मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेदांता पटना में पूर्वी भारत की पहली वेरियन एज मशीन का किया शुभारंभ

पटना : आज रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अग्रणी हॉस्पिटल मेदांता अस्पताल के कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर केयर प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का लक्ष्य बिहार में कैंसर उपचार और देखभाल के विश्वस्तरीय उपचार मानकों के अनुसार कैंसर रोगियों को सटीक उपचार प्रदान करना है। 

इस कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही मेदांता अस्पताल अब पूर्वी भारत का पहला अस्पताल बन गया है जहां कैंसर उपचार के लिए पहली वेरियन एज रेडिएशन मशीन स्थापित की गई है। यह मशीन कैंसर उपचार के बेहतर परिणामों के लिए सटीक विकिरण तकनीक की सुविधा प्रदान करती है। इस अत्याधुनिक कार्यक्रम में मशीन के अलावा अनुभवी कैंसर डॉक्टरों की एक टीम और प्रतिष्ठित चिकित्सकों वाला एक ट्यूमर बोर्ड है जो कैंसर रोगियों के इलाज से पहले उनके रोग का आंकलन कर बेहतर से बेहतर इलाज प्रक्रिया की सिफारिश करता है। 

यह मशीन डॉक्टरों को कैंसर प्रभावित हिस्से के स्वस्थ ऊतकों पर न्यूनतम प्रभाव डालते हुए उच्च परिशुद्धता के साथ का रेडिएशन करने की सुविधा प्रदान करेगी। 

मेदांता समूह के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा, मेदांता अस्पताल, पटना में कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर केयर प्रोग्राम बिहार और इसके आसपास के राज्यों के लोगों के लिए विश्व स्तर की उन्नत कैंसर उपचार की सुविधा प्रदान करेगा। वेरियन एज की विशेष तकनीक हमारे अनुभवी डॉक्टरों को सब-मिलीमीटर तक सटीक तरीके से रोगियों को रेडिएशन थेरेपी देने की सुविधा देगा। मेदांता के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग में मल्टी-सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों, आधुनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और उन्नत इमेजिंग और डायग्नोस्टिक उपकरणों की सुविधा उपलब्ध है, जो इसे भारत में उपलब्ध कैंसर इलाज के लिए सर्वश्रेष्ठ सुविधा बना देता है। मरीजों और उनके देखभाल करने वालों को अब सेकंड ओपिनियन या कैंसर उपचार के लिए लंबी दूरी की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी, उन्हें यह सुविधा पटना में ही उपलब्ध होगी। 

मेदांता अस्पताल, पटना के मेडिकल डायरेक्टर, डॉ. रवि शंकर सिंह ने कहा, “हाई एंड वेरियन एज रेडिएशन मशीन से लैस मेदांता के कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर केयर प्रोग्राम का शुभारंभ बिहार में कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एक मील का पत्थर साबित होगा। अपनी तरह की यह पहली मशीन शरीर के किसी भी हिस्से, किसी भी साइज और आकार के ट्यूमर का इलाज करने में मदद करेगी। जिन ट्यूमर तक पहुंचना या जिनका ऑपरेशन करना कठिन है, उनका इलाज होने से निश्चित रूप से बीमारी और इससे होने वाली मौतों की संख्या में कमी आएगी। अब हम उन्नत कैंसर उपचार देने और गंभीर रूप से बीमार रोगियों के लिए चौबीसों घंटे विशेष देखभाल सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से सुसज्जित हैं। हमारा लक्ष्य व्यक्तिगत देखभाल प्रदान करना है जो रोगियों को सर्वोत्तम संभव परिणाम और जीवन की गुणवत्ता प्रदान करता है।“ इस सुविधा में विशेष डॉक्टरों की टीमें हैं जो विशिष्ट अंगों और कैंसर के प्रकारों का इलाज प्रदान करती हैं। 

इन डॉक्टरों में सर्जन, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट, रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, हेमाटो-ऑन्कोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट और ऑन्कोलॉजी नर्स शामिल हैं। वे प्रत्येक रोगी का सावधानीपूर्वक मूल्यांकन करने और सभी प्रकार के कैंसर के इलाज के लिए नवीनतम शोध और सबूतों के आधार पर एक व्यक्तिगत उपचार योजना बनाने के लिए मिलकर काम करते हैं। यह सुविधा बिहार में बोन मैरो ट्रांसप्लांट के रोगियों के लिए आवश्यक संपूर्ण शारीरिक विकिरण की पेशकश करने वाली अपनी तरह की पहली सुविधा है। यहां दिए जाने वाले अन्य उन्नत उपचार में स्टीरियोटैक्टिक रेडियोसर्जरी (एसआरएस), स्टीरियोटैक्टिक रेडियोथेरेपी (एसआरटी) और रैपिड आर्क (वॉल्यूमेट्रिक आर्क थेरेपी) शामिल हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

