कल्पना सोरेन बन सकती हैं झारखंड की नई मुख्यमंत्री, रांची में एक बार फिर महागठबंधन के सभी विधायकों की बुलाई गई बैठक, पढ़िए, पूरी घटनाक्रम

अवैध खनन केस में बुरी तरह फंसे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। आज यानी बुधवार दोपहर के बाद ईडी उनसे पूछताछ करने वाली है और उन्हें डर है कि उनकी गिरफ्तारी की जा सकती है। इससे पहले राज्य में राजनीतिक शून्यता के हालात पैदा न हों, इसके लिए हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी चल रही है। मंगलवार दोपहर को मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी और देर शाम को भी एक बार फिर विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री आवास पर विधायकों का जमावड़ा लग गया है। माना जा रहा है कि मंगलवार शाम को हो रही विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं और पत्नी कल्पना सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया जाएगा।

पिछले कुछ घंटों में झारखंड के सियासत में काफी गहमागहमी मची रही। यहां तक कि खबर फैल गई कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लापता हो गए। ईडी की टीम रांची से लेकर दिल्ली स्थित आवासों पर जांच करने पहुंच गई. मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। इसके अलावा भाजपा और ईडी कार्यालय की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। उसके बाद गठबंधन दल के विधायकों को रांची तलब किया गया।

अब बिना पैन के भी खरीद सकेंगे 5 लाख तक का सोना...जानिए क्या है इस दावे का सच!

बजट पेश होने में कुछ ही घंटों का वक़्त अब भी बचा हुआ है. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को अपना 6वां और पहला अंतरिम बजट पेश करने वाली है. वैसे इस बजट में किसी भी तरह का नीतिगत निर्णय नहीं होगा. आम लोगों को राहत देने वाली कुछ घोषणाओं का ऐलान भी किया जा सकता है. लेकिन ख़बरें है कि गवर्नमेंट बजट में गोल्ड इंपोर्ट पर लगने वाले टैक्स को कम करने के साथ बि​ना पैन कार्ड के 5 लाख रुपए तक का गोल्ड खरीदने की अनुमति भी प्रदान कर सकती है. इंडस्ट्री के लोग भी इसे कम करने की डिमांड बहुत वक़्त से कर रहें हैं. तो जानिए कि आखिर इस डिमांड को लगातार कौन उठा रहा है? साथ ही सरकार इस पर क्या निर्णय भी ले सकती है?

कम हो बेसिक कस्टम ड्यूटी

 जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री ने गोल्ड इंपोर्ट पर बेसिक कस्टम ड्यूटी (बीसीडी) में की गई वृद्धि को अंतरिम बजट में वापस लेने का अनुरोध करते हुए एक तर्कसंगत कर संरचना लागू करने की अपील भी की है. इंडस्ट्री बॉडी ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन संयम मेहरा ने इस बारें में बोला है कि ज्वेलरी इंडस्ट्री भारत की GDP में तकरीबन 7 प्रतिशत का योगदान देता है लिहाजा यह एक व्यापार-अनुकूल माहौल का हकदार है. मेहरा ने बोला है कि इससे सरकार को भी लाभ होने वाला है. हम वित्त मंत्रालय से आगामी केंद्रीय बजट में सोने पर बढ़ी हुई BCD को वापस लेने का आग्रह करते हैं. इसके अलावा एक तर्कसंगत कर संरचना भी विकसित की जानी चाहिए.

बिना पैन कार्ड के 5 लाख रुपए का गोल्ड

 उन्होंने बोला है कि फिलहाल यथामूल्य पर 12.5 फीसदी BCD लगता है, जिससे इंपोर्टिड गोल्ड पर कुल TAX 18.45 प्रतिशत हो जाता है. उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि सोने का मूल्य बढ़ने के कारण पैन कार्ड ट्रांजेक्शन की लिमिट को मौजूदा 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया जाए. मेहरा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि सोने की कीमत बढ़ने के साथ पैन कार्ड लेनदेन की सीमा को दो लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने की आवश्यकता है. इसके साथ ही दैनिक खरीद सीमा को भी बढ़ाकर एक लाख रुपए करने की आवश्यकता है. इसके अलावा जीजेसी ने रत्न एवं आभूषण उद्योग के लिए EMI की सुविधा भी बहाल करने की सिफारिश भी की है.

