lucknow

Jan 26 2024, 17:37

*75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम ऐशबाग, लखनऊ में सुबह 9 बजे फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज*

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में आज मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेडियम ऐशबाग, लखनऊ में सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने लखनऊ मण्डल के समस्त रेल अधिकारियों, कर्मचारियों व रेल उपभोक्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।

राष्ट्रगान के पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने रेलवे सुरक्षा बल, नागरिक सुरक्षा संगठन, सेन्ट जान एम्बुलेन्स, भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों एवं मण्डल के खिलाड़ियों की परेड का निरीक्षण किया व परेड की सलामी ली।

इसके बाद मण्डल रेल प्रबन्धक ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज का दिन हम सभी को अपने संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करने की प्रेरणा देता है। इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सीमा पर तैनात सेना एवं सुरक्षा बल के जवानों के पराक्रम एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करता हॅू, जो विषम परिस्थितियों में देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने में अतुलनीय योगदान दे रहे है।

लखनऊ मण्डल अपने स्टेशनों पर यात्रियों को सुरक्षित, संरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस वर्ष लखनऊ मण्डल एक ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई 2023 को 498 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले गोरखपुर जं रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया तथा पूर्वोत्तर रेलवे की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस को हरी झण्डी दिखाकर शुभारभ्म किया जा चुका हैं

मण्डल की विशेष उपलब्धियों के संदर्भ में उन्होने कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में माह दिसम्बर-23 तक आरंभिक माल लदान से 208 करोड़ की आय हुई जो गत वर्ष की तुलना में 07 प्रतिशत अधिक है। मण्डल में आरंभिक यात्री आय 2154 करोड़ रूपये हुई जो गत वर्ष की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक है। सघन टिकट जॉच अभियान के फलस्वरूप वर्तमान वित्त वर्ष में दिसम्बर माह तक रू 53 करोड़ रेल राजस्व की प्राप्त हुई। वित्तीय वर्ष 2023-24 में मण्डल में स्कै्रप निस्तारण हेतु निर्धारित लक्ष्य 126 करोड़ था जिसके सापेक्ष में अब तक 159 करोड़ स्कैप का निस्तारण किया जा चुका है।

यात्री सुविधाओं के दृष्टिगत माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 अगस्त 2023 को अमृत भारत योजना के अन्तर्गत लखनऊ मण्डल क 04 स्टेशनों के पुर्नविकास का शिलान्यास किया। लखनऊ मण्डल के 19 स्टेशनों को अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है। आधार भूत संरचना के विकास के क्षेत्र में पूर्वोत्तर रेलवे की पहली तीसरी लाइन गोरखपुर कैंट कुसम्ही के मध्य (09 किमी.) रेल लाइन कमीशन की गयी। इस वर्ष डालीगंज-मल्हौर (12 किमी.) तथा सरैया-बुढ़वल (49 किमी.) का दोहरीकरण तथा विद्युतीकृत लाइन पूर्ण कर यात्री यातायात के लिए खोल दिया है। लखनऊ मण्डल के सभी बड़ी लाइन खण्डों पर शत-प्रतिशत विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मण्डल में 71 पांिसंग गाड़ियाें के ठहराव के दौरान साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा हैं तथा 61 टेªनों में यात्रा के दौरान साफ-सफाई के लिए ओ.बी.एच.एस का प्रावधान किया गया है।

उन्होनें कहा कि रेल संरक्षा, स्पेशल गाड़ियों का संचलन, रेलपथ का नवीनीकरण, आमान परिवर्तन, विद्युतीकरण, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य के निरन्तर संरक्षण तथा यात्री सुविधाओं को उत्तम बनाने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है।कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल सिगनल एवम दूरसंचार इंजीनियर सत्यदेव पाठक ने स्वंय द्वारा रचित ’देशभक्ति गीत’-“मैने वचन लिया“ को संगीत और स्वर प्रदान किया।

इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों द्वारा डॉग शो एवं भारत स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा, सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किये गये। सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शनों को देखते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक ने परेड में शामिल सभी अलग-अलग टुकड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कार दिया। इस अवसर पर लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) राजीव कुमार, मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गातिशक्ति राघवेन्द्र कुमार, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रूबी राय व पदाधिकारियों एवं सदस्याऐं तथा सभी समस्त शाखा अधिकारी, यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी राहुल यादव द्वारा किया गया।

इसके बाद बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार तथा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रूबी राय ने नवनिर्मित उद्यान वाटिका का उद्घाटन किया तथा चिकित्सालय में उपलब्ध रैन बसेरे में पुर्नविकास कार्यो का अवलोकन किया।

कार्यक्रम के अन्त में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार तथा पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा रूबी राय ने पदाधिकारियों तथा सदस्याओं ने रोगियों को फल वितरित किया तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

lucknow

Jan 26 2024, 16:54

*राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा 75 वें गणतंत्र दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया*

लखनऊ। आज राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा 75 वें गणतंत्र दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने ध्वजारोहण किया ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत की आजादी 15 अगस्त 1947 के बाद कई बार संशोधन के पश्चात भारतीय संविधान को अंतिम रूप दिया गया जो आज के दिन 26 जनवरी 1950 को आधिकारिक रूप से अपनाया गया उसी दिन देश को अपना अस्तित्व प्राप्त हुआ था। उन्होंने कहा कि हमें विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश होने का गर्व है। हम सबको संविधान का पालन करते हुए लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम हैदर एवं आदित्य विक्रम सिंह, प्रदेश महासचिव रमावती तिवारी, महानगर अध्यक्ष चंद्रकांत अवस्थी, छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पाण्डेय, विपिन द्विवेदी, अनीता यादव, रामपाल पाल, अजय वर्मा, मनोहर मौर्य, विश्वनाथ यादव आदि रालोद नेता उपस्थित रहे।

lucknow

Jan 26 2024, 11:18

*सीएम योगी ने फहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर प्रदेश वासियों की दी बधाई और शुभकामनाएं*

लखनऊ । यूपी में आज 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। सुबह कई जगहों पर ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी गई। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस की बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग व बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि अमृत काल का विशिष्ट कालखंड हमें आत्मचिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपने व लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होने का अवसर भी प्रदान करता है।

मुख्यमंत्री के अलावा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने भी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है।

lucknow

Jan 25 2024, 20:16

*कर्पूरी ठाकुर को भारत ने दिए जाने पर रालोद ने की सरकार की सराहना*

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय तथा प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी वसीम हैदर ने सरकार द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तथा गरीबों और पिछड़ों के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की सराहना की और कहा कि यह काम सरकार को बहुत पहले ही करना चाहिए था।

क्योंकि लम्बे अरसे से उनको भारत रत्न देने की मांग चली आ रही थी किन्तु सरकार लोकसभा चुनाव को देखते हुए वोटबैंक के लालच में चुनाव से ठीक पहले चुनावी लाभ लेने के लिए किया है।

नेता द्वय ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री तथा किसानों के मसीहा श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की पुरजोर मांग की है।

उन्होंने कहा कि चौधरी साहब को भारत रत्न से सम्मानित करना देश के किसानों का असली सम्मान होगा क्योकि चौधरी साहब जीवन पर्यन्त किसान हितों के लिए संघर्ष करते रहे।

lucknow

Jan 25 2024, 12:45

*एक ही रात चार दुकानों के टूटे ताले, लाखों का सामान पार,खंगाले गये सीसीटीवी फुटेज, पूर्व में हो चुकी है आधा दर्जन चोरियां*

लखनऊ। एक ही रात में तीन दुकानों में अज्ञात चोरों ने की चोरी। इससे रात्रि गश्त व पुलिस सक्रियता की पोल खोलकर रख दी। ऐसा ग्रामीणों ने कहा। पुलिस मामले में पीड़ितों से तहरीर लेकर जल्द ही चोरो के पकड़ने के दावे कर रही है। लेकिन दुकानदार पुलिस के सुस्त रवैये से काफी नाराज हैं। ग्रामीणों की माने तो गोसाईंगंज जनवरी माह में हुई करीब आधा दर्जन से अधिक चोरियों में किसी का भी खुलासा नहीं कर सकी। जानकारी के मुताबिक रज्जाकपुर गांव निवासी मनोज कुमार चांद सराय कस्बा सुल्तानपुर रोड पर हरिओम मोटर एजेंसी के नाम से दो पहिया गाड़ियों की एजेंसी चलाते है। पीड़ित के मुताबिक मंगलवार की रात अज्ञात चोरो ने उनके शोरूम के पीछे की खिड़की तोड़ कर अंदर घुसे। जिसके बाद चोरो ने शोरूम से एलईडी टीवी, पार्ट्स, व 57 हजार नकद चोरी कर लिये।