राजधानी पटना मे डकैती समेत अन्य घटना में शामिल अपराधी गौतम चौधरी को किया गिरफ्तार

पटना : राजधानी पटना में बीते 1 फरवरी को हुई डकैती और अन्य घटना में शामिल अपराधी गौतम चौधरी को गिरफ्तार किया है। 

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी एसपी भारत सोनी ने बताया कि पटना के राम कृष्ण नगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक स्थित निजी स्कूल प्रबंधक मनोज कुमार के घर में घुसकर छह की संख्या में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था। 

वही फरार होने के क्रम में ग्रामीणों के हाथ दो अपराधकर्मी लगे, जिनको गुस्साई भीड़ ने बेरहमी से पिटाई किया। 

पिटाई के दौरान अधमरा हुए अपराधियों को बचाने रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस टीम पहुंची थी। जहां पर ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया था। 

इस मामले में पुलिस पर हुए घटना में हमलावरों की तलाश कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वही इस मामले में दो अपराधी दीपक और सोनू घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाजरत है। 

पूर्वी एसपी ने कहा कि पुछताछ में दोनो की निशानदेही पर घटना में शामिल तीसरे अपराधकर्मी गौतम चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। इसके पास से घटना में प्रयुक्त एफजेड बाइक, एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है ।

बताया जा रहा है कि निजी स्कूल संचालक मनोज कुमार के घर पर बीते 1 फरवरी को डकैती डालने गए 6 की संख्या में अपराधी थे जिसमें लाइनर की भूमिका खेमनीचक इलाके के ही रहने वाले किसी अन्य के द्वारा किया गया है। 

फिलहाल पुलिस फरार अपराधियों और लाइनर की तलाश में जुटी है

पटना से मनीष प्रसाद

लोजपा (आर) सुप्रीमो चिराग ने मांझी की दो मंत्री पद की मांग को बताया जायज, लोकसभा चुनाव को लेकर कही यह बात

पटना : बिहार की नई एनडीए सरकार में शामिल हम को एक मंत्री पद दिया गया है। लेकिन पार्टी सुप्रीमो जीतन राम मांझी ने दो मंत्री पद की मांग की है। इधर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान उनकी मांग को जायज बताया है। 

चिराग ने जीतन राम मांझी के मंत्रिमंडल में दो सीट मांगे जाने पर कहा कि निश्चित तौर पर उनका महत्व काफी ज्यादा है। पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं उनका ध्यान रखा जाना चाहिए।

वहीं इंडिया में सीट बंटवारे पर कहा कि लोकसभा सत्र के बाद एडीए की बैठक होगी और जल्द ही औपचारिक तौर पर सीटों के बंटवारे का ऐलान भी कर दिया जाएगा। बिहार में खेला होने पर उन्होंने कहा कि हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। 

विपक्ष तो इस तरह की चीज चाहेगा ही। उन्होंने कहा कि बहुत कुछ बातें गठबंधन के अंदर ही कही जाती हैं।

पटना मनीष प्रसाद

बिहार की नई एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में किसे मिला कौन सा विभाग, जानिए पूरा डिटेल*

डेस्क : बिहार में एनडीए सरकार बनने के कई दिन बीते जाने के बाद कैबिनेट का विस्तार नहीं होने को लेकर कई तरह के चर्चाओं का बाजार गरम था। विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा था, लेकिन शनिवार को इसपर विराम लग गया। नीतीश की नई सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे में वर्ष 2020 का ही फॉर्मूला चला। 

हालांकि जदयू के एनडीए छोड़कर महागठबंधन में जाने के बाद राजद व कांग्रेस को भाजपा कोटे वाले विभाग मिले थे। पिछले मंत्रिमंडल में राजद को जदयू कोटे का शिक्षा विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग भी मिला था। अब फिर से दोनों जदयू के पास चले गए हैं। सूचना प्रावैधिकी 2020 में भाजपा के पास था जो अब हम के पास गया है। 2020 में लघु जल संसाधन हम के पास था, यह महागठबंधन सरकार में जदयू के पास था। अब यह भाजपा कोटे में हैं। पशु एवं मत्स्य संसाधन वीआईपी के पास था, अब भाजपा के पास है। खेल राजद को मिला था, अब भाजपा के पास है।

