*आजमगढ़:दो दिनों में अगर नहीं रिपोर्ट दर्ज की गई तो लेखपाल संघ मार्टिनगंज करेगा कार्य का बहिष्कार*

एस के यादव

आजमगढ़- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उप शाखा तहसील मार्टिनगंज के लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में आज प्रार्थना पत्र देकर के उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज से कहा कि लेखपाल गोरखनाथ यादव को कथित स्टैंडिंग काउंसिल हाई कोर्ट पीके भारद्वाज द्वारा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने पर एंटी करप्शन टीम से पकड़वाने व लेखपाल तहसीलदार एवं उप जिलाधिकारी के विरुद्ध असंमजनिक भाषा के प्रयोग से हम लोग बहुत मर्माहत है क्योंकि तहसीलदार मार्टिनगंज के आदेश के अनुपालन में 1 फरवरी को ग्राम सहौली में अवैध अतिक्रमण के संबंध में जांच कर रहे हेतु जाने पर पीके भारद्वाज द्वारा लेखपाल को फोन करके धमकी दी गई तथा अभद्र व असंमजनक भाषा का प्रयोग करके सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया।जिसके विरुद्ध तहसील मार्टिनगंज के लेखपाल साथियों द्वारा थाना अध्यक्ष वरदह को संबंधित के विरुद्ध 2 फरवरी को मुकदमा पंजीकृत करने हेतु तहरीर दी गई। लेकिन थानाध्यक्ष द्वारा अभी तक प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया।जिससे लेखपालों में भय का वातावरण बना हुआ है थाना ध्यक्ष के इस कृत्य से लेखपाल काफी आक्रोश है अगर दो दिनों में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई तो हम लोग लेखपाल मार्टिनगंज तहसील के समस्त कार्य का बहिष्कार के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी थानध्यक्ष की होगी इस संबंध में उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज नंदिनी शाह का कहना था कि इस संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है जांच कराई जा रही है।

इस अवसर पर लेखपाल संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र यादव जिला अध्यक्ष अंजनी त्रिपाठी वैभव आनंद सिंह रामायण मिश्र श्रीमती ममता रानी अजय कुमार गुप्ता अविनाश श्रीवास्तव देवानंद यादव वरुण कुमार यादव दिनेश कुमार शाहित मार्टिनगंज तहसील के सभी लेखपाल उपस्थित थे।

*आजमगढ़:-राइज इंटर कालेज डीहकैथौली का वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक सम्मेलन सम्पन्न*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- दीदारगंज क्षेत्र के डीहकैथौली स्थित राइज इंटर कालेज का वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक सम्मेलन कालेज परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच शनिवार को बड़े ही धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। कार्य क्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलन कर किया गया तत्पश्चात कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इसके बाद कार्य क्रम में आए हुए अतिथियों का कालेज के प्रबन्धंक रमेश चंद्र यादव ने माल्यार्पण कर बैच लगाकर एवम बुके तथा अंगवस्त्रम देकर स्वागत किया।

कार्य क्रम में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे राम आवा तारे , मैने पायल है छनकाई, चार चक्का वाली गाड़ी पियवा पुजारी , गुलाबी सरारा , रतन ,एकांकी नाटक, कौव्वाली ,प्रेम रतन धन पायो , कोई लड़का है आदि की प्रस्तुतियों ने कार्य क्रम में उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। इस अवसर पर प्रबन्धंक/प्रधानाचार्य रमेश यादव का जन्म दिन केक काटकर मनाया गया तथा जेसीआई फूलपुर कुंवर की समस्त टीम द्वारा50गरीब बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया जिसमें धीरज मिश्र, अखिलेश सिंह,हिमांशु पांडेय उपस्थित रहे । इस अवसर पर जिलापंचायत सदस्य पल्थी संतोष कुमार यादव, प्रमुख प्रतिनिधि फूलपुर मृगांक यादव टाईगर, सुरेंद्र बहादुर यादव जिला सपा सचिव , शैलेष यादव सभासद नगर पंचायत खेतासराय जौनपुर, राजेश यादव शिक्षक कम्पोजिट विद्यालय अम्बारी, राजेश रंजन यादव, रफीउद्दीन, अलाउद्दीन आदि थे, कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार यादव ने किया कार्यक्रम में आए हुए समस्त आगंतुको का प्रबन्धंक रमेश यादव ने आभार ब्यक्त किया।

