*आज़मगढ़: पोखरे के किनारे युवक की लाश मिलने से हड़कंप, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस*

आजमगढ़- दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुवारा खुर्द गांव के पश्चिम तरफ ताल में स्थित पोखरे के किनारे शनिवार की सुबह लगभग 44 वर्षीय एक युवक की लाश मिली। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

जानकारी के अनुसार दीदारगंज थाना क्षेत्र के महुवारा खुर्द गांव के पश्चिम तरफ ताल में शनिवार की सुबह एक अज्ञात युवक की लाश पोखरे के किनारे मिली। शव देखने के बाद आसपास लोगों की भारी भीड़ जुट गई। लोगों की सूचना पर पहुंची दीदारगंज पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुट गई। काफी देर तक शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय आजमगढ़ भेज दिया। व्यक्ति की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। लेकिन उसको देखने से ऐसा लगता है कि उसकी उम्र 44 के आसपास होगी। पुलिस के अनुसार युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे, गले में रूद्राक्ष का माला था। वहीं लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

दीदारगंज थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा कि इनकी मौत कैसे हुई है। वही शिनाख्त करने की भी कोशिश पुलिस द्वारा की जा रही है।

*आजमगढ़: निजामाबाद में हुई तहसील टास्क फोर्स की बैठक, फाइलेरिया उल्लमून कार्यक्रम को सफल बनाएं जाने पर चर्चा*

के एम उपाध्याय

आजमगढ़- निजामाबाद तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में तहसील टाक्स फोर्स की हुई बैठक। बैठक में फाइलेरिया उल्लमून कार्य क्रम को सफल बनाये जाने पर चर्चा की गई। 10 फरवरी से 28 फरवरी तक फाइलेरिया उल्लमून कार्य क्रम चलेगा। फाइलेरिया उल्लमून कार्य क्रम में स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाएंगे। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के आलावा बाल विकास परियोजना ( आंगनबाड़ी ) के कार्यकत्री आदि मौजूद रहेंगी।

फाइलेरिया उल्लमून कार्य क्रम को सफल बनाने के लिए निजामाबाद तहसील मुख्यालय स्थित सभागार में उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन की अध्यक्षता में तहसील टाक्स फोर्स की बैठक हुई। बैठक में उपजिलाधिकारी ने तैयारियों की समीक्षा की। तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तहबरपुुुुर के अधीक्षक डाक्टर सुशील अग्रहरि, मिर्जापुर के प्रवीन चौधरी, रानी की सराय के कैप्टन मनीष तिवारी, मुहम्मदपुर के रोहित मिश्र, तहसील में पड़ने वाले सभी ब्लाकों के बाल विकास परियोजना अधिकारी, ब्लाक प्रोग्राम प्रबंधक, ब्लाक कम्यूनि प्रवंधक आदि मौजूद रहे।

*आजमगढ़ : बागबहार पुलिया से गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

मीना यादव

पवई ( आजमगढ़ ) ।पवई थाना के बागबहार पुलिया से पवई पुलिस ने गैंगस्टर गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेज दिया है ।

जिला अधिकारी द्वारा अनुमोदित शुदा गैंग चार्ट के आधार पर 25 जनवरी को थाना पवई पर मुकदमा अपराध संख्या 24 बटा 24 धारा उत्तर प्रदेश के गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम 1986 की धारा 2 ख की उपधारा 1 बटा 3 बटा 1 यूपी गैगेस्टर एक्ट बनाम राकेश चौरसिया उर्फ गुड्डू पुत्र रामप्रताप चौरसिया निवासी सजई थाना फूलपुर , रमाकान्त उर्फ गंगा पुत्र रामकुमार गौड़ निवासी पियरिया थाना कप्तानगंज , राजधारी उर्फ राजू पुत्र फौजदार निवासी ग्राम पिपरौल चिल्हीरामपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर विरेन्द्र प्रताप उर्फ बरदा पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी ग्राम पिपरौल चिल्हीरामपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर के खिलाफ पवई में मुकदमा पंजीकृत किया था ।

26 जनवरी को पवई थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राकेश चौरसिया उर्फ गुड्डू पुत्र रामप्रताप चौरसिया निवासी सजई थाना फूलपुर को बागबहार पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया ।

गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने माननीय न्यायालय भेज दिया ।

*सरायमीर में पत्रकारों एवं समाजसेवियों को किया गया सम्मानित*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद आजमगढ़।जमाअते इसलामी हिन्द हल्का सरायमीर के तत्वावधान में शुक्रवार को सरायमीर क्षेत्र के पत्रकारों, समाज सेवियो,सामाजिक कार्य करने वाले संगठनो,समजसेवी डाक्टरों,आदि को प्रशस्ति पत्र,डायरी, साहित्यिक पुस्तकें का किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन अकील अहमद अध्यक्ष जमाअते इस्लामे हिन्द सरायमीर क्षेत्र,मौलाना अतीकुर्रहमान सचिव पूर्वी उत्तर प्रदेश, मौलाना उमरअस्लम इस्लाही मुख्य अतिथि, संचालन मो० साबिर इस्लाही, ने किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन मे कहा कि समाज के हित मे कार्य करने वालों जमाअते इस्लामी हर साल डायरी ,और लेटरेचर देते थेे।

इस साल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।सच्ची और समाज को दशा और दिशा देने वाली पत्रकारिता करना बड़ा कठिन हो गया है फिर भी निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे है।हमारी संस्था कि समाज सेवियों सहित अन्य संगठों की प्रशंसा करने का कार्य करती है।

पत्रकारों में मो०यासिर,अबुलबशर आज़मी, मो०आमिर,मो०सादिक, मो०शोयब,मो०हमज़ा,डाक्टरों में अबुलकलाम, डाक्टर इरफान,मुमताज क़ुरैशी ,डॉ. मुहम्मद फहदडॉ. मुहम्मद वसीम, . मुहम्मद ग़ालिब साहबाज, जाकिर हुसैन अब्दुल मुत्तलिब अब्दुल रहमानअदनान शमीम,मौलाना हाफ़िज़ बैतुल्लाह इस्लाही , मुहम्मद बर्मन ज़ुल्करनैन साहब मुहम्मद अल-फ़ज़ल आदि को डायरी प्रशस्त्री पत्र दिया गया।

*आजमगढ़ :किसान-मजदूर गणतंत्र पर खिरिया बाग में निकला परेड*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़)। 75वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर खिरिया बाग धरना स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को फहराया गया। राष्ट्रगान और भारतीय संविधान प्रस्तावना का सामूहिक पाठन ंबचाई जा सकती थी।

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की "वर्ष 2022-23 के लिए खाते पर एक नजर" शीर्षक वाली रिपोर्ट से पता चला है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 2018-19 से पिछले पांच वर्षों के दौरान 105543.71 करोड़ रुपये जो कि कृषि मंत्रालय को आवंटित किये गए थे, बिना खर्चे वापस लौटा दिए है।

उक्त रिपोर्ट के अनुसार, 2018-19 में कृषि मंत्रालय के लिए कुल आवंटन 54,000 करोड़ रुपये था। उस साल 21,043.75 करोड़ रुपये बिना खर्चे वापस लौटाए गये थे। इसके बाद के वर्षों 2019-20 में 34,517.7 करोड़ रुपये, 2020-21 में 23,824.53 करोड़ रुपये, 2021-22 में 5,152.6 करोड़ रुपये और 2022-23 में 21,005.13 करोड़ रुपये वापस लौटाए गये।

यह कुल मिलाकर 2018-19 से 2022-23 तक के वर्षों में कृषि के लिए कुल आवंटन से भी अधिक है।

कृषि, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण पर स्थायी समिति ने यह भी बताया है कि आवंटित धन का इस तरह लौटना उत्तर पूर्वी राज्यों, अनुसूचित जाति उपयोजना और अनुसूचित जनजाति उपयोजना पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।

2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने का वादा किया था। मोदी सरकार ने पिछले दस साल में बड़े कॉरपोरेट घरानों का 14.56 लाख करोड़ रुपये बकाया माफ कर दिया है। लेकिन किसानों का एक भी रुपये का कर्ज माफ नहीं किया।

