*पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली।
सुल्तानपुर, पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़। बदमाश के पैर में लगी गोली। राजकीय मेडिकल कॉलेज में पुलिस ने कराया भर्ती। 24 घंटे पहले चौक में जूस व्यापारी पर बोला था हमला-ताना था पिस्टल। बंधुआकला के हसनपुर क्रॉसिंग के पास हुई मुठभेड़। पकड़े गए बदमाश की पहचान हिस्ट्रीशीटर इरफान पुत्र नईम के रूप में है हुई। पुलिस की माने तो अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही हैं।क्षेत्राधिकारी शिवम मिश्रा ने बताया कि इरफान पुत्र मो.नईम जो थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर है एवं जिसके ऊपर हत्या,लूट व गैंगेस्टर समेत दर्जनों मुकदमें पंजीकृत हैं। उसके द्वारा मो.सलमान के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया था। उक्तके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और पुलिस द्वारा वांछित इरफान की तलाश की जा रही थी,कि थाना बंधुआकला क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर जब इरफान को गिरफ्तार करने की कोशिश की। तो हिस्ट्रीशीटर इरफान ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही में इरफान के पैर में गोली लगी। जिसे उपचार के लिए आनन फानन में मेडिकल कालेज सुलतानपुर पहुंचाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है और पुलिस अन्य विधिक कार्यवाही कर रही है।
*प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में गोल्डन कार्ड हेतु शिविर आयोजन,बनाये जा रहे हैं गोल्डन कार्ड।*
सुलतानपुर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी ने बताया कि भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में गोल्डन कार्ड का एक महाभियान चलाया जा रहा है,जिससे योजना से आच्छादित लाभार्थियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सके एवं प्रति परिवार पॉच लाख का निःशुल्क इलाज का लाभ लाभार्थी ले सके।

उन्होंने बताया कि ANMTC/BSL-LAB पुलिस लाइन सुलतानपुर, जिला महिला अस्पताल,सुलतानपुर, कार्यालय जिला फाईलेरिया, सीताकुंड सुलतानपुर, अर्बन PHC, करौंदिया,अर्बन PHC,कांशीराम व कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सुलतानपुर में आयुष्मान कार्ड (शहरी) निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चयनित शिविर केन्द्र पर उपलब्ध ऑनलाइन सूची के अनुसार लाभार्थियों के नाम मिलान कर आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है तथा कार्ड बनवाने हेतु जरूरी दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, अन्त्योदय राशन कार्ड अथवा पात्र गृहस्थी राशन कार्ड (6 या 6 से अधिक सदस्यों वाले) साथ में लाना अनिवार्य है।
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं व विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।*
सुलतानपुर,शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा/विकास कार्यों की समीक्षा उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में आगामी मार्च तक पूर्ण होने वाली या प्रारम्भ होने वाली परियोजनाओं पर प्रमुखता से फोकस किया गया, जिनका उद्घाटन/शिलान्यास किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं के भूमि विवाद, कार्य की प्रगति, निर्धारित समय में पूर्ण होने की तिथि व कार्य पूर्ण करने में देरी आदि विषयों पर सभी सम्बन्धित विभागों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ विस्तृत चर्चा की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं के अधिशाषी अभियन्ताओं/कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि सभी कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ अगले हफ्ते अलग से बैठक की जायेगी, तब तक सभी अधिकारी चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अद्यतन रिपोर्ट के साथ प्रतिभाग करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि अतिरिक्त श्रमिकों को बढ़ाकर कार्य पूर्ण करायें। उन्होंने भूमि विवाद से सम्बन्धित सभी मामले नवागत मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र सिंह को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ऐसी योजनाएं जो धनाभाव के कारण रूकी हुई हैं,उस सम्बन्ध में मुख्य राजस्व अधिकारी को शासन स्तर से बात करने को कहा।

जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चल रहे पाइप बिछाने के कार्य की मॉनिटरिंग प्रत्येक दूसरे दिन करने हेतु निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिन के भीतर यदि प्रगति में सुधार नहीं आया तो सभी के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि कार्यों की प्रत्येक दूसरे दिन मॉनिटरिंग कराना सुनिश्चित करायें। राजकीय मेडिकल कॉलेज, दूबेपुर के हैण्डओवर होने में प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज व कार्यदायी संस्था द्वारा अलग-अलग कारण बताये जाने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी व टेक्निकल टीम द्वारा निरीक्षण कर राजकीय मेडिकल कॉलेज के हैंडओवर की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। जिलाधिकारी महोदया द्वारा अभी हाल में जनपद प्रभारी मंत्री, श्री आशीष पटेल जी द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न विभागों की चल रही योजनाओं की प्रगति के बारे में दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में भी समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभाग यथा- लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जल जीवन मिशन, सेतु निर्माण सहित कई अन्य विभागों को निर्देशित किया गया कि सभी कार्य ससमय पूर्ण कर अवगत करायें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहीं।
*PRD जवान पर हमले का मामला,2 सगे भाइयों समेत 3 गिरफ्तार*
सुल्तानपुर का PRD जवान पर हमले का मामलाः मुख्य आरोपी 2 सगे भाइयों समेत 3 गिरफ्तार, दो पिस्टल बरामद सुल्तानपुर में पीआरडी जवान पर गोलियां दागने के मामले में परिजनों द्वारा धरना प्रदर्शन कर दबाव बनाने के बाद कुड़वार ने आज मुख्य आरोपी दो सगे भाइयों समेत तीन को गिरफ्तार किया है। हमलावर सगे भाइयों के पास से पुलिस को घटना में इस्तेमाल की गई दो पिस्टल व कारतूस बरामद किया है। मामले में तीन दिन पूर्व दो आरोपियों को पुलिस जेल भेज चुकी है। कुड़वार के सरकौड़ा का है मामला कुड़वार के सरकौड़ा में रविवार की रात पंडित का पुरवा गांव निवासी पीआरडी जवान रणजीत तिवारी पर गोलियों से हमला बोला गया था। जवान का लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। इस मामले में जवान की मां तारावती की तहरीर पर गांव के दो सगे भाइयों परिक्रमा व जितेंद्र समेत अज्ञात पर जानलेवा हमले का केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने बुधवार को परिक्रमा व जितेंद्र के पिता नंदलाल और परिक्रमा के पुत्र पंकज प्रजापति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। कोतवाली देहात के उतरी का है एक आरोपी गुरुवार को परिवार वालों और ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया। तब कहीं जाकर 48 घंटे बाद आज पुलिस ने परिक्रमा प्रजापति और जितेंद्र प्रजापति पुत्रगण नन्दलाल निवासी पंडित का पुरवा मजरे सरकौड़ा थाना कुड़वार व अंश कुमार (19) पुत्र अशोक निवासी उतुरी थाना कोतवाली देहात जुड़ैयापुर मोड़ थाना कुड़वार के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने परिक्रमा और जितेंद्र के पास से एक-एक पिस्टल व कारतूस बरामद किया है। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
*कुशभवनपुर किला पहुंची पुरातत्व विभाग टीम*
सुल्तानपुर,मीडिया की सुर्खियों के बाद चर्चा में आये किला कुशभवनपुर,सत्य साई दाता आश्रम पर पुरातत्व विभाग की नजर पड़ी है।जिला सूचना अधिकारी के साथ,पुरातत्व विभाग के अधिकारियो द्वारा किले पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई। साथ में जिला सूचना अधिकारी धीरेंद्र यादव तथा हिंदुस्तान अखबार के उपसंपादक दिनेश दुबे के साथ साथ ही अन्य पत्रकार बंधु भी मौजूद रहे।
*पूर्व MP जयभद्र सिंह का 70 साल की उम्र में निधन,पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार*
