*आजमगढ़: पुलिस पर दिव्यांग दंपति के साथ मारपीट और अभद्रता करने का आरोप, कार्रवाई की मांग*
आजमगढ़- कप्तानगंज थाना के रतनावे के पीड़ित दिव्यांग दंपति को डायल 100 पुलिस ने गाली गलौज देते हुए लाठी डंडे लात घुंसो से मारपीट कर घायल कर दिया है। जब पीड़ित दिव्यांग दंपति फोन से बात करना चाहे तो पुलिस ने मोबाइल को छीन लिया। जानकारी के अनुसार रतनावे गांव निवासी विंद्रासन मौर्य, व उनकी पत्नी जन्म से ही दिव्यांग है।
विंद्रासन मौर्य ने बताया कि मेरे व मेरे पड़ोसी के बीच जमीनी विवाद चल रहा था कि मेरे द्वारा डायल 100 नंबर पुलिस को फोन किया गया। सूचना पर कप्तांगज डायल 100 नंबर 1051 मौके पर आई। पुलिस के आने के बाद भी निर्माण कार्य नही रुका। इसी बात पर हम लोगों द्वारा पुलिस से कहा गया कि आप लोगों के आने के बाद भी निर्माण कार्य किया जा रहा है । इस बात पर नाराज होकर पुलिस ने लाठी डंडे से मुझे और मेरी गूंगी पत्नी को मारने पीटने लगे। बगल का एक लड़का 12 वर्ष का आ गया तो उसे भी लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। गाली गलौज देने लगे। और मोबाइल को छीन लिए।एक तरफ जहां केन्द्र सरकार,प्रदेश सरकार,दिव्यांगो को सहूलियत दे रही है । वही उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा निर्दोष पर अत्याचार किया जा रहा है। वही पीड़ित दिव्यांग दंपति ने जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही करने की मांग की है।
Jan 28 2024, 10:45