*विकास कार्यों में तेजी लाए मंडलीय अधिकारी - मंडलायुक्त*

लखनऊ । देवीपाटन मंडल के आयुक्त श्री योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में विकास कार्यों,कानून व्यवस्था,राजस्व वसूली की मंडलीय समीक्षा बैठक बैठक संपन्न हुई।

बैठक में उन्होंने सभी मंडलीय अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की सभी योजनाओं में अच्छा करते हुए सीएम डैश बोर्ड अच्छी रैंकिंग प्राप्त करें।

उन्होंने कहा की मंडल के सभी जिलों में मशरूम की खेती को बढ़ावा दिया जाए। महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए जा लोकल उत्पादों की ब्रांडिंग की जाए।

मंडल में पीएम आवास योजना एवं सीएम आवास योजना में प्रगति का निर्देश दिया।उन्होंने कहा की नई सड़को में निर्माण की गुणवत्ता का निरीक्षण कर लिए जाए। सड़कों पर छुट्टा जानवर/गोवंश ना दिखे, निराश्रित गोवंश स्थलों पर क्षमता के अनुसार गोवंश संरक्षित किया जाए।

कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों समीक्षा के दौरान उन्होंने गैंगस्टर, भूमाफिया, को चिन्हित करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वन माफियाओं को चिन्हित किया जाए तथा तथा कड़ी कार्रवाई की जाए। महिला अपराधों में त्वरित कारवाही सुनिश्चित की जाए। आगामी लोकसभा के दृष्टिगत अराजक तत्वों को चिन्हित करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गंभीर अपराधों में विवेचनाएं लंबित न रहे।

कर करेतर की समीक्षा के दौरान उन्होंने राजस्व वसूली में तेजी ले जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की तीन व पांच वर्ष से अधिक के लंबित वादों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। भूमि विवाद में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया

इस अवसर पर डीआईजी देवीपाटन मंडल अमरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह, जिलाधिकारी गोंडा नेहा शर्मा,जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी,जिलाधिकारी श्रावस्ती कृतिका शर्मा, सभी जिला के पुलिस अधीक्षक,मुख्य विकास अधिकारी,विभिन्न विभागों के मंडलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*सपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची जारी की, जानिये किसे कहां का मिला टिकट*

लखनऊ । समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली सूची जारी कर दी है। मैनपुरी से डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री लालजी वर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।

बीते विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बसपा छोड़कर वे सपा में शामिल हुए थे। पार्टी ने उन्हें कटेहरी विधानसभा सीट से टिकट दिया था। वे चुनाव जीतकर विधायक भी बने। विधायक रहते अब सपा ने उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी अधिकृत तौर पर घोषित किया है। बसपा सरकारों में कैबिनेट मंत्री रह चुके लालजी टांडा सीट से भी विधायक रह चुके हैं।

प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है-

-संभल से शफीकुर्ररहमान बर्क

-फिरोजबाद से अक्षय यादव

-मैनपुरी से डिंपल यादव

-एटा से देवेश शाक्य

-बदायूं से धर्मेंद्र यादव

-खीरी से उत्कर्ष वर्मा

-धौरहरा से आनंद भदौरिया

-उन्नाव से अन्नु टंडन

-लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा

-फरुर्खाबाद से डॉ नवल किशोर शाक्य

-अकबरपुर से राजाराम पाल

-बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल

-फैजाबाद से अवधेश प्रसाद

-अंबेडकरनगर से लालजी वर्मा

-बस्ती राम प्रसाद चौधरी

-गोरखपुर से काजल निषाद को सपा ने प्रत्याशी बनाया है।

*भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भूतनाथ मार्केट में संगठन को और अधिक मजबूत करने हेतु बाजार में व्यापारी जोड़ो अभियान चलाया*

लखनऊ। भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने भूतनाथ मार्केट में संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से तथा एक-एक व्यापारी को भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल संगठन से जोड़ने का अभियान शुरू किया।

भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियो ने दुकान दुकान जाकर व्यापारियों को संगठन से जोड़ने के अभियान की शुरुआत की तथा भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल से 30 नए व्यापारियों को जोड़ा।

