Patna

Feb 01 2024, 11:47

साल 2047 तक हम भारत को विकसित देश बनाएंगे- वित्त मंत्री

#budget2024fmnirmalasitharaman_speech

अपने बजट भाषण में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हाल के दिनों में भारतीय अर्थव्यवस्था में काफी बदलाव देखने को मिला है। पीएम मोदी ने जब 2014 में सत्ता संभाली थी तब कई चुनौतियां थीं। जनता के हित में कई कार्यक्रम और योजनाए बनाई गईं ताकि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले और लोगों को रोजगार मिल सका। सरकार का समावेशी विकास पर फोकस है और सभी श्रेणियों और जनता के लिए सभी का विकास की बात की गई है। 2047 तक हम भारत को विकसित देश बनायेंगे।

अगले 5 साल जबरदस्त विकास वाले होंगे- निर्मला

निर्मला ने कहा कि कोविड के बाद न्यू वर्ल्ड ऑर्डर बना है। भारत ने जी-20 की अध्यक्षता काफी मुश्किल वक्त में संभाला था। दुनिया कम विकास दर, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दें से जूझ रही थी। जबकि भारत ने इन सबके बाद भी अपना रास्ता बनाने में सफल रहा। इंडिया-मिडिल ईस्ट यूरोप इकनॉमिक कॉरिडोर एक बड़ी उपलब्धि है। ये कॉरिडोर कारोबार को बढ़ाने वाला है। सबका विश्वास के जरिए अगले 5 साल विकास की गंगा बढ़ाने वाला होगा।

शिक्षा के क्षेत्र में मोदी सरकार की उपलब्धि बताईं

निर्मला ने कहा कि पिछले 10 साल में केंद्र सरकार ने 3 हजार नई आईटीआई, 7 IIT, 16 IIIT, 7 IIM, 15 AIIMS और 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की इन योजनाओं के जरिए काफी बदलाव आया है।

किसानों के लिए सरकार के काम बताया

पीएम फसल बीमा योजना के जरिए 4 करोड़ किसानों को इसका लाभ दिया गया है। केंद्र सरकार किसानों के लिए काफी काम कर रही है। 2014 से पहले बड़ी चुनौतियां थीं।

Patna

Feb 01 2024, 10:58

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में एक फरवरी यानी आज झारखंड बंद, आदिवासी संघ ने किया ऐलान

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में आदिवासी संघ ने गुरुवार (एक फरवरी) को झारखंड बंद का आह्वान किया है।

 आदिवासी मूलवासी संगठनों ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की है। इधर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जमीन घोटाला से जुड़े मनी लाउंडिरंग केस में हेमंत सोरेन को बुधवार (31 जनवरी) की रात को गिरफ्तार कर लिया गया।

 उनकी गिरफ्तारी के बाद ही आदिवासी संगठनों ने बंद का ऐलान किया है। इसे देखते हुए राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है।

Patna

Feb 01 2024, 10:57

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद मोदी सरकार पर बरसे खड़गे, कहा-भाजपा की Washing Machine में गया वो साफ़ है, जो नहीं गया वो दाग़दार है

#indiallianceleadersreactsonarrestofhemantsoren

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है।8 घंटे से अधिक चली पूछताछ के बाद ईडी ने सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार किया है। अपनी गिरफ्तीर से पहले ही सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। सोरेन की गिरफ्तारी के बाद गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

हेमंत सोरेन के इस्तीफे और गिरफ्तारी के बाद विपक्षी इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने बुधवार शाम को मुलाकात की और सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे और गिरफ्तारी के बाद की स्थिति पर चर्चा की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई इस बैठक में सोनिया गांधी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमो शरद पवार और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेता टी आर बालू समेत अन्य नेता शामिल हुए। बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ‘इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस’ यानी (इंडिया) का एक घटक दल है।

