*आजमगढ़ : गोमकोठी गांव में खुली नाली बनी ग्रामीणों के लिए समस्या*
मीना यादव
पवई (आजमगढ़ )। पवई ब्लाक के गोम कोठी गांव में खुली नाली ग्रामीणों के लिए समस्या बनी हुई है । नाली की साफ सफ़ाई भी नही हो रही है । शिकायत के बावजूद भी बनी हुई नाली का ढक्कन नही बनवाया गया । अधिकारी उदासीन बने हुए हैं । बच्चे नाली में गिरकर घायल होते रहते हैं ।
गोमकोठी ग्राम पंचायत में बिनोद के घर से लेकर नरसिंह के घर तक लगभग 5 सौ मीटर से ऊपर बनी नाली की साफ सफाई न होने नाली कचरे से पट गयी हैं । नाली तो बना दी गयी ,लेकिन नाली को ढकना बिभाग भूल गया । जब से नाली बनी तब से न तो नाली की साफ सफाई हुई । न ही नाली पर ढक्कन लगाया गया ।
गांव के रमेश यादव ,राम पाल यादव ,नरसिंह यादव ,गोरख नाथ यादव का कहना है कि नाली की साफ सफाई कराए काफ़ी दीन हो गया है ।ग्राम प्रधान से नाली पर ढक्कन औऱ नाली की साफ सफाई के लिए कहा गया लेकिन नहि ढक्कन लगा न ही साफ़ सफाई हुई ।
मच्छरों के प्रकोप बना हुआ है ।संचारी रोग की भी सम्भावना बनी रहती है ।
Feb 03 2024, 18:35