*आजमगढ़:-यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं अंतिम दौर में*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। यूपी बोर्ड प्रयागराज द्वारा संचालित माध्यमिक विद्यालयों में 25 जनवरी से प्रयोगात्मक परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। बोर्ड द्वारा जारी तिथि के अंतिम दिनों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं जोर पकड़ चुकी हैं।
मंगलवार को फूलपुर के जनता इंटर कालेज अंबारी में जीव विज्ञान विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई।
विद्यालय में जीव विज्ञान में 257 छात्र नामांकित हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड द्वारा गाजीपुर के परीक्षक वीर बहादुर सिंह को नियुक्त किया गया था। परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक चलती रही। इस दौरान परीक्षक द्वारा छात्रों से कुछ साधारण और कुछ अच्छे प्रश्न किए गए।
इस मौके पर प्रधानाचार्य हरेन्द्र प्रताप सिंह, जीव विज्ञान प्रवक्ता संजय कुमार, परशुराम यादव, प्रदीप यादव, रामसकल यादव, अरुण कुमार पांडेय, मो कासिफ, अभिषेक कुमार, अंगद सिंह यादव, वीरेंद्र यादव, डॉ शरदेंदु किसलय, रामचन्द्र राव, सुभाष, संजय आदि रहे।
Jan 30 2024, 18:25