*आजमगढ़ : बेगपुर खालसा गांव के ग्रामीणों ने किया जमीनी विवाद को लेकर थाने का किया घेराव*
के एम उपाध्याय
निजामाबाद (आजमगढ़) ।तहसील क्षेत्र के बेगपुर ख़ालसा गांव में जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीणों ने निजामाबाद थाने का घेराव कर दिया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने दोनों पक्षो में लिखित समझौता करवाया। क्षेत्र के बेगपुर खालसा गांव में गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब निजामाबाद की कुछ जमीनें हैं और कुछ पर अस्थगन आदेश भी है।
जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। गाटा संख्या 30 में रामजीत गौड़ पुत्र शंकर गौड़ द्वारा निर्माण किया जा रहा था। जिसकी जानकारी होने पर गुरुद्वारा कमेटी के लोगों ने इसकी शिकायत रसीदगंज चौकी पर 2 फरवरी को दिया था। रात में कुछ लोगों द्वारा निर्माण गिरा दिया गया था। शनिवार को दोपहर में सैकड़ों लोग निजामाबाद थाना पहुंचकर कार्यवाई की मांग करने लगे।
घटना की जानकारी होने पर उपजिलाधिकारी संत रंजन ने लोगों को समझा बुझा कर मामले को शान्त करवाया और कहा कि जबतक कोर्ट का कोई अग्रिम आदेश नही आता है तबतक दोनों पक्ष के लोग जैसे रहते थे वैसे ही रहेंगे। इस मौके पर थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव, गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी बाबा सतनाम सिंह, प्रवीण सिंह, जगदीश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Feb 04 2024, 11:56