इस अवसर पर भूतनाथ आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने कहा भूतनाथ मार्केट को आदर्श बाजार बनाने का लक्ष्य लेकर आदर्श व्यापार मंडल काम कर रहा है एक-एक व्यापारियों को संगठन से जोड़ना तथा प्रत्येक व्यापारियों के हितों की रक्षा करना संगठन का प्रमुख उद्देश्य है ।

उन्होंने कहा व्यापारी जागरूक होंगे और संगठन से जुड़ेंगे तो निश्चित रूप से सभी समस्याओं का समाधान होगा।

कमल अग्रवाल के साथ महामंत्री मनोज अग्रवाल, मार्केट के वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं लखनऊ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव ,कृष्णवीर सिंह बंटू , वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सुमित सिंह, वरिष्ठ संगठन मंत्री अरुण आडवाणी ,सौरभ अरोरा, मीडिया प्रभारी अश्वनी जायसवाल शामिल रहे

भूतनाथ आदर्श व्यापार के पदाधिकारियों ने भूतनाथ मार्केट के व्यापारियों को अयोध्या के राम मंदिर के फोटो फ्रेम एवं नव वर्ष के कैलेंडर भेंट किया।

*नेहरू इन्क्लेव में मिली गंदगी की शिकायत, नगर निगम को कैम्प लगाकर व्यवस्था सुधारने के निर्देश*

लखनऊ। गोमती नगर स्थित लखनऊ विकास प्राधिकरण कार्यालय में मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया गया।

इसमें मण्डलायुक्त, लखनऊ डाॅ रोशन जैकब की अध्यक्षता में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी व सचिव पवन कुमार गंगवार समेत विभिन्न विभागों के सक्षम अधिकारियों द्वारा आम जन मानस की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना गया तथा इनके निस्तारण के सम्बंध में सम्बंधित को दिशा-निर्देश दिये गये।

नागरिक सुविधा दिवस में पहुंचे नेहरू इन्क्लेव के निवासियों ने कालोनी में गंदगी, ड्रेनेज व छुट्टा जानवरों के आतंक से प्रताड़ित होने की समस्या बतायी।

इस पर मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि नेहरू इन्क्लेव में एक बार कैम्प लगाकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए स्थल निरीक्षण करा लें। तत्पश्चात समयबद्ध तरीके से सभी समस्याओें का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। इसी तरह जानकीपुरम विस्तार में एकेटीयू के पास अवैध डेयरी, पार्क में गंदगी व स्ट्रीट लाइटें खराब होने की शिकायत पर नगर निगम की टीम को कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

इसके अलावा रिफंड के एक प्रकरण में देर से कार्यवाही करने पर मण्डलायुक्त ने विशेष कार्याधिकारी रोहित सिंह को प्रतिकूल प्रवृष्टि देने के निर्देश दिये।

वहीं, अलीगंज स्थित प्रगति विहार कालोनी की एक सम्पत्ति के नामांतरण के मामले में विलम्ब पर विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी व अनु सचिव बलराम से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जनसुनवाई के दौरान कुछ लोगों ने गोसाईंगंज के ग्राम-चुरहिया में आम रास्ते पर अवैध निर्माण के सम्बंध में शिकायत की, जिस पर प्रवर्तन जोन-2 के अधिकारियों को तत्काल स्थल निरीक्षण करके कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

मण्डलायुक्त द्वारा बताया गया कि लखनऊ महानगर के रहने वाले सामान्य जनों को दिन-प्रतिदिन जीवन से जुड़ी समस्याओं यथा बिजली, पानी, सड़क, भवन निर्माण, जल निकासी, यातायात, परिवहन एवं प्रदूषण आदि का सामना करना पड़ता है। सरकार द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु संवेदनशीलता पूर्वक अनेक प्रबन्ध किये गये हैं और इन समस्याओं से संबंधित विभाग- समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयासरत भी रहते हैं, किन्तु नगरीय क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कई कार्य इस प्रकार के होते हैं कि उसमें एक से अधिक कार्यदायी संस्थाओं की सहभागिता होती है, जिसकी जानकारी जन सामान्य को नहीं हो पाती है।