सुल्तानपुर के पूर्व MP जयभद्र सिंह का 70 साल की उम्र में निधन: 1999 में बसपा से हुए थे सांसद,सपा कंडीडेट को किया था पराजित सुल्तानपुर के बसपा से पूर्व सांसद रहे जयभद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। 70 वर्षीय श्री सिंह जिले के धनपतगंज ब्लॉक अंतर्गत मायंग के मूल निवासी थे। पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया है। मायंग गांव के हैं मूल निवासी पूर्व सांसद स्व. जयभद्र सिंह का जन्म 1 जनवरी 1953 में बल्दीराय तहसील क्षेत्र के धनपतगंज ब्लॉक अंतर्गत मांयग गांव में हुआ था। मौजूदा समय में सपरिवार वाराणसी में रहते थे। उनके निधन का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। काफी संख्या में शोकसंवेदना जताने के लिये लोग उनके पैतृक आवास मायंग में जमा हुए। पूर्व सांसद के हैं तीन पुत्र इनके पिता रणभद्र सिंह थे। माता का नाम कमला देवी था। जय भद्रसिंह 1999 से 2000 तक रेलवे समिति के सदस्य रहे। इनकी शादी आशा सिंह से 6 जुलाई 1973 को हुई थी। इनके तीन पुत्र हैं। जयभद्र सिंह की विरासत उनके बेटे मणिभद्र सिंह, शशिभद्र सिंह व रविभद्र सिंह संभाल रहे हैं। इनके पास शिक्षण संस्थान व पेट्रोल पंप, वाहन एजेंसी, गैस एजेंसी का कारोबार है। जयभद्र सिंह का अंतिम संस्कार मयांग गांव में किया गया है। कांग्रेस की दीपा कौल और निर्दल पवन पाण्डेय भी थे मुकाबले पर बता दें कि जयभद्र सिंह ने राम लहर के फौरन बाद वर्ष 1999 के लोकसभा चुनाव में बसपा का परचम लहराया था। उनके सामने इंदिरा गांधी परिवार की संबंधी दीपा कौल कांग्रेस की प्रत्याशी बनीं थी। उस चुनाव में भाजपा ने प्रदेश के कद्दावर नेता सत्यदेव सिंह को मैदान में उतारा था, लेकिन उनका पर्चा खारिज हो गया था और भाजपा लड़ाई से बाहर हो गई। बसपा के जयभद्र सिंह ने सपा के उम्मीदवार रामलखन वर्मा को पराजित कर जीत हासिल की थी। इस चुनाव में दीपा कौल चौथे स्थान पर थी। निर्दल उम्मीदवार पूर्व विधायक पवन पांडेय तीसरे स्थान पर रहे थे। बेटा मणिभद्र इसौली भद्र इसौली से लड़ चुका है विधानसभा चुनाव आपको बता दें कि जयभद्र सिंह इसौली के पूर्व विधायक स्व. इंद्रभद्र सिंह के चचेरे भाई हैं। इसौली से दो बार के पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू और धनपतगंज के ब्लॉक प्रमुख रहे यशभद्र सिंह मोनू के चचेरे चाचा हैं। जयभद्र सिंह के पुत्र मणिभद्र सिंह वर्ष 2009 के इसौली से उप चुनाव में सपा से चुनाव लड़े और तीसरे स्थान पर रहे। मौजूदा समय में वे भाजपा से जुड़े हैं।
*भाजपा चुनाव के समय में करती है वादा खत्म होते ही वादों से जाती है मुकर : रामकिशन पटेल*
*लोकसभा कोऑर्डिनेटर रामकिशन पटेल पहुंचे सुल्तानपुर,कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं को दिया चुनावी मंत्र*

*शनिवार से सभी ब्लाकों में कॉंग्रेस कर रही है ब्लॉक संवाद (कार्यशाला) का कार्यक्रम : अभिषेक सिंह राणा*

सुल्तानपुर, 38 लोकसभा के कोऑर्डिनेटर रामकिशन पटेल जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे,जहां जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा,शहर अध्यक्ष शकील अंसारी व संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल माला पहनकर भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व एवं शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के समस्त संगठन के पदाधिकारी सम्मिलित हुए। कोऑर्डिनेटर रामकिशन पटेल ने संगठन के पदाधिकारियों में जोश भरते हुए कहा कि संगठन हमारा निचले स्तर से मजबूत होना चाहिए,निचले स्तर का संगठन अगर मजबूत होगा तो हमारे जननायक राहुल गांधी को अत्यधिक बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव का समय बेहद नजदीक है,समय बहुत कम है संगठन के पदाधिकारी गांव व घर घर जाकर हमारे जननेता राहुल गांधी व कांग्रेस की विचारधारा को बताएं जिससे लोकसभा चुनाव का परिणाम कांग्रेस के लिए और बेहतर से बेहतर आए। वहीं उन्होंने संगठन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गंभीरतापूर्वक संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से बात की।

वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लोग बाबा साहेब के संविधान को कुचल रहे हैं, जिसे हम और हमारी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। यह भारतीय जनता पार्टी के लोग चुनाव के समय देश की जनता से बड़े-बड़े वादे करते हैं और फिर चुनाव खत्म हो जाने के बाद अपने वादों से मुकर जाते हैं, जिसका उदाहरण छत्तीसगढ़ राजस्थान मध्य प्रदेश है जहां की जनता से इन्होंने 4.50 में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। ऐसे जुमलेबाज सरकारों से हमें और आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है देश की जनता कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाह से देख रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिर्फ जुमलो की सरकार है इनके 10 साल के कार्यकाल में देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व देश में गुंडे माफिया बढ़े हैं। हम कांग्रेस के लोग बाबा साहेब के संविधान को मानने वाले हैं और उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर देश को मजबूत और सशक्त बनाने का अथक प्रयास करेंगे। उन्होंने ने कहा कि कॉंग्रेस पूरे चुनावी मोड में है लोकसभा चुनाव की तैयारी व इसी माह ज़ननेता श्री राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा के प्रदेश आगमन पर भव्य स्वागत में सुल्तानपुर के कांग्रेस जनों की मजबूत भागीदारी के लिए कल से सभी ब्लॉकों में 'ब्लॉक संवाद' का कार्यक्रम किया जाएगा, श्री राणा ने बताया कि इसमें ब्लॉक के समस्त नेता, कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण सम्मिलित रहेंगे, एक दूसरे से संवाद करेंगे, आपसी मन मुटाव व गिले शिकवे भुलाकर नयी ऊर्जा के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी अपरबल सिंह ओम प्रकाश सिंह ओपी चौधरी हौसिला भीम,फिरोज अहमद, पवन मिश्रा कटावा, पवन मिश्रा नन्हे ,अमोल बाजपेई, फिरोज अहमद योगेश सिंह, सिराज अहमद भोला, महेंद्र सिंह, राहुल त्रिपाठी,राजेश तिवारी,सुब्रत सिंह सनी, रणजीत सिंह सलूजा,सिराज सिद्दीकी, राजेश ओझा, नंदलाल मोर्य, चंद्रभान सिंह, विभु पांडे, ओमप्रकाश त्रिपाठी चौटाला, अतहर नवाब, डीसी पांडे, उमाकांत त्रिपाठी, रामकुमार यादव मनोज शुक्ला, बलराम तिवारी, जनार्दन शुक्ला,ओमप्रकाश दुबे आदि लोग मौजूद रहे।
*कुशभवनपुर किला पहुंची पुरातत्व विभाग टीम*
सुल्तानपुर,मीडिया की सुर्खियों के बाद चर्चा में आये किला कुशभवनपुर,सत्य साई दाता आश्रम पर पुरातत्व विभाग की नजर पड़ी है।जिला सूचना अधिकारी के साथ,पुरातत्व विभाग के अधिकारियो द्वारा किले पर पहुंच कर जांच पड़ताल की गई। साथ में जिला सूचना अधिकारी धीरेंद्र यादव तथा हिंदुस्तान अखबार के उपसंपादक दिनेश दुबे के साथ साथ ही अन्य पत्रकार बंधु भी मौजूद रहे।
*एक दिवसीय विशाल किसान मेला का आयोजन आज*
सम्मानित किसान बंधु

आज ब्लाक धनपतगंज के ग्राम-भीखरपुर में जो कुडेभार से धनपतगंज रोड़ पर स्थित है उक्त गोष्ठी में आयें हुए उधान विशेषज्ञ,कॄषि विशेषज्ञ से फसल सुरक्षा के बारें में महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करें तथा विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें। समय ---11 बजें ---स्थान-----भीखरपुर में---केवल आज दिनांक --02/2/2024
*प्रदर्शन मामले में 12 गवाही के लिए 12 फरवरी की तिथि नियत*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बिजली-पानी की समस्या को लेकर सड़क जामकर प्रदर्शन करने के मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व सपा विधायक अनूप संडा एवं आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह समेत 15 आरोपी कोर्ट में हुए हाजिर। एमपी-एमएलए कोर्ट की विशेष अदालत के मजिस्ट्रेट योगेश कुमार यादव ने दरोगा से जिरह करने पर पूर्व सपा विधायक व अन्य आरोपियों के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त कर दिया है। कोर्ट ने बाकी लोगों की गवाही के लिए 12 फरवरी की तिथि नियत की है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता रुद्र आरपी "मदन" सिंह के मुताबिक शहर में हो रही बिजली कटौती व पानी की समस्या को लेकर दो सितंबर 2008 को सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा व राज्यसभा सांसद संजय समेत अन्य लोगों ने कोतवाली नगर क्षेत्र में सड़क जामकर प्रदर्शन किया था। पुलिस ने पूर्व सपा विधायक अनूप संडा, मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह,सपा जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव,रवींद्र तिवारी समेत कई अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।