रेलवे द्वारा निकाली गई कम असिस्टेंट लोको पायलट बहाली के विरोध मे सड़क पर उतरे सैकड़ो छात्र
पटना : रेलवे द्वारा निकाली गई असिस्टेंट लोको पायलट बहाली के विरोध में आज सैकड़ो की संख्या में छात्र प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर गए।
कदम कुआं से निकले छात्र प्रदर्शन करते हुए गांधी मैदान पहुंचे। जहां काफी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद थी। जो छात्रों को प्रदर्शन करने से रोकी।
छात्रों का मांग था कि काफी समय के बाद बहाली निकली है और 56000 के बदले मात्र 5600 पदों की बहाली निकली है। जो की काफी कम है। जिस संख्या में छात्रों की संख्या है उसे हिसाब से 56000 की बहाली निकलनी चाहिए।
रेलवे कहीं ना कहीं निजीकरण की ओर बढ़ रहा है। इसके विरोध में छात्र सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने छात्रों को काफी सजाने का प्रयास किया नहीं करने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को भगाया इस दौरान कहीं छात्र घायल भी हुए
पटना से मनीष प्रसाद
Jan 30 2024, 19:32