Patna

Jan 27 2024, 19:20

एनटीपीसी नबीनगर में धूम धाम से मना 75वां गणतंत्र दिवस, भारत के विकास में एनटीपीसी का अहम् योगदान : मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी नबीनगर

एनटीपीसी नबीनगर (नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन) ने 75वां गणतंत्र दिवस आवासीय परिसर स्थित स्टेडियम में धूमधाम से मनाया।

 

समारोह के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता 

ने राष्ट्र ध्वज फहराकर परेड की सलामी को स्वीकार किया। आयोजित परेड में CISF के साथ साथ बाल भारती पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं बाल भवन के छात्र- छात्रों ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चन्दन कुमार सामंता ने परियोजना परिवार के समस्त सदस्यों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा की भारत के विकास में एनटीपीसी का अहम् योगदान है।

परेड के बाद बाल भारती पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं बाल भवन के छात्र छात्राओं तथा स्वरा महिला संघ के सदस्यों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें राष्ट्रीय एकता तथा देश भक्ति पर आधारित गीत एवं नृत्य के कई आकर्षक कार्यक्रम शामिल थे।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ने प्लांट के कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेरिटोरियस पुरस्कार के सम्मानित किया। 

साथ ही केन्द्रीय केंद्रीयऔद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो एवं DGR Guards को भी उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता के अलावा DG CISF श्री राघवेन्द्र सिंह भी कार्यकर्म में उपस्थित रहे। समारोह के अन्त में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री रॉय थॉमस ने सभी को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया।

Patna

Jan 27 2024, 18:30

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तर बिहार दक्षिण बिहार के 65वें संयुक्त प्रान्त अधिवेशन के प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन

 

पटना: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, उत्तर बिहार दक्षिण बिहार के 65वें संयुक्त प्रान्त अधिवेशन के प्रदर्शनी का उद्घाटन बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, अभाविप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान ने किया।

वही इस अवसर पर राजयपाल ने कहा विद्यार्थी परिषद एक छात्र संगठन ही नहीं बल्कि राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत युवाओं का राष्ट्रीय संगठन है। इस संगठन के कार्यकर्ता देश और समाज के लिए काम करने का भाव लेकर खड़ा रहता है ।आज देश ने अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरा किया है। 

आजादी के इस अमृत काल मे समाज इस राष्ट्र में योगदान दे रहे युवाओं की ओर देख रहा है। 2047 तक हम विकसित भारत बनाने का ध्येय लेकर शैक्षणिक परिसर के साथ साथ सामाजिक क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं। हम अगर विकसित भारत की कल्पना करते हैं तो स्वदेशी के उपयोग की अवधारणा भी विद्यार्थी परिषद ने दिया है और आज ख़ुशी है कि हम धीरे धीरे अपने लक्ष्य के करीब बढ़ रहे हैं। भारत को पुनः सोने की चिड़िया बनाने की बजाय सोने का शेर बनाने की आवश्यकता है।

Patna

Jan 27 2024, 18:12

पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन विधायक दल की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे

 

पटना: बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक होगी इसके लिए तमाम नेता पटना पहुंच रहे हैं पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन भी पटना पहुंचे वह उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।

जबकि बिहार की राजनीति पर उन्होंने कहा कि आवो हवा में काफी बातें चल रही है बैठक के बाद ही तय होगा वहीं नीतीश कुमार पर राजद के नेताओं के द्वारा किये जा रहे टिप्पणी पर शाहनवाज हुसैन ने कह जब नीतीश जी उनके साथ रहते हैं तो अच्छे लगते है अशोभनीय बाते नही करनी चाहिए।

Patna

Jan 27 2024, 18:08

नीतीश कुमार के बाद अब जीतन राम मांझी खेला करने में जुटे, सूत्रों के अनुसार महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री बनने का ऑफर!

पटना : नीतीश कुमार के बाद अब जीतन राम मांझी खेला करने में जुट गए हैं. सूत्रों के अनुसार जीतन राम मांझी को महागठबंधन के पाले में करने के लिए तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं. 

सूत्रों के मुताबिक इस बार जीतन राम मांझी को महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री बनने तक भी ऑफर दिया जा रहा है.आरजेडी व कांग्रेस नेताओं ने मांझी को सीधे तौर पर अपनी ओर आने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री पद का ऑफर दे दिया है. सूत्रों के अनुसार जीतन राम मांझी को मनाने के लिए राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने उनसे बात की है. 

गौरतलब है कि 26 जनवरी को खुद जीतन राम मांझी ने कहा था कि उनके बेटे को सीएम बनाने का ऑफर मिल रहा है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने आज शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है.

