Patna

Jan 31 2024, 11:57

बिहार मे मंत्रिमंडल विस्तार पर राजद की प्रतिक्रिया,नई एनडीए सरकार में पेंच फंसा हुआ है

पटना : बिहार की नई एनडीए सरकार का जल्द ही मंत्रीमंडल का विस्तार होने वाला है। इधर इस मामले पर राजद का बड़ा बयान सामने आया है।

राजद के वरिष्ठ नेता भाई विरेंद्र ने कहा कि बिहार की नई एनडीए सरकार मे पेंच फंसा हुआ है।नीतीश कुमार देश और बिहार को धोखा देकर गए हैं उनको खुद BJP वाले धोखा देंगे।

कहा कि जब हम सरकार में थे हमारे नेता ने किसी मंत्रालय के लिए दबाव नहीं डाला। काम के लिए आग्रह जरूर किया दबाव नहीं डाला। लेकिन वह अपने मन से करते रहे।

अब उनका मन नहीं चलेगा। बीजेपी जो चाहेगी वही होगा। सांप्रदायिक शक्तियों को बढ़ावा मिलेगा। नीतीश पहले दूसरों को फँसाते थे अब खुद फंस गए हैं।

वही ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा कि ED की दबिश से लालू यादव, तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय जनता दल या राजद कार्यकर्ताओं को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। कुछ नहीं मिलने वाला सिर्फ परेशान किया जा रहा यह सब जानते हैं।

रेलवे प्रोटेस्ट पर बोले

जनता धीरे-धीरे समझ रही है कि NDA की सरकार जनता को हमेशा ठगने का काम करती है।

 हमेशा अपने वादे को जुमला साबित करने का काम करती है तो प्रोटेस्ट तो होगा ही।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 31 2024, 09:25

असिस्टेंट लोको पायलट पद की बहाली को लेकर छात्रों के विरोध पर बोलें जीएम अनिल खंडेलवाल, छात्रों की भ्रांतियों को दूर करने का किया जा रहा प्रयास

 पटना : रेलवे के द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट पद की बहाली को लेकर छात्रों के विरोध पर रेलवे के जीएम अनिल कुमार खंडेलवाल और डीएम ने प्रेस वार्ता की। 

वही जीएम ने बताया कि छात्रों के बीच कुछ भ्रांतियां हो गई हैं। जिसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। 2018-19 में एक साथ कुछ रिक्तियां निकाली थी उनको चरणबाद तरीके से भरने का काम किया गया। 

पिछले 1 साल के अंदर ही लगभग डेढ़ लाख रोजगार दिए गए और अभी जैसे ही रिक्तिया भरी उसके बाद में फिर से नया प्रयास शुरू किया गया। 

रिक्युर्मेन्ट बढ़ाया गया। सबसे पहले असिस्टेंट लोको पायलट का नोटिफिकेशन दिया गया जनवरी में। लेकिन कुछ लोगों ने भ्रान्ति फैलाई की 6000 वैकेंसी आया है। यह 50000 होना चाहिए। रेलवे के पास 10000 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव है और 4000 डीजल लोकोमोटिव है। टोटल वैकेंसी 50000 के आसपास होती है असिस्टेंट लोको पायलट की। 

जब उसमें एक्सेस किया गया नवंबर के महीने में तो उसमें हमारे पास टोटल 6200 वैकेंसी आई। उसमें से 50 परसेंट डिपार्टमेंट प्रमोशन से भरे जाते हैं। 50% डायरेक्ट रिक्रूटमेंट होते हैं। उस स्थिति से उसमें 3100 वैकेंसी थी। 3100 वैकेंसी को हमने एक साल के लिए जो इलेक्शन रिजल्ट होता है बढ़ाकर 5 हजार वैकेंसी बनाई है ।

रेलवे जीएम ने कहा अब हर साल रेलवे की बहाली की जायेगी और सभी को मौका मिलेगा। रेलवे जीएम ने कहा कि हमने छात्रों की सभी मांगे मान ली है और आयु मे भी छूट दिया गया है।

वही पटना डीएम ने भी कहा कि विधि व्यवस्था बनाये रखने की कोशिश की जा रही है जो भी गलत कर रहे है उनको चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 30 2024, 21:40

