lucknow

Jan 29 2024, 19:19

*उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम*

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने- 7 कालीदास मार्ग स्थित कैम्प कार्यालय पर विभिन्न जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें और उन्हें दुबारा कहीं भटकना न पड़े और बार -बार चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गों की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जनता दर्शन में भूमि विवाद , दुर्घटनाओं से संबंधित ,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, स्कूल निर्माण, भूमि पट्टा, कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने,सड़क बनवाने, विजली, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए लोगों ने रखी।

उप मुख्यमंत्री फरियादियों के पास खुद चलकर गये और एक एक व्यक्ति की समस्या को उनसे सीधे रू-ब-रू होकर सुना,।

जनता दर्शन में लगभग 2 दर्जन से ज़िलों से आये कई सैकड़ा लोगों ने आकर अपनी समस्याएं रखी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के बावत कई जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों व शासन के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता भी की।

lucknow

Jan 29 2024, 10:19

*बिना सत्यापन फार्म जमा किये राजधानी में ई-रिक्शा सड़क पर दौड़ाया तो भरना पड़ेगा दो हजार का जुर्माना*

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा राजधानी लखनऊ में ई-रिक्शा के संचालन को विनियमित करने के लिए पुलिस उपायुक्त, यातायात द्वारा मोटर वाहन एक्ट एवं पुलिस एक्ट की विभिन्न धाराओं में एक जनवरी से कतिपय व्यवस्थायें लागू की गई थीं । जिनमें मुख्य रूप से समस्त ई-रिक्शा चालकों को एक से 15 जनवरी तक 60,000 फॉर्म छपवाकर बंटवाये गए एवं 30 जनवरी तक समस्त ई-रिक्शा चालकों को सत्यापन फॉर्म भरकर जमा किया जाना था।

जिसकी प्रगति संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था द्वारा देखी गयी तो पाया गया कि अब तक लगभग 39,400 फॉर्म वितरित किए गए हैं वहीं थानों में मात्र 7.185 फॉर्म ई-रिक्शा चालकों द्वारा जमा किया गया है। इस प्रकार लगभग 30,000 से अधिक फॉर्म जमा किया जाना शेष हैं। यह ज्ञात हुआ है कि ज्यादातर चालक अपना ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य कागजों को दुरुस्त कराने में लगे हैं, परन्तु यह उचित स्थिति नहीं है।

अत: संयुक्त पुलिस आयुक्त, (कानून एवं व्यवस्था), लखनऊ द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि एक से सात फरवरी तक एक विशेष अभियान सभी थाना अध्यक्ष, चौकी प्रभारी, यातायात उपनिरीक्षक, निरीक्षक चालायेंगे एवं समस्त ई-रिक्शा चालकों को रोककर उनके द्वारा फॉर्म जमा किया गया है या नहीं किया गया चेक करेंगे। यदि उनके द्वारा फॉर्म जमा नहीं किया गया हो तो उनका पुलिस उपायुक्त, यातायात के द्वारा निर्गत आदेश के उल्लंघन के लिए 2,000 रुपये अधिकतम का प्रतिदिन चालान धारा 179 मोटर वाहन एक्ट में करेंगे जब तक कि उनके द्वारा फॉर्म जमा नहीं कर दिया जाता है।

जानकारी के लिए बता दें कि सात फरवरी को संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल द्वारा इस प्रकरण की प्रगति पुन: देखी जाएगी उसके पश्चात भी जमा न होने पर धारा 144 का उल्लंघन व पुलिस एक्ट के उल्लंघन आदि पर प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीकृत, वाहन सीज करने की कार्रवाई की जायेगी।अत: समस्त ई-रिक्शा वाहन मालिक व चालकों से अनुरोध है कि सत्यापन फॉर्म तत्काल नजदीक के थानों पर जमा करायें।फॉर्म यदि न प्राप्त हुआ हो तो कार्यालय सयुक्त पुलिस आयुक्त, (कानून एवं व्यवस्था) अथवा डीसीपी ट्रैफिक कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

lucknow

Jan 29 2024, 10:18

*पुलिस ने दो लुटेर व स्नैचर्स को किया गिरफ्तार ,जेल से बाहर आने के बाद फिर करने लगे लूट की वारदात*

