*आजमगढ़ : जमीन बिवाद को लेकर दो पक्षो में हुआ खूनी संघर्ष ,5 घायल*
सन्तोष मिश्रा
बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।कप्तानगंज थाना के रतनावे गांव में आज रविवार को सुबह दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है । दोनो पक्षों से पांच लोग घायल हो गए है । एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर मारने पीटने का आरोप लगाया है। घायलों में दिव्यांग दंपति की हालत नाजुक बताई जा रही है ।
जानकारी के अनुसार विंद्रासन मौर्य व इंद्रसेन मौर्य के बीच जमीनी विवाद काफी दिन से चल रहा था इस मामले में शुक्रवार को डायल 112 नंबर पुलिस आई थी 112 नंबर पुलिस के सामने ही दोनो पक्षों ने मार पीट कर लिया दोनों पक्षों को डायल 112 नंबर द्वारा थाने पर बुलाया लेकिन दोनो पक्ष थाने पर नही गए ।वहीं विंद्रासन मौर्य ने बताया की मैं पति पत्नी जन्म से ही दिव्यांग है मेरे विपक्षी इंद्रसेन मौर्य द्वारा परिवार में अधिक होने के कारण लगातार जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा है ।
इंद्रसेन मौर्य के भाई उत्तर प्रदेश पुलिस में हैं।जब की मेरे द्वारा विवादित जमीन पर दीवानी न्यायालय में न्याय पाने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है, जो अभी भी विचाराधीन है आज सुबह जब इंद्रसेन मौर्य व उनके परिवार द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा था तो मेरे द्वारा मना किया गया, नाराज होकर विपक्ष द्वारा लाठी, डंडे, ईट से बुरी तरह मारा पीटा गया जिसमे मेरी पत्नी नीलम व मैं गंभीर रूप से घायल हो गए ।
वही दूसरे पक्ष इंद्रसेन मौर्य ने बताया की मेरे परिवार वाले भी मार पीट में घायल हो गए।मेरी बेटी माधुरी मौर्य, माया मौर्य, पत्नी शांति मौर्य को भी चोटे आई है ।इस सम्बन्ध में एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर दी है कार्यवाही की मांग की है ।इस मामले में कप्तानगंज थानाध्यक्ष संजय पाल ने बताया की मामले की जॉच गंभीरता पूर्वक की जा रही है जल्द ही आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।
Jan 28 2024, 17:42