पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन विधायक दल की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे

 

पटना: बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक होगी इसके लिए तमाम नेता पटना पहुंच रहे हैं पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन भी पटना पहुंचे वह उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।

जबकि बिहार की राजनीति पर उन्होंने कहा कि आवो हवा में काफी बातें चल रही है बैठक के बाद ही तय होगा वहीं नीतीश कुमार पर राजद के नेताओं के द्वारा किये जा रहे टिप्पणी पर शाहनवाज हुसैन ने कह जब नीतीश जी उनके साथ रहते हैं तो अच्छे लगते है अशोभनीय बाते नही करनी चाहिए।

नीतीश कुमार के बाद अब जीतन राम मांझी खेला करने में जुटे, सूत्रों के अनुसार महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री बनने का ऑफर!

पटना : नीतीश कुमार के बाद अब जीतन राम मांझी खेला करने में जुट गए हैं. सूत्रों के अनुसार जीतन राम मांझी को महागठबंधन के पाले में करने के लिए तरह-तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं. 

सूत्रों के मुताबिक इस बार जीतन राम मांझी को महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री बनने तक भी ऑफर दिया जा रहा है.आरजेडी व कांग्रेस नेताओं ने मांझी को सीधे तौर पर अपनी ओर आने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री पद का ऑफर दे दिया है. सूत्रों के अनुसार जीतन राम मांझी को मनाने के लिए राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने उनसे बात की है. 

गौरतलब है कि 26 जनवरी को खुद जीतन राम मांझी ने कहा था कि उनके बेटे को सीएम बनाने का ऑफर मिल रहा है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम ने आज शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है.

पटना में खुला बिहार का सबसे बड़ा ज्वेलरी शॉप, श्रीहरि ज्वेलर्स के तीसरे शोरूम का एक्ट्रेस भाग्यश्री ने किया उद्घाटन

 

  

पटना: बिहार के सबसे बड़े ज्वेलरी शॉप श्री हरि ज्वेलर्स के तीसरे शोरूम का भव्य उद्घाटन बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने किया। पटना पहुंचने पर भाग्यश्री का स्वागत किया गया। श्रीहरि ज्वेलरी शॉप में लेटेस्ट एवं यूनिक कलेक्शन मिलेगा। यहां आपको गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम, कुंदन, पोलकी और सिल्वर के सभी उम्दा और मॉर्डन ज्वेलरी कलेक्शन मिलेंगे। 

बिहार के सबसे बड़े ज्वेलरी हाउस श्री हरि ज्वेलर्स के तीसरे शोरूम उद्घाटन बॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा मैंने प्यार किया फेम भाग्यश्री जी के द्वारा पटना के बोरिंग रोड चौराहा स्थित ज्वेलरी शॉप में किया गया। श्री हरि ज्वेलर्स के तीसरे शोरूम के उद्घाटन के मौके पर श्री हरि के निदेशक शांतम खेमका ने बताया कि ये हमारे लिए गौरव की बात है। 

उन्होंने बताया कि ये तीसरा शोरूम है, जो 4,000 स्क्वायर फीट का है। हमारे पहले शोरूम का उद्घाटन बॉलीवुड की डिंपल गर्ल अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने किया था। वही दूसरे शोरूम का उद्घाटन उर्मिला मानतोडकर ने किया था। और आज तीसरे शोरूम के उद्घाटन के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री पटना आई। भाग्यश्री के पटना आने पर जोरदार स्वागत किया गया। 

श्री हरि के निदेशक शांतम खेमका ने भाग्यश्री के पटना आने पर स्वागत किया और धन्यवाद दिया। इसके साथ साथ अपने शोरूम के कलेक्शन के बारे में विस्तृत रुप से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि हमारे यहां लेटेस्ट एवं यूनिक कलेक्शन को भरमार है जहां आपको गोल्ड, डायमंड, प्लेटिनम, कुंदन, पोलकी और सिल्वर के सभी उम्दा और मॉर्डन ज्वेलरी कलेक्शन मिलेंगे. इस बार हमने युवा पल और नई पीढ़ी के लिए भी खास लाइट वेट ज्वेलरी का लेटेस्ट कलेक्शन भी लांच किया है.. जिसका अनुभव आपको सबसे खास एहसास देगा। श्री हरि ज्वेलर्स बिहार में अपने बेहतरीन सर्विस, उच्च गुणवत्ता और लेटेस्ट कलेक्शन के लिए जानी जाती है।

