*बिना सत्यापन फार्म जमा किये राजधानी में ई-रिक्शा सड़क पर दौड़ाया तो भरना पड़ेगा दो हजार का जुर्माना*
संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा राजधानी लखनऊ में ई-रिक्शा के संचालन को विनियमित करने के लिए पुलिस उपायुक्त, यातायात द्वारा मोटर वाहन एक्ट एवं पुलिस एक्ट की विभिन्न धाराओं में एक जनवरी से कतिपय व्यवस्थायें लागू की गई थीं । जिनमें मुख्य रूप से समस्त ई-रिक्शा चालकों को एक से 15 जनवरी तक 60,000 फॉर्म छपवाकर बंटवाये गए एवं 30 जनवरी तक समस्त ई-रिक्शा चालकों को सत्यापन फॉर्म भरकर जमा किया जाना था।
जिसकी प्रगति संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था द्वारा देखी गयी तो पाया गया कि अब तक लगभग 39,400 फॉर्म वितरित किए गए हैं वहीं थानों में मात्र 7.185 फॉर्म ई-रिक्शा चालकों द्वारा जमा किया गया है। इस प्रकार लगभग 30,000 से अधिक फॉर्म जमा किया जाना शेष हैं। यह ज्ञात हुआ है कि ज्यादातर चालक अपना ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य कागजों को दुरुस्त कराने में लगे हैं, परन्तु यह उचित स्थिति नहीं है।
अत: संयुक्त पुलिस आयुक्त, (कानून एवं व्यवस्था), लखनऊ द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि एक से सात फरवरी तक एक विशेष अभियान सभी थाना अध्यक्ष, चौकी प्रभारी, यातायात उपनिरीक्षक, निरीक्षक चालायेंगे एवं समस्त ई-रिक्शा चालकों को रोककर उनके द्वारा फॉर्म जमा किया गया है या नहीं किया गया चेक करेंगे। यदि उनके द्वारा फॉर्म जमा नहीं किया गया हो तो उनका पुलिस उपायुक्त, यातायात के द्वारा निर्गत आदेश के उल्लंघन के लिए 2,000 रुपये अधिकतम का प्रतिदिन चालान धारा 179 मोटर वाहन एक्ट में करेंगे जब तक कि उनके द्वारा फॉर्म जमा नहीं कर दिया जाता है।
जानकारी के लिए बता दें कि सात फरवरी को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा इस प्रकरण की प्रगति पुन: देखी जाएगी उसके पश्चात भी जमा न होने पर धारा 144 का उल्लंघन व पुलिस एक्ट के उल्लंघन आदि पर प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत, वाहन सीज करने की कार्रवाई की जायेगी।अत: समस्त ई-रिक्शा वाहन मालिक व चालकों से अनुरोध है कि सत्यापन फॉर्म तत्काल नजदीक के थानों पर जमा करायें।फॉर्म यदि न प्राप्त हुआ हो तो कार्यालय सयुक्त पुलिस आयुक्त, (कानून एवं व्यवस्था) अथवा डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।









लखनऊ- हजरतगंज में गणतंत्र दिवस का जश्न बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।कई धर्मगुरुओं की मौजूदगी में जश्न ए आजादी ट्रस्ट और हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा गणतंत्र दिवस का उत्सव होली दिवाली ईद गुरु पर्व क्रिसमस कि तरह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जश्न ए आजादी ट्रस्ट और हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से एक भव्य कार्यक्रम हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग के बाहर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली,हरपाल सिंह जग्गी,पंडित कृष्ण मोहन आचार्य,विनोद पंजाबी,मुरलीधर आहूजा,निगहत खान,एम एल सी पवन सिंह चौहान,मनोज मिश्रा सहित कई धर्मगुरूओं की मौजूदगी में झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस खास मौके पर धर्म गुरुओं ने देश की खुशहाली और एकता अखंडता के लिए दुआ भी की।समारोह में पूरा हजरतगंज देश भक्ति के तरानों से गूंज गया।



Jan 29 2024, 19:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.0k