Patna

Feb 02 2024, 09:54

शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी, 739 अभ्यर्थी हुए सफल

डेस्क : बिहार लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधीन आने वाले विद्यालयों के लिए रिजल्ट जारी किया है। 739 को सफलता मिली है। 

आयोग ने प्राचार्य के चार पदों का परिणाम निकाला है। वहीं मिडिल स्कूलों में सामाजिक विज्ञान, गणित व विज्ञान और हिन्दी व अंग्रेजी विषय का रिजल्ट जारी किया गया है। सामाजिक विज्ञान में 78, गणित व विज्ञान मिलाकर 77 और हिन्दी व अंग्रेजी 79 का चयन किया गया है। वहीं माध्यमिक (9वीं से 10वीं) में आठ विषयों 234 व उच्च माध्यमिक में 13 विषयों में विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है।

इस विभाग ने आयोग को पूरक रिजल्ट जारी करने का अनुरोध पत्र भेजा था। पूर्व में जारी रिजल्ट के बाद काउंसिलिंग में कई वर्गों में चयनित शिक्षक अनुपस्थित रहे थे। इन्हीं सीटों को भरने के लिए पूरक रिजल्ट जारी किया गया है। आयोग ने इसबार तीन विभागों के लिए परीक्षा आयोजित की थी। 

आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि प्राचार्य सहित मध्य, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के स्कूलों का रिजल्ट जारी किया गया है।

Patna

Feb 02 2024, 09:53

केन्द्रीय बजट को बीजेपी ने बताया लोक और गरीब राज्यों के लिए कल्याणकारी, विपक्ष ने बताया आम लोगों के साथ छलावा

डेस्क : बीते गुरुवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश की। इधर इस बजट को एनडीए जहां लोक और गरीब राज्यों के लिए कल्याणकारी बताया है। वहीं विपक्ष ने इसे आमलोगों के साथ छलावा करार दिया है। 

बीजेपी के राज्यसभा सांसद व बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने केंद्र सरकार के अंतरिम बजट को गरीबों, महिलाओं और बिहार जैसे गरीब राज्यों के लिए कल्याणकारी बताया। इससे केंद्रीय करों में हिस्से के रूप में बिहार को इस वर्ष 1 लाख 2737 करोड़ की जगह 1 लाख 11 हजार करोड़, यानी 8500 करोड़ अधिक मिलेंगे। अगले वर्ष यह राशि 1.22 लाख करोड़ होगी। 50 साल के लिए राज्यों को 1 लाख 30 हजार करोड़ का व्याज-मुक्त ऋण देने की घोषणा भी बड़ी पहल है।

केंद्रीय बजट में राज्यों के लिए अलग-अलग घोषणाएं नहीं होती, फिर भी वर्ष 2024-2025 के अंतरिम बजट से बिहार को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य तीन करोड़ किया गया है।

वही दूसरी ओर कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश अंतरिम बजट को निराशाजनक बताया। उन्होंने कहा कि जब सत्ताधारी वर्ग में विजन के ऊपर कुर्सी की चिन्ता हावी हो जाती है तो इस तरह का बजट देखने को मिलता है। हमेशा के मुताबिक इस बजट में गरीब, बेरोजगार नौजवान और मध्यम वर्ग के लिए कुछ भी हाथ नहीं लगा। चुनिंदा अमीरों को रेवड़ियां बांटने का प्रयास है। गरीबों के लिए कुछ भी नहीं किया गया है।

Patna

Feb 02 2024, 09:52

केन्द्र सरकार के अंतरिम आम बजट की बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज ने की सराहना, कहा- प्रधानमंत्री का ज्ञान वाला बजट

पटना : भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश अंतरिम आम बजट की सराहना करते हुए इसे प्रधानमंत्री के GYAN वाला बजट बताया है l जिसे विपक्ष और खासतौर पर कांग्रेस को इससे सीख लेने वाला बजट बताया है।

श्री सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जिस तरह युवायो , महिलाओं ,गरीबों और अन्नदाताओ पर बजट में जोड़ दिया है यह प्रतीत है विश्व शक्ति की ओर भारत के बढ़ते मजबूत कदम का। भारत को 2047 में विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की दिशा में सकारात्मक पहल है इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृव वाली केंद्र सरकार को बहुत बहुत बधाई।

राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि भारत की एक तिहाई जनसंख्या ने अभी तक मुद्रा लोन लेकर रोजगार सृजन के साथ रोजगार दाता बनने का काम किया है जो युवाओं के अमृत काल या स्वर्णिम युग की शुरुआत है। 3 करोड़ लोगो को घर , जल,बिजली एवम गैस प्रदान करके केंद्र सरकार के मूलमंत्र गरीब कल्याण -राष्ट्र कल्याण करने का काम किया है।

