ईडी ने तेजस्वी यादव से ज्यादातर पटना और दिल्ली मे मौजूद संपत्ति को लेकर किए सवाल
पटना : लैंड फॉर जॉब मामले आज ईडी तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था।
![]()
मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी से अब तक किए गए सवाल में दिल्ली एवं पटना में मौजूद संपत्ति से लेकर उनके निदेशक मंडल वाली निजी कंपनी में निवेश से जुड़े अधिकांश सवाल शामिल रहे।
अधिकांश सवालों के जवाब देते वक़्त तेजस्वी ने अनभिज्ञता जाहिर की। कुछ के जवाब घूमा फिरा कर दिए।
पूछताछ की प्रक्रिया के दौरान उन्हें नाश्ता, चाय, कॉफी और दोपहर का खाना पूछा गया। मगर तेजस्वी सिर्फ चाय लिए और अपने घर से आये खाना खाए।
बीच में आराम करने या रिलैक्स होने का भी ऑफर ED की टीम ने तेजस्वी को किया। लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया।
तेजस्वी यादव से पूछा गया कि वर्तमान में उनके आय का साधन क्या है। महीने की आमदनी कितनी है।
जब वे नाबालिग थे निजी कंपनी मेसर्स एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक मंडल में कैसे शामिल हो गए।
यह कंपनी क्या काम करती है। इसका सालाना टर्नओवर 4 करोड़ रुपए के आसपास है तो इसका कार्यालय दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी जैसे पॉश इलाके में कैसे स्थित है।
इस बंगले को कैसे और किससे खरीदा गया था। इसे खरीदने के लिए पैसे कहां से लाया गया।
इस बंगले की मौजूदा कीमत करीब 160 करोड़ रुपए से अधिक है।
पटना से दिल्ली जाने पर आप इसी बंगला में ठहरते हैं। बावजूद इसके बारे में पूरी जानकारी कैसे नहीं है।
मेसर्स एके इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी क्या काम करती है और इससे आपका कितना और क्या सरोकार है।
इन दोनों कंपनियों के नाम से जितनी जमीनें ट्रांसफर की गई उसके बारे में आपका क्या कहना है।
इनमें कई जमीनों को उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर ट्रांसफर की गई थी ऐसा क्यों किया गया था।
जमीने कंपनी के नाम पर क्यों लिखवाई गई थी। जमीन लेकर जिन लोगों को रेलवे में नौकरी दी गई उसके बारे में आप क्या जानते हैं ।
कंपनी के अलावा उनके कई करीबी लोगों के नाम पर भी जमीन ट्रांसफर कराई गई थी उनके नाम क्या हैं।
इसके साथ ही ईडी ने इस केस से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में भी कई सवाल किए।
पटना से मनीष प्रसाद













Jan 30 2024, 20:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
13.3k