इन्हें मिला यह विभाग

नीतीश कुमार सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन और ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं है

सम्राट चौधरी वित्त, वाणिज्यकर, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, खेल, पंचायती राज, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, विधि

विजय कुमार सिन्हा कृषि, पथ निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खान एवं भूतत्व, श्रम संसाधन, कला-संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण

विजय कुमार चौधरी जल संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन, शिक्षा, सूचना एवं जनसंपर्क

बिजेन्द्र प्रसाद यादव ऊर्जा, योजना एवं विकास, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, ग्रामीण कार्य, अल्पसंख्यक कल्याण

डॉ. प्रेम कुमार सहकारिता, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, पर्यटन

श्रवण कुमार ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण

संतोष कुमार सुमन सूचना प्रावैधिकी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण

सुमित कुमार सिंह विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा

पूर्व डिप्टी पीएम एल.के आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर फोन कर सीएम नीतीश ने दी बधाई

डेस्क : बीजेपी के संस्थापक सदस्य व देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह ‘एक्स’ पर इसका ऐलान किया। उन्होंने इसे अपने जीवन का बेहद भावुक क्षण बताया।

इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिये जाने की घोषणा पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। शनिवार की सुबह मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर श्री आडवाणी को इसकी बधाई दी। इसके बाद लालकृष्ण आडवाणी से दूरभाष पर बात की और बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनका अभिनंदन किया। 

मुख्यमंत्री ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि लालकृष्ण आडवाणी का देश के विकास में बड़ा योगदान है। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उन्होंने देश के गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री के रूप में काफी बेहतर कार्य किया। आडवाणी जी देश के सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं। वाजपेयी जी की सरकार में मुझे उनके सानिध्य में काम करने का मौका मिला। आडवाणी जी का स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहा है और उनसे कई चीजें सीखने का भी मौका मिला है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आडवाणी जी को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिये जाने का केन्द्र सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन करता हूं।

बिहार की नई एनडीए सरकार का वर्ष 2020 के फॉर्मूला पर हुआ विस्तार, जदयू के पास 19 और बीजेपी को 2 अधिक के साथ 23 विभाग

डेस्क : बिहार में एनडीए सरकार बनने के कई दिन बीते जाने के बाद कैबिनेट का विस्तार नहीं होने को लेकर कई तरह के चर्चाओं का बाजार गरम था। विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा था, लेकिन शनिवार को इसपर विराम लग गया। बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। राजभवन के आदेश पर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी की। 

नीतीश की नई सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों के बंटवारे में वर्ष 2020 का ही फॉर्मूला चला। एक को छोड़ सारे विभागों का बंटवारा उसी तर्ज पर हुआ है। उस समय सूचना प्रावैधिकी भाजपा के पास थी, इस बार हम को मिला है। वहीं तब की सरकार में शामिल वीआईपी पार्टी के हिस्से के दोनों विभाग भाजपा कोटे में आ गये हैं। वहीं ताजा गठित खेल विभाग भाजपा के पाले में है।

2020 के बाद गठित नीतीश सरकार में जदयू के पास 19 विभाग थे, इस बार भी उतने ही हैं। भाजपा 21 से 23 पर पहुंच गई। लघु जल संसाधन और पशु एवं मत्स्य संसाधन और खेल नए विभाग मिले हैं।

विभागों पर गौर करें तो 2020 की एनडीए सरकार में भाजपा कोटे के मंत्रियों को जो विभाग मिले थे, शनिवार को कमोवेश वही हिस्से में फिर से मिले हैं। अलबत्ता हम के कोटे में एक नया विभाग अवश्य आया है।

बिहार की नई एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने जारी की अधिसूचना

डेस्क : बिहार में एनडीए सरकार बनने के कई दिन बीते जाने के बाद कैबिनेट का विस्तार नहीं होने को लेकर कई तरह के चर्चाओं का बाजार गरम था। विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा था, लेकिन शनिवार को इसपर विराम लग गया। 

बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए नीतीश सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। राजभवन के आदेश पर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी की। हालांकि यह तात्कालिक व्यवस्था है। विश्वास मत हासिल करने के बाद एनडीए सरकार के मंत्रियों की सही तस्वीर सामने आएगी। 

