*आजमगढ़:-सेवानिवृत्त खंड विकास अधिकारी पवई का हुआ विदाई समारोह, बीडीओ बाबू राम पाल ने कहा सेवा भाव से करें विकास कार्य*
मीना यादव
पवई ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील के पवई ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारी बाबूराम पाल विकासखंड पवई के सेवा निवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया । इस दौरान जनप्रतिनिधियों , अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अंगवस्त्रम ,राम चरित मानस एवं उपहार देकर भावभीनी विदाई किया । सर्वप्रथम लोगों ने निवर्तमान सेवानिवृत्त खण्ड विकास अधिकारी बाबूराम पाल का लोगो ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
मुख्य लेखाकार ओमप्रकाश बाबू ने कहा कि व्यक्ति कभी भी सेवानिवृत नही होता वह जीवन भर सेवा में लगा रहता है । मंडल अध्यक्ष पवई राममणि यादव ने कहा कि खंड विकास अधिकारी ने सरकार के सभी उपक्रमों को गांव के धरातल पर उतारने का कार्य किया । जिससे सभी गांव में विकास की गंगा बह रही हैं । संयुक्त विकास खंड अधिकारी इशरत रोमिल ने कहा सेवानिवृत्त खण्ड विकास अधिकारी बाबूराम पाल ने सरकार की सभी योजनाओं को हर वांछित एवं उपेक्षित वर्ग के लोगों तक पहुचाने में भरपूर प्रयास किया ।
एडीओ पंचायत सजंय श्रीवास्तव ने कहा कि सेवानिवृत्त खण्ड विकास अधिकारी ने अपनी सेवा के बल पर यादगार छाप छोड़ने का काम किये हैं । उनके किये गये कार्यो से सीख लेने की जरूरत है । सेवा निवृत्त खण्ड विकास अधिकारी बाबूराम पाल ने कहा कि यह सेवा निवृत्ति से मैं मुक्त हो रहा हु ,लेकिन आप लोगो से नही । सेवा भाव से किया गया कार्य हमेशा आदमी के लिए सुखद होता हैं । सभी लोग समाज ,राष्ट्र के निर्माण के लिए सेवा भाव से कार्य करते हुए विकास करें ,और सरकार की योजनाओं को हर समाज पहुँचावे । यही सबसे बड़ा सुख और समाज सेवा है । अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राममणि यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष रामचंद्र यादव , प्रधान सुभाष सिंह, अर्जुन बिंद , सचिव चन्द्र शेखर ,इन्द्रेश यादव ,रतिभान यादव ,सुशील यादव ,बिनोद सरोज ,अनुपम श्रीवास्तव,अरबिन्द अस्थाना आदि लोग रहे ।
Feb 04 2024, 13:57