सबका साथ, सबका विकास और सबके प्रयास को ध्यान में रखकर राज्यो के विकास हेतु 75 हजार करोड़ का ऋण के प्रावधान से सर्वगीन विकास को पूरा किया गया है। बजट जय जवान ,जय किसान,जय विज्ञान और जय अनुसंधान के मंत्र को आधार में रखकर पेश किया गया है।

Patna

Feb 01 2024, 19:20

एबीवीपी दक्षिण बिहार का तीन दिवसीय 65वाँ संयुक्त प्रांत अधिवेशन पटना मे हुआ संपन्न, दो प्रस्ताव पर लगी मुहर

पटना : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दक्षिण बिहार के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवलक्य शुक्ल ने आज प्रेसवर्ता को सम्बोधित किया। 

उन्होंने बताया की बिहार का 65वाँ संयुक्त प्रांत अधिवेशन 26, 27 और 28 जनवरी को पटना के गेट पब्लिक लाइब्रेरी मे हुआ। 

राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि इस अधिवेशन में दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए गए। जिसमें पहला प्रस्ताव में बताया गया कि किस प्रकार से बिहार का शिक्षा व्यवस्था आज भी सरकारी कुप्रबंधन, शैक्षणिक भ्रष्टाचार, अदूरदर्शिता, सम्यक नीतियों का अभाव, गैर जरूरी राजनीतिक एवं प्रशासनिक हस्तक्षेप तथा शैक्षिक संस्थानों की अपेक्षा के कारण बिहार का शिक्षा व्यवस्था बर्बाद हो रहा है। 

बिहार में आज भी शिक्षकों एवं कर्मचारियों के लगभग 50 प्रतिशत पद रिक्त है जिसमें अनुबंध के आधार पर एजेंसी के माध्यम से नियुक्ति का प्रचलन शुरू हुआ है जो की हितकारी नहीं है। 

अगर इस दुर्दशा को सही करना है तो बिहार विद्यार्थी परिषद का स्पष्ट मत है कि सभी विश्वविद्यालयों का सर्वोच्च नियंत्रण का क्षेत्राधिकार बिहार के राज्यपाल के पास ही निहित होना चाहिए। 

विश्वविद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु अत्यंत आवश्यक है कि विश्वविद्यालय के रिक्त पदों पर नियुक्ति का सभी अधिकार भी विश्वविद्यालय को प्राप्त हो। 

इस कदम से विश्वविद्यालय अफसरशाही और सरकारी लेट लतीफों का शिकार नहीं होगा| जिससे की समय पर यहाँ शिक्षकों और कर्मचारीयों की कमी को पूरा किया जा सकेगा।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 01 2024, 15:40

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के गिरफ्तारी पर बोले बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, कानून कर रहा अपना काम

पटना : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में ईडी ने बीते बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इधर इस मामले को लेकर महागठबंधन जहां इसे केन्द्र सरकार के इसारे पर की गई कार्रवाई बता रहा है। एनडीए इसे कानून सम्मत कार्रवाई बता रहा है। 

इधर इस मामले पर जदयू नेता व बिहार की नई एनडीए सरकार मे मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि कानून अपना काम करता रहता है ,जो भी घटनाएं घट रही है कानून के हिसाब से कार्रवाई हो रही है।

वहीं केन्द्रीय बजट को लेकर कहा कि जो होगा बिहार के हित में होगा। होना चाहिए ,बिहार की तरक्की के लिए कुछ होना चाहिए। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 01 2024, 15:36

केन्द्र की बजट पर बोलें बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बजट से भारत श्रेष्ठ और समृद्ध होगा

पटना : आज संसद मे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया गया। इस बजट की बीजेपी के साथ साथ अन्य लोगों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

इसी कड़ी बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी कहा कि है पहले से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं। आज देश में आप सोचिए आयुष्मान भारत के ऊपर 6 करोड़ लाभ ले चुके हैं, उसका झलक दिख रहा है।

आज भारत श्रेष्ठ हो रहा है, झलक नजर आ रहा है कि बजट में सोलर पैनल लगाने का काम किया जा रहा है। टीम करोड़ जीविका दीदी को लखपति बनाने का काम,यह मोदी के लक्ष ने किया है। 

बजट से भारत श्रेष्ठ और समृद्ध होगा। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 01 2024, 14:24

बजट पर बोले पीएम मोदी-यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट, 2047 तक विकसित भारत की गारंटी

