*आजमगढ़ : अरहरिया गांव निवासी ने जमीन की पैमाइश के लिए उपजिलाधिकारी से लगाई गुहार*
सन्तोष मिश्रा
बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अहरौला थाना के अरहरिया गांव निवासी देवमणि त्रिपाठी उर्फ कवि अंगार द्वारा मंगलवार को उपजिलाधिकारी पत्रक सौंपा गया साथ ही अपनी जमीन की पैमाइश के लिए गुहार लगाई गई बता दे कि देवमणि त्रिपाठी का आरोप है कि मैं अपनी जमीन में विद्यालय का निर्माण करवाया हूं विद्यालय के पीछे की तरफ मेरे द्वारा अपनी कुछ जमीन छोड़ दी गई है जिस पर मेरी विपक्षी द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है ।
इसके संबंध में मेरे द्वारा कई बार तहसील के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई गई साथ ही उपजिलधिकारी द्वारा पत्थर नसाब का आदेश भी किया गया उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने हल्का कानून समझावां राम को आदेशित किया जमीन की पैमाइश कर मामले का निस्तारण करें लेकिन द्वारा उपजिलाधिकारी के आदेश का भी अनुपालन नहीं किया जा रहा है कई बार शिकायत करने के बाद भी मेरी जमीन की अभी तक पैमाइश नहीं की गई।
हल्का लेखपाल मेरी विपक्षियों से मिला हुआ है और मेरी विपक्षों को हमेशा मारपीट के लिए उसकाता है मेरे विपक्षी मुझे गाली गलौज और मारपीट के लिए हमेशा उसकाते साथ ही मुझे मारना चाहते हैं मेरी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा भी किए हैं साथ ही मुझे जान से मरने की धमकी भी देते हैं अगर शीघ्र ही हमारे मामले का निस्तारण नहीं हुआ तो इसकी शिकायत मेरे द्वारा मुख्यमंत्री से की जाएगी ।
जहां प्रदेश सरकार जमीन विवाद को तुरंत निस्तारित कर लोगों को न्याय देने की बात कर रही है लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों के चलते फरियादियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है ।इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रेमचंद मौर्या ने बताया कि हल्का कानून को आदेशित किया गया है टीम गठित कर से शीघ्र जमीन की पैमाइश कर मामले का निस्तारण करें अगर मामले में किसी भी तरह की हीला हवाली करते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी।
Jan 30 2024, 20:44