जारी अधिसूचना के अनुसार विभागों का बंटवारा 2020 के फॉर्मूले पर ही किया गया है। हालांकि तब सरकार में शामिल वीआईपी के इस बार नहीं होने से भाजपा के विभागों में वृद्धि हुई है। बंटवारे के अनुसार, भाजपा के पास 23 जबकि जदयू के पास 19 विभाग होंगे। इसके अलावा हम को दो और निर्दलीय को एक विभाग आवंटित किया गया है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के बयान बिहार में खेला होना अभी बाकी है पर दी प्रतिक्रिया

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के बयान बिहार में खेला होना अभी बाकी है पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा जोड़ जल गया है लेकिन अभी आइठन नहीं छूटा है।

वहीं लालकृष्ण आडवाणी के भारत रत्न मिलने पर कहा आडवाणी जी राष्ट्र के प्रति संकल्पित और अपने पार्टी के प्रति संकल्पित व्यक्ति है उनकी धर्मपत्नी कमला आडवाणी जी ज़िंदा होते तो वह बहुत ख़ुश होती!

पटना से मनीष

बीजेपी नेता बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा– बीजेपी को जो विभाग विभाग मिला है, सब मिलकर काम करेंगे

पटना: बीजेपी के नेता बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जो भी फैसला हुआ है हम उनका स्वागत करते हैं और बिहार के विकास के लिए हम काम करेंगे जो भी बीजेपी को विभाग मिला है और बीजेपी के दोनों उपमुख्यमंत्री को विभागों का बंटवारा हो गया है और सब मिलकर काम करेंगे।

और गृह विभाग को लेकर अटकालीन केवल लगाया जा रहा था लेकिन ऐसा कुछ नहीं है जीतन राम मांझी के संबंध में एनडीए के नेता तय करेंगे उनको ऑफर मिला होगा।

इसमें कोई दिक्कत नहीं है लेकिन हम सब परिवार हैं और परिवार मिलकर एक साथ काम करेंगे और जीतन राम मांझी हमारे साथ हैं 2005 से हम सरकार से में काम कर रहे हैं कई बार कई विभागों को हमने चलाया है और हमारा राजनीति करियर बहुत लंबा है इससे कृषि विभाग से लेकर स्वास्थ्य कल्याण विभाग तमाम ऐसे विभाग हमने चलाएं हैं लोगों के लिए और बिहार के लोगों के लिए काम करूंगा यह डबल इंजन की सरकार है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बिहार को जो पहले मिला है और आज भी मिलेगा नरेंद्र मोदी के सपनों का साकार करने की कोशिश करेंगे।

बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे और विकसित राज्य बनाने की कोशिश करेंगे लोकसभा चुनाव में एक लहर है बीजेपी की और 40 में 40 हम जीतेंगे बिहार में इंडिया गठबंधन जीरो पर आउट होगा बिहार में जो लोग भी फ्लोर टेस्ट को लेकर बातें कर रहे हैं वह सब क्लियर हो जाएगा और हम फिर से फ्लोर टेस्ट में सरकार बहुमत साबित करेगी 2025 तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इंडिया की सरकार चलेगी।

बिहार सरकार में मंत्रीमंडल का बटवारा, जानिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी

पटना: नीतीश सरकार के मंत्रियों का विभाग का बंटवारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गृह सामान प्रशासन के साथ-साथ कैबिनेट सचिवालय के विभाग मिले

बिहार सरकार में मंत्री मंडल का बटवारा।

नीतीश के पास हैं गृह विभाग , सामान्य प्रशासन , निगरानी , कैबिनेट विभाग मिला ।

सम्राट के पास स्वास्थ और नगर विकास , वित्त , खेल और पंचायती राज और उद्योग।

विजय चौधरी को जल संसाधन और भवन निर्माण और शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग ।

 वीजेंद्र यादव को ऊर्जा , योजना विकास , मढ़ निषेध , ग्रामीण कार्य विभाग ।

प्रेम कुमार सहकारिता विभाग , पिछड़ा और पिछड़ा विभाग मिला ।

सुमित सिंह को आईटी विभाग ।

संतोष सुमन को अनुसूचित जाति और जन जाति विभाग मिला ।

विजय सिन्हा कृषि , पथ निर्माण , राजस्व एवम् भूमि सुधार विभाग मिला ।