हेमंत सोरेन के बहाने केंद्र सरकार पर बरसे खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हमला बोलते हुए कहा कि जो मोदी जी के साथ नहीं गया, वो जेल जाएगा। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी लगाकर उनका त्यागपत्र देने को मजबूर करना संघवाद की धज्जियाँ उड़ाना है। उन्होंने कहा कि पीएमएलए के प्रावधानों को खतरनाक बनाकर विपक्ष के नेताओं को डराना-धमकाना, भाजपा की टूलकिट का हिस्सा है। खरगे ने आरोप लगाया कि षड्यंत्र के तहत एक-एक करके विपक्ष की सरकारों को अस्थिर करने का भाजपाई काम जारी है। खरगे ने कहा, 'भाजपा की वाशिंग मशीन में जो चला गया वो सफ़ेदी की चमकार से साफ है, जो नहीं गया वो दाग़दार है ? तानाशाही से लोकतंत्र को अगर बचाना है तो भाजपा को हराना होगा।' उन्होंने यह भी कहा, 'हम डरेंगे नहीं,संसद से सड़क तक लड़ते रहेंगे।'

सरकारी एजेंसियां अब बनीं बीजेपी की विपक्ष मिटाओ सेल-राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने भी देशभर में विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के एक्शन की आलोचना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'ED, CBI, IT आदि अब सरकारी एजेंसियां नहीं रहीं, अब यह भाजपा की ‘विपक्ष मिटाओ सेल’ बन चुकी हैं. खुद भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सत्ता की सनक में लोकतंत्र को तबाह करने का अभियान चला रही है।'

विपक्ष मुक्त संसद, लोकतंत्र मुक्त भारत, भाजपा का लक्ष्य

वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भाजपा सरकार का लक्ष्य है कि वह विपक्ष मुक्त संसद बनाए। लोकतंत्र मुक्त भारत, और प्रश्न मुक्त मीडिया के साथ-साथ सद्भाव मुक्त जनता बनाए। ट्वीट करते हुए प्रियंका ने कहा कि एक-एक करके सभी राज्यों की सरकार को गिराया जा रहा है। विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है। जो बीजेपी में नहीं आएगा, वह जेल जाएगा। सोरेन को ईडी से परेशान कराना और उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर करना, दुर्भावनापूर्ण अभियान का हिस्सा है। बीजेपी को भ्रम है कि वह 140 करोड़ लोगों की आवाज को कुचल सकती है। जनता हर अत्याचार का जवाब देगी।

बीजेपी ने एक ही हफ्ते में लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया-तेजस्वी

अभी चार दिन पहले तक सत्ता का हिस्सा रहे और नीतीश के झटके के बाद एकदम से सत्ता से बाहर हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने भी ईडी की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पहले बिहार फिर चंडीगढ़ और अब झारखंड… बीजेपी ने एक ही हफ्ते में लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया। केंद्र सरकार निष्पक्षता को खत्म कर रही है। चुनाव में हार के डर से और एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी एजेंसियों को भाजपा का सेल बना दिया है। जनता बीजेपी का अहंकार तोड़ देगी। राजद हेमंत सोरेन के साथ खड़ा है।

Patna

Feb 01 2024, 10:06

आज अंतरिम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जानें किस पर होगा सरकार का फोकस

#budget2024fmsitharamanwillpresentthesixthconsecutive_budget

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने जा रही हैं। निर्मला सीतारमण आज लगातार छठा बजट पेश करेंगी। वहीं, ये उनका पहला अंतरिम बजट होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी। यह अंतरिम बजट इसलिए है, क्योंकि चंद महीने बाद देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है। नई सरकार कार्यभार संभालने के बाद पूर्ण बजट पेश करेगी। भले ही यह मोदी सरकार के कार्यकाल का दूसरा अंतरिम बजट है, बावजूद इसके आम लोगों को इस मिनी बजट से खासी उम्मीदें है। 

बजट भाषण से पहले क्या करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ फोटो सेशन करेंगी। उसके बाद निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से भेंट करेंगी। राष्ट्रपति की अनुमति के बाद सरकार की कैबिनेट बैठक होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी दी जाएगी। कैबिनेट की हरी झंडी मिलने के बाद वित्त मंत्री लोकसभा पहुंचेंगी और 11 बजे बजट पेश करेंगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पहली बार अंतरिम बजट पेश करेंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना पहला अंतरिम बजट पेश करेंगी। इससे पहले साल 2019 में वित्त मंत्री अरुण जेटली की अस्वस्थता के कारण उस समय वित्त मंत्री के प्रभार में रहे पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था। 

इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बनीं सीतारमण

मोदी सरकार के 2014 में सत्ता संभालने के बाद वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भाजपा के दिग्गज नेता अरुण जेटली को सौंपी गई थी। उन्होंने साल 2014-15 से 2018-19 तक लगातार पांच बार बजट पेश किए। जेटली के खराब स्वास्थ्य के कारण 2019 के आम चुनावों के पहले वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार पीयूष गोयल को सौंपा गया। उन्होंने एक फरवरी, 2019 को अंतरिम बजट पेश किया था। 2019 के आम चुनावों के बाद मोदी 2.0 सरकार में वित्त विभाग का जिम्मा निर्मला सीतारमण को सौंपा गया। उसके बाद वे लगातार पांच बाजार बजट पेश कर चुकी हैं। इसके साथ ही वे इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला भी बनीं। इंदिरा गांधी ने वित्त वर्ष 1970-71 के लिए बजट पेश किया था।

बजट में ये हो सकता है खास

अयोध्या में राम मंदिर के उद्धाटन के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संकेत दे चुकी हैं कि ये बजट युवा, महिला, गरीब और किसान पर फोकस होगा. ऐसे में सरकार की ओर से महिलाओं के लिए मध्यप्रदेश की तर्ज पर 'लाडली बहना' जैसी कोई खास स्कीम, किसानों के लिए पीएम किसान की राशि में बढ़ोतरी, गरीबों के लिए सोशल वेलफेयर स्कीमों का दायरा बढ़ाने और युवाओं के लिए बेहतर रोजगार के अवसर पैदा करने पर फोकस हो सकता है. इतना ही सरकार ने 2027 तक देश को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है जिसके लिए सरकार मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर स्टार्टअप तक इकोनॉमी को मजबूत करने की नीति पेश कर सकती है।

अंतरिम बजट में आयकर छूट सीमा में वृद्धि, महिला उद्यमियों को समर्थन, दीर्घकालिक कराधान नीति और उपभोग तथा बचत को बढ़ावा दिए जाने की उम्मीद है।

 ऑल इंडिया टैक्स प्रोफेशनल यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नारायण जैन ने कहा, ‘यह एक अंतरिम बजट होगा, लेकिन इसमें पूर्ण-बजट के लिए कुछ संकेत हो सकते हैं। धारा 87A के तहत व्यक्तिगत करदाताओं को कुछ रियायत दी जा सकती है। इसके तहत कुल कर छूट सीमा को 7 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये किया जा सकता है।

Patna

Jan 31 2024, 20:05

लालू परिवार पर लगातार ईडी की कार्रवाई पर भड़के राजद नेता, केंद्र सरकार पर लगाया यह आरोप

पटना : बीते कुछ दिनो से एकबार फिर ईडी ने लालू परिवार पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है।

इधर लालू परिवार पर लगातार ईडी की कार्रवाई पर राजद मे आक्रोश व्याप्त है। राजद के वरिष्ठ नेता व बिहार विधान परिषद के सदस्य रामचंद्र पूर्वी ने कहा कि इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी सभी विपक्षी दलों को टारगेट कर रही है लेकिन न तो पार्टी और न जनता पर इसका कोई फर्क पड़ने वाला है।

वहीं पूर्व विधायक विजय प्रकाश ने कहा कि सब जान चुका है। जिस तरीके से केंद्र सरकार काम कर रही है इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा और हम लोग ना तो टूटने वाले हैं ना झुकने वाले हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 31 2024, 19:56

आज देर शाम अचानक लालू यादव के आवास पर पहुंची ईडी की टीम, मचा हड़कंप

डेस्क: लैंड फॉर जॉब मामले में बीते दो दिन में लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से पटना में ईडी की टीम विशेष टीम नें घंटों पूछताछ की थी। जिसके बाद आज अचानक फिर से टीम के आने को लेकर हड़कंप मच गया। 