भाजपा विधायक दल की आज बैठक, बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच सरकार बनाने की कवायत में लगातार बीजेपी

पटना: बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच सरकार बनाने की कवायत में लगातार बीजेपी लगी हुई है वहीं भाजपा विधायक दल की आज बैठक है।

 तमाम विधायक सांसद पटना पहुंच रहे हैं तमाम विधायक और सांसदों का साफ कहना है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह बैठक बुलाई गई है बिहार की राजनीति पर बोलने से फिलहाल यह नेता बच रहे हैं।

 इनका साफ करना है कि लोकसभा की बैठक के को लेकर बैठक की जा रही है और बिहार की राजनीति में जो केंद्रीय नेतृत्व फैसला लेगा उसे हम लोग मानेंगे पूर्व डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद भी पटना पहुंचे और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक होने की बातें कहीं वहीं नीतीश के लिए दरवाजे खुले होने के सवाल पर कहा राजनीतिक रूप से कभी भी दरवाजा बंद नहीं होता है।

पटना से मनीष

RJD विधायक दल की बैठक आज,बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े पहुंचे पटना

बिहार में राजनीतिक महौल गरमाया हुआ है. नीतीश कुमार के पलटी मारने को लेकर सस्पेंस है लेकिन बिहार की राजनीति में आज भी सस्पेंस का दौर जारी है

वही बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े पटना पहुंचे, उन्होंने मिडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार के प्रदेश कार्य समिति सभी सांसद और सभी विधायकों की बैठक है 

इसमें लोकसभा प्रवास लोकसभा चुनाव को मध्य नजर राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी ने तय किया है की बिहार में चुनाव कैसे होगा , सांसदों को उनके क्षेत्र में क्या करना है विधायकों को क्या करना है इन सब बातों पर आज चर्चा होगी 

मौजूदा राजनीति स्थिति पर कहां राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा INDIA अलाइंस तोड़ो यात्रा हो रही है क्या, बंगाल में ममता दीदी को तोड़ा , ये पता नहीं चल पा रहा है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा है या INDIA अलाइंस तोड़ो यात्रा है

सांसद राधा मोहन सिंह पहुंचे बीजेपी कार्यालय, चुनाव को लेकर विधायक दल की बैठक

बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह बीजेपी कार्यालय पहुंचे वहीं सांसद ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर विधायक दल की बैठक है और उसमें शामिल होने के लिए वह यहां बैठे हैं

 बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी पर चर्चा होगी वहीं यह पूछे जाने की नीतीश कुमार के लिए दरवाजे क्या खुल गए हैं इस पर पूरी तरह से जवाब नहीं दे पाए बीजेपी सांसद

पटना:- इनोसेंस नेचुरल डायमंड एंड ज्वेलरी की हुई ग्रैंड लॉन्चिंग

            

 इनोसेंस नेचुरल डायमंड एंड ज्वेलरी के शोरूम की ग्रैंड लॉन्चिंग बागेश्वरी भवन बोरिंग रोड लक्ष्मी कंप्लेक्स परिसर के पास हुई जिसका विधिवत उद्घाटन पटना नगर निगम मेयर सीता साहू निदेशक शंभू शंकर एवं शशि शंकर के द्वारा फीता काटकर किया गया शोरूम के निदेशक ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हमारे यहां डायमंड के सभी खूबसूरत एवं बेहतरीन कलेक्शन आपको मिलेंगे डायमंड की शुद्धता एवं मानक सबसे स्टैंडर्ड क्वालिटी के मिलेंगे जो की

 दोष मुक्त होंगे सारे डिजाइन मुंबई और कोलकाता के फेमस डिज़ाइनर के द्वारा बनाए गए हैं हमारी एक खास बात यह भी है कि आप हमारे यहां कस्टमाइज्ड ज्वैलरी बनवा सकते हैं 

हमारे यहां डायमंड के गहना के रेंज 5000 से लेकर 15 लाख तक की है इसके अलावा लॉन्चिंग ऑफर्स की बात करें तो हमने ग्राहक के लिए खास ऑफर लेकर आए हैं 

डायमंड की वैल्यू पर 20% की भारी छूट दी जा रही है और साथ ही इनॉग्रल ऑफर में 5% की अतिरिक्त छूट दी जा रही है हमारी गुणवत्ता और हमारी सेवा ही हमारी सबसे बड़ी यूएसपी है

