*आजमगढ़ - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जनपदीय बैठक में जिला कमेटी का हुआ विस्तार*
निजामाबाद(आजमगढ़)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई। बैठक को जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय ने संबोधित करते हुए कहा की ग्रामीण पत्रकार समाज के दर्पण है।
विषम परिस्थितियों में पत्रकारिता करने वाले ग्रामीण पत्रकार गांव तक जहा लोगो की निगाह नही पहुंचती वहा की खबरों का संकलन कर शासन और सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाते है। हम सभी को प्रीत पत्रपत्रकारिता से बचना चाहिए।आपस में भाई चारे के साथ मिलकर एक जुट होकरआगे बढने में सबकी भलाई है।जिले की सभी तहसीलों से तहसील अध्यक्ष उपस्थित रहे।
सभी तहसील अध्यक्षों द्वारा वर्ष 2024 की सदस्यता की सूची जमा की गई। जिला इकाई की मजबूती के लिए सभी ने अपने-अपने सुझाव बैठक के समक्ष रखें। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा सभी के सुझावों पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। एवं एक निर्णय पर पहुंचकर जिला कमेटी का पुनः पुनर्गठित किया गया।
जिसमें उपाध्यक्ष बृजेश पाठक, महामंत्री आशीत कुमार को नियुक्त किया गया। और पौरूष पाण्डेय को संगठन की सदर इकाई के संरक्षक का पद दिया गया । जिला अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से उनको दिए गए दायित्वों को सही से निर्वहन करने का आग्रह किया । बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष वीरभद्र प्रताप सिंह ने की।
बैठक में पौरुष पाण्डेय, प्रभात कुमार सिंह, रघुवंश मणि त्रिपाठी, संतोष यादव, कृष्ण मोहन उपाध्याय,रविंद्र मिश्रा,अच्युतानंद त्रिपाठी चंद्रभान भास्कर, आशीत कुमार, उपेंद्र पांडे, राम अवतार, जितेंद्र यादव, लालमन यादव, प्रदीप वर्मा, अजय सिंह, राम प्रसाद मिश्र सहित सभी तहसीलों के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्य मौजूद रहें।
Feb 04 2024, 18:45