वक्ताओं ने संकटग्रस्त किसानों के प्रति भाजपा-आरएसएस के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की इस भारी असंवेदनशीलता और इसके पीछे की कृषि जमीन को कॉरपोरेट्स को सौंपने की किसान-मजदूर विरोधी असली मंशा की आलोचना किया । लोगों से कॉर्पोरेट लूट को खत्म करने, कृषि बचाने तथा भारत को बचाने के संघर्ष का समर्थन करने की अपील की।

परेड में रामकुमार यादव, राम नयन यादव, दुखहरन राम,राजेश आज़ाद,का वेदप्रकाश उपाध्याय,फूलमती,तारा, सुशीला, विद्या, रामराज, रामशबद निषाद त्रिलोकी सरोज, फिरोज, सतवीर हिमांशु,दुलारे ,लालजीत,रामधनी,दयाराम भास्कर, प्रेमनारायण, नरोत्तम यादव कवि आदि सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

धरने में जनसभा का संचालन राम शब्द निषाद और रामकुमार यादव ने की।

*आजमगढ़ : अराजक तत्वों ने ढहाई प्राथमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल*

डॉ एस के यादव

मार्टीनगंज (आज़मगढ़) ।विकासखंड फूलपुर के प्राथमिक विद्यालय तिघरा का नवनिर्मित बाउण्ड्रीवाल शुक्रवार की रात गांव के कुछ अराजक तत्वों द्वारा गिरा दिया गया।

शनिवार को सुबह गणतंत्र दिवस का झण्डा फ़हराने जब शिक्षक और ग्रामीण विद्यालय पहुंचे तो बाउण्ड्रीवाल गिरी देख ग्राम प्रधान को सूचना दिये। सूचना पर ग्राम प्रधान रमेश यादव ने अराजक तत्वों द्वारा बाउण्ड्रीवाल गिराने के लिखित शिकायत दीदारगंज थानाध्यक्ष को देकर उचित कार्यवाही करने की मांग किया है।

दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया की मौके की जांच कर जल्द ही दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

*बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस , सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं फहराया गया तिरंगा झंडा*

सन्तोष मिश्रा

बुढ़नपुर (आजमगढ़ )। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में आज 75 वा गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया। साथ ही विभिन्न स्थानों पर तिरंगा झंडा फहराया गया। आजादी के दीवानों को याद किया गया ।आज के दिन ही हमारे भारत देश में संविधान लागू हुआ था। हम लोग आज भी शहीदों को याद करते हैं तो आंख में आशू आ जाते हैं।

हमारे देश में एक से एक वीर सपूतों ने जन्म लिया। और हंसते हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए। उफ तक नहीं किया। अंग्रेजो के यातनाओं से पूरा देश ऊब चूक था। देश के सभी लोगों ने यह ठान लिया था । कितने माताओं ने अपना बेटा, कितनी बहनों ने अपने भाई, कितनी पत्नी ने अपने पति को खो दिया।

पूरे देश में एक ही आवाज उठ रही थी कि अब हमारा देश आजाद हो कर रहेगा। तब जाकर हम देश वासियों को आजादी मिली इस मौके पर प्राथमिक विद्यालय भैरोपुर, तहसील मुख्यालय बूढ़नपुर, ब्लाक मुख्यालय कोयलसा, नगर पंचायत बूढ़नपुर, सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर तिरंगा झंडा फहराया गया।

इस मौके पर एस डी एम बूढ़नपुर प्रेम चंद्र मौर्य, खण्ड विकास अधिकारी कोयलसा स्वेतांक सिंह, अधिशासी अधिकारी डा लव कुमार मिश्र गुडलक सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

*संविधान में स्थापित मूल्यों का पालन करना हम सभी का कर्तव्य हैः मण्डलायुक्त*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़ :: मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने 75वें गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर शुक्रवार को अपने कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सामूहिक राष्ट्रगान के उपरान्त उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं को देश के संविधान में उल्लिखित संकल्पों का स्मरण कराया एवं पुलिस परेड की सलामी ली।

तत्पश्चात गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष में आयुक्त सभागर में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा कि आज का दिन उन अमर शहीदों को याद करने और उन्हें श्रद्धांजलि देने का भी दिन है, जिन्होंने एक लम्बे संघर्ष के बाद हमें आजादी दिलाई, उसके बाद 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ।

उन्होंने कहा कि जो मूल्य हमारे स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों ने दिया वह संविधान में स्थापित किए गये। इसलिए हमारा यह कर्तव्य है कि उन मूल्यों का पालन करें, उसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि हम सभी का दायित्व है कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का चिन्तन मनन करें तथा कर्तव्यों के प्रति दृढ़ संकल्पित रहें ताकि देश निर्बाध्य रूप से प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर आयुक्त (प्रशासन) केके अवस्थी ने स्वतन्त्रता संग्राम और देश में संविधान लागू होने के सम्बन्ध में कई उत्प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश के इतिहास से और अन्य देशों के इतिहास से सबक लेना जरूरी है।

श्री अवस्थी ने कहा कि देश के महापुरुषों के प्रति सदैव आदर भाव रखते हुए उनका सम्मान करें, उनके बताये हुए रास्ते को अपनायें तथा देश के सर्वांगीण विकास में अपना पूरा पूरा योगदान दें। कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण के मण्डलीय कन्सल्टेण्ट राजू पटेल ने भी देश के संविधान में बारे में संक्षेप में बताया।

कार्यक्रम को शासकीय अधिवक्ता ओपी पाण्डेय, सहायक शासकीय अधिवक्ता अनिल सिंह व विनोद त्रिपाठी ने सम्बोधित किया, जबकि स्थानीय जीजीआईसी की छात्रा कु. स्नेहा महर्षि तथा हरिहरपुर घराने के कलाकारों ने देशभक्ति पर आधारित गीतों की प्रस्तुति की। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी व राजेश यादव, आयुक्त कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।

*आजमगढ़ :खल्लोपुर पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा,शासन की योजनाओं की लोगों को दी गई जानकारी*

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आजमगढ़) जनपद के निजामाबाद तहसील क्षेत्र खल्लोपुर गाँव में आज गुरुवार को दोपहर लगभग दो बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची । वही अधिकारियों ने चौपाल का आयोजन कर किसानों और ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की लोगों को जानकारी दी । मुख्य अतिथि विपिन सिंह ब्लॉक प्रमुख रानी कि सराय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन कि सरकार में चारो तरफ विकास हो रहा है ।

किसानों को सरकार द्वारा नित नई तकनीक के प्रयोग से किसानों के खेतों में पैदावार दोगुनी हो रहा जहां किसानों द्वारा नई तकनीक का प्रयोग करके गांव में लोगों को नई तकनीक के बारे में नई-नई जानकारियां दी जा रही हैं जिससे कम समय व कम लागत में फसलों का अच्छा पैदावार की जा सकती है ।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव में लग रही चौपाल से सरकारी योजनाओं से पात्र ग्रामीणों को अधिक से अधिक जोड़ने व लाभ देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया और वंचितों का पंजीकरण कराया गया और शपथ दिलाई गई । इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जल जीवन मिशन, सहित आदि के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

*आजमगढ़ : निजामाबाद तहसील में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम *

के एम उपाध्याय

निजामाबाद (आज़मगढ़)। जिले के निजामाबाद तहसील परिसर में एसडीएम निजामाबाद संत रंजन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएलओ को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान एसडीएम निज़ामाबाद संत रंजन ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ा कार्य है। प्रत्येक नागरिक स्वतंत्र रूप से मतदान कर अपनी इच्छानुसार सरकार बनाने में अपना योगदान करता है । मतदान हर वह नागरिक जो अठारह वर्ष की आयु को पूर्ण कर लिया है वह मतदाता बनकर मतदान कर सकता है।

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है इस लिए आप सभी लोग निर्भीक होकर मतदान अवश्य किया करें। चुनाव आयोग के निर्देश पर गाँव गाँव में कैंप लगाकर मतदाता पुनरीक्षण का कार्य करवाया गया है। जिसमे मतदाता सूची में नए मतदाताओं को जोड़ा गया है वहीं जिन मतदाताओं की मौत ही गई थी उन मतदाताओं के नामों को मतदाता सूची से हटाया गया ।

समय- समय पर यह अभियान निरंतर चलता भी रहता है। इस अवसर पर तहसील के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।