बिहार मे मंत्रिमंडल विस्तार पर राजद की प्रतिक्रिया,नई एनडीए सरकार में पेंच फंसा हुआ है
पटना : बिहार की नई एनडीए सरकार का जल्द ही मंत्रीमंडल का विस्तार होने वाला है। इधर इस मामले पर राजद का बड़ा बयान सामने आया है।
राजद के वरिष्ठ नेता भाई विरेंद्र ने कहा कि बिहार की नई एनडीए सरकार मे पेंच फंसा हुआ है।नीतीश कुमार देश और बिहार को धोखा देकर गए हैं उनको खुद BJP वाले धोखा देंगे।
कहा कि जब हम सरकार में थे हमारे नेता ने किसी मंत्रालय के लिए दबाव नहीं डाला। काम के लिए आग्रह जरूर किया दबाव नहीं डाला। लेकिन वह अपने मन से करते रहे।
अब उनका मन नहीं चलेगा। बीजेपी जो चाहेगी वही होगा। सांप्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा मिलेगा। नीतीश पहले दूसरों को फँसाते थे अब खुद फंस गए हैं।
वही ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि ED की दबिश से लालू यादव, तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय जनता दल या राजद कार्यकर्ताओं को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। कुछ नहीं मिलने वाला सिर्फ परेशान किया जा रहा यह सब जानते हैं।
रेलवे प्रोटेस्ट पर बोले
जनता धीरे-धीरे समझ रही है कि NDA की सरकार जनता को हमेशा ठगने का काम करती है।
हमेशा अपने वादे को जुमला साबित करने का काम करती है तो प्रोटेस्ट तो होगा ही।
पटना से मनीष प्रसाद
Jan 31 2024, 11:58