Patna

Jan 26 2024, 19:43

पटना: राजद नेता शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान– हमको भी विश्वास नहीं हो रहा है कि नीतीश जी ऐसा गलती करेंगे

पटना: राजद नेता शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान कहा कि कल हमने मिलने का समय माँगा था , लेकिन अभी तक नीतीश जी ने समय नहीं दिया।

हमको भी विश्वास नहीं हो रहा है कि नीतीश जी ऐसा गलती करेंगे। अब क्या है समझने और जानने में सब कुछ क्लीयर है जो दिखा रहा है ।

वह कितनी बार जाएँगे वह इतिहास बनाना चाहते है अंतिम निर्णय आने दीजिये। बीजेपी के चपरासी से नेता तक उनके लिए दरवाज़ा बंद कर दिया था 

लेकिन वह किस मुँह से जाएँगे वही बतायेंगे

नीरज कुमार के बयान पर कहा कि हम क्या बोले नीतीश जी से हमने मिलने और बात करने का समय बार बार माँग रहे है नीतीश जी को नेता बनाने के लिए क्या नहीं किया था। जार्ज से लड़कर हमने नीतीश जी के लिए बहुत कुछ किया है।

Patna

Jan 26 2024, 19:41

कृषि अनुसंधान परिसर पटना में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

Patna: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। 

संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के सभी कर्मियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी तथा संविधान के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने बताया कि संस्थान की प्रगति में सभी संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है | 

अपने अभिभाषण में उन्होंने 'स्वच्छ एवं हरित परिसर तथा भोजन की शून्य बर्बादी' पहल का भी जिक्र किया | उन्होंने यह भी बताया कि हमें संस्थान के अधिदेश की दिशा में निरंतर आगे बढ़ते रहने की जरूरत है | झंडोत्तोलन के बाद आईएआरआई पटना हब के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत से उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया | 

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में संस्थान के वैज्ञानिकगण, प्रशासनिक एवं तकनीकी संवर्ग के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के साथ-साथ बड़ी संख्या में संविदाकर्मी भी मौजूद थे।

Patna

Jan 26 2024, 17:30

बिग ब्रेकिंग: सुशील मोदी का बयान, राजनीति मे आवश्यकता के अनुसार दरवाजे बंद और खुलते है


पटना: सुशील मोदी का बयान– बिहार के अंदर जो राजनितिक स्थति पैदा हुई है, मीडिया के द्वारा जो चलाये जा रहे है।

उचित निर्णय लिया जायेगा समय पर, राजनीति मे आवश्यकता के अनुसार दरवाजे बंद और खुलते है। राजनीति मे दरवाजा परमानेंट बंद नही होता है।

समय का इंतजार करना चाहिय, अपने उप मुख्यमंत्री बनने पर कहा मै विधायक नही हूं , जो निर्णय बीजेपी लेगी हम उनके साथ है।

Patna

Jan 26 2024, 17:24

महामहिम राज्यपाल के द्वारा हाई टी में बुलावे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं दिखाई दिए

पटना: महामहिम राज्यपाल के द्वारा हाई टी में बुलावे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं दिखाई दिए, हालांकि तेजस्वी यादव के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बगल में जो कुर्सी लगाई गई थी उस कुर्सी पर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी बैठे नजर आए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब राजभवन के अंदर कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लौट रहे थे उनसे पूछा गया कि कुछ कहेंगे और कुछ लोग नहीं आए हैं उन्होंने कहा जो नहीं आए हैं उनसे पूछिए।

पटना से मनीष

Patna

Jan 26 2024, 16:41

मुश्किलों में शोएब मलिक, मैच फिक्सिंग के आरोप में टीम से निकाले गए, कॉन्ट्रैक्ट रद्द

#bpl_2024_shoaib_malik_contract_terminated

पाकिस्तान के महान खिलाड़ियों में शामिल शोएब मलिक लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले सानिया मिर्जा से अलगाव और पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी के बाद खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी। अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कुछ ऐसा हो गया है, जिससे शोएब का पूरा क्रिकेट करियर ही तबाह कर सकता है।दरअसल, शोएब मलिक पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीपीएल में उनकी टीम ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलिक टूर्नामेंट बीच में छोड़कर दुबई लौट गए हैं। इस दौरान उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बारिशल टीम के लिए खेल रहे थे लेकिन एक मुकाबले में मलिक ने एक ही ओवर में 3 नोबॉल डालकर सबको हैरान कर दिया था। मलिक ने बीपीएल के एक मैच के दौरान एक ही ओवर में 3 नोबॉल डाल दी थी, जिसका वीडियो काफी वायरल हो गया था और इसके बाद से ही फिक्सिंग के आरोप लगने लगे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम फॉर्च्यून बारिशल ने मैच फिक्सिंग के आरोप में शोएब मलिक को टीम से निकाल दिया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टीम से निकाले जाने के कारण ही मलिक अचानक ही टूर्नामेंट को बीच में छोड़कर ही दुबई लौट गए।