लखनऊ । थाना गोमतीनगर पुलिस टीम ने दो शातिर लूटेरे व स्नैचर्स मय लूट के माल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ जनेश्वर मिश्र पार्क से दयाल चौराहे की तरफ जाने वाली रास्ते की तरफ रेलवे पुल के नीचे से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि ये पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुके है। अब जेल से छूट कर आने के बाद फिर से लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगे थे। पुलिस ने दो अभियुक्तों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

दो अलग-अलग राह चलती महिलाओं से की थी लूट

डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि थाना गोमतीनगर में रविवार को सराहनीय कार्य किया है। इसी माह अंसिका सिंह पुत्री रविन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह कौशलपूरी कालोनी खरगापूर गोमती नगर विस्तार द्वारा थाने में तहरीर दिया कि 22 जनवरी को बैंक शाखा गोमतीनगर पत्रकारपुरम में पैसा जमा करने आयी थी । बैंक बन्द था तो वह फिर पत्रकारपुम चौराहे कि तरफ आगे बढ़ी जैसे ही रइक बैंक से लगभग 100 मीटर आगे पत्रकारपूरम की ओर पहुंची ही थी कि पीछे से बाइक पर सवार दो लड़के आये और उनकी मां जो पीछे मेरी स्कूटी पर पीछे पर्श लेकर बैठी थी पर्श छीन लिया और भाग गये। पर्श में 62500 रुपये और मोबाइल था। दोनों मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया गया। उन घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से सफल अनावरण गोमतीनगर थाने की पुलिस ने किया है। ये शातिर अपराधी है जो पूर्व में गाजीपुर ओर गुडंबा थाने से जेल जा चुके है।

पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटा हुआ माल व घटना में शामिल बाइक भी की बरामद

मूलत: गुडंबा थाने की शिवपुरी चौकी के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि ये अभियुक्त गाजीपुर में एक घटना करने के मामले में जेल भेजे गए थे और पिछले साल ही जेल से छूटकर आये थे। अब जेल से आने के बाद फिर से अपराध में लग गये। ये नशा करने के आदी है। अभियुक्तों से कुछ नकदी और पर्स तथा घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया है। इनके ऊपर आगे गैंगेस्टर की कार्रवाई की जाएगी। जिस टीम ने यह सराहनीय कार्य किया है उसे पचीस हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्त को नाम तरुण पाण्डेय पुत्र संतोष पाण्डेय, शिवा सिंह पुत्र स्व. सत्यकुमार सिंह है।

lucknow

Jan 28 2024, 18:56

*30 जनवरी2024 को लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में आयोजित होगा नागरिक सुविधा दिवसः मंडलायुक्त*

लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा है कि लखनऊ महानगर के रहने वाले सामान्य जनों को दिन-प्रतिदिन जीवन से जुड़ी समस्याओं तथा बिजली, पानी, सड़क, भवन निर्माण, जल निकासी, यातायात, परिवहन एवं प्रदूषण आदि का सामना करना पड़ता है।

सरकार द्वारा समस्याओं के निराकरण के लिए संवेदनशीलता पूर्वक अनेक प्रबन्ध किये गये हैं और इन समस्याओं से संबंधित विभाग- समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयासरत भी रहते हैं, लेकिन नगरीय क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कई कार्य इस प्रकार के होते हैं कि उसमें एक से अधिक कार्यदायी संस्थाओं की सहभागिता होती है।

जिसकी जानकारी जन सामान्य को नही हो पाती है। एक से अधिक संस्थाओं के द्वारा कार्य किये जाने की स्थिति में कार्य के प्रति जबावदेही भी स्पष्ट रूप से तय करने में समस्या होती है, ऐसी स्थिति में नगरीय क्षेत्र की आधारभूत संरचना से जुड़ी समस्याओं का प्रभावी निस्तारण बगैर अन्तर विभागीय समन्वय के किया जाना सम्भव नही हो पाता है।

उन्होंने निर्देश दिये कि नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन प्रभावी ढंग एवं उच्चकोटि की संवेदनशीलता के साथ शहरी क्षेत्र के नागरिकों की मूलभूति समस्या के सफल समाधान के दृष्टिगत किया जाये। उन्होंने कहा कि सामान्य जन मानस को दिन-प्रतिदिन के जीवन यापन से जुड़ी हुई छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण के लिए कई-कई विभागों में चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे सरकार के प्रति सामान्य जन में एक नकारात्मक भाव उत्पन्न होता है।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में नागरिकों की नागरिक सुविधाएं (civic amenities) से जुड़ी समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक एवं प्रभावशाली ढंग के निस्तारण, अनुश्रवण एवं समन्वय के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभाकक्ष में प्रत्येक माह के अन्तिम मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन सुबह 10 बजे लेकर 2 बजे के मध्य किये जाने के निर्देश दिये है।

नागरिक सुविधाएं (civic amenities)से जुड़े हुए विभाग के वरिष्ठतम अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि प्राप्त शिकायतों को एक रजिस्टर में दर्ज करते हुए उसका विवरण रखा जाय एवं हुए समाधान का अंकन भी किया जाये। प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्णक आवश्यक निर्धारित समय के अन्तर्गत आवश्यकतानुसार अन्तर विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए किया जाये। अगले समाधान दिवस पर सर्वप्रथम पूर्व समाधान दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों के निस्तारण की सघन समीक्षा की जायेगी एवं उनका कार्यवृत्त भी जारी हो। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लखनऊ विकस प्राधिकरण को नोडल विभाग बनाया गया है। लखनऊ विकास प्राधिकरण इस कार्यक्रम का आयोजन तथा इस कार्यक्रम से संबंधित विभागों को अपने स्तर से सूचित करेगें तथा प्राप्त अभिलेखों का रख रखाव भी अपने स्तर से करेगें।

उन्होंने निर्देश दिये कि सुविधा दिवस में जिलाधिकारी लखनऊ, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ एवं नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करेंगें और सुविधा दिवस इन तीनों अधिकारियों की संयुक्त अध्यक्षता में किया जायेगा।

उन्होंने निर्देश दिये कि इस समाधान दिवस में जिलाधिकारी लखनऊ लखनऊ विकास प्राधिकरण, लखनऊ एवं नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ के अतिरिक्त जल निगम नगरीय, लेसा, जलकल विभाग, प्रदूषण, लोक निर्माण विभाग, आवास विकास, यातायात विभागों के वरिष्ठतम अधिकारी स्वयं प्रतिभाग करेगें। उन्होंने पुलिस आयुक्त लखनऊ यातायात से सम्बन्धित मामलों के लिये यातायात विभाग के वरिष्ठतम अधिकारी को नामित कर इसकी सूचना समाधान दिवस के नोडल विभाग लखनऊ विकास प्राधिकरण को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये है।

lucknow

Jan 28 2024, 15:57

*पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा आगामी 17 और 18 फरवरी को*

लखनऊ । सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा आगामी 17 और 18 फरवरी को आयोजित की जाएगी। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के मुताबिक जल्द ही लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

बता दें कि सिपाही भर्ती के लिए भर्ती बोर्ड को 50 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। भारी संख्या में आवेदन मिलने की वजह से बोर्ड ने दो दिन परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। वहीं दूसरी ओर बोर्ड ने पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक, प्रधान परिचालक यांत्रिक, सहायक परिचालक व कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी इसे बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। ये परीक्षाएं 29 जनवरी से 8 फरवरी तक आयोजित होनी है।

lucknow

Jan 28 2024, 12:45

*बरेली में पति-पत्नी और तीन बच्चों की जिंदा जलकर मौत, शव को देखकर लोगों कांप गई रूह*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के बरेली में रविवार की सुबह बहुत की दर्दनाक हादसा हो गया। यहां पर एक परिवार के पांच लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। मरने वालों में पत्नी-पत्नी और तीन बच्चे शामिल है। घर के अंदर भीषण धुआं उठते देखकर लोगों ने दमकल कर्मियों को दी सूचना। इसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंची और अंदर जाकर देखा तो पांचों की जलकर मौत हो चुकी थी।

