँ से सुल्तानपुर होते हुए लखनऊ के लिए व 2 नई बसें, फूलपुर से शाहगंज होते हुए वाराणसी व अयोध्या के लिए 2 नई बस की आवश्यकता है।विधानसभा निज़ामाबाद के ब्लॉक तहबरपुर क्षेत्र में नए बस स्टॉप व यहाँ से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुए लखनऊ के लिए 2 नई बस तथा यहाँ से मोहम्मदपुर होते हुए वाराणसी, प्रयागराज व अयोध्या के लिए 2 नई बस की जनता की मांग है।

विधानसभा दीदारगंज में कुशलगाँव में बस स्टेशन बना है लेकिन यात्री सुविधाएं नहीं हैं तथा वहाँ से विभिन्न शहरों के लिए नई बस चलाये जाने की अत्यंत आवश्यकता है! जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव के साथ पल्हना ब्लॉक प्रमुख अनुराग सिंह सोनू भी उपस्थित रहें!परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जनहित में इन सभी मांगों पर बिंदुवार विचार करते हुए यथाशीघ्र पूरा कराने के लिए विभागीय प्रमुखसचिव को आदेशित करते हुए आश्वासन दिया है।

खोरसो महाविद्यालय के 74 पुरा छात्रों को बिहार सरकार में नौकरी पाने पर हुआ सम्मान ,सकलदीप पांडेय सहित लोग हुए सम्मानित


 आजमगढ़ - फूलपुर तहसील के खोरसो स्थित राम बचन महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव के अवसर पर बिहार सरकार में इस वर्ष नौकरी पाने वाले 74 पूरा छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । 

   

राम बचन महाविद्यालय के प्रबन्धक राम आसरे विश्वकर्मा वार्षिकोत्सव के दौरान कहा कि महाविद्यालय के 74 पूरा छात्रों और छात्राओं को बिहार सरकार 

में नौकरी में सफलता अर्जित किया है । जिससे महाविद्यालय का नाम रोशन हुआ है।

बिहार सरकार में नौकरी पाने वाले सकल दीप पांडेय ,चन्दसेन यादव ,प्रिंस यादव ,सूरज मौर्य सहित पूरा छात्र और छात्राओं को सम्मानित करते हुए हमें गर्व हो रहा है । महाविद्यालय नाम रोशन इसी ढंग से होती रहे यह महाविद्यालय परिवार के लिए बड़े ही सम्मान की बात है।

*आजमगढ़:दो दिनों में अगर नहीं रिपोर्ट दर्ज की गई तो लेखपाल संघ मार्टिनगंज करेगा कार्य का बहिष्कार*

एस के यादव

आजमगढ़- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा तहसील मार्टिनगंज के लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में आज प्रार्थना पत्र देकर के उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज से कहा कि लेखपाल गोरखनाथ यादव को कथित स्टैंडिंग काउंसिल हाई कोर्ट पीके भारद्वाज द्वारा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने पर एंटी करप्शन टीम से पकड़वाने व लेखपाल तहसीलदार एवं उप जिलाधिकारी के विरुद्ध असंमजनिक भाषा के प्रयोग से हम लोग बहुत मर्माहत है क्योंकि तहसीलदार मार्टिनगंज के आदेश के अनुपालन में 1 फरवरी को ग्राम सहौली में अवैध अतिक्रमण के संबंध में जांच कर रहे हेतु जाने पर पीके भारद्वाज द्वारा लेखपाल को फोन करके धमकी दी गई तथा अभद्र व असंमजनक भाषा का प्रयोग करके सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया।जिसके विरुद्ध तहसील मार्टिनगंज के लेखपाल साथियों द्वारा थाना अध्यक्ष वरदह को संबंधित के विरुद्ध 2 फरवरी को मुकदमा पंजीकृत करने हेतु तहरीर दी गई। लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा अभी तक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया।जिससे लेखपालों में भय का वातावरण बना हुआ है थाना ध्यक्ष के इस कृत्य से लेखपाल काफी आक्रोश है अगर दो दिनों में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो हम लोग लेखपाल मार्टिनगंज तहसील के समस्त कार्य का बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी थानध्यक्ष की होगी इस संबंध में उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज नंदिनी शाह का कहना था कि इस संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जांच कराई जा रही है।

इस अवसर पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव जिला अध्यक्ष अंजनी त्रिपाठी वैभव आनंद सिंह रामायण मिश्र श्रीमती ममता रानी अजय कुमार गुप्ता अविनाश श्रीवास्तव देवानंद यादव वरुण कुमार यादव दिनेश कुमार शाहित मार्टिनगंज तहसील के सभी लेखपाल उपस्थित थे।