Patna

Jan 27 2024, 18:06

पटना में खुला बिहार का सबसे बड़ा ज्वेलरी शॉप, श्रीहरि ज्वेलर्स के तीसरे शोरूम का एक्ट्रेस भाग्यश्री ने किया उद्घाटन

 

  

पटना: बिहार के सबसे बड़े ज्वेलरी शॉप श्री हरि ज्वेलर्स के तीसरे शोरूम का भव्य उद्घाटन बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने किया। पटना पहुंचने पर भाग्यश्री का स्वागत किया गया। श्रीहरि ज्वेलरी शॉप में लेटेस्ट एवं यूनिक कलेक्शन मिलेगा। यहां आपको गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम, कुंदन, पोलकी और सिल्वर के सभी उम्दा और मॉर्डन ज्वेलरी कलेक्शन मिलेंगे। 

बिहार के सबसे बड़े ज्वेलरी हाउस श्री हरि ज्वेलर्स के तीसरे शोरूम उद्घाटन बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा मैंने प्यार किया फेम भाग्यश्री जी के द्वारा पटना के बोरिंग रोड चौराहा स्थित ज्वेलरी शॉप में किया गया। श्री हरि ज्वेलर्स के तीसरे शोरूम के उद्घाटन के मौके पर श्री हरि के निदेशक शांतम खेमका ने बताया कि ये हमारे लिए गौरव की बात है। 

उन्होंने बताया कि ये तीसरा शोरूम है, जो 4,000 स्क्वायर फीट का है। हमारे पहले शोरूम का उद्घाटन बॉलीवुड की डिंपल गर्ल अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने किया था। वही दूसरे शोरूम का उद्घाटन उर्मिला मानतोडकर ने किया था। और आज तीसरे शोरूम के उद्घाटन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री पटना आई। भाग्यश्री के पटना आने पर जोरदार स्वागत किया गया। 

श्री हरि के निदेशक शांतम खेमका ने भाग्यश्री के पटना आने पर स्वागत किया और धन्यवाद दिया। इसके साथ साथ अपने शोरूम के कलेक्शन के बारे में विस्तृत रुप से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि हमारे यहां लेटेस्ट एवं यूनिक कलेक्शन को भरमार है जहां आपको गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम, कुंदन, पोलकी और सिल्वर के सभी उम्दा और मॉर्डन ज्वेलरी कलेक्शन मिलेंगे. इस बार हमने युवा पल और नई पीढ़ी के लिए भी खास लाइट वेट ज्वेलरी का लेटेस्ट कलेक्शन भी लांच किया है.. जिसका अनुभव आपको सबसे खास एहसास देगा। श्री हरि ज्वेलर्स बिहार में अपने बेहतरीन सर्विस, उच्च गुणवत्ता और लेटेस्ट कलेक्शन के लिए जानी जाती है।

Patna

Jan 27 2024, 13:09

भाजपा विधायक दल की आज बैठक, बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच सरकार बनाने की कवायत में लगातार बीजेपी

पटना: बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच सरकार बनाने की कवायत में लगातार बीजेपी लगी हुई है वहीं भाजपा विधायक दल की आज बैठक है।

 तमाम विधायक सांसद पटना पहुंच रहे हैं तमाम विधायक और सांसदों का साफ कहना है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई है बिहार की राजनीति पर बोलने से फिलहाल यह नेता बच रहे हैं।

 इनका साफ करना है कि लोकसभा की बैठक के को लेकर बैठक की जा रही है और बिहार की राजनीति में जो केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा उसे हम लोग मानेंगे पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद भी पटना पहुंचे और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक होने की बातें कहीं वहीं नीतीश के लिए दरवाजे खुले होने के सवाल पर कहा राजनीतिक रूप से कभी भी दरवाजा बंद नहीं होता है।

पटना से मनीष

Patna

Jan 27 2024, 12:15

RJD विधायक दल की बैठक आज,बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े पहुंचे पटना

बिहार में राजनीतिक महौल गरमाया हुआ है. नीतीश कुमार के पलटी मारने को लेकर सस्पेंस है लेकिन बिहार की राजनीति में आज भी सस्पेंस का दौर जारी है

वही बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े पटना पहुंचे, उन्होंने मिडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार के प्रदेश कार्य समिति सभी सांसद और सभी विधायकों की बैठक है 

इसमें लोकसभा प्रवास लोकसभा चुनाव को मध्य नजर राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी ने तय किया है की बिहार में चुनाव कैसे होगा , सांसदों को उनके क्षेत्र में क्या करना है विधायकों को क्या करना है इन सब बातों पर आज चर्चा होगी 

