*आजमगढ़:- शांति समिति की बैठक में सुअरों का मुद्दा रहा हावी*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर( आजमगढ़) । कोतवाली परिसर में कोतवाली प्रभारी शशिचंद चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति (पीस कमेटी) की एक बैठक गुरुवार को आयोजित हुई जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष सभासद ग्राम प्रधान एवं समाज सेवा से जुड़े हुए कार्यों के व्यक्ति उपास्थित रहे। बैठक में कोतवाल द्वारा पूछे गए समस्यात्मक मसलों पर नगरवासी व पास के संभ्रांत व्यक्तियों ने अपनी अपनी राय रखी।
भौगोलिक दृष्टिकोण से मिली जुली आबादी आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। इसी के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष रामाशीष बरनवाल द्वारा बताया गया कि नगर क्षेत्र में सूअर पशुओं का भ्रमण होता रहता है।
जिसको लेकर कई बार उक्त जानवर पलकों से शिकायत की गई लेकिन उसके बाद भी इस संबंध में वह किसी प्रकार से जानवर छुट्टा पशु चराने को लेकर मान नहीं रहे हैं। जिससे साफ सफाई की समस्या बनी रहती है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी ने सूअर पलकों की एक बैठक के साथ समुचित व्यवस्था जल्द करने को कहा।
स्थानी कस्बे पर जाम एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी वार्ता हुई। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय जायसवाल, सभासद आशीष मधेशिया, अभय सिंह लालू, रफीक फूलपुरी, मनोज गुप्ता, अमरनाथ बरनवाल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Feb 01 2024, 17:01