फॉर्च्यून बरिशाल के लिए खेलते हुए मलिक ने खुलना टाइगर्स के खिलाफ मैच के दौरान एक ओवर में तीन नो बॉल फेंकी। मलिक ने मैच में सिर्फ एक ओवर फेंका और 18 रन दिए। उन्हें दो चौके और एक छक्का लगाया गया। मलिक ने मैच का चौथा ओवर फेंका और उनके कप्तान तमीम इकबाल ने उन्हें फिर से आक्रमण पर नहीं लाया। यही वजह रही कि फॉर्च्यून बरिशाल खुलना टाइगर्स से 8 विकेट से मैच हार गई। 

मलिक ने एक ही ओवर मे तीन नो बॉल डाली थी. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इसकी लगातार चर्चा की जा रही थी। एक स्पिनर किसी ओवर में तीन नो बॉल डाले यह अजीब बात ही है। इसी वजह से मलिक की फिक्सिंग को लेकर जांच की मांग की जा रही थी।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम ने शोएब मलिक के साथ करार खत्म कर दिया है। इसके पीछे की वजह से उनके खिलाफ फिक्सिंग की जांच बताई जा रही है। अगर मलिक दोषी पाए जाने पर कड़ी सजा भी तय की जा सकती है। इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के बीपीएल खेलने पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

Patna

Jan 26 2024, 16:39

फिर पलटी मारेंगे नीतश ? जानें अब तक कितनी बार बदल चुके हैं पाला

#how_many_times_nitish_switched_side

बिहार में एक बार फिर सियासी उठा-पटक शुरू हो गई है।पिछले कुछ दिनों से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाव-भाव ऐसे दिख रहे हैं, जिसके बाद माना जा रहा है कि वे एक बार फिर पलटी मार सकते हैं। जी हां, इस तरह की सियासी अटकलें हैं कि नीतीश कुमार फिर पुराने साथी बीजेपी के खेमे में जा सकते हैं। मुख्‍यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़ने का मन बना लिया है। वह बीजेपी के संपर्क में हैं और तमाम समीकरणों पर मंथन कर रहे हैं।वैसे सियासत की समझ रखने वाले सभी जानते हैं कि नीतीश कुमार के लिए ये कोई नई बात नहीं है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई बार पहले भी पलट चुके हैं। 

पांच दशक के राजनीतिक जीवन में कई बार पलटी मार चुके हैं। नीतीश कुमार की पाला बदलने की इसी चाल के कारण राष्ट्रीय जनता दल वाले पलटूराम कहते रहे, लेकिन तब जब नीतीश ने भाजपा के साथ गठबंधन किया। समय बदला, नीतीश ने राष्ट्रीय जनता दल से यारी कर ली। लेकिन फिर अटकले लग रही है कि नीतीश पलट सकते हैं। दस सालों में पांचवी बार नीतीश पलटी मारने जा रहे हैं।

नीतीश ने 1974 के छात्र आंदोलन के जरिये राजनीति में कदम रखा, 1985 में पहली बार विधायक बने। इसके बाद नीतीश कुमार ने पलटकर नहीं देखा और सियासत में आगे बढ़ते चले गए। लालू प्रसाद यादव 1990 में बिहार के मुख्यमंत्री बने, लेकिन 1994 में नीतीश ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। नीतीश और लालू एक साथ जनता दल में थे, लेकिन राजनीतिक महत्वकांक्षा में दोनों के रिश्ते एक दूसरे से अलग हो गए।साल 1994 में नीतीश ने जनता दल छोड़कर जार्ज फर्नांडीस के साथ मिलकर समता पार्टी का गठन किया। इसके बाद साल 1995 में वामदलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़े, लेकिन नतीजे पक्ष में नहीं आए। नीतीश ने लेफ्ट से गठबंधन तोड़ लिया और 1996 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा बन गए।इसके बाद नीतीश कुमार बिहार में बीजेपी के साथ 2013 तक साथ मिलकर चुनाव लड़ते रहे और बिहार में सरकार बनाते रहे।

इस दौरान राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा था। यह बात साल 2012 की जब बीजेपी में नरेंद्र मोदी का कद बढ़ने लगा था। मोदी के बढ़ते हुए कद को देखकर नीतीश कुमार एनडीए के अंदर असहज महसूस करने लगे। यही वजह रही कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। इस लोकसभा चुनाव का यह परिणाम हुआ कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। क्योंकि जेडीयू को केवल दो सीट ही हासिल हुई थी। इसके बाद नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव के साथ मिलकर महागठबंधन बनाया और 2015 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री बने। विधानसभा चुनाव में इस गठबंधन को बड़ी जीत हासिल हुई।

करीब ढाई साल बाद 2017 में नीतीश कुमार ने फिर से चौंकाया। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का आईआरसीटीसी घोटाले में नाम आया। इस घटना के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन समाप्त कर दिया और मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। सीएम पद छोड़ने के तुरंत बाद वो भाजपा में शामिल हो गए। साथ ही गठबंधन करके सरकार बना ली। इसके बाद 2020 में बिहार में विधानसभा चुनाव हुए। नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की। इस चुनाव में नीतीश की पार्टी जेडीयू को सिर्फ 43 सीटें हासिल हुईं। भाजपा को 74 और आरजेडी को 75 सीटें हासिल हुईं, लेकिन इन सबके बावजूद मुख्यमंत्री के सिंहासन पर नीतीश कुमार ही विराजमान हुए।

इसके दो साल बाद 2022 में नीतीश कुमार ने एक बार फिर पलटी मारी। नीतीश को अब बीजेपी से दिक्कत होने लगी थी। नीतीश कुमार ने कई कारण बताते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया साथ ही भाजपा से अपना रिश्ता खत्म कर लिया। इसके साथ नीतीश कुमार ने आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट के साथ मिलकर सरकार बना ली और राज्य का डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बनाया।

डेढ़ साल के बाद नीतीश कुमार का मन फिर से बदल गया है और अब फिर से बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने की कवायद में है। सूत्रों की माने तो नीतीश कुमार 28 जनवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर फिर से बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाएंगे और सीएम पद की शपथ लेंगे।

Patna

Jan 26 2024, 16:23

गणतंत्र दिवस पर रोटरी क्लब ऑफ पटना मलेनियम ने किया रोटरी व्हील का शुभारंभ

पटना : रोटरी क्लब ऑफ पटना मिलेनियम ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बेली रोड, तारामंडल स्थित पंचलोक डायग्नोस्टिक्स के पास रोटरी व्हील का शुभारंभ किया। इस रोटरी व्हील का शुभारंभ रोटरी क्लब के डीजीई रोटेरियन बिपिन चाचण, रोटेरियन शिल्पी चाचण, रोटरी क्लब ऑफ पटना मलेनियम के अध्यक्ष चिंतन जैन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत क्लब के सदस्यों द्वारा गणतंत्र दिवस पर झंडोतोलन कर किया गया। 

मौके पर उपस्थित रोटरी क्लब के डीजीई रोटेरियन बिपिन चाचण ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब जनसेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। 

वहीं अपने संबोधन में रोटरी क्लब ऑफ पटना मलेनियम के अध्यक्ष चिंतन जैन ने कहा कि इस रोटरी व्हील के शुभारंभ से आम लोग जागरूक हो सकेंगे।

 मौके पर क्लब ट्रेनर आशीष बंका, क्लब की फर्स्ट लेडी सोनल जैन, सचिव कविता अग्रवाल, तृषा बंका, सोनू बंका, राजेश मित्तल, मनीष गोयल, राजीव अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अभिषेक लोहिया आदि मौजूद रहे।

पटना से मनीष

Patna

Jan 26 2024, 16:20

ब्रेकिंग: बिहार में राजनीतिक हलचल के बीच राजद का बड़ा बयान

आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने कहा इस गठबंधन में बने संशय को दूर करे नीतीश जी।

आज शाम तक सारे संशय को क्लियर करे मुख्यमंत्री...

आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा बोले की इसमें आम जनता को बहुत कन्फ्यूजन हो रहा है...

मुख्यमंत्री से हाथ जोड़ कर आग्रह है की इसे क्लियर करे सीएम।।

Patna

Jan 26 2024, 15:02

तेजस्वी यादव ने मसौढ़ी के गांधी मैदान में किया झंडात्तोलन, कहा– जनता मालिक होती है

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में राजनीतिक घटनाक्रम के बीच सीधे तौर पर कहा कि जनता मालिक होती है। पटना जिले के मसौढ़ी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 75 वां गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडात्तोलन किया। 

झंडात्तोलन के पूर्व उहोंने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद परेड की सलामी ली। 

झंडात्तोलन के बाद मंच पर न जाकर गांधी जी की प्रतिमा के समीप से ही संक्षिप्त भाषण दिया और कहा कि जनतंत्र में जनता ही मालिक होती है। उन्होंने कहा कि देश का अगर कोई दुश्मन है तो वह बेरोजगारी,बिहार में युवाओं को रोजगार मिला है और आगे भी करते रहेंगे। संक्षिप्त भाषण के बाद तेजस्वी मीडिया से बगैर बात किए पटना के लिए रवाना हो गए। तेजस्वी के चेहरे पर तनाव साफ नजर आ रहा था।

Patna

Jan 26 2024, 14:39

नीतीश कुमार की बेचैनी बता रही कुछ ना कुछ हो रहा है– उपेंद्र कुशवाहा

पटना: राष्ट्रीय लोक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि जिस तरीके से हालात बने हैं लग तो रहा है कि कुछ ना कुछ हो रहा है नीतीश कुमार की बेचैनी बता रही है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि नीतीश कुमार अभी आ जाएं लेकिन आने के बाद फिर 2024 के बाद वह महागठबंधन के साथ नहीं चले जाएं. इसकी गारंटी क्या है यह जनता गारंटी चाहती है।