*आजमगढ़:- द बर्निंग ट्रेन होने से बची गोरखपुर आनन्द विहार एक्सप्रेस*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। रविवार को खोरासन रोड रेलवे स्टेशन फूलपुर में गोरखपुर आनन्द विहार एक्सप्रेस में आग लग गयी। लोको पायलट द्वारा ट्रेन को रोका गया। विधिवत जांच के बाद ट्रेन रवाना हुई।मऊ गोरखपुर आनंद विहार 15025 एक्सप्रेस रविवार दोपहर 1: 15 बजे के करीब मऊ से चल कर आजमगढ़ से खुरासन रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पूर्व ही आउटर सिग्नल के पास ही इंजन के बाद लगी जनरेटर यान के चारों फ़ोल्डर पहियों में आग लगने के बाद धुआं उठने लगा। जिसकी सूचना पर तत्काल ट्रेन को लोको पायलट ने रोक दिया और मौके पर अग्नि समन यंत्र के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की गई।
फिलहाल सभी बोगियों में लगे अग्नि सामान यंत्र को कर्मचारियों के अथक प्रयास से उपयोग में लाया गया। इसके बाद ही काबू पाया गया। वही आग पर काबू पाने के बाद 15025 एक्सप्रेस ट्रेन (फूलपुर) खुरासन रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां ब्रेक हुआ पहियों की उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर विधिवत जांच की गई और आला अधिकारियों को सूचित करते हुए आगे का निर्देशन प्राप्त होने तक ट्रेन को रोक रखा गया। इस संबंध में कर्मचारियो ने बताया गया कि 5जी टाइप ब्रेक प्रेशर का उपयोग इस जनरेटर यान , बोगी में किया गया है और यात्रा के दौरान ब्रेक अपनी क्षमता के अनुसार कार्य नहीं किया।
ब्रेक के पहियों पर घर्षण करने की वजह से हिट होने पर इसमें आग लग गई। खोरासन रोड रेलवे स्टेशन मास्टर उमेश कुमार ने बताया कि ब्रेक प्वाइंट, सिस्टम में घर्षण के चलते आग लगी थी, जिसपर काबू पा लिया गया साथ ही इसमें कोई बड़ी खराबी मौके पर नही मिली है। ,जांच के बाद ट्रेन आगे रवाना की जा रही है। जहां आगे जांच इंजीनियरों,अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल की जा भी की जा सकती है।
वही आग पर काबू पाने वालों में स्थानीय लोगों सहित इस ट्रेन में ड्यूटी कर रहे कर्मचारिगगण भी शामिल रहे। मौके पर अमन कुमार, योगेश कुमार, एसी मैकेनिक अरविंद कुमार, पावर कार स्टॉप धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार टेक्नीशियन, राधेश्याम लोको पायलट पिंटू कुमार सहायक पायलेट आदि लोग लोग रहे।



















के एम उपाध्याय




Jan 28 2024, 16:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.8k