एक से अधिक संस्थाओं के द्वारा कार्य किये जाने की स्थिति में कार्य के प्रति जबावदेही भी स्पष्ट रूप से तय करने में समस्या होती है, ऐसी स्थिति में नगरीय क्षेत्र की आधारभूत संरचना से जुड़ी समस्याओं का प्रभावी निस्तारण बगैर अन्तर विभागीय समन्वय के किया जाना सम्भव नहीं हो पाता है। जिसके लिए हर माह के अंतिम मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण में नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेषकर एक से अधिक कार्यदायी संस्थाओं/विभागों की सहभागिता वाले प्रकरणों को संयुक्त टीम बना कर निस्तारण कराया जा रहा है।

सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि आज के नागरिक सुविधा दिवस में कुल 80 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 19 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। अवशेष प्रकरणों को सम्बंधित विभागों को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया है। प्राप्त शिकायतों का विवरण निम्नवत हैः-

1. लखनऊ विकास प्राधिकरण-44

2. नगर निगम-17

3. जिला प्रशासन-04

4. लेसा-03

5. आवास विकास-02

6. डूडा-07

7. पुलिस-02

8. लोक निर्माण विभाग-01

*सीएसआईआर सीमैप में दो-दिवसीय किसान मेले का शुभारम्भ*

लखनऊ । सीएसआईआर केंद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्सथान,लखनऊ में किसान मेले का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएसआईआर-एनबीआरआई के निदेशक डॉ अजीत कुमार शासनी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। किसान मेला के संवाहक, डॉ संजय कुमार ने गणमान्य अतिथियों एवं दर्शकों को किसान मेले के दो दिवसीय कार्यक्रम की गतिविधियों की जनकारी दी।

किसना मेले के दौरान सीएस आईआर-सीमैप के निदेशक डॉ प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि, उद्दयोग प्रतिनिधियो, मिडीया कर्मियों, किसानों आदि का स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सीएस आईआर-सीमैप ने अपने प्रमुख कार्यक्रम, एरोमा-मिशन के तहत लेमनग्रास सगंध तेल में भारत को सक्षम बनाया है, जिसे पहले अन्य देशों से आयात किया जाता था। उन्होंने यह भी कहा कि कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे एवं सूर्य प्रताप साही, कृषि मंत्री विशिष्ट अतिथी होंगे। साथ ही साथ डॉ नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी, महानिदेशक, सीएसआईआर एवं सचिव, डिपार्टमेंट ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च भी उपस्थित रहेंगी।

मुख्य अतिथि डॉ. शासनी ने सभा को संबोधित किया और सीएसआईआर-सीमैप के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि सीएसआईआर-सीमैप को किसानों से जुड़ी सफलता की कहानियों का प्रचार करना चाहिए ताकि नए किसान और उद्यमी औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती से जुड़ सकें। साथ ही साथ कृषकों एवं उद्यमियों को जोड़ने के का प्रयास करें ताकि किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हो सके।एसेंशियल ऑयल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ईओएआई) के महासचिव प्रदीप जैन ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार को अन्य फसलों की तरह औषधीय और सुगंधित पौधों के लिए भी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित करना चाहिए ताकि किसानों को लाभ मिल सके।

उद्घाटन समारोह के दौरान, गणमान्य व्यक्तियों द्वारा हर्बल उत्पादों और एक आवश्यक तेल किट के साथ मेंथा कीट फसल कैलेंडर जारी किया गया।समारोह के दौरान सीएसआईआर-सीमैप के शोधार्थियों द्वारा किसान मेले की झलक प्रस्तुत करने वाले एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया।तत्पश्चात्, किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिससे उद्योग प्रतिनिधियों, किसानों और वैज्ञानिकों के मध्य विचार मंथन हुआ। मेले मे एक हजार से अधिक किसानों ने अपना पंजीकरण कराया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संजय कुमार ने किया।

*उत्तर प्रदेश की झांकी को मिला द्वितीय पुरस्कार,झांकी में दिखाई दी थी योगी सरकार में उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर की झलक*