तेजस्वी पर नीतीश कुमार का वार, कहा- 'बच्चे को क्या पता है...कुछ लोग सिर्फ प्रचार करते हैं'

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बोला है कि जब इनका (RJD) राज था तो क्या होता था? शाम के बाद कोई बाहर निकलता था? जब हम 2005 से आए तब से कार्य शुरू हुआ... हमें पता है कि कुछ लोग अपना प्रचार करते हैं लेकिन यह भी याद करें कि हमने कितना कार्य किया है।

INDIA को लेकर भी बोले मुख्यमंत्री

 बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन पर बोला है कि हम कह रहे थे कि यह नाम ठीक नहीं है, अब हालत आप देख ही रहे है।

उन लोगों ने एक काम नहीं किया, आज तक सीट शेयरिंग नहीं हुई थी। हम जिनके साथ पहले से थे वहीं आ गए अब यहीं रहेंगे और बिहार के विकास के लिए कार्य करने वाले है।

लद्दाख में एलएसी के पास चीनी सैनिकों से भिड़े चरवाहे, भेड़ चराने से रोकने पर यूं दिया जवाब

#indian_shepherd_stopped_by_chinese_army_in_ladakh_region

लेह-लद्दाख के सुदूर पर्वतीय इलाके में एक बार फिर से चीनी सेना ने अपनी नापाक चाल दिखाई। इस बार देश की रक्षा में डटे जवानों के बदले चीनी सैनिकों को जवाब दिया नहत्थे चरवाहों नें।लद्दाख में कुछ भारतीय चरवाहों ने चीन से लगी सीमा के पास चरवाहे भेड़ें चराने आए थे। चीनी सैनिकों ने इन्हें रोका, जिसके बाद चरवाहों ने उन्हें बताया कि वे भारतीय जमीन पर खड़े हैं। निहत्थे चरवाहों ने बहुत ही बहादुरी से इन सैनिकों का सामना किया और दावा किया कि वह अपने क्षेत्र में हैं।

2020 में हुए गलवान विवाद के बाद से स्थानीय चरवाहे इस इलाके में अपने मवेशियों को चराने नहीं लाते थे। गलवान विवाद के बाद से ये पहली बार है जब चरवाहों ने इस इलाके को अपना बताया और चीनी सैनिकों को यहां से जाने को कहा। इस बातचीत का वीडियो सामने आया है।

पूर्वी लद्दाख के चुशुल से पार्षद कोंचोक स्टेन्जिन ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि देखिए किस तरह से हमारे स्थानीय लोगों ने चीन की सेना के सामने अपनी बहादुरी दिखाते हुए दावा किया कि जिस इलाके में उन्हें दाखिल होने से रोक रहे हैं वह हमारे बंजारों की ही चरागाह भूमि है। उन्होंने आगे कहा कि चीन की सेना हमारे बंजारों को उनकी ही भूमि पर मवेशियों को चराने से रोक रही थी। मैं हमारे बंजारों को सलाम करता हूं, जो हमेशा हमारी जमीन की रक्षा के लिए देश की दूसरी संरक्षक शक्ति के रूप में खड़े रहते हैं।

चीनी सैनिकों और पूर्वी लद्दाख के स्‍थानीय चरवाहों के बीच जानवरों को चारागाह ले जाने को लेकर हुए विवाद का यह वीडियो जनवरी के पहले हफ्ते का है। गांव वालों ने चीनी सैनिकों से खूब बहस की और चीनी सैनिकों की गाड़ी पर पत्थर भी मारे। वीडिया में चीनी सैनिक पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं। साथ ही वे चरवाहों से वापस जाने के लिए भी कह रहे हैं। वीडियो में चीनी सैनिकों की बख्‍तरबंद गाड़ियों को भी देखा जा सकता है।