*आजमगढ़:- बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ने कार्यभार ग्रहण करते ही किया निरीक्षण, जन शिकायतों के निस्तारण सहित दिए आवश्यक निर्देश*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- जनपद में शनिवार को बंदायू जिले स्थांतरित होकर बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के पद पर प्रजापति मंगई ने कार्यभार ग्रहण किया है। यह मूलतः उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रहने वाले है। इन्होंने अपनी शिक्षा दीक्षा प्रयागराज से ग्रहण की है। जनपद में चकबंदी विभाग के मुख्य लिपिक प्रदीप सिंह के नेतृत्व में विभाग के अन्य कर्मचारियों ने पुष्प भेटकर इनका स्वागत किया।

कार्यभार ग्रहण करते ही बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी ने सबसे पहले कार्यालय का निरीक्षण किया। सरकारी अभिलेखों के रख रखाव हेतु सभी अधिकारियो और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा की पुराने गावों की चकबंदी का कार्य युद्ध स्तर पर हो। जन शिकायतों का निस्तारण समय से गुणवत्ता पूर्वक किया जाना चाहिए। साथ ही कार्यालय में साफ सफाई पर भी विशेष जोर दिया है। वही विभाग में कर्मचारियों की कम संख्या पर असंतोष जताते हुए विभाग के कर्मचारियों का दूसरे विभाग में अटैच हुए कर्मचारियों की वापस लाने की जिलाधिकारी से वार्ता करने की बात कही है। इस दौरान चकबंदी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह, चकबंदी अधिकारी वसुदेव, सहायक चकबंदी अधिकारी सूर्यप्रकाश यादव, सहायक चकबंदी अधिकारी राधेश्याम वर्मा सहित विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

*आजमगढ़:- मण्डलायुक्त व आईजी पहुंचे तहसील सदर, सम्पूर्ण समाधान दिवस का किया औचक निरीक्षण, सुनी लोगों की समस्यायें*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- मण्डलायुक्त मनीष चौहान व आईजी अखिलेश कुमार द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवसों के औचक निरीक्षण के क्रम में शनिवार को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना।

आमजन से प्राप्त शिकायतों की सुनवाई करते हुए मण्डलायुक्त चौहान ने शिकायतकर्ताओं से प्रश्नगत प्रकरण पूर्व में भी प्रस्तुत किए जाने अथवा न किए जाने के सम्बन्ध में जानकारी की। कतिपय शिकायतकर्ताओं द्वारा पूर्व में भी प्रकरण को प्रस्तुत किए जाने के बावजूद अपेक्षित निराकरण नहीं हो पाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।

इस पर मण्डलायुक्त ने असन्तोष व्यक्त करते हुए उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि जन समस्याओं के निराकरण की नियमित रूप से समीक्षा शासन स्तर से की जा रही है, इसलिए आमजन से जो भी शिकायतें प्राप्त होती हैं उसे पूरी गंभीरता से लिया जाय तथा उसका समयबद्ध रूप से स्थायी निराकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाय, ताकि एक ही प्रकरण के सम्बन्ध में उन्हें बार-बार मुख्यालय आने की आवश्यकता न पड़े। मण्डलायुक्त चौहान ने कहा कि अधिकांश शिकायतें अनाधिकृत कब्जे को कब्जामुक्त कराये जाने, भूमि बॅंटवारे, मेड़बन्दी आदि से सम्बन्धित प्राप्त हो रही हैं। इन शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ऐसे मामलों का गुणवत्तायुक्त निस्तारण किया जाय। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि को हर हालत में कब्जामुक्त कराया जाय।

जिस समय मण्डलायुक्त व आईजी तहसील पहुंचे उस समय उपजिलाधिकारी, सदर ज्ञानचन्द गुप्ता व तहसीलदार द्वारा जनसुनवाई की जा रही थी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अधिकारियों के समक्ष कुल 61 मामले प्रस्तुत किए गये, जिसमें राजस्व के 50, पुलिस के 4, विकास के 2 तथा अन्य विभागों से सम्बन्धित 5 प्रकरण सम्मिलित हैं। अधिकारियों द्वारा मौके पर राजस्व विभाग से सम्बन्धित 5 मामलों का निस्तारण किया गया।

मण्डलायुक्त चौहान ने अनिस्तारित मामलों के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि निर्धारित समय सीमा के अन्दर सभी मामलों का गुणवत्तायुक्त एवं स्थायी निराकरण करना सुनिश्चित किया जाय। आईजी अखिलेश कुमार ने पुलिस से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

*आजमगढ़:- नाटक के माध्यम से मोबाइल एवं सोशल मीडिया में फैल रही बुराइयों पर किया कुठाराघात*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- तहसील क्षेत्र के खुरासो स्थित रामबचन यादव महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सास्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के बिहार सरकार में 74 छात्रों को सरकारी सर्बिस मिलने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने शिक्षा के प्रसार की अनिवार्यता का संदेश दिया।