नौकरी के बदले जमीन घोटाले में एक बार फिर से ईडी की टीम लालू आवास पहुंच गई। जहां फिर से जांच की बात कही जाने लगी।वहीं दूसरी तरफ ईडी अधिकारियों के पहुंचने की खबर मिलने के साथ ही राजद नेताओं का लालू आवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। 

10 मिनट तक लालू आवास में रहे ईडी अधिकारी

बताया जा रहा है कि ईडी अधिकारियों की टीम लालू आवास में लगभग दस मिनट तक मौजूद रही और उसके बाद वापस लौट गई। 

संभावना जताई जा रही है कि कुछ दस्तावेजी काम को लेकर टीम वहां पहुंची थी।

Patna

Jan 31 2024, 15:45

बीजेपी कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे बीपीएससी अभ्यथी,TRE 2.0 की सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की कर रहे मांग

पटना : बीपीएससी छात्रों द्वारा पटना बीजेपी कार्यालय में बीपीएससी TRE 2.0 की सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर हजारो की संख्या में bpsc अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए है ।

हाथों में तख्तियां लेकर सप्लेमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर bjp कार्यालय में धरने पर बैठ हंगामा कर रहे है । 

वही बिहार bjp कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे बीपीएससी छात्रों ने कहा कि बीपीएससी से TRE 2.0 का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने का आश्वाशन मिला था पर अबतक रिजल्ट जारी नही किया गया है ।

अपनी मांगों के समर्थन में बीजेपी कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने ट्वीट किया था कि जल्द ही रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा। 

वही बिहार बीजेपी के वर्तमान उपमुख्यमंत्री जब सत्ता में नहीं थे तब उन्होंने भी इन अभ्यर्थियों को रिजल्ट प्रकाशित करवाने का आश्वासन दिया था। बावजूद इसके आजतक रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया। 

धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि 14 हजार से ज्यादा छात्रों का भविष्य के साथ विभाग खिलवाड़ कर रहा है। बीजेपी जब विपक्ष में थी तो आवाज़ उठाई थी और bjp सरकार में है तो हम मांग कर रहे हैं । 

वही बिहार बीजेपी कार्यालय परिसर में धरने पर बैठे अभ्यर्थियों को हटाने के लिए मौके पर महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बावजूद इसके अपने मांगों के समर्थन में लगातार बीपीएससी अभ्यर्थी अपने आवाज को बुलंद कर रहे हैं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 31 2024, 11:58

लोजपा के पूर्व विधायक के मृतक भाई मुकेश साह के परिजन से मिलने पहुंचे विधायक सी एन गुप्ता और तैलिक साहू सभा के की नेता, बढाया ढाढस


वैशाली : लालगंज से लोजपा के पूर्व विधायक के मृतक भाई मुकेश साह के परिजन से मिलने पहुंचे छपरा के विधायक सी एन गुप्ता और भीम कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष तैलिक साहू सभा,रेखा गुप्ता, कोषाध्यक्ष तैलीक साहू सभा,ललन साह जिलाध्यक्ष संग्राम मोर्चा तैलीक साहू सभा सह जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय तेली महासभा सह प्रदेश महासचिव सह राष्ट्रीय वैश्य महासभा।

इन सभी ने मिलकर मृतक साह के परिजनों का ढाढस बढाया औऱ स्थानीय व जिला पुलिस कप्तान से बात कर अपराधियो की पहचान कर अविलंब गिरफ्तारी कराने की बात कही।

उन्होंने कहा कि लालगंज में अपराध चरम सीमा पर है। इस घटना से व्यवसायी ही नही बल्कि घर मे रह रहे आमलोग भी दहशत में है।जिसका मुख्य कारण अपराधियों का बढ़ता मनोबल है।

आज चार दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी की गिरफ्तारी नही हो पाई है। पुलिस के जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करना चाहिए।