पुलिस के मुताबिक अजय गुप्ता उर्फ टिंकल हलवाई थे। वह अपने परिवार के साथ तीन वर्ष से फरीदपुर के मोहल्ला फर्रखपुर में रिश्तेदार के मकान में किराये पर रहते थे। शनिवार रात सभी लोग एक ही कमरे में सोए थे। तड़के पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलता देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था और ताला लगा हुआ था। पुलिस और फायरकर्मी जब दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए तो अंदर पांच शव जली अवस्था में पड़े मिले। जिसे देखने के बाद लोगों को रूह कांप गई। कमरे में रखा सारा समान जलकर राख हो चुका था।

पुलिस ने अजय गुप्ता उर्फ टिंकल (36), अजय की पत्नी अनीता गुप्ता (34) , बेटा दिव्यांश (9) , दिव्यंका (6) , दक्ष (3) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन व रिश्तेदार पहुंच गए। हर कोई इस घटना से स्तब्ध है। दर्दनाक घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों से जानकारी की। एसडीएम, तहसीलदार के साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ नितिन कुमार गंगवार भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस घटना की जांच कर रही है। कमरे में गैस सिलिंडर रखा मिला है। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

फोरेंसिक टीम की शुरूआती जांच में हीटर जलाकर परिवार के साेने की बात निकल कर आ रही है। चूंकि मौके पर पुलिस को जला हुआ हीटर का वायर मिला है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि सार्ट सर्किट से आग लगी होगी। चूंकि सभी के चेहरे काले पड़े मिले हैं। चार पाई और बेड भी जले मिले। पड़ोसियों ने बताया कि रात में परिवार खाना खाकर सो गया था। फिलहाल कमरे के बाहर ताला लटके होने के कारण मृतक के रिश्तेदार हत्या की आशंका जताई है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

lucknow

Jan 27 2024, 19:04

*जश्न ए आजादी ट्रस्ट और हज़रतगंज टेडर्स एसोसिएशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, कई धर्म गुरुओं की मौजूदगी में हुआ झंडारोहण*

लखनऊ- हजरतगंज में गणतंत्र दिवस का जश्न बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।कई धर्मगुरुओं की मौजूदगी में जश्न ए आजादी ट्रस्ट और हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा गणतंत्र दिवस का उत्सव होली दिवाली ईद गुरु पर्व क्रिसमस कि तरह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जश्न ए आजादी ट्रस्ट और हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से एक भव्य कार्यक्रम हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग के बाहर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली,हरपाल सिंह जग्गी,पंडित कृष्ण मोहन आचार्य,विनोद पंजाबी,मुरलीधर आहूजा,निगहत खान,एम एल सी पवन सिंह चौहान,मनोज मिश्रा सहित कई धर्मगुरूओं की मौजूदगी में झंडारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस खास मौके पर धर्म गुरुओं ने देश की खुशहाली और एकता अखंडता के लिए दुआ भी की।समारोह में पूरा हजरतगंज देश भक्ति के तरानों से गूंज गया।

झंडारोहण कार्यक्रम में जश्न ए आजादी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा,महामंत्री निगहत खान,वामिक खान,अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद ने आए हुए अतिथियों को तिरंगी पट्टी पहनाकर स्वागत किया।इस अवसर पर जश्न ए आजादी ट्रस्ट की ओर से शहर में अलग अलग जगहों पर जरूरतमंदो को फलों और कंबल का वितरण भी किया गया।

झंडारोहण समारोह में निगहत खान,वामिक खान,रजिया नवाज,मौलाना खालिद रशीद फ़रंगी महली,मौलाना सुफियान,लखन लाल आहूजा,संजय गुरनानी,संजय सिंह,शाहिद सिद्दीकी,आरिफ मुकीम,भानु प्रताप सिंह,आबिद अली कुरैशी,एहसन,रामबाबू, मो रईस,संदीप कोहली,करण भाटिया,अहसन रईस,महेश दीक्षित, आतिफ आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में पुलिस टीम को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया और समारोह में मौजूद लोगो के बीच लड्डू का वितरण किया गया।

lucknow

Jan 27 2024, 19:01

*मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने गऊघाट और बसंतकुंज योजना का किया औचक निरीक्षण*