नीतीश के पाला बदलने पर राहुल गांधी ने तोड़ी चुप्पी, बोले-दबाव पड़ते ही यू टर्न ले लेते हैं

#rahul_gandhi_told_on_uturn_of_nitish_kumar 

इंडिया गठबंधन को नीतीश कुमार से मिले झटके के बाद पहली बार राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी है। राहुल गांधी ने नीतीश पर तंज कसते हुए कहा है कि दबाव पड़ते ही वो यू टर्न ले लेते हैं।राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत पूर्णिया में रैली करते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोला।नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से हाथ छुड़ाने और आरजेडी के साथ सरकार चलाने के फैसले से अचानक पलटी मारने के बाद भाजपा संग सरकार बनाने को लेकर राहुल गांधी ने आज पहली बार अपनी नाराजगी सार्वजनिक की।

चुटकुला सुनाकर बिहार के सीएम पर कसा तंज

कांग्रेस नेता ने एक चुटकुला सुनाकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा। राहुल ने अपने संबोधन में अखिलेश के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश जी का भाषण चल रहा था तो बघेल जी ने मुझे एक चुटकुला सुनाया। आपके राज्य के मुख्यमंत्री के बारे में ये है। आपके सीएम गवर्नर के यहां शपथ ग्रहण के लिए गए। काफी धूमधाम था, वहीं, बीजेपी के नेता , गवर्नर साहब मौजूद थे। मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण करते हैं और फिर वे निकल जाते हैं, गाड़ी में पता चलता है कि वे अपना शॉल गवर्नर हाउस में भूल गए, फिर वे ड्राइवर को वापस चलने के लिए के लिए कहते हैं। जैसे ही गवर्नर अपना दरवाजा खोलते हैं तो गवर्नर कहते हैं, 'अरे इतनी जल्दी आ गए'। ऐसी है बिहार की हालत.. थोड़ा-सा दबाव पड़ता है और (नीतीश कुमार) यू-टर्न ले लेते हैं।

राहुल गांधी ने बताया-नीतीश जी कहां फंसे

भारत जोड़ो न्याय यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी ने कहा, हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है। राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि बिहार में लोगों को सामाजिक न्याय दिलाना हमारे गठबंधन की जिम्मेदारी है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि बात समझिए नीतीश जी कहां फंसे। मैंने नीतीश जी से साफ कह दिया कि आपको बिहार में जातीय जनगणना करनी पड़ेगी हम आपको छूट नहीं देंगे। और आरजेडी और हमने ये काम नीतीश जी पर दबाव डालकर काम कराया। अब दूसरे साइड से प्रेशर आ गया। बीजेपी नहीं चाहती कि देश को पता चले कि कितने पिछड़े, कितने दलित हैं? बीजेपी नहीं चाहती की सामाजिक न्याय की बात हो। बीजेपी ने उन्हें भागने के लिए बैक डोर दे दिया। लोगों को सामाजिक न्याय दिलाना हमारी गठबंधन का काम है और इसके लिए हमें नीतीश जी की कोई जरूरत नहीं है।

यह बताया जा रहा है कि 13 जनवरी को इंडिया गठबंधन की बैठक में राहुल गांधी की एक टिप्पणी से नाराज हो गए थे और सप्हांत आते-आते उन्होंने भाजपा से हाथ मिला लिया। यह बताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के लिए एक समन्वयक चुनने के विषय पर जिनपर नीतीश कुमार की नज़र थी को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि वह ममता बनर्जी से परामर्श करेंगे।

राहुल गांधी से नाराज होकर नीतीश कुमार ने 10 मिनट पहले ही बैठक छोड़ दी थी। हालांकि कुछ ही समय बाद नेताओं ने उन्हें संयोजक के रूप में चुना लेकिन नीतीश कुमार ने इसे अस्वीकार कर दिया और खेमा बदलने का मन बना लिया।

Patna

Jan 30 2024, 20:03

राजद सुप्रीमो लालू के बाद अब मुश्किल मे उनके साला सुभाष, पुलिस ने इस मामले मे उनके आवास पर चस्पा किया कुर्की का नोटिस

पटना : एक तरफ सत्ता चली गई दूसरी तरफ पूरा लालू परिवार शिकंजे में आ गया है. अब लालू प्रसाद यादव के साले सुभाष यादव पर भी मुसिबत सामने हैं. 