#pmmodisaidbudget2024forbuildingthefutureofindia

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण ने लगातार छठी बार बजट पेश किया।बजट पेश होने के बाद पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने अपनी सरकार के अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए, इसे देश के भविष्य के निर्माण का बजट बताया। उन्होंने कहा कि बजट में 2047 तक विकसित भारत की गारंटी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को इसके लिए बधाई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि बजट विकसित भारत के चार स्तंभों (युवा, गरीब, महिला और किसान) को ताकत देगा। यह देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। यह 2047 के विकतिस भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। यह बजट युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। हमने दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। रिसर्च और इनोवेशन पर एक लाख करोड़ रुपए का फंड रखा गया है। बजट में स्टार्ट-अप्स को मिलने वाली टैक्स छूट का विस्तार किया गया है। कैपिटल एक्सपेंडिचर को ऐतिहासिक ऊंचाई दी गई है।

एक लक्ष्य पाने के बाद उससे भी बड़ा लक्ष्य तय करते हैं-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हम एक बड़ा लक्ष्य तय करते हैं, उसे प्राप्त करते हैं और फिर उससे भी बड़ा लक्ष्य अपने लिए तय करते हैं। गांवों और शहरों में गरीबों के लिए हमने 4 करोड़ से अधिक घर बनाए और अब हमने 2 करोड़ और घर बनाने का लक्ष्य रखा है। हमने 2 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा था, अब इसे बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया है। मैं निर्मला जी और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं।

बजट में आय के नए अवसर बनाने पर जोर-पीएम मोदी

पीएम मोदी के मुताबिक, गरीब और मध्यम वर्ग को सशक्त करने और उनके लिए आय के नए अवसर बनाने पर जोर दिया गया है। बजट में किसानों के लिए बड़े निर्णय लिए गए हैं और किसानों की आय बढ़ाने और खर्च कम करने के उपाय किए गए हैं।

Patna

Feb 01 2024, 13:55

केंद्र की मोदी सरकार के अंतरिम बजट को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता ने ढोल नगाड़े बजाकर अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी


पटना : केंद्र की मोदी सरकार का आज अंतरिम बजट पेश किया गया। इधर इसे लेकर राजधानी पटना मे जश्न का माहौल देखने को मिला।

बीजेपी कार्यकर्ता ने ढोल नगाड़े बजाकर और अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी।

वही कार्यकर्ता ने जय श्री राम के नारे लगाने के साथ ही केंद्र की सरकार को इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने ,मुफ़्त बिजली देने ,ऋण देने सहित विभिन्न योजनाओं की जमकर प्रशंसा की। 

पार्टी दफ़्तर के बाहर कार्यकर्ता काफ़ी उत्साहित दिखाई दिए। 

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Feb 01 2024, 13:48

मणिशंकर अय्यर की बेटी ने राम मंदिर के विरोध में रखा था व्रत, अब सोसाइटी ने थमाया नोटिस, कहा-माफी मांगे या घर खाली करें

#mani_shankar_aiyar_daughter_suranya_aiyar_gets_rwa

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी सुरन्या अय्यर ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया थी। 19 जनवरी को की गई इस पोस्ट में सुरन्या ने श्रीराम मंदिर कार्यक्रम के वक़्त तीन दिन का उपवास रखने की बात भी कही थी। राम मंदिर के खिलाफ में बयानबाजी करना और अनशन रखना कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी को महंगा पड़ता दिख रहा है। दरअसल, दिल्ली के जंगपुरा की जिस सोसाइटी में मणिशंकर अय्यर का घर है, अब अब वहाँ की रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन यानी आरडब्ल्यूए इस बात से ख़फ़ा हो गया। आरडब्ल्यूए ने अय्यर और उनकी बेटी को नोटिस थमा दिया है। जिसमें उनसे माफ़ी मांगने या फिर सोसाइटी छोड़ देने के लिए कहा है।

आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने एक नोटिस में दोनों से गुहार की है कि वो ऐसे काम न करें जिससे लोगों की शांति भंग हो या उनके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। आरडब्ल्यूए ने अपने नोटिस में कहा कि हम आपके ऐसे बयानों की कदर नहीं करते, जो मोहल्ले की शांति भंग कर सकते हैं या यहां रहने वालों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं। आगे लिखा गया कि अगर आपको लगता है कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का विरोध करना जायज है, तो हम यह सुझाव देंगे कि आप कृपया ऐसी कॉलोनी में चले जाएं जहां लोग ऐसी नफरत के प्रति आंखें मूंद लेते हैं। लोगों ने दरख्वास्त की है कि दोनों इस घर को छोड़कर कहीं और चले जाएं। 

