*ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं*
लखनऊ | आज हमारे भारत देश ने गणतंत्र के 75 वर्ष पूर्ण कर लिये हैं, इसी खुशी में पूरा देश लोकतांत्रिक गणतंत्र के रूप में गणतंत्र दिवस मना रहा है |इसी कड़ी में आज 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजन के तहत ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया तथा न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल, ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य अशोक कुमार जयसवाल, डॉ एसके श्रीवास्तव, पंकज अवस्थी, केपीएस चौहान, ट्रस्ट की सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला में सहभागिता करने वाले लाभार्थियों तथा स्वयंसेवकों ने राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी I
साथ ही भारत सरकार के स्कूल चलो अभियान के तहत कार्यक्रम में आए सभी बच्चों को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्टेशनरी तथा जलपान वितरित किया गया जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
जनमानस से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील करते हुए डॉ एसके श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई | डॉ एसके. श्रीवास्तव ने सभी को मतदाता शपथ दिलाते हुए कहा, हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे |
इस अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि, आज हम भारत के 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए एक साथ इकट्ठा हुए हैं। इस अवसर पर मेरा सभी से यही निवेदन है कि हम सब भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूल मंत्र "सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास" को अपनाते हुए जनहित एवं देशहित में निरंतर कर्म करते रहे तथा समाज में एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए प्रयास करते रहें।
अशोक कुमार जायसवाल ने कहा कि, भारत सरकार द्वारा महिलाओं के हित में अनेक योजनाएं चलाई जा रही है, आप सभी उन योजनाओं का लाभ उठाएं और यदि किसी को कोई भी परेशानियां दिक्कत आती है तो हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट हमेशा आपके साथ है |
सिलाई कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं ने अपने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला में सहभागिता के बाद अब वे आत्मनिर्भर हो गई है तथा आत्म सम्मान से अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं |
Jan 27 2024, 19:01