*आजमगढ़ - गांधी जी के शहादत पर वामपंथी दलों ने निकाली जन संकल्प यात्रा*
निजामाबाद (आजमगढ़)।गांधी के शहादत दिवस पर भाकपा-माले, भाकपा, माकपा ने संविधान, लोकतन्त्र और आजादी बचाने के लिए आजमगढ़ में प्राइवेट बस स्टैंड नरौली से गांधी प्रतिमा रैदोपुर तक मार्च निकाला मार्च में लोग संविधान बचाओ , लोकतन्त्र बचाओ। भाजपा हटाओ देश बचाओ , गांधी हम शर्मिन्दा हैं,तेरे कातिल जिन्दा हैं आदि नारे लोग लगा रहे थे मार्च गांधी जी के प्रतिमा पर पहुंचा।
भाकपा वरिष्ठ कामरेड मास्टर हरगेन ने माल्यार्पण किया फिर भाकपा के जिला मंत्री जितेन्द्र हरि पाण्डेय ने संविधान की उद्देशिका को पढ़ें उपस्थित लोगों ने भी उसका पाठ किया और लोगों ने संविधान, लोकतन्त्र आजादी और इतिहास को बचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा-माले नेता एवं किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड जयप्रकाश नारायण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 22 जनवरी को राममंदिर का उद्घाटन कर नये युग का शुरुआत की है और वे चाहते हैं कि देश लोकतन्त्र, संविधान से न चले और इसीलिए मोदी जी ने पांच सौ साल के गुलामी से भी मुक्ति की भी बात कही जिससे साफ हो गया कि मोदी जी देश को धर्म के आधार पर चलाना चाहते हैं इससे देश के संविधान, लोकतन्त्र, आजादी,और इतिहास को खतरा है और हमारी लड़ाई भी इसी के खिलाफ है और हम आज गांधी जी के शहादत दिवस पर संकल्प लेते हैं संविधान लोकतन्त्र आजादी और इतिहास की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।
कार्यक्रम को भाकपा के जिला मंत्री कामरेड जितेन्द्र हरि पाण्डेय, माकपा के जिला मंत्री कामरेड रामजन्म यादव भाकपा माले के जिला प्रभारी कामरेड विनोद सिंह ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में भाकपा-माले कामरेड बसन्त, कामरेड सुदर्शन, कामरेड रामकृष्ण यादव, कामरेड राममूरत, कामरेड हवलदार, सीपीआई के कामरेड हरगेन , कामरेड दुर्बली राम, माकपा के कामरेड रामायण राम कामरेड रामवृक्ष राम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Jan 30 2024, 20:27