कांग्रेस पार्टी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर (एक्स) हैंडल से ये वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें चीनी सैनिक चरवाहों से बहस करते और उन्हें रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं चरवाहे भी अपने जानवरों के साथ दिखाई दे रहे हैं। लद्दाख में भारतीय चरवाहों को रोकने और उनसे बहस करने के वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस पार्टी ने लिखा है, चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब लद्दाख से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में चीन के सैनिक हमारी जमीन पर चरवाहों को जाने से रोक रहे हैं। चीन के सैनिकों की चरवाहों से झड़प भी हुई।

झारखंड के सीएम सोरेन के परिवार में मची मुख्यमंत्री पद के दावे को लेकर कलह, पत्नी नहीं बल्कि ये शख्स हो सकता है दावेदार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अगर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हिरासत में लिया गया तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन राज्य की अगली मुख्यमंत्री हो सकती हैं.. यह बात बोली जा रही है. लेकिन इसी बीच परिवार के अंदर ही कलह के स्‍वर उठने की खबर भी सामने आ रही है. सोरेन परिवार की बड़ी बहू ने सीएम पद के दावा कर दिया है. उन्‍होंने बोला है कि कल्‍पना सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में उन्‍हें स्‍वीकार नहीं है. दरअसल, सीता मुर्मू उर्फ सीता सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता हैं जो झारखंड के जामा से विधायक हैं. सीता झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन के बड़े बेटे दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं.

इतना ही नहीं सीता ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि हेमंत सोरेन की पत्‍नी कल्‍पना सोरेन सीएम के रूप में उन्‍हें स्‍वीकार नहीं हैं. उन्‍होंने ये भी बोला है कि अगर हेमंत कुर्सी से हटते हैं तो सीएम की कुर्सी पर पहला दावा मेरा है. इसके पूर्व मंगलवार दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के साथ बैठक भी पूरी की थी. जिसमे कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. सूत्रों के अनुसार झामुमो, कांग्रेस और RJD के सभी विधायकों ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व के प्रति एकजुटता व्यक्त की और उन्हें परिस्थितियों के मुताबिक निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया. जिसके उपरांत सोरेन मोरहाबादी में अपने पिता शिबू सोरेन के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे.

इसके पहले मुख्यमंत्री हेमंत दोपहर लगभग 1 बजकर 50 मिनट पर अपने कांके रोड स्थित आवास पर आए. अब ये भी कहा जा रहा है कि वे सोमवार देर रात ही रांची पहुंच गए थे और किसी अज्ञात ठिकाने पर ही रहे. इतना ही नहीं सोरेन की तलाश में ED सोमवार सुबह से दबिश देने में लगी हुई है. उनके दिल्ली स्थित आवास और झारखंड भवन सहित कई ठिकानों पर उन्हें तलाशा भी गया, लेकिन, वे नहीं मिले थे. उनकी गिरफ्तारी की आशंका भी तेजी से व्यक्त की जा रही है. उन्होंने ED को सोमवार को EMAIL के माध्यम से भेजे पत्र में सूचित किया था कि वे बयान दर्ज कराने के लिए 31 जनवरी की दोपहर एक बजे अपने आवास पर पेश किए जाने वाले है.

ED की ओर से 10वां समन मिलने के उपरांत सोरेन 27 जनवरी की शाम चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली भी गए हुए थे. वह 28 जनवरी की रात तकरीबन 11 बजे तक दिल्ली में शांति निकेतन स्थित अपने आवास पर थे. जिसके उपरांत से वह अचानक लापता हुए थे. खबरों की माने तो मुख्यमंत्री के गायब रहने की खबरों के बीच राज्यपाल CP राधाकृष्णन ने मंगलवार को दिन के 11.30 बजे राज्य के होम सेक्रेटरी अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार और चीफ सेक्रेटरी एल ख्यांग्ते को राजभवन आने के लिए बोला गया था. राज्यपाल ने उनसे कानून-व्यवस्था की स्थिति पर उनसे जानकारी ली थी.