मौजूदा राजनीति स्थिति पर कहां राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा INDIA अलाइंस तोड़ो यात्रा हो रही है क्या, बंगाल में ममता दीदी को तोड़ा , ये पता नहीं चल पा रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा है या INDIA अलाइंस तोड़ो यात्रा है

Patna

Jan 27 2024, 11:50

सांसद राधा मोहन सिंह पहुंचे बीजेपी कार्यालय, चुनाव को लेकर विधायक दल की बैठक

बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह बीजेपी कार्यालय पहुंचे वहीं सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर विधायक दल की बैठक है और उसमें शामिल होने के लिए वह यहां बैठे हैं

 बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा होगी वहीं यह पूछे जाने की नीतीश कुमार के लिए दरवाजे क्या खुल गए हैं इस पर पूरी तरह से जवाब नहीं दे पाए बीजेपी सांसद

Patna

Jan 27 2024, 11:34

पटना:- इनोसेंस नेचुरल डायमंड एंड ज्वेलरी की हुई ग्रैंड लॉन्चिंग

            

 इनोसेंस नेचुरल डायमंड एंड ज्वेलरी के शोरूम की ग्रैंड लॉन्चिंग बागेश्वरी भवन बोरिंग रोड लक्ष्मी कंप्लेक्स परिसर के पास हुई जिसका विधिवत उद्घाटन पटना नगर निगम मेयर सीता साहू निदेशक शंभू शंकर एवं शशि शंकर के द्वारा फीता काटकर किया गया शोरूम के निदेशक ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहां डायमंड के सभी खूबसूरत एवं बेहतरीन कलेक्शन आपको मिलेंगे डायमंड की शुद्धता एवं मानक सबसे स्टैंडर्ड क्वालिटी के मिलेंगे जो की

 दोष मुक्त होंगे सारे डिजाइन मुंबई और कोलकाता के फेमस डिज़ाइनर के द्वारा बनाए गए हैं हमारी एक खास बात यह भी है कि आप हमारे यहां कस्टमाइज्ड ज्वैलरी बनवा सकते हैं 

हमारे यहां डायमंड के गहना के रेंज 5000 से लेकर 15 लाख तक की है इसके अलावा लॉन्चिंग ऑफर्स की बात करें तो हमने ग्राहक के लिए खास ऑफर लेकर आए हैं 

डायमंड की वैल्यू पर 20% की भारी छूट दी जा रही है और साथ ही इनॉग्रल ऑफर में 5% की अतिरिक्त छूट दी जा रही है हमारी गुणवत्ता और हमारी सेवा ही हमारी सबसे बड़ी यूएसपी है

Patna

Jan 27 2024, 10:24

बिहार में सियासी हलचल के बीच तेजस्वी ने नीतीश को दी चुनौती, बोले-'आसानी से नहीं होने देंगे तख्तापलट'

#tejashwi_yadav_challenge_to_nitish_kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से एनडीए के पाले में जाने की सुगबुगाहट जारी है। जिसके बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।दिल्ली से लेकर पटना तक की राजनीति जोरों पर हैं।इस बीच तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दे दी है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए तख्तापलट इस बार आसान नहीं होने वाला है।

नीतीश के पाला बदलने की अटकलों के बीच शुक्रवार को दिन भर तेजस्वी ने अपने कोर कमेटी के सदस्यों से इस पर चर्चा की है। सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने अपने सदस्यों के बीच कहा कि इतनी आसानी से दोबारा नहीं ताजपोशी नहीं होने देंगे। वहीं, आरजेडी के मुखिया लालू यादव ने दावा किया है कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है। अगर नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ते हैं तब वह अपने पत्ते खोलेंगे। आज आरजेडी विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। बिहार में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है।

बिहार में राजनीतिक उथल पुथल के बीच राजद खेमा पूरे तौर पर सक्रिय हो चुका है और सूत्रों से बताया जा रहा है कि गठबंधन टूटने की सूरत में राजद की ओर से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज दिन में एक बजे सरकार बनाने का दावा किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि राजद, कांग्रेस, वाम दल के 114 विधायकों के साथ जीतन राम मांझी के चार विधायकों को भी अपने पाले में करने कवायद की जा रही है।

बताया जा रहा है कि जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है। दूसरी ओर एआईएमआईएम के एक और एक निर्दलीय विधायक के दम पर बहुमत के आंकड़े 122 से दो सीटें कम, यानी 120 सीटों पर राजद पहुंच जाएगा। वहीं, जदयू के भी कुछ विधायकों के टूटने का दावा राजद की ओर से किया जा रहा है।