कार्यक्रम की शुरूवात मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा

ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा की पिछड़े इलाके में इस तरह के महाविद्यालय की स्थापन काफी मायने रखता है। आज लोगो को तकनीकी शिक्षा पर अधिक जोर देने की आवश्यकता है। छात्रों द्वारा गीत संगीत की झंकार थी तो पायलो की छम छम भी। प्रस्तुत आयो रे आयो शुभ दिन आयो , समूह लोक नृत्य खेलिदा ,गरबा ,महाकाल डान्स ,डांडिया आदि की प्रस्तुति से लोग मंत्रमुग्ध हो गए ।

तालियों की बौछार के बीच आयोजन में मौजूद लोग भी अपने को थिरकने से रोक नही पाए। स्वर लहरियों के उतार चढ़ाव के बीच, राजस्थानी, गुजराती और पंजाबी भागड़े की धूम मची। इस दौरान फिल्मी तरानों के साथ एक से बढ़ एक लोक गीत और देश भक्ति गीत पेश कर हर किसी को मंत्र मुग्ध कर दिया। सांकृतिक कार्यक्रमों के सतरंगी बहार का यह दौर उतार चढ़ाव लिए लगातार आगे बढ़ता रहा। छात्राओं ने मुरली वाला गीत के साथ अपने हुनर का ऐसा जोरदार प्रदर्शन किया कि दर्शक भाव विभोर हो गए । इस दौरान पूर्व शिक्षा मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ,पूर्व डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा और विश्वविद्यालय प्रयागराज के राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष पंकज कुमार ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

अध्यक्षता प्रयागराज के कुलपति पंकज कुमार और संचालन कला क्षेत्र से जुड़े सुनील विश्वकर्मा ने किया। प्राचार्य सुरेश चंद मिश्रा और प्रचार्य डाक्टर उमेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से आभार प्रकट किया।

इस मौके पर इस अवसर डायरेक्टर रामाश्रय विश्वकर्मा ,सीओ अनिल वर्मा, कोतवाल शशि चंद चौधरी, विजय बहादुर यादव, अमर नाथ यादव, एमएलसी राकेश यादव, राम प्रताप विश्वकर्मा ,योगेश उपाध्याय ,शैलेंद्र यादव, मोहम्मद लाइक, चंद्रिका प्रसाद , आदि लोग थे।

*आजमगढ़:- नायब तहसीलदार के खिलाफ वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन, अधिवक्ताओ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से है नाराजगी*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़ - फूलपुर तहसील बार के अधिवक्ताओं के द्वारा नायब तहसीलदार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । अधिवक्ताओं ने नायब तहसीलदार पर घुस लेने, अधिवक्ताओं से अभद्रता पूर्ण वर्ताव को लेकर ज्ञापन उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह को दिया।

तहसील परिसर में अधिक श्रीराम यादव एवं मंत्री घनश्याम तिवारी के नेतृत्व में तहसील में चक्रमण करते हुए नायब तहसीलदार विशाल शाह के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

अधिवक्ताओं का कहना है कि नायब तहसीलदार द्वारा धनउगाही की जा रही है । नायब तहसीलदार द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा है । नायब तहसीलदार के न्यायालय का बहिष्कार दूसरे दिन जारी रहा । उपजिलाधिकारी श्यामप्रताप सिंह को अधिवक्ताओं ने ज्ञापन देकर भ्रष्ट नायब तहसीलदार विशाल शाह के स्थानांतरण की मांग किया। अधिवक्ताओं ने कहा जबतक नायब तहसीलदार का स्थानांतरण नही हो जाता है। हड़ताल जारी रहेगा।

*आजमगढ़ : गोमकोठी गांव में खुली नाली बनी ग्रामीणों के लिए समस्या*

मीना यादव

पवई (आजमगढ़ )। पवई ब्लाक के गोम कोठी गांव में खुली नाली ग्रामीणों के लिए समस्या बनी हुई है । नाली की साफ सफ़ाई भी नही हो रही है । शिकायत के बावजूद भी बनी हुई नाली का ढक्कन नही बनवाया गया । अधिकारी उदासीन बने हुए हैं । बच्चे नाली में गिरकर घायल होते रहते हैं ।

गोमकोठी ग्राम पंचायत में बिनोद के घर से लेकर नरसिंह के घर तक लगभग 5 सौ मीटर से ऊपर बनी नाली की साफ सफाई न होने नाली कचरे से पट गयी हैं । नाली तो बना दी गयी ,लेकिन नाली को ढकना बिभाग भूल गया । जब से नाली बनी तब से न तो नाली की साफ सफाई हुई । न ही नाली पर ढक्कन लगाया गया ।