लखनऊ। सीएम योगी के नेतृत्व में विकास के ट्रैक पर तेजी से दौड़ रहे उत्तर प्रदेश को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला है। नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड 2024 में यूपी की मनोरम झांकी ने सभी का दिल जीत लिया। 'विकसित भारत-समृद्ध विरासत' की थीम पर सजाई गई उत्तर प्रदेश की झांकी को 75वें गणतंत्र दिवस पर द्वितीय पुरस्कार मिला है। मंगलवार को नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के निदेशक शिशिर को भारत सरकार के रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किया। 26 जनवरी को 16 राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों के साथ ही 9 अलग-अलग मंत्रालयों व विभागों की कुल 25 झांकियां निकली थीं। इसमें पीपुल्स च्वॉइस के आधार पर उत्तर प्रदेश ने दूसरा स्थान हासिल किया।

गणतंत्र दिवस समारोह 2024 में 'विकसित भारत-समृद्ध विरासत' थीम पर सजाई गई थी यूपी की झांकी

अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की थीम पर सजाई गई उत्तर प्रदेश की इस झांकी ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसमें पांच वर्ष के रामलला को हाथों में धनुष लिए दर्शाया गया था। झांकी पर ऋषि-मुनियों के साथ सनातन परंपरा और महाकुंभ आयोजन का अद्भुत नजारा देखने को मिला। साथ ही रैपिड रेल,ब्रह्मोस मिसाइल के प्रदर्शन तकनीक के साथ ही आत्मनिर्भर होते यूपी की झलक पेश कर रहा था।

अनवरत पांचवें वर्ष मिला उत्तर प्रदेश को सम्मान

उत्तर प्रदेश के लिए यह गौरव का क्षण है। उत्तर प्रदेश को गणतंत्र दिवस परेड में आकर्षक झांकी के लिए अनवरत पांचवें वर्ष सम्मानित किया गया। 2020 में यूपी की झांकी को द्वितीय, 2021 व 2022 में प्रथम पुरस्कार मिला था। 2023 में पीपुल्स च्वॉइस श्रेणी में द्वितीय व तृतीय पुरस्कार यूपी के खाते में आया। वहीं 2024 में भी पीपुल्स च्वॉइस श्रेणी में उत्तर प्रदेश की झांकी दूसरे स्थान पर रही।

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि*

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर जीपीओ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान बच्चों ने बापू की पुण्यतिथि पर स्वरांजलि दी। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर बापू को याद किया।

उन्होंने अपने एक्‍स हैंडल पर लिखा, 'मानवता के अप्रतिम प्रतीक, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू के विचार 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' और 'आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करते हैं। उनकी दी गई शिक्षा में रामराज्य और विश्व शांति की कामना का भाव अंतर्निहित है। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वत्रंतदेव सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी महेंद्र सिंह आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

*रिजर्व पुलिसलाइन में बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन*

लखनऊ। रिजर्व पुलिसलाइन में बीटिंग द रिट्रीट (परिसमाप्ति) समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि राज्यपालआनंदी बेन पटेल जी रही। उक्त कार्यक्रम में सेना की मार्चिंग/बैंड टुकड़ियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, मण्डलायुक्त डा. रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार व पुलिस आयुक्त एसबी शिरडकर भी उपस्थित रहे।

उक्त कार्यक्रम में गणतंत्र दिवस 2024 की परेड में प्रतिभाग करने वाली मार्चिंग/बैंड की पोशाक, मार्चिंग में एकरूपता तथा बैंड धुन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टुकड़ियों को बीटिंग द रिट्रीट (परिसमाप्ति) समारोह में सम्मानित भी किया गया।

गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी 2024 निर्णायक मण्डल द्वारा अंको की गणना के आधार पर विभिन्न श्रेणियों में श्रेष्टता निर्धारण किया गया। ये अंक प्रतिभाग करने वाली मार्चिंग/बैण्ड टीमों की पोशाक, मार्चिंग में एक रूपता तथा बैण्ड धुन के आधार पर प्रदान किये गये, सांस्कृति कार्यक्रमों की मार्किंग पोशाक, प्रस्तुतीकरण, समय सीमा तथा सन्देश पर आधारित थी।

*माघ मेला में "चलो मन गंगा जमुना तीर" का आगाज 5 फरवरी से, विभिन्न राज्यों के लगभग 500 कलाकार देंगें प्रस्तुतियां*