आज देर शाम पटना के हवाई अड्डा थाना क्षेत्र राजा बाजार स्थित कॉटन नगर विधायक कॉलोनी आवास पर बिहटा पुलिस ने नोटिस चिपका दिया है. 

जिसमें पिछले साल दर्ज केस मामले में फरार पूर्व संसद को थाने में हाजिर होने के लिए कहा गया है. अगर वह थाने में अपनी हाजिरी नहीं देते हैं और सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घर कुर्की जप्ती कर दी जाएगी. 

पूरा मामला बिहटा थाना के अंतर्गत है. जिसमें उनके साथ- साथ उनके कई परिवार के सदस्यों पर जमीन हड़पने को लेकर मामला दर्ज कराया गया था.

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 30 2024, 20:01

ईडी ने तेजस्वी यादव से ज्यादातर पटना और दिल्ली मे मौजूद संपत्ति को लेकर किए सवाल

पटना : लैंड फॉर जॉब मामले आज ईडी तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था।

मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी से अब तक किए गए सवाल में दिल्ली एवं पटना में मौजूद संपत्ति से लेकर उनके निदेशक मंडल वाली निजी कंपनी में निवेश से जुड़े अधिकांश सवाल शामिल रहे।

अधिकांश सवालों के जवाब देते वक़्त तेजस्वी ने अनभिज्ञता जाहिर की। कुछ के जवाब घूमा फिरा कर दिए।

पूछताछ की प्रक्रिया के दौरान उन्हें नाश्ता, चाय, कॉफी और दोपहर का खाना पूछा गया। मगर तेजस्वी सिर्फ चाय लिए और अपने घर से आये खाना खाए। 

बीच में आराम करने या रिलैक्स होने का भी ऑफर ED की टीम ने तेजस्वी को किया। लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया।

     

तेजस्वी यादव से पूछा गया कि वर्तमान में उनके आय का साधन क्या है। महीने की आमदनी कितनी है।

जब वे नाबालिग थे निजी कंपनी मेसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक मंडल में कैसे शामिल हो गए।

यह कंपनी क्या काम करती है। इसका सालाना टर्नओवर 4 करोड़ रुपए के आसपास है तो इसका कार्यालय दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी जैसे पॉश इलाके में कैसे स्थित है।

इस बंगले को कैसे और किससे खरीदा गया था। इसे खरीदने के लिए पैसे कहां से लाया गया। 

इस बंगले की मौजूदा कीमत करीब 160 करोड़ रुपए से अधिक है। 

पटना से दिल्ली जाने पर आप इसी बंगला में ठहरते हैं। बावजूद इसके बारे में पूरी जानकारी कैसे नहीं है। 

मेसर्स एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी क्या काम करती है और इससे आपका कितना और क्या सरोकार है।

     

इन दोनों कंपनियों के नाम से जितनी जमीनें ट्रांसफर की गई उसके बारे में आपका क्या कहना है।  

इनमें कई जमीनों को उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर ट्रांसफर की गई थी ऐसा क्यों किया गया था।

जमीने कंपनी के नाम पर क्यों लिखवाई गई थी। जमीन लेकर जिन लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई उसके बारे में आप क्या जानते हैं ।

कंपनी के अलावा उनके कई करीबी लोगों के नाम पर भी जमीन ट्रांसफर कराई गई थी उनके नाम क्या हैं। 

इसके साथ ही ईडी ने इस केस से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में भी कई सवाल किए।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 30 2024, 19:32

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का हुआ एलान, 10 फरवरी से होगी शुरुआत

पटना : बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की तारीख का एलान हो गया है।

10 फरवरी से इसकी शुरुआत होगी। सबसे पहले सुबह 11:30 बजे संयुक्त सदन में राज्यपाल का अभिभाषण होगा।

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट भी सदन में पहले ही दिन पेश होगा।

12 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी।

बिहार सरकार का बजट 12 फरवरी को विधानसभा में पेश होगा।

बताते चले कि पहले बजट सत्र की शुरुआत 6 फरवरी से होना था।

लेकिन अचानक बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो गया। सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर एनडीए के साथ मिलकर नई सरकार बना ली।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 30 2024, 17:14

