Patna

Jan 30 2024, 12:39

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर सीएम और डिप्टी सीएम ने किया नमन

पटना : आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का शहादत दिवस है। आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है।

वही इस अवसर पर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा सहित कई मंत्रियों ने उन्हें एनआईटी घाट पर बने समाधि स्थल पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस मौके पर सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

 पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 30 2024, 12:18

बिहार मे लोगों को अभी दो दिन ठंड से नही मिलेगी निजात, मौसम विभाग ने इन जिलों मे शीतलहर का जारी किया अलर्ट

डेस्क: बिहार मे लोगों को अभी ठंड से दो दिन और निजात नही मिलने वाली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों मे शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

पटना में सोमवार को धूप निकले से दिन में लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली लेकिन शाम होते होते पारा लुढ़ना शुरु हो गया। मौसम विभाग के अनुसार बिहार के  कई जिलो मे आगामी 15 फरवरी, 2024 तक मोतिहारी , बेतिया गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, अररिया और किशनगंज जिले में भीषण कुहासा और शीतलहर का प्रकोप जारी रह सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार 29 से 31 जनवरी तक कई जिलों में कोल्ड डे से लेकर अति शीत दिवस की स्थिति बनी रहने की संभावना है। 

मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले 31 जनवरी तक घने कोहरे के साथ शीतलहर की आशंका है। विभाग के अनुसार अगले 30 जनवरी तक राज्य के लोगों को ठंड की मार सहनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि राज्य के लगभग सभी जिलों में में बर्फीली उत्तर पछुआ हवा से लोगों की परेशानी बढ़ेगी। 31 जनवरी के बाद हीं ठंड से राहत मिलने का अनुमान है। बिहार के कुछ हिस्सों में शीत दिवस से लेकर गंभीर शीत दिवस की स्थिति उत्पन्न हुई। 31 जनवरी से एक पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।

पटना, गया, औरंगाबाद, भागलपुर, नालंदा, मुंगेर, खगड़िया, बांका, लखीसराय, जमुई, नवादा सहित कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी तक ठंड और शीतलहर से लोगों को राहत मिलने वाली नहीं है.पश्चिमी विक्षोभ के बारंबार आने की संभावना के कारण पिछले साल के मुकाबले कोल्ड डे अधिक रहेगा।

Patna

Jan 30 2024, 12:17

ब्रेकिंग पटना : लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव पहुंचे ईडी कार्यालय

पटना : लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आज पूछताछ के लिए पटना स्थित कार्यालय बुलाया था।

ईडी के इस बुलावे पर तेजस्वी यादव ईडी कार्यालय पहुंच गए हैं। जहां उनसे लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ की जाएगी।

बता दें कल इसी मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव से भी पूछताछ की गई थी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 30 2024, 11:00

बैंको के अपने सामाजिक् दायित्वों के निर्वहन कार्यक्रम के तहत केनरा बैंक ने मिलर स्कूल को दिया 5 लाख रुपया का सामग्री

पटना : राजधानी पटना स्थित मिलर हाई स्कूल को केनरा बैंक ने पांच लाख रुपए की सामग्रीदिए है।

केनरा बैंक ने यह सामग्री बैंको के अपने सामाजिक् दायित्वों के निर्वहन कार्यक्रम के तहत दिया है।

केनरा बैंक के मुख्य महाप्रबंधक पुष्कर सिन्हा ने बताया कि बैंको को अपने वित्तीय वर्ष मे दो प्रतिशत एसएलआर कार्यो के लिए दिया जाता है। 

आज हमने भी पांच लाख रुपये के समान स्कूल मे दिये है। वही उन्होंने बच्चों को उनके भविष्य के लिए शुभकामना दी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 30 2024, 09:37

राहुल गांधी के बिहार प्रवेश पर भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कसा तंज, कही यह बात

पटना : राहुल गांधी की भारत यात्रा आज पूर्णिया से बिहार में प्रवेश कर रही है। जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने तंज कसा है।

उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की यात्रा कितना शुभ है यह इस बात से पता चलता है कि बिहार आगमन के पूर्व बिहार में महागठबंधन की सरकार समाप्त हो गई और बिहार के जनता को 15 माह के राहु काल से मुक्ति मिल गई। अब राहुल गांधी बिहार में सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। 

उन्हें मालूम होना चाहिए यह बिहार है, मणिपुर नहीं। उन्हें मालूम होना चाहिए कि बिहार की जनता सब समझती है और इंडि गठबंधनके सूत्रधार इंडी गठबंधनसे अलग हो चुके हैं। 

जहां तक बिहार में कांग्रेस के सवाल है। 30 सालों से लालू प्रसाद यादव के रहम पर चल रही है। बिहार की जनता ने तो तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला कर लिया है। इसलिए राहुल जी की यात्रा अंतिम यात्रा साबित होगी और आने वाले समय में कांग्रेस का सुपड़ा साफ हो जाएगा।

Patna

Jan 30 2024, 09:33

निवर्तमान विस अध्यक्ष खिलाफ विधानसभा सचिव को बीजेपी विधायको ने सौंपा अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस

पटना : बीजेपी ने राजद के निवर्तमान विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस सौंप दिया है। 

नोटिस में भाजपा नेताओं ने वर्तमान स्पीकर में विश्वास की कमी व्यक्त की है। क्योंकि नई सरकार सत्ता में आ गई है। 

