*आजमगढ़:-गाँव चलो अभियान के तहत एक दिवशीय कार्यशाला का हुआ आयोजन*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर ब्लाक सभागार में बृहस्पतिवार को भाजपा द्वारा गांव चलो अभियान के तहत भाजपा मंडल अध्यक्ष भानु चौहान की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें अभियान की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया।
आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि जिला मंत्री अजय यादव ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को इस अभियान की सफलता के लिए तत्पर रहना होगा। कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर सभी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता गांव चलो अभियान के तहत गांव-गांव जाकर वहां के लोगों से बात करेंगे।
उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा से जमीनी स्तर पर काम करती आई है और आगे भी करेगी।जिन लोगों से मिले उनकी समस्या का समाधान विषयक पर बात करें। मंडल अध्यक्ष भानु चौहान ने कहा कि गांव में जो भी व्यक्ति दस बीस वोट प्रभावित कर सकते हैं उन्हें पार्टी से जोड़ना है।
विपक्षी दलों से नाराज उनके जितने भी कार्यकर्ता, पूर्व जनप्रतिनिधि हैं उन्हें भी पार्टी में जोड़ना है। महिलाओं को जोड़ने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों से लगातार संपर्क कर उन्हें पार्टी के कार्य में सक्रिय करने और स्वयं सेवी संस्थाओं का भी समर्थन हासिल करना है।
मुझे उम्मीद नही बल्कि पूरा भरोसा है की जिन्हे जो भी जिम्मेदारी दी गई है वह मेहनत और लगन से कार्य करना है वह अपने को अकेले महसूस नही करेगे।संचालन रत्नेश बिंद ने किया। इस मौके पर विजय शंकर पांडेय, लालमन यादव,सुरेश गुप्ता, शेख गुलजार, राकेश यादव, नीरज सिंह, सौरभ, रत्नेश, विवेक विश्वकर्मा ,मोहम्मद दानिश खान, अरविंद अस्थाना ,जगन्नाथ, अमरनाथ, हरिश्चंद श्रीवास्तव, राजन मौर्य, गृजलाल उपस्थित रहें।
Feb 01 2024, 18:08