बिहार में सियासी हलचल के बीच तेजस्वी ने नीतीश को दी चुनौती, बोले-'आसानी से नहीं होने देंगे तख्तापलट'

#tejashwi_yadav_challenge_to_nitish_kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से एनडीए के पाले में जाने की सुगबुगाहट जारी है। जिसके बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।दिल्ली से लेकर पटना तक की राजनीति जोरों पर हैं।इस बीच तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दे दी है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए तख्तापलट इस बार आसान नहीं होने वाला है।

नीतीश के पाला बदलने की अटकलों के बीच शुक्रवार को दिन भर तेजस्वी ने अपने कोर कमेटी के सदस्यों से इस पर चर्चा की है। सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने अपने सदस्यों के बीच कहा कि इतनी आसानी से दोबारा नहीं ताजपोशी नहीं होने देंगे। वहीं, आरजेडी के मुखिया लालू यादव ने दावा किया है कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है। अगर नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ते हैं तब वह अपने पत्ते खोलेंगे। आज आरजेडी विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। बिहार में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है।

बिहार में राजनीतिक उथल पुथल के बीच राजद खेमा पूरे तौर पर सक्रिय हो चुका है और सूत्रों से बताया जा रहा है कि गठबंधन टूटने की सूरत में राजद की ओर से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज दिन में एक बजे सरकार बनाने का दावा किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि राजद, कांग्रेस, वाम दल के 114 विधायकों के साथ जीतन राम मांझी के चार विधायकों को भी अपने पाले में करने कवायद की जा रही है।

बताया जा रहा है कि जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है। दूसरी ओर एआईएमआईएम के एक और एक निर्दलीय विधायक के दम पर बहुमत के आंकड़े 122 से दो सीटें कम, यानी 120 सीटों पर राजद पहुंच जाएगा। वहीं, जदयू के भी कुछ विधायकों के टूटने का दावा राजद की ओर से किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान– जो भी होगा शुभ शुभ होगा

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान, बिहार की राजनीति पर कहा जो भी होगा शुभ शुभ होगा ।

वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा हम साधारण कार्यकर्ता है 

हम लोगों का नारा था अयोध्या तो झांकी है काशी मथुरा बाकी है । जाँच एजेंसी ने अपने सारे सबूत दे दिए हैं अब मुसलमान भाइयों को काशी खाली कर देना चाहिए ।

वहीं नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद होने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री की राज सिंह ने कहा मेरे दरवाजे बंद है लेकिन मैं कार्यकर्ता हूं और पार्टी सर्वोपरि है।

एस के मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस अंतर्गत संचालित सभी संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया


एस के मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस के अंतर्गत संचालित सभी संस्थानों में 75वां गणतंत्र दिवस पर बड़ी जोश व उमंग के साथ झंडा फहरा कर मनाया गया। 

संस्थान के चेयरमैन श्री एस के मंडल ने “कृष्णा इंस्टीच्यूट आॅफ नर्सिंग एण्ड पारा मेडिकल साइन्सेज”, कृष्णा इन्स्टीट्यूट ऑफ आई०टी० एण्ड मैनेजमेंट, विद्यापति इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, जिला-समस्तीपुर स्थित संस्थानों में 75वें गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन की एवं छात्र-छात्राओं शिक्षकों अभिभावकों एवं समस्त देशवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।

संस्थान द्वारा संचालित अन्य विभिन्न संस्थानों यथा कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, मधेपुरा, कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ पारामेडिकल साइंसेज, पूर्णियाँ जथा कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशनए पटना जिला में भी संस्थान के उच्च पदाधिकारियों द्वारा घ्वजारोहन किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। 

एस० के० मंडल ग्रुप ऑफ इन्स्टीच्यूशन्स, पटना के द्वारा संचालित सभी संस्थान में नामांकन के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की छात्रवृति प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है।

 नर्सिंग, पारामेडिकल एवं फार्मेसी में अपना कैरियर बनाने को इक्ष्छुक छात्र प्रवेश परीक्षा के माध्यम से स्कालाॅरशिप परीक्षा में सामिल होकर 100 प्रतिशत तक छात्रवृति प्राप्त कर सकते हैं। इस परीक्षा में सामिल होने हेतु आवेदन फर्म सभी संस्थानों पर उपलब्ध है। 

विस्तृत जानकारी के लिए हमारे संस्थान में सम्पर्क कर सकते है मो0 नं0- 6204998517, 6299848344, 7494036865, 9279969379