प्रस्ताव पर बीजेपी के साथ-साथ JDU के विधायकों ने भी हस्ताक्षर किए है।

विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि विधानसभा अध्यक्ष का पद बीजेपी के पास रहने की उम्मीद है। स्पीकर पद के लिए जिन नामों की चर्चा चल रही है उनमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव और अमरेंद्र प्रताप सिंह का नाम भी शामिल है।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 29 2024, 16:24

बिहार के राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव का हुआ एलान, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। बिहार में राज्यसभा की 6 सीटों पर चुनाव होंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग की तरफ से प्रेस नोट जारी कर दिया गया है।

जारी प्रेस नोट के अनुसार 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी, नाम वापसी का समय 20 फरवरी है। चुनाव 27 फरवरी को होंगे। उसी दिन शाम में 5:00 बजे काउंटिंग होगी। 

बता दें राज्य सभा के कुल 56 सदस्यों का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है। जिनमे बिहार से 6 सदस्य शामिल है। जिनमें राजद के मनोज कुमार झा और अहमद अशफाक करीम, जदयू के अनिल प्रसाद हेगड़े और बशिष्ठ नारायण सिंह, भाजपा के सुशील कुमार मोदी और कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हैं।

Patna

Jan 29 2024, 16:18

सरकार में साथ रहकर जदयू को समाप्त करने में लगी थी राजद, जनमत का सम्मान और बिहार को गुंडाराज से बचाने के लिए आए नीतीश कुमार के साथ : बीजेपी

 

पटना : बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय मे नई सरकार में बीजेपी कोटे से बने दोनो उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान दोनो ने जदयू के साथ आने की वजह का खुलकर खुलासा किया। 

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू की ओर से बीते रविवार को हमलोग के पास समर्थन देने को लेकर उनके दूत आए थे। जेडीयू को तोड़ने का काम किया जा रहा था। राजद सरकार में रह कर जदयू समाप्त करने का काम कर रही थी। 2020 के जनमत का सम्मान करते हुए हम लोग फिर से एकसाथ वापस आए है। देश में मोदी जी और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में विकाश हो रहा है। रोजगार और बिहार को विकसित किया जायेगा

वहीं अपने मुरेठा को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी मेरे लिए दूसरी मां के समान है। मेरे जन्मदिन वाली मां जब बिहार की सत्ता छोड़ कर जा रही थी तब मैने मुरेठा बंधा था। बीजेपी ने उस समय नेता प्रतिपक्ष बनाया था। मेरी दूसरी मां के सम्मान में अयोध्या जा कर सर मुड़वाना पड़े तो मै तैयार हूं। नीतीश कुमार के साथ जाने की बात हुई तो मैंने कहा था कि सभी नेताओ के साथ अयोध्या जा कर सर मुंड़वा कर पगड़ी भगवान के चरणों में रख देंगे।

वहीं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार को जिस रास्ते पार राजद के लोग ले जा रहे थे उससे बिहार को बचा लिया गया है। बिहार में गुंडाराज स्थापित किया जा रहा था। इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 29 2024, 14:55

तेजस्वी यादव के खेल अभी बाकी के बयान पर उप डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने किया पलटवार, कही यह बात

पटना : बिहार मे बीते रविवार को महागठबंधन सरकार का पतन हो गया। नीतीश कुमार ने राजद का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बना ली।

नीतीश कुमार के एकबार फिर पलटी मारने पर पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी खेल बाकी है। समय आने पर राजद अपना पत्ता खोलेगा।

इधर तेजस्वी यादव के खेला वाले बयान पर बीजेपी नेता व नई सरकार मे डिप्टी सीएम बने विजय कुमार सिन्हा ने पलटवार किया है।

 

उन्होंने कहा कि तेजस्वी बचपन में नहीं खेल सके। जब खेलने का समय था तो पूरा खेल नहीं पाए। अब राजनीति में कहां से खेल पाएंगे।

वहीं उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव मे एनडीए पूरी तरह से 40 की 40 सीट जीतेंगी।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 29 2024, 13:08

एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक खत्म, इन चार एजेंडों पर लगी मुहर

डेस्क : बिहार में एनडीए की सरकार बनने का बाद आज पहली कैबिनेट की बैठक हुई। इस पहली कैबिनेट की बैठक में चार एजेंडों पर मुहर लगी। 

वहीं, कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश के ऑफिस पहुंचकर बात की। सचिवालय में लगे RJD-कांग्रेस के मंत्रियों के नेम प्लेट उखाड़ दी गई है। जेडीयू के पुराने मंत्रियों के नेम प्लेट को ढंक दिया गया है। तेजस्वी के बंगले के बाहर लगी डिप्टी सीएम की नेम प्लेट को भी ढंका गया है।

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की जो तारीख थी उसे रद्द कर दिया गया है और अब नए सिरे से इसकी तारीख तय की जाएगी।

बैठक के चार एजेंडों में संसदीय कार्य से दो और वित्त विभाग के दो एजेंडे थे। सदन की कार्यवाही बुलाए जाने के लिए सीएम नीतीश को अधिकृत किया गया है। कोई डेट तय नहीं किया गया है। बजट सत्र 5 फरवरी को आगे बढ़ाया गया है। 

बैठक खत्म होने के बाद नीतीश सीएम हाउस पहुंच गए हैं। जेडीयू सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं। आज मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों का बंटवारा हो सकता है।