Patna

Jan 31 2024, 11:57

बिहार मे मंत्रिमंडल विस्तार पर राजद की प्रतिक्रिया,नई एनडीए सरकार में पेंच फंसा हुआ है

पटना : बिहार की नई एनडीए सरकार का जल्द ही मंत्रीमंडल का विस्तार होने वाला है। इधर इस मामले पर राजद का बड़ा बयान सामने आया है।

राजद के वरिष्ठ नेता भाई विरेंद्र ने कहा कि बिहार की नई एनडीए सरकार मे पेंच फंसा हुआ है।नीतीश कुमार देश और बिहार को धोखा देकर गए हैं उनको खुद BJP वाले धोखा देंगे।

कहा कि जब हम सरकार में थे हमारे नेता ने किसी मंत्रालय के लिए दबाव नहीं डाला। काम के लिए आग्रह जरूर किया दबाव नहीं डाला। लेकिन वह अपने मन से करते रहे।

अब उनका मन नहीं चलेगा। बीजेपी जो चाहेगी वही होगा। सांप्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा मिलेगा। नीतीश पहले दूसरों को फँसाते थे अब खुद फंस गए हैं।

वही ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि ED की दबिश से लालू यादव, तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय जनता दल या राजद कार्यकर्ताओं को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। कुछ नहीं मिलने वाला सिर्फ परेशान किया जा रहा यह सब जानते हैं।

रेलवे प्रोटेस्ट पर बोले

जनता धीरे-धीरे समझ रही है कि NDA की सरकार जनता को हमेशा ठगने का काम करती है।

 हमेशा अपने वादे को जुमला साबित करने का काम करती है तो प्रोटेस्ट तो होगा ही।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 31 2024, 09:25

असिस्टेंट लोको पायलट पद की बहाली को लेकर छात्रों के विरोध पर बोलें जीएम अनिल खंडेलवाल, छात्रों की भ्रांतियों को दूर करने का किया जा रहा प्रयास

 पटना : रेलवे के द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट पद की बहाली को लेकर छात्रों के विरोध पर रेलवे के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल और डीएम ने प्रेस वार्ता की। 

वही जीएम ने बताया कि छात्रों के बीच कुछ भ्रांतियां हो गई हैं। जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। 2018-19 में एक साथ कुछ रिक्तियां निकाली थी उनको चरणबाद तरीके से भरने का काम किया गया। 

पिछले 1 साल के अंदर ही लगभग डेढ़ लाख रोजगार दिए गए और अभी जैसे ही रिक्तिया भरी उसके बाद में फिर से नया प्रयास शुरू किया गया। 

रिक्युर्मेन्ट बढ़ाया गया। सबसे पहले असिस्टेंट लोको पायलट का नोटिफिकेशन दिया गया जनवरी में। लेकिन कुछ लोगों ने भ्रान्ति फैलाई की 6000 वैकेंसी आया है। यह 50000 होना चाहिए। रेलवे के पास 10000 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव है और 4000 डीजल लोकोमोटिव है। टोटल वैकेंसी 50000 के आसपास होती है असिस्टेंट लोको पायलट की। 

जब उसमें एक्सेस किया गया नवंबर के महीने में तो उसमें हमारे पास टोटल 6200 वैकेंसी आई। उसमें से 50 परसेंट डिपार्टमेंट प्रमोशन से भरे जाते हैं। 50% डायरेक्ट रिक्रूटमेंट होते हैं। उस स्थिति से उसमें 3100 वैकेंसी थी। 3100 वैकेंसी को हमने एक साल के लिए जो इलेक्शन रिजल्ट होता है बढ़ाकर 5 हजार वैकेंसी बनाई है ।

रेलवे जीएम ने कहा अब हर साल रेलवे की बहाली की जायेगी और सभी को मौका मिलेगा। रेलवे जीएम ने कहा कि हमने छात्रों की सभी मांगे मान ली है और आयु मे भी छूट दिया गया है।

वही पटना डीएम ने भी कहा कि विधि व्यवस्था बनाये रखने की कोशिश की जा रही है जो भी गलत कर रहे है उनको चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

पटना से मनीष प्रसाद