रेलवे द्वारा निकाली गई कम असिस्टेंट लोको पायलट बहाली के विरोध मे सड़क पर उतरे सैकड़ो छात्र

पटना : रेलवे द्वारा निकाली गई असिस्टेंट लोको पायलट बहाली के विरोध में आज सैकड़ो की संख्या में छात्र प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर गए।

कदम कुआं से निकले छात्र प्रदर्शन करते हुए गांधी मैदान पहुंचे। जहां काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थी। जो छात्रों को प्रदर्शन करने से रोकी। 

छात्रों का मांग था कि काफी समय के बाद बहाली निकली है और 56000 के बदले मात्र 5600 पदों की बहाली निकली है। जो की काफी कम है। जिस संख्या में छात्रों की संख्या है उसे हिसाब से 56000 की बहाली निकलनी चाहिए। 

रेलवे कहीं ना कहीं निजीकरण की ओर बढ़ रहा है। इसके विरोध में छात्र सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने छात्रों को काफी सजाने का प्रयास किया नहीं करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को भगाया इस दौरान कहीं छात्र घायल भी हुए

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 30 2024, 15:37

पीएम मोदी का टला बिहार दौरा, सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने दी जानकारी

पटना : पीएम मोदी का बिहार दौरा टल गया है। यह जानकारी बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने दी है।

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी का दौरा अगले दो तीन दिनों तक के लिए बढ़ाया गया है। जल्द ही नए तारीख़ का एलान किया जाएगा

वहीं तेजस्वी यादव, लालू यादव और हेमंत सोरेन पर इडी की कार्रवाई को लेकर संजय जायसवाल ने कहा कि इनलोग को किसने कहा था कि ग़रीब का पैसा लूटे। नौकरी लेकर ज़मीन लिखवाये दिल्ली में करोड़ों की प्रॉपर्टी ख़रीदे।

जो ग़लत करता है उसपर करवाई होती है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 30 2024, 14:50

नीतीश कुमार संयोजक बनना चाहते थे तो बना देते लेकिन,बिहार के CM पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कसा तंज

बिहार के सीएम नीतीश कुमार एवं गृह मंत्री अमित शाह को मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने आड़े हाथों लिया। वे रविवार को इंदौर आए थे। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं की कथनी एवं करनी में अंतर होता है। उन्होंने कहा- हमें कभी उम्मीद नहीं थी कि नीतीश कुमार ऐसा कदम उठाएंगे। वे पहले ही बोल चुके थे कि किसी हालत में मरते दम तक बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। 

वे संयोजक बनना चाहते थे तो बना देते, इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं थी। उन्हीं के द्वारा विपक्षी गठबंधन का प्रयास किया गया था। 

उन्होंने कहा- सभी ने मिलकर उन्हें संयोजक बनने का आफर भी दिया था जिसे उन्होंने ही मना कर दिया। फिर इस प्रकार का कदम उठाने का क्या मतलब है। वे स्वयं डेढ़ साल से भारतीय जनता पार्टी का सामूहिक विरोध करने की पहल कर रहे थे। 

यह कैसा नेता जो कहे कुछ और करे कुछ। दिग्विजय सिंह ने कहा कि अमित शाह ने कहा था कि नीतीश आना भी चाहेंगे तो नहीं लेंगे, लेकिन वे उनके साथ हो लिए। दिग्विजय ने कहा कि इन नेताओं की कथनी और करनी में अंतर है। 

वहीं दिग्विजय ने राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरे लोकसभा चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि मैं राज्यसभा सदस्य हूं तथा अभी मेरा सवा दो साल का कार्यकाल बचा है। दिग्विजय सिंह इन दिनों राजगढ़ जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जाकर पार्टीजन से बातचीत कर रहे हैं।

Patna

Jan 30 2024, 12:39

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर सीएम और डिप्टी सीएम ने किया नमन

पटना : आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का शहादत दिवस है। आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है।

वही इस अवसर पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा सहित कई मंत्रियों ने उन्हें एनआईटी घाट पर बने समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस मौके पर सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

 पटना से मनीष प्रसाद