प्रयागराज। संगम की रेती पर एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से दस दिवसीय "चलो मन गंगा यमुना तीर" सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज 5 फरवरी से होगा। परेड ग्राउंड स्थित भव्य पंडाल में विभिन्न राज्यों से आये कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देगें। कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रतिदिन शाम 4 बजे से होगी। केंद्र निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा ने बताया कि यह आध्यात्मिक, लोकधर्मी उत्सव अपनी माटी, लोक संस्कृति, वेशभूषा को सांस्कतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों परिचित कराता रहा है।

"चलो मन गंगा यमुना तीर" में विभिन्न प्रांतों के लोक, जनजातीय लोकनृत्य, सुगम संगीत और वादन से जुड़े लगभग 500 लोक कलाकार रंगारंग प्रस्तुतियों से माघ मेले को गुलजार करेंगें। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा सहित पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार अपनी माटी की सुगंध को संगम की रेती पर बिखेरेगें। कार्यक्रम में स्थानीय लोक कलाकारों को मौका दिया गया है, इसमें 12 बिरहा गायकों की टीम "चलो मन गंगा यमुना तीर" के मंच पर लोक संस्कृति को ऊंचाई प्रदान करेगी साथ ही नृत्य नाटिका, होजागिरी, पंथी, लावणी, कालबेलिया आदि लोकनृत्यों का श्रद्धालु आनंद उठा सकेंगें।

5 फरवरी को कार्यक्रम का होगा शुभारंभ- इस बार कार्यक्रम का शुभारंभ 5 फरवरी को शाम 4 बजे से होगा। राजस्थान का कालबेलिया, पाण्डवानी, जिंदुआ, छाऊ लोकनृत्य तथा प्रसिद्ध भोजपुरी गायक चंदन तिवारी, नृत्य नाटिका कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगें। समापन दिवस पर गुरू शिष्य परंपरा के अंतर्गत लोकनाट्य माच एवं तेजा जी की कथा को भी जीवंत किया जाएगा।

*पटना, लखनऊ व रायपुर से फार्च्यूनर कार की चोरी करने वाला गिरफ्तार ,चोरी करने के बाद राजस्थान के लारेंस विश्नोई को कर रहा था गाड़ियों की सप्लाई*

लखनऊ । सर्विलांस टीम डीसीपी पूर्वी व थाना गोमतीनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्राज्यीय शातिर वाहन चोर को किया गया गिरफ्तार। साथ ही अभियुक्तों के कब्जे से एक वाहन महिन्द्रा स्कार्पियो, दो मोबाइल फोन, 11 कार की इलेक्ट्रानिक चाभियां, दो वाई फाई डोंगल व अन्य सामान बरामद। पूछताछ में पता चला कि यह पटना, लखनऊ व रायपुर से फार्च्यूनर कार को चोरी करने के बाद राजस्थान ले जाकर लारेंस विश्नोई को गाड़ियों की सप्लाई करता है। फार्च्यनर गाड़ी को चोरी करने लिए लखनऊ, पटना और रायपुर की सर्विस सेंटर से डुप्लीकेट चाभी बनाई। लक्जरी गाड़ी चोरी करने का काम पिछले बीस साल से करता चला आ रहा है। पिछले दिनों गाड़ी चोरी के मामले में जेल चला गया था।

