एस. एस.कॉलेज, जहानाबाद में गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया

जहानाबाद: सार्वकालिक महत्व के इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कृष्णानंद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 

इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का शुभ दिन हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों व संविधान निर्माताओं को कृतज्ञतापूर्वक याद करने का दिन है। उन्होंने आगे कहा कि गणतंत्रात्मक शासन व्यवस्था के बाद से हमारे देश की आर्थिक स्थिति जहां सुदृढ़ हुई है, वहीं हमारी संप्रभुता और अधिक संपुष्ट हुई है। 

संवैधानिक मूल्यों और आदर्शों पर सदैव क़ायम रहने वाली हमारी राज-व्यवस्था जन आकांक्षाओं की कसौटी पर खरी उतरी है। उन्होंने छात्र- छात्राओं को मौलिक अधिकार के प्रति सजग होने के साथ ही अपने कर्तव्य के प्रति भी सचेष्ट रहने पर जोर दिया।

इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों एवं विभिन्न प्रतिस्पर्धा में सफल रहे छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया। समारोह का संचालन संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० विनोद कुमार रॉय ने किया।

वो चित्रकार जिसने सजाया हमारा संविधान, एक नाम जो संविधान की हर पृष्ठ पर है मौजूद, जानिए दिलचस्प बातें

#knowaboutwhodecoratedour_constitution

हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। संविधान को बनाने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे। हममें से ज्यादातर लोगों को ये पता है कि भारत का संविधान किसने बनाया। लेकिन क्या हमें इस बात की जानकारी है कि हमारा संविधान किसने सजाया? 

29 अगस्त 1947 को भारतीय संविधान के निर्माण के लिए प्रारूप समिति की स्थापना की गई और इसके अध्यक्ष के रूप में डॉ. भीमराव अंबेडकर को जिम्मेदारी सौंपी गई। दुनिया भर के तमाम संविधानों को बारीकी से परखने के बाद डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार कर लिया। हम यह जानते हैं कि संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर थे जिनके निर्देशन में भारत का संविधान लिखा गया। लेकिन क्या हम ये जानते हैं कि हमारे संविधान को जिन चित्रों से सजाया गया है, वो किसके निर्देशन में तैयार किया गया।

बता दें कि इसे बनाने वाले थे विख्यात चित्रकार नंदलाल बोस। दरअसल जब संविधान तैयार किया जा रहा था, उस वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू इन्हें सजाने वाला ढूंढ रहे थे। इसी दौरान प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू शांतिनिकेतन में आए हुए थे। तब उनकी मुलाकात नंदलाल बोस से हुई। यहां नंदलाल बोस कलाभवन के प्राध्यापक के तौर पर काम कर रहे थे। पंडित नेहरू ने उन्हें संविधान को भारतीय चित्रों सजाने का उनसे आग्रह किया, जिन्हें नंदू बोस ने मान लिया।

संविधान को सजाने के लिए 21 हजार रूपये मेहनताना

221 पेज के इस दस्तावेज के हर पन्ने पर तो चित्र बनाना संभव नहीं था।लिहाजा, नंदलाल जी ने संविधान के हर भाग की शुरूआत में 8-13 इंच के चित्र बनाए। संविधान के कुल 22 भाग हैं। इस तरह उन्हें भारतीय संविधान की इस मूल प्रति को अपने 22 चित्रों से सजाने का मौका मिला। इन 22 चिज्ञों को बनाने में चार साल लग गए। इस काम के लिए उन्हें 21 हजार रूपये मेहनताना के तौर पर दिया गया। 

संविधान की सजावट में संस्कृति की छाप

भारत के संविधान को नंदलाल बोस के निर्देशन में शांतिनिकेतन के कलाकारों ने अपने अद्भुत चित्रों से सजाए हैं। इनमें मोहनजोदड़ो, वैदिक काल, रामायण, महाभारत, बुद्ध के उपदेश, महावीर के जीवन, मौर्य, गुप्त और मुगल काल, इसके अलावा गांधी, सुभाष, हिमालय से लेकर सागर आदि के चित्र सुंदर बन पड़े हैं। वास्तव में यह चित्र भारतीय इतिहास की विकास यात्रा हैं। इन चित्रों की की शुरुआत होती है भारत के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ के शेर से। अगले भाग में भारत की प्रस्तावना लिखी है, जिसे सुनहरे बार्डर से घेरा गया है।

एक चित्रकार को 21 हजार, एक ने ठुकराया हर उपहार

एक तरफ नंनलाल बोस ने अपनी कलाकारी के लिए मात्र 21 हजार रूपये लिए तो वहीं दूसरी तरफ एक दूसरे कलाकार प्रेम बिहारी रायजादा ने मेहनताना ठुकरा दिया था। भारत के संविधान से जुड़ी एक और रोचक जानकारी यह है कि इसकी मूल प्रति टाइपिंग या प्रिंट में उपलब्ध नहीं है। संविधान की मूल प्रति हिंदी और अंग्रेजी में हाथ से लिखी गई है। इसे प्रेम बिहारी रायजादा ने लिखा है। रायजादा ने पेन होल्डर निब से संविधान के हर पन्ने को बहुत ही खूबसूरत इटैलिक अक्षर में लिखा है।सुलेखन यानी कैलिग्राफी प्रेम बिहारी का खानदानी शौक था।

संविधान के हर पृष्ठ पर लिखा अपना नाम

संविधान को बनाने में जहां 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे, वहीं इसे हाथों से लिखने में 6 महीने का समय लगा था। जब प्रेम बिहारी से सरकार ने इस काम को पूरा करने के लिए मेहनताना के बारे में पूछा, तो उनका जवाब बड़ा गंभीर था। उन्होंने कहा, मुझे एक भी पैसा नहीं चाहिए। ना ही कोई महंगा उपहार चाहिए। लेकिन उन्होंने संविधