असिस्टेंट लोको पायलट पद की बहाली को लेकर छात्रों के विरोध पर बोलें जीएम अनिल खंडेलवाल, छात्रों की भ्रांतियों को दूर करने का किया जा रहा प्रयास
पटना : रेलवे के द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट पद की बहाली को लेकर छात्रों के विरोध पर रेलवे के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल और डीएम ने प्रेस वार्ता की।
वही जीएम ने बताया कि छात्रों के बीच कुछ भ्रांतियां हो गई हैं। जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। 2018-19 में एक साथ कुछ रिक्तियां निकाली थी उनको चरणबाद तरीके से भरने का काम किया गया।
पिछले 1 साल के अंदर ही लगभग डेढ़ लाख रोजगार दिए गए और अभी जैसे ही रिक्तिया भरी उसके बाद में फिर से नया प्रयास शुरू किया गया।
रिक्युर्मेन्ट बढ़ाया गया। सबसे पहले असिस्टेंट लोको पायलट का नोटिफिकेशन दिया गया जनवरी में। लेकिन कुछ लोगों ने भ्रान्ति फैलाई की 6000 वैकेंसी आया है। यह 50000 होना चाहिए। रेलवे के पास 10000 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव है और 4000 डीजल लोकोमोटिव है। टोटल वैकेंसी 50000 के आसपास होती है असिस्टेंट लोको पायलट की।
जब उसमें एक्सेस किया गया नवंबर के महीने में तो उसमें हमारे पास टोटल 6200 वैकेंसी आई। उसमें से 50 परसेंट डिपार्टमेंट प्रमोशन से भरे जाते हैं। 50% डायरेक्ट रिक्रूटमेंट होते हैं। उस स्थिति से उसमें 3100 वैकेंसी थी। 3100 वैकेंसी को हमने एक साल के लिए जो इलेक्शन रिजल्ट होता है बढ़ाकर 5 हजार वैकेंसी बनाई है ।
रेलवे जीएम ने कहा अब हर साल रेलवे की बहाली की जायेगी और सभी को मौका मिलेगा। रेलवे जीएम ने कहा कि हमने छात्रों की सभी मांगे मान ली है और आयु मे भी छूट दिया गया है।
वही पटना डीएम ने भी कहा कि विधि व्यवस्था बनाये रखने की कोशिश की जा रही है जो भी गलत कर रहे है उनको चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
पटना से मनीष प्रसाद
Jan 31 2024, 11:57