शुरू हुआ संसद का बजट सत्र तो बोली राष्ट्रपति मुर्मू- एक भारत, श्रेष्ठ भारत की महक..., जानिए उन्होंने क्या क्या कहा

संसद के बजट सत्र का आज यानी बुधवार (31 जनवरी) से आगाज हो चुका है, जो 9 फरवरी तक जारी रहने वाला है. मोदी गवर्नमेंट के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम अंतरिम बजट है, जिसे कल यानी 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने वाली है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के साथ ही संसद का अंतरिम बजट सत्र शुरू किया गया. नए संसद में अपने पहले अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बोला है कि नए संसद भवन में यह मेरा पहला संबोधन है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए संसद भवन में पहला संबोधन देते हुए यह भी कहा है कि यहां ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की महक है. विश्वभर में गंभीर संकटों के मध्य भारत सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था है और निरंतर पिछली 2 तिमाही में देश की विकास दर साढ़े प्रतिशत रही. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मीडिया को संबोधित किया था और हंगामा करने वाले सांसदों को नसीहत भी दे दी थी. तो चलिए जानते हैं राष्ट्रपति के अभिभाषण की खास बातें.

राष्ट्रपति के अभिभाषण की खास बातें

1. बजट सत्र की शुरूआत में अपने संबोधन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बोला है कि अमृतकाल की शुरुआत में यह भवन बना है, यहां एक भारत, श्रेष्ठ भारत की महक भी है… मुझे पूरा विश्वास है कि इस नए भवन में नीतियों पर सार्थक संवाद होगा. ऐसी नीतियां जो आज़ादी के अमृत काल में विकसित भारत का निर्माण करने वाली है. 

बीता वर्ष भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि वाला रहा था. ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ को गवर्नमेंट ने निरंतर जारी रखा है. नारी शक्ति अधिनियम पारित करने के लिए मैं सदस्यों का अभिवादन करती हूं, यह मेरी गवर्नमेंट के महिला नीत विकास के संकल्प को मजबूत करता है.

*संसद में राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में राम मंदिर से लेकर आर्टिकल 370 तक का किया जिक्र, जानें और क्या कहा*

#budgetsession2024presidentdroupadimurmuspeech

आज से संसद के बजट सत्र का आगाज हो गया है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण के साथ संसद का अंतरिम बजट सत्र शुरू हो गया।नए संसद में अपने पहले अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने कहा कि नए संसद भवन में यह मेरा पहला संबोधन है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नए संसद भवन में पहला संबोधन देते हुए कहा कि यहां ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की महक है।

भारत सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था- राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक घंटे 13 मिनट तक अपने विस्तृत भाषण में सरकार की नीतियों और विजन का खाका खींचा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपने अभिभाषण में कहा कि दुनियाभर में गंभीर संकटों के बीच भारत सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था है और लगातार पिछली दो तिमाही में देश की विकास दर साढ़े प्रतिशत रही। पिछला वर्ष भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि वाला रहा है।

इन 4 मज़बूत स्तंभों पर खड़ी होगी विकसित भारत की भव्य इमारत- राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, विकसित भारत की भव्य इमारत चार स्तंभों- युवा शक्ति, नारी शक्ति, किसान और गरीब पर खड़ी होगी, इन चार स्तंभों को सशक्त करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। बीते वर्षों में विश्व ने दो बड़े युद्ध देखे और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी का सामना किया। ऐसे वैश्विक संकटों के बावजूद मेरी सरकार ने देश में महंगाई को काबू में रखा, सामान्य भारतीय का बोझ नहीं बढ़ने दिया।