आरडब्ल्यूए ने सुरन्या अय्यर के पोस्ट का हवाला देते हुए कहा, 'सुश्री अय्यर ने सोशल मीडिया के माध्यम से जो कहा वह एक शिक्षित व्यक्ति के लिए अशोभनीय था, जिसे यह समझना चाहिए था कि राम मंदिर 500 वर्षों के बाद बनाया जा रहा था और वह भी सुप्रीम कोर्ट के 5-0 फैसले के बाद।' इसमें कहा गया, 'आप अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की आड़ ले सकते हैं, लेकिन कृपया याद रखें कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता निरपेक्ष नहीं हो सकती है।

सोसाइटी की नोटिस पर सुरन्या का बयान

सोसाइटी के एक्शन पर सुरन्या फेसबुक पर अपना बयान जारी किया है और कहा, ‘यह बयान मेरे फास्ट के बारे में एक टेलीविजन कहानी के संबंध में है। सबसे पहले संबंधित रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) जिस कॉलोनी से है, वहां मैं रहती ही नहीं हूं। दूसरा, मैंने फिलहाल मीडिया से बात न करने का फैसला किया है, क्योंकि अभी भारत में मीडिया केवल जहर और भ्रम फैला रहा है। आप सब मुझे जानते हैं। मैंने भारत में अब तक अपनी सारी ज़िंदगी (लगभग 50 वर्ष) के दौरान सभी राजनीतिक दृष्टिकोण के लोगों के साथ बड़ी हुई हूं, पढ़ी हूं, काम किया है और ऐक्टिविज़म किया है। फिलहाल मैं अपनी बातें अपने फेसबुक और यू-ट्यूब पेजों पर ही छोड़ूंगी ताकि आप स्वयं, शांति से, इसके बारे में सोच सकें। मैं मीडिया सर्कस से बचने की कोशिश कर रही हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि भारत में हमें एक बेहतर प्रकार के सार्वजनिक संवाद की आवश्यकता है। आइए हम गाली-गलौच के बजाय, कुछ सोचने का प्रयास करें. जय हिन्द!’ 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सुरन्या अय्यर ने मंदिर के अभिषेक के विरोध में 20 से 23 जनवरी तक तीन दिवसीय उपवास किया, मुसलमानों के साथ एकजुटता व्यक्त की और हिंदू धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर किए गए कृत्यों की निंदा की थी। सुरन्या ने 19 जनवरी को फ़ेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर कहा था, ''अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम से पहले दिल्ली का माहौल, जो पहले से ही प्रदूषित है, अब आध्यात्मिक रूप से ज़हरीला, हिंदू अंधराष्ट्रवाद, द्वेष, बदमाशी के साथ और ज़्यादा दूषित हुआ है। एक भारतीय और हिंदू होने के नाते मैं बहुत व्यथित हूँ। काफ़ी सोचने के बाद मैंने फ़ैसला किया है कि मैं 20 से 23 जनवरी तक अयोध्या में कार्यक्रम ख़त्म होने तक उपवास पर रहूंगी।'' सुरन्या ने कहा था, ''मैं ये उपवास सबसे पहले और महत्वपूर्ण रूप से भारत के अपने साथी मुसलमान नागरिकों के प्रति अपने प्यार और दुख के इज़हार के रूप में कर रही हूँ। मैं इस पल में ज़ोर शोर से ये कहे बिना नहीं रह सकती हूं कि मुसलमान भाइयों और बहनों, मुझे आपसे प्रेम है और हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के नाम पर जो अयोध्या में हो रहा है, मैं उसकी निंदा और ख़ारिज करती हूँ।''

Patna

Feb 01 2024, 13:36

अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पटना से हवाई सेवा से शुरु, आज जय श्रीराम के नारे के साथ रवाना हुए यात्री


पटना : अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए पटना से हवाई सेवा की आज से शुरुआत की गई है। 

पटना एयरपोर्ट से अयोध्या रवाना होने वाले यात्रियों ने जय श्रीराम के जयकारे के साथ रवाना हुए। 

यात्रियों का कहना था कि 500 सालों के बाद रामलला विराजमान हुए हैं और उनके दर्शन के लिए हम लोग जा रहे हैं। इससे बड़ी बात और इससे बड़े गौरव की बात कुछ हो ही नहीं सकती है । 

पटना से अयोध्या जा रहे हैं विमान के स्टाफ भी केसरिया रंग के कपड़ों में नजर आए। वही लोगों ने कहा कि वर्षो की तमन्ना पूरी हो गई है।

पटना से मनीष प्रसाद