लखनऊ- मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने आज गऊघाट और बसंतकुंज योजना का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (उपाध्यक्ष) इंद्रमणि त्रिपाठी, सचिव पवन गंगवार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने सर्वप्रथम गऊघाट के निर्माणाधीन ब्रिज का निरीक्षण किया साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मैनपॉवर की संख्या में बढोत्तरी करते हुए, युद्ध स्तर पर निर्माणधीन कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माणधीन कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए अपने निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनश्चित किया जाये। संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ब्रिज का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है शेष कार्य अपने निर्धारित समयावधि में पूर्ण करा लिया जाएगा।

निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त ने ग्रीन कॉरिडोर के निर्मांणधीन बंधा रोड का निरीक्षण किया। मौके पर बधों के दोनों साइड रिटेनिंग वॉल के कार्य होते हुए पाए गए हैं। जिसके क्रम उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माणधीन सड़को का कार्य मशीनरी व मेनपावर पावर की बढ़ोतरी करते हुए यद्ध स्तर पर कराया जाये। इसमें किसी प्रकार के हिला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंडलायुक्त ने लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि हॉर्टिकल्चर का कार्य उपयुक्त स्थानो पर प्राथमिकता के अनुसार कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।

इसके बाद मंडलायुक्त ने बसंतकुंज योजना में बन रहे निर्माणधीन प्रेरणास्थल का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया कि दिन-रात कार्य करते हुए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाए। लाइट और लैंड स्केपिंग का कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त ने बसन्त कुंज योजना में निर्माणधींन प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों को दिन रात युद्धस्तर पर कराते हुए जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने रोड और नाली के निर्माणधींन कार्य एवं पार्किंग, म्यूजियम के कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए। सभी आवासों में लाइट, पानी आदि सभी मूलभूत सुविधाएं पायी गयी साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के समस्त कार्य लगभग पूर्ण पाये गये। ग्रीन कॉरिडोर एवं बसन्त कुंज योजन के कार्य में शिथिलता मिलने पर कार्यदाई संस्था भारतीया इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड व बसंत कुंज योजना में कार्य कर रही कार्यदाई संस्था बॉबी इंफ्राटेक पर पेनाल्टी लगाने के निर्देश दिए।

lucknow

Jan 26 2024, 19:29

*ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं*

लखनऊ | आज हमारे भारत देश ने गणतंत्र के 75 वर्ष पूर्ण कर लिये हैं, इसी खुशी में पूरा देश लोकतांत्रिक गणतंत्र के रूप में गणतंत्र दिवस मना रहा है |इसी कड़ी में आज 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजन के तहत ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया तथा न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य अशोक कुमार जयसवाल, डॉ एसके श्रीवास्तव, पंकज अवस्थी, केपीएस चौहान, ट्रस्ट की सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला में सहभागिता करने वाले लाभार्थियों तथा स्वयंसेवकों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी I

साथ ही भारत सरकार के स्कूल चलो अभियान के तहत कार्यक्रम में आए सभी बच्चों को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्टेशनरी तथा जलपान वितरित किया गया जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

जनमानस से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए डॉ एसके श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई | डॉ एसके. श्रीवास्तव ने सभी को मतदाता शपथ दिलाते हुए कहा, हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे |

इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि, आज हम भारत के 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए एक साथ इकट्ठा हुए हैं। इस अवसर पर मेरा सभी से यही निवेदन है कि हम सब भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र "सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास" को अपनाते हुए जनहित एवं देशहित में निरंतर कर्म करते रहे तथा समाज में एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए प्रयास करते रहें।

अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि, भारत सरकार द्वारा महिलाओं के हित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, आप सभी उन योजनाओं का लाभ उठाएं और यदि किसी को कोई भी परेशानियां दिक्कत आती है तो हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है |

सिलाई कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं ने अपने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला में सहभागिता के बाद अब वे आत्मनिर्भर हो गई है तथा आत्म सम्मान से अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं |

lucknow

Jan 26 2024, 17:46

*धूमधाम से मना 75 वां गणतंत्र दिवस, विधानसभा पर हेलीकाप्टर से बरसाएं गए फूल, झांकियां देखकर लोगाें भारत माता की जय की लगाये नारे*

लखनऊ । 75 वां गणतंत्र दिवस आज पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में राजधानी के विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झंडारोहण किया। झंडारोहण और राष्ट्रगान के बाद कंमाडर मेजर के नेतृत्व में परेड हुई। सेना का शक्ति प्रदर्शन देखकर लोगों ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाये। 

विधानभवन पर राज्यपाल ने फहराया राष्ट्रध्वज, सीएम भी रहे मौजूद

शुक्रवार को सुबह 10.05 बजे विधानभवन पर राष्ट्रध्वज फहराया गया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने तिरंगा गुब्बारों को हवा में उड़ाया। वहीं भारतीय सेना और प्रदेश की सुरक्षा में तैनात विभिन्न सुरक्षा बलों द्वारा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के समक्ष परेड कर सलामी दी गई। सुरक्षा बलों ने विभिन्न उन्नत हथियारों-उपकरणों के साथ ही अपने विशिष्ट बैंडों का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

विधानसभा के सामने राम मंदिर की झांकी निकाली गई

देश भक्ति कार्यक्रम के दौरान विधानसभा पर हेलीकाप्टर से फूल बरसाएं गए। वहीं प्रदेश में पहली बार 45 बच्चों ने भिखारी का जीवन छोड़कर परेड में विशेष दल के तौर पर हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विधानसभा के सामने राम मंदिर की झांकी निकाली गई। भिक्षा से शिक्षा की ओर थीम पर बच्चे डांस करके सभी अतिथियों का मन मोह लिया। 

सीएम बोले- हमारा संविधान भेदभाव नहीं करता

सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के अंदर आधुनिक लोकतंत्र के रूप में स्थापित अन्य तमाम देश जो अपने को सबसे प्रगतिशील मानते हैं, उन्होंने लंबे समय तक लिंग भेद के आधार पर महिलाओं को मताधिकार से वंचित किया था। तमाम दबी कुचली परंपराओं को समाज और राष्ट्र की मुख्यधारा से अलग किया था, लेकिन यह भारत के संविधान की महानता है कि भारत दुनिया का वो देश है, जिसने संविधान लागू करने के साथ ही इस बातों को सुनिश्चित किया था कि देश के अंदर लिंग, जाति, मत-मजहब, क्षेत्र के आधार पर किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होगा। देश में प्रत्येक वयस्क मतदाता को अपना मताधिकार करने का पूरा अधिकार है। 

सीएम योगी ने कहा, उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ना है 

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ही के दिन 1950 में भारत ने आजादी की लंबी लड़ाई के उपरांत हमने अपना स्वयं का संविधान लागू किया था। यह दुनिया का सबसे बड़ा संविधान है। हमारा संविधान अनेक उपलब्धियों से भरा है। ये हमें अधिकार देता है तो हमारे कर्तव्यों के प्रति हमें आग्रही भी बनाता है। अगर हम अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हैं अगले 25 वर्ष में हमारा देश एक विकसित भारत होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें अपने देश के अतीत पर गौरव और वर्तमान को सुंदर व सुखद बनाते हुए उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ना है।  

हमारा संविधान हमारे लिए सर्वोपरि : सीएम 

उन्होंने कहा कि हमारा संविधान हमारे लिए सर्वोपरि है। ये हमें आग्रही बनाता है कि हर कार्य देश के नाम होना चाहिए। दुनिया के इस सबसे प्राचीनतम राष्ट्र के प्रति हम अपने संविधान के जरिए श्रद्धा का भाव प्रकट करते हैं। सीएम योगी ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद और संविधान शिल्पी बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को भी नमन किया। उन्होंने कहा कि ये विभूतियां हम सबके लिए प्रेरणादायी हैं।  

सीएम योगी ने प्रदेश के लोगों को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि- प्रदेश वासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। यह राष्ट्रीय पर्व हमें अपने अमर सेनानियों के स्मरण के साथ ही 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की संकल्पना की सिद्धि हेतु प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है। आइए, 'समर्थ-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण के लिए हम सभी संकल्पित हों। जय हिंद। 

गणतंत्र दिवस समारोह-2024' की झलकियां

गणतंत्र दिवस में कई झांकियां निकाली गई। जिसे देखने के लिए विधानसभा के पास सड़कों भी लोगों भी भारी भीड़ जमा रहा है।