सरकारी योजनाओं का सकारात्मक असर पड़- राष्ट्रपति

देश की संसद और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाने का जिक्र करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, नारीशक्ति का सामर्थ्य बढ़ाने के लिए मेरी सरकार हर स्तर पर काम कर रही है। किसानों के लिए हो रहे प्रयासों को गिनाते हुए उन्होंने कहा, सरकार का प्रयास है कि खेती में लागत कम हो और किसानों को लाभ अधिक हो। उन्होंने कहा कि जनकल्याण की तमाम सरकारी योजनाओं से बदलाव आ रहा है। ये सिर्फ सुविधाएं भर नहीं, देश के नागरिकों के पूरे जीवन-चक्र पर इन योजनाओं का सकारात्मक असर पड़ रहा है।राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार ने उज्ज्वला योजना पर 2.5 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं। गरीबों को सस्ता राशन देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं। आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज दिया जा रहा है।11 करोड़ घरों को पहली बार नल से जल योजना से जोड़ा गया है। किडनी मरीजों के डायलिसिस की सुविधा दी है। एलईडी बल्ब से बिजली के बिल में बचत लाने की कोशिश की है। योजनाओं को तेजी से पूरा करने का लक्ष्य रखा है। 

राम मंदिर और आर्टिकल 370 का जिक्र

राष्ट्रपति मुर्मु ने लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर के निर्माण की अकांक्षा सदियों से थी, आज यह सच हो चुकी है।उन्होंने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को लेकर शंकाएं थीं, आज वे इतिहास हो चुकी हैं।

अब इमरान और उनकी पत्नी को बुशरा बीबी को 14 साल की जेल, तोशाखाना मामले में सुनाई गई सजा

#imran_khan_bushra_bibi_sentenced_to_14_years_with_rigorous_punishment

पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले विपक्षी पार्टी के संस्थापक इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। तोशाखाना मामले में पाकिस्तान की एक अदालत ने उन्हें 14 साल की जेल की सजा सुनाई है। इमरान के साथ उनकी पत्नी बुशरा बीबी को भी 14 साल के कठोर कारावास की सजा दी गई है। कोर्ट ने इसके साथ ही इस दंपति को 10 साल के लिए सार्वजनिक पद संभालने से रोक दिया है और उन पर 787 मिलियन पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

इमरान खान के लिए लगातार दो दिन में यह दूसरा झटका है। एक दिन पहले ही मंगलवार को पाकिस्तान की एक विशेष अदालत ने इमरान खान और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद को साइफर मामले में 10 साल की कैद की सजा सुनाई थी।साइफर मामले में इमरान और कुरैशी को सजा ऑफिशियल सिक्रेट्स कानून के तहत हुई है। इमरान और कुरैशी पर इल्जाम हैं कि उन्होंने देश की गोपनियता से जुड़ी जानकारियां लीक की। इसके बाद एक दूसरी कोर्ट की यह सजा उनके लिए दोहरा झटका है।

पिछले महीने ही नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) ने खान और बुशरा बीबी के खिलाफ तोशाखाना से जुड़ा एक केस दर्ज कराया था। इसमें दोनों आरोप लगाए गए थे कि उन्होंने सऊदी क्राउन प्रिंस से तोहफे के तौर पर मिला नैकलेस विकवा दिया।इसकी कीमत 18 करोड़ पाकिस्तानी रुपए है और इसे लाहौर के एक मशहूर ज्वेलर को बेचा गया था। इमरान की पत्नी बुशरा बीबी ने एक मंत्री जुल्फी बुखारी के जरिए इस हार को बिकवा दिया था। इस पर सुनवाई करते हुए अकाउंटेबिलिटी कोर्ट ने बुधवार को दोनों को सजा सुनाई।

“कुछ लोगों की आदत हुड़दंग करने की” बजट सत्र से पहले हंगामा करने वाले सांसदों पर पीएम मोदी का तंज