बुधवार की सुबह शोरूम खोलने पर चोरी की घटना की जानकारी होंने पर पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बताया गया कि एजेंसी के अन्दर रखे कीमती सामान-इंजन ऑयल, गाड़ी छोटे छोटे पाटर्स, चैन स्पॉकेट, बैट्री, हेडल टी. एलईडी टी.वी, हेलमेट व गल्ले में रखा करीब 57,000/- रूपये नगदी गायब हुये है। वहीं शोरूम से कुछ दूरी पर स्थित वर्मा इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में चोरों ने नकब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित मोहित वर्मा ने बताया कि उसकी चांद सराय में वर्मा इलेक्ट्रॉनिक के नाम से गाड़ियों के पार्ट्स की दुकान है।

मंगलवार की रात दुकान बंद कर वह अपने गांव कबीरपुर चला गया। बुधवार की सुबह जब दुकान खोला तो देखा कि चोरो के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर लाखों का सामान चोरो कर ले गए। बेली गांव निवासी आनंद सिंह ने बताया कि वह गोसाईंगंज के चांद सराय में ही ठेला व काउंटर लगा कर चाय की दुकान चलता है। वह रात में करीब नौ बजे दुकान बंद की थी। बुधवार की सुबह जब दुकान आया तो देखा कि काउंटर के सभी ताले टूटे थे। जिससे भट्टी व गैस सिलेंडर गायब थे। पीड़ित ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।

पुलिस चौकी के समीप ही चोरों ने तोड़ डाले ताले

लखनऊ। कस्बा गोसाईंगंज के मातन टोला में मंगलवार को दिन में चोरो ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखो रुपये के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। शाम को जब सब वापस आये तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है। पीड़ित ने तत्काल गोसाईंगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल करने के बाद तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित उपेंद्र सिंह के मुताबिक वह ओला में कार चलाता है। जिसके कारण सुबह वह घर से चला गया था। बच्चे कों स्कूल भेजने के बाद उसके पत्नी शिक्षामित्र होने के कारण अपने स्कूल चली गई थी। शाम को जब घर लौटी तो घर के सारे ताले टूटे हुए थे। घर का सारा सामान बिखरा था। जिसे देख पत्नी ने घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने घर पहुंच कर पुलिस को उंसके घर मे दिन में हुई चोरी की जानकारी दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मुकदमा दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है।

इन चोरियों का नहीं हुआ खुलासा

जनवरी माह में ही चोरों ने आधा दर्जन से अधिक मकानों का चोरों ने ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर डाली। पुलिस यहां गश्त नहीं दिखावा कर रही। ऐसे आरोप ग्रामीणों ने लगाये है। 16 जनवरी को गगागंज बाजार में दो दुकानों का ताला तोड़ कर चोरी। 19 जनवरी को गोसाईंगंज के रहमतनगर में जियो टॉवर से लाखो की बैटरी चोरी। 24 जनवरी को गोसाईगंज में दुकान में सेंध काट कर लाखो की चोरी। गोसाईगंज कस्बा चौकी से महज 100 मीटर दूरी पर सुल्तानपुर रोड स्थित होंडा मोटर साईकिल एजेंसी से लाखो की चोरी। गोसाईगंज कस्बा 23जनवरी को ओला ड्राईवर के घर दिन दिहाड़े खिड़की तोड़ लाखो की चोरी। गोसाईगंज 24 जनवरी को इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर सेंध काट कर चोरी का प्रयास। 13जनवरी को गोसाईगंज में कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर शराब की दुकान में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया।

lucknow

Jan 25 2024, 12:44

*गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर बदला रहेगा यातायात,सुबह छह से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा परिवर्तन*

लखनऊ। गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर कल यातायात में परिवर्तन किया गया है। जो सुबह छह से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। डीसीपी यातायात ने बताया कि परेड रविन्द्रालय चारबाग से प्रारम्भ होकर केकेसी तिराहा,पीसीएफ बील्डिंग के सामने से छितवापुर पुलिस चौकी, विकासदीप,राणा प्रताप चौराहा, वार्लिगटन चौराहा, बापू भवन चौराहा होते हुए विधान सभा के सामने से हजरतगंज चौराहा से बांये अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, बाल्मीकि तिराहा, डीएम आवास के सामने से, डीएम आवास पेट्रोल पम्प के किनारे से मेट्रो पुल के नीचे से केडीसिह बाबू स्टेडियम तिराहे से दाहिने एसबीआई तिराहे के बांये केडीसिंह बाबू स्टेडियम गेट नम्बर 6 से प्रवेश कर समाप्त होगी। जिसके बाद केडीसिंह बाबू स्टेडियम गेट नम्बर-5 से बच्चे बाहर निकल कर बसों में बैठेगे।

