सरकार में साथ रहकर जदयू को समाप्त करने में लगी थी राजद, जनमत का सम्मान और बिहार को गुंडाराज से बचाने के लिए आए नीतीश कुमार के साथ : बीजेपी
पटना : बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय मे नई सरकार में बीजेपी कोटे से बने दोनो उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान दोनो ने जदयू के साथ आने की वजह का खुलकर खुलासा किया।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि जदयू की ओर से बीते रविवार को हमलोग के पास समर्थन देने को लेकर उनके दूत आए थे। जेडीयू को तोड़ने का काम किया जा रहा था। राजद सरकार में रह कर जदयू समाप्त करने का काम कर रही थी। 2020 के जनमत का सम्मान करते हुए हम लोग फिर से एकसाथ वापस आए है। देश में मोदी जी और बिहार में नीतीश कुमार की सरकार में विकाश हो रहा है। रोजगार और बिहार को विकसित किया जायेगा
वहीं अपने मुरेठा को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी मेरे लिए दूसरी मां के समान है। मेरे जन्मदिन वाली मां जब बिहार की सत्ता छोड़ कर जा रही थी तब मैने मुरेठा बंधा था। बीजेपी ने उस समय नेता प्रतिपक्ष बनाया था। मेरी दूसरी मां के सम्मान में अयोध्या जा कर सर मुड़वाना पड़े तो मै तैयार हूं। नीतीश कुमार के साथ जाने की बात हुई तो मैंने कहा था कि सभी नेताओ के साथ अयोध्या जा कर सर मुंड़वा कर पगड़ी भगवान के चरणों में रख देंगे।
वहीं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार को जिस रास्ते पार राजद के लोग ले जा रहे थे उससे बिहार को बचा लिया गया है। बिहार में गुंडाराज स्थापित किया जा रहा था। इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी देने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद।
पटना से मनीष प्रसाद
Jan 29 2024, 16:24