#parliament_pm_modi_opposition_ruckus_budget_session

आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ ही संसद का बजट सत्र शुरू हो जाएगा।संसद सत्र से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को 2024 की राम-राम।इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के पहले अंतरिम बजटस पेश करने की परंपरा रही है। इसलिए हम भी परंपरा का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट भी हम ही लेकर आएंगे।

अंतरिम बजट नारी शक्ति के हस्ताक्षर का पर्व होगा-पीएम मोदी

संसद के बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित किया है। पीएम मोदी ने कहा है कि अंतरिम बजट नारी शक्ति के हस्ताक्षर का पर्व होने वाला है। सदन ने गरिमापूर्ण फैसले किए हैं। उन्होंने कहा कि आज जब बजट सत्र शुरू होगा तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन और कल जब निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी - एक प्रकार से ये नारी शक्ति का उत्सव है।

सांसद आत्मनिरीक्षण करें-पीएम मोदी

संसद के बजट सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया।मैं आशा करता हूं कि गत 10 वर्ष में जिसको जो रास्ता सुझा उस प्रकार से संसद में सब ने अपना अपना कार्य किया। जिनको आदतन हुड़दंग करने का स्वभाव बन गया है। जो आदतन लोकतांत्रिक मूल्यों का चीरहरण करते हैं, ऐसे सभी सांसद आत्मनिरीक्षण करें कि 10 साल में उन्होंने जो किया।पीएम मोदी ने कहा है कि हुड़दंग करने वाले सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में भी 100 लोगों से पूछ लें किसी को याद नहीं होगा। किसी को नाम भी पता नहीं होगा...लेकिन जिसने सदन में उत्तम विचारों से संसद को लाभान्वित किया होगा, उन्हें एक बहुत बड़ा वर्ग आज भी याद करता होगा, इसकी सराहना करते होंगे।

आज से संसद का बजट सत्र, दोनों सदनों को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति, सीतारमण कल पेश करेंगी अंतरिम बजट

#budget_session_of_parliament

आज से संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन से सत्र की शुरुआत होगी। बजट सत्र 9 फरवरी तक चलेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट होगा। लोकसभा चुनाव के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।

क्यों कहा जा रहा है अंतरिम बजट?

देश में चुनावी साल में दो बार बजट पेश किया जाता है। पहला चुनाव से पहले और दूसरा चुनाव के बाद नई सरकार गठन होने के पश्चात। पहले वाले बजट को अंतरिम बजट और दूसरे वाले को आम बजट की संज्ञा दी जाती है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 के तहत हर वित्तीय वर्ष की शुरुआत से पहले सरकार संसद में केंद्रीय बजट पेश करती है। बजट किसी वित्तीय वर्ष में होने वाली सरकार की आमदनी और खर्चों से जुड़ा दस्तावेज है। यह वित्तीय वर्ष हर साल 1 अप्रैल से शुरू होकर अगले साल 31 मार्च को समाप्त होता है। इस साल आम चुनाव होने हैं इसलिए इस बार यह अंतरिम बजट होगा। इस बार सरकार जो बजट पेश करेगी वह सिर्फ नई सरकार के आने तक सरकारी खर्चों को पूरा करने के लिए होगा। आम चुनावों के बाद चुनी गई नई सरकार की ओर से जुलाई में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।

कल हुई थी सर्वदलीय बैठक

बजट सत्र से एक दिन पहले यानी 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक हुई। इसमें संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि वित्त मंत्री जम्मू-कश्मीर के लिए भी बजट पेश करेंगी, जहां राष्ट्रपति शासन है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान विपक्षी नेताओं ने कई मुद्दे उठाए। कांग्रेस नेता के सुरेश ने कहा कि पार्टी सत्र के दौरान बेरोजगारी, महंगाई, कृषि संकट और जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर की स्थिति का मुद्दा उठाएगी।