जेल से बाहर आने के बाद इस बार केवल फार्च्यूनर कार को चोरी करने लगा। एसयूवी चोरी कर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह को सप्लाई करने वाले एमबीए पास शातिर सतेंद्र सिंह शेखावत को पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से वह जेल भेजा गया। पुलिस ने लॉरेंस गैंग के भजनलाल (जो एसयूवी की डिलीवरी लेता था) और उसके भाई को भी केस में नामजद आरोपी बनाया है। उधर पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि जो चोरी कि एसयूवी गैंग को पहुंचाई जाती हैं, जिनका इस्तेमाल तस्करी के साथ ही शूटआउट जैसी बड़ी आपराधिक वारदातों में होता है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया नरेन्द्र नाथ शुक्ला सृजन विहार विपुलखण्ड पुलिस को सूचना दी कि 28 दिसंबर को समय रात करीब तीन बजे फार्च्यूनर गाड़ी चोरी हो गयी है। जिसके सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज किया गया। इसी प्रकार से 28 जनवरी को सूचना पर सहारा ओवरब्रिज के नीचे से अभियुक्त सतेंद्र सिंह शेखावत पुत्र इंद्र सिंह शेखावत निवासी हनुमान नगर, नांगल करजनी, जिला- जयपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। इसके के कब्जे से 2,47,000 रुपये नकद, एक वाहन महिन्द्रा स्कार्पियों व दो मोबाइल फोन, 11 कार की इलेक्ट्रानिक चाभियां, एक चाभी दो पहिया वाहन, एक चार पहिया वाहन चाभी, दो वाई फाई डोंगल, एक हथौड़ा , एक छेनी, दो नंबर प्लेट बरामद हुआ। अभियुक्त सतेन्द्र ने बताया कि चोरी की गयी गाड़ी एजेंसी पर सर्विस होने सर्विस सेंटर पर गयी थी तो वही जाकर मैंने एक्सपैड दो किट के माध्यम से उस गाड़ी की चाबी तैयार कर ली थी तथा ओबीडी पोर्ट में जीपीएस लगा दिया था।

फिर गाड़ी चोरी करने के दो दिन पहले मैं लोकेशन ट्रेस करके सृजन विहार कालोनी में गाड़ी देखने गया था उस दिन गेट पर कोई गार्ड नहीं था लेकिन जिस दिन चोरी करने गया उस दिन घना कोहरा था। गेट पर मौजूद गार्ड को धौंस दिखाकर गाड़ी चुरा ले गया था। गाड़ी को चुराने के बाद नंबर प्लेट हटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगा दी थी और गाड़ी को लेकर शहर के अंदर पार्किंग में खड़ी कर दिया । फिर दो दिन बाद आकर गाड़ी को लेकर राजस्थान चला गया। बरामद चाभियों के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर बता रहा है कि ये सभी चाबियां जो आपने बरामद की है वो मैं गाड़ियों के लाक खोलने मे प्रयोग में लाता हूं। ये चाभियां मै पहले आकर बना चुका हूं। इसमें से कुछ चाभियां लखनऊ की गाड़ियों की हैं तथा कुछ चाभियां बिहार की हैं। उनमें जीपीएस लगा दिया है।अभियुक्त ने बताया कि मैं यहां से पहले भी लखनऊ में 27 नवंबर 2023 को तेलीबाग चौराहे से 1-2 किलोमीटर आगे एक सफेद रंग की फार्च्यूनर कार चोरी किया था ।

22 नवंबर 2023 को दारुलशफा के पास से एक काले रंग की फार्च्यूनर कार चोरी किया था। लखनऊ में अन्य कई जगहों से कई फार्च्यूनर कार व अन्य गाड़ियां चोरी कर चुका हूं तथा कानपुर, गोरखपुर व कई राज्यों से भी गाड़ियां चोरी कर चुका हूं व अन्य जगहों से भी मैने गाड़ियां चुराई है। मेरे खिलाफ राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक व मध्य प्रदेश आदि राज्यों में भी चोरी के मुकदमें दर्ज है तथा मैं तेलंगाना व बंगलुरु व अन्य राज्यों में जेल भी जा चुका हूं। अभी एक डेढ़ साल पहले मैं तैलंगाना से जेल से छूटकर आया हूं।

मैं पहले आकर सर्विस सेंटर में सर्विस के लिये आयी हुई गाड़ियों में एक्सपैड 2 साफ्टवेयर व किट के माध्यम से उसकी डुप्लीकेट चाभी तैयार करके गाडी के ओबीडी पार्ट में लेट्सस्ट्रैक जीपीएस डिवाइस लगाता हूं और उसके बाद उस गाड़ी को जीपीएस के माध्यम से ट्रेस करके जहां वह खड़ी रहती है वहां जाकर उसको चोरी करके ले जाता हूं।।मै आज भी गाड़ी चोरी करने के उद्देश्य से आया था तथा उचित समय के इंताजर में यहा पर खडा था इसी दौरान आपने मुझे पकड़ लिया है। उक्त व्यक्ति से लखनऊ में आने पर ठहरने वाले होटल के बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब मैं होटल मेट्रो व्यू, चारबाग व अन्य होटलों में रुकता हूं। पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया । जहां से उसे जेल भेज दिया गया।