*आजमगढ़:-बोर्ड की बैठक में माहुल के विकास कार्यों पर हुई चर्चा*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। माहुल नगर पंचायत के सभागार में चेयरमैन लियाकत अली की अध्यक्षता में बुधवार को बोर्ड की बैठक संपन्न हुई।जिसमे नगर में साफ सफाई और जलनिकासी,आवागमन,प्रकाश आदि पर विस्तार से चर्चा हुई।
नगर में साफ सफाई ,प्रकाश और नगर की अन्य समस्या पर चर्चा इस मासिक बोर्ड की बैठक का मुख्य एजेंडा था।जिस पर अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद आर्य सभासदो से चर्चा कर ही रहे थे कि वार्ड न तीन गांधीनगर की सभासद प्रीति सिंह ने कहा कि नगर में अतिक्रमण से आए दिन जाम लगता है यही नहीं सुचारू आवागमन और जलनिकासी के लिए रास्तों और नालियों का सुदृढ होना अत्यंत जरूरी है।
वार्ड न चार के सभासद प्रहलाद गौतम ने वार्ड में साफ सफाई और प्रकाश आदि के मुद्दे को उठाया।इसी तरह से अन्य सभासदों ने अपने अपने वार्डो के प्रकाश रास्तों और नालियों आदि के निर्माण आदि की समस्यायों को बैठक में प्रमुखता से रखा।जिसका जवाब देते हुए चेयरमैन लियाकत अली ने कहा कि पूर्व में जितने भी प्रस्ताव सभासदों द्वारा पिछली बैठक में दिए थे वे स्वीकृत हो गए है।जल्दी ही योजनाबद्ध तरीके से क्रमवार हर वार्ड में विकास के कार्य संपादित होगे।
नगर की अतिक्रमण की समस्या पर प्रमुखता से विचार होगा।साफ सफाई के मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होगा।उन्होंने सफाईकर्मियों को समय से साफ सफाई करने की नसीहत भी दी।
बैठक में सभासद प्रहलाद गौतम, ओजैर उर्फ पप्पू,बेलाल अहमद,बबलू खान,खोजमन यादव,सोनू यादव,इम्तियाज ,प्रभाकर यादव,नीरज मौर्य और सभी वार्डो के सभासद मौजूद रहे।
Jan 31 2024, 18:08