गांव के रमेश यादव ,राम पाल यादव ,नरसिंह यादव ,गोरख नाथ यादव का कहना है कि नाली की साफ सफाई कराए काफ़ी दीन हो गया है ।ग्राम प्रधान से नाली पर ढक्कन औऱ नाली की साफ सफाई के लिए कहा गया लेकिन नहि ढक्कन लगा न ही साफ़ सफाई हुई ।

मच्छरों के प्रकोप बना हुआ है ।संचारी रोग की भी सम्भावना बनी रहती है ।

*आजमगढ़:-दीदारगंज चौक पर आटो पलटने से आटो चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम*

एस के यादव

मार्टीनगंज(आजमगढ़)। दीदारगंज अंबारी मार्ग पर थोक फल बिक्रेता कोमल सोनकर की दुकान के सामनें सब्जी से लदा आटो पलटने से आटो चालक की मौत हो गयी। जिससे परिजनों में कोहराम मच हुआ है।

अरसद 55 पुत्र शेख मोहम्मद ग्राम नौहरा थाना दीदारगंज की दर्दनाक मौत हो गई। प्रतिदिन की तरह आटो चालक अंबारी बाजार से सब्जी ब्यवसाईयों की खरीदी गई सब्जी को लेकर तेज रफ्तार से नोनारी बाजार के लिए जा रहा था।

अचानक सामनें से आ रही मोटर साइकिल सवार को बचानें में आटो पलट गई। जिससे आटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई । जब कि मोटरसाइकिल चालक तथा उस पर बैठी हुई महिला गम्भीर रुप से घायल हो गई । जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु निकट के फुलेश स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि घटना का मुख्य कारण बाजार के थोक फल ब्यवसाई के यहां प्रतिदिन फल से लदी हुई गाड़ियां आती हैं जो दीदारगंज अम्बारी मार्ग पर खड़ी होकर फल उतारती हैं और फुटकर फल बिक्रेता यहीं से फल खरीदते हैं ।

मार्ग पर प्रतिदिन सुबह जाम की स्थिति बनी रहती है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। मृतक के दो पुत्र अबूजर 27वर्ष,, अबूजैद 25वर्ष तथा 6पुत्रियों में पांच की शादी हो चुकी है।

पूरे परिवार की जीविका मृतक अरसद ही चलाता था। पूरे परिवार में मातम का माहौल है।

*आजमगढ़:-संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत,पिता ने लगाया पड़ताड़ना का आरोप*

वी कुमार यादव

फूलपुर(आजमगढ़)। दीदारगंज थाना क्षेत्र के डिघिया गांव में बीती रात विवाहिता की मौत हो गयी। सूचना पर पहुँचे पिता ने अपनी बेटी पर पड़ताड़ना का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डिघिया गांव में बीती रात ललिता(30)पत्नी सुरेन्द यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। विवाहिता के पति सुरेंद्र यादव का कहना है कि रात में बेड से गिर गयी थी। रात में ही भेड़िया बाजार में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां पर उसकी मौत हो गयी।

सुरेंद्र यादव की शादी 2019 में ललिता पुत्री विजय लाल यादव निवासी गांव ईशरपार खास थाना तहरपुर जनपद आजमगढ़ में हुई थी। पिता विजय लाल यादव का आरोप है कि ससुराल पक्ष प्रताड़ित करता था। उनकी पड़ताड़ना के चलते बेटी की मौत हुई है । सुरेंद्र यादव के पास एक लड़का ऋषभ डेढ़ वर्ष का है।

दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या या आत्महत्या की पुष्टि होगी। रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्यवाई की जाएगी।

*बहराइच: अंतरिम बजट को लेकर वरिष्ठ आयकर वकील ने दी प्रतिक्रिया*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। आज भारत सरकार के द्वारा अन्तरिम बजट पेश किया गया। इस बजट के बारे में बहराइच जनपद के मशहूर आयकर एवं बिक्री कर एडवोकेट सुमित गोयल ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट में यह अच्छी बात रही कि चुनावी वर्ष के अन्तरिम बजट में देश हित में चुनाव के मददे नजर कोई लोक लुभावन बजट पेश नही किया गया।

किन्तु सरकार द्वारा महंगी उच्च शिक्षा देश के युवाओ के लिए नौकरी का कोई नया मार्ग नही खोला गया न ही कोई कोई विशेष प्रयास पर जोर दिया गया साथ ही साथ किसानो के द्वारा फसल मे प्रयोग होने वाले फरटीलाईजर व सिंचाई के साधन को सस्ता किया जाना चाहिए जिसका बजट में कोई जोर नही है। सरकार द्वारा दो करोड़ घर ग़रीबों को दिये जाने का प्रयास सराहनीय है ।