परेड के बाद आर्मी के टैंक वाहन व झांकियां इसी मार्ग से आगे बढ़कर मोतीमहल तिराहे से दाहिने चिरैयाझील तिराहा, सहारागंज तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा, सप्रूमार्ग तिराहा, हजरतगंज चौराहा, डीएसओ चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा होकर वापस जायेगे। परेड के चलने से पहले परेड का रूट पूर्ण रूप से सुरक्षित कर दिया जायेगा तथा इन पर किसी प्रकार के यातायात का संचालन नही होगा। जिसके लिये वैकल्पिक रोड पर यातायात का सुचारू रूप से संचालन किया जायेगा।आवश्यकता अनुसार पुलिस फोर्स की तैनाती की जायेगी। इसके अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस द्वारा परेड के दौरान अनुमन्य किया जा सकेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

शाम से बंद रहेगा यातायात

परेड रूट को ध्यान में रखते हुये गुरूवार की शाम चार बजे से शुक्रवार को कार्यक्रम समाप्ति तक बापू भवन चौराहे से विधानसभा के सामने, कैपिटल तिराहा से हजरतगंज चौराहे के मध्य यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

lucknow

Jan 25 2024, 10:29

*18 जिलों में रेड अलर्ट वार्निंग, 21 में ऑरेंज और 17 जिलों में यलो अलर्ट, 70 प्रतिशत राज्य भयंकर ठंड के खतरे में*

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के 56 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें 18 जिलों में रेड अलर्ट, 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में येलो अलर्ट के खतरे का संकेत जारी किया गया है। मौसम विभाग के इस भविष्यवाणी से 70% राज्य एक झटके में ठंड और शीतलहर के चपेट में आ गया है। मौसम में ठंड का प्रभाव ऐसे ही रहा तो आने वाले दिनों में गलन और ठिठुरन और बढ़ेगी।

इन जिलों में है कोल्ड और फॉग का रेड अलर्ट

लखीमपुर खीरी, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, बरेली, काशीराम नगर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी ,गोंडा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, पीलीभीत और शाहजहांपुर में कोहरे और शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में दिखेगा ऑरेंज अलर्ट का असर

मुजफ्फरनगर, बागपत, आगरा, एटा, बिजनौर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, सुल्तानपुर, अमेठी, गौतम बुद्ध नगर, जिले में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

येलो अलर्ट भी ढाएगा ठंड का सितम

बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

lucknow

Jan 25 2024, 08:29

*गणतंत्र दिवस पर समस्त सीसीटीवी कैमरे हो क्रियाशील : डीजीपी*

लखनऊ ।पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक ,पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक,पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद ,पुलिस अधीक्षक रेलवे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीकारी को गणतंत्र दिवस-2024 के अवसर पर होने वाले समारोह व कार्यकमों में प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये।

भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर हो विशेष सुरक्षा प्रबन्ध

डीजीपी विजय कुमार ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए निर्देश दिया कि रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट, सिनेमाहाल, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन के स्थल,शॉपिंग मॉल, होटल, धर्मशाला, गेस्टहाउस ,भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं धार्मिक स्थलों पर विशेषरूप से सुरक्षा प्रबन्ध किये जायें। स्निफर डॉग एवं बम डिस्पोजल स्कवाड द्वारा सघन चेंकिग करायी जाये तथा सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ करने के उपरान्त ड्यूटी पर लगाया जाय। इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए प्रभावी व्यवस्थापन किया जाये। कार्यक्रम से पूर्व एण्टी-सबोटॉज चेकिंग कराते हुए विशेष सुरक्षा प्रबन्ध किये जाये।

आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट का तुरंत संज्ञान लेकर करें उचित कार्रवाई

समस्त कमिश्नरेट व जनपद की सोशल मीडिया टीम 24X7 सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर निगरानी रखें तथा मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया टीम से समन्वय रखते हुये कोई आपत्तिजनक व भ्रामक पोस्ट का तुरंत संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें।संवेदनशील एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा निर्धारित एसओपी के अनुरूप सुनिश्चित की जए।समस्त जनपद व कमिश्नरेट में नियमित रूप से प्रातःकालीन टीम का गठन कर चेकिंग सुनिश्चित की जाये।गणतंत्र दिवस के आयोजनों की अचूक सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं पुलिस बल को समुचेत ब्रीफ करते हुए उच्च सतर्कता रखी जाए।

तिरंगा यात्रा की हो समुचित सुरक्षा व्यवस्था

डीजीपी ने कहा कि इस अवसर पर निकाली जाने वाली तिरंगा यात्राओं की समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा गणतंत्र दिवस के परिप्रेक्ष्य में उच्च स्तर की सतर्कता एवं उत्कृष्ट सुरक्षा के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाये।प्रदेश एवं जनपदों के बार्डर पर निरन्तर प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित की जाये।समस्त चेकपोस्ट एवं बैरियर ड्यूटी को सतर्क व समुचित ब्रीफ किया जाए। समस्त सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील कर लिया जाए।अभी से नियमित चेकिंग, प्रभावी फुट पेट्रोलिंग एवं अधिक से अधिक बल के साथ फ्लैग मार्च किया जाये।

lucknow

Jan 25 2024, 08:27

*मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग ने सपनों को दी उड़ान, अभ्यर्थियों ने लहराया सफलता का परचम,एसडीएम, डिप्टी एसपी सहित 19 अभ्यर्थियों ने प्राप्त की सफलत

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े अभ्यर्थियों ने यूपीपीसीएस 2023 के परिणाम में अभूतपूर्व सफलता पाई है। इनमे से उपज़िलाधिकारी, डिप्टी एसपी, डिप्टी जेलर, ट्रेजरी ऑफिसर, सब रजिस्ट्रार सहित 19 पदों में अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को समान अवसर प्रदान करने एवं विभिन्न सेवाओं के चयन में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में संचालित की जा रही है। इसमें ग्रामीण परिवेश से जुड़े, आर्थिक रूप से पिछड़े एवं संसाधनों के अभाव में भी लक्ष्य के प्रति समर्पित उत्साही छात्रों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाती है। साथ ही विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क आवासीय सुविधायुक्त परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्रों में भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराए जा रहे ई-कंटेंट

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत अभ्यर्थियों को ई-कंटेंट भी उपलब्ध कराए जाते है। साथ ही मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मॉक इंटरव्यू भी ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से संचालित के किया गया जिससे अधिक से अधिक प्रतियोगी योजना का लाभ प्राप्त कर सफल हो सके। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को सफलता हेतु बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गई है और अवगत कराया की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन (हाइब्रिड) मोड में संचालित करते हुए गुणवत्तापरक अध्ययन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।

lucknow

Jan 25 2024, 08:26

*यूपी पुलिस के कांस्टेबल की मेहनत रंग लायी, परीक्षा पास कर बने पीसीएस अफसर*

लखनऊ।यूपी के हरदोई जिला पुलिस का पुलिस कांस्टेबल दीपक सिंह अब एसडीएम बने गये हैं। मूलत: बाराबंकी के सेमराय गांव के रहने वाले दीपक सिंह ने यूपी पीसीएस की परीक्षा पास किया है। दीपक को 20वीं रैंक हासिल हुई है।कांस्टेबल के एसडीएम बनने पर उनके साथियों में खुशी की लहर दौड़ गई और बंधाई देने वाले पहुंचने लगे। वहीं जब इसकी जानकारी गांव वालों को लगी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

पुलिस विभाग में आरक्षी के पद तैनात दीपक सिंह अपनी ड्यूटी के बाद नियमित तौर पर 4 से 5 घंटे पढ़ाई करते थे। दीपक ने बताया कि पुलिस की नौकरी होने के बावजूद वह अपना लक्ष्य पाने के लिए लगातार जुटे रहे। उन्होंने अपने बिस्तर के पास एक व्हाइट बोर्ड पर मार्कर पेन से एसडीएम लिख लिया था। वह जब भी रात में सोने जाते तब उस बोर्ड पर एसडीएम को देख लेते थे। इससे उन्हें अपना लक्ष्य का याद रहता। फिर सुबह उठते ही बोर्ड को देखकर लक्ष्य प्राप्ति में जुट जाते थे।

दीपक सिंह की वर्ष 2018 में यूपी पुलिस में बतौर पुलिस कांस्टबल नियुक्ति हुई थी। पहली पोस्टिंग हरदोई में ही हुई थी। बहाली के बाद से दीपक हरदोई जिला पुलिस में कार्यरत है। दीपक सिंह के डिप्टी कलेक्टर बनते ही पुलिस महकमे में खुशी का माहौल। दीपक तब चौक गये जब रिजल्ट के बाद उनके मोबाइल पर पुलिस डिपार्टमेंट के सीनीयर अफसरों के भी फोन आने लगे और उन्हें बधाई देने लगे। हरदोई पुलिस अधीक्षक आईपीएस केसी गोस्वामी ने अपने अधिकारियों के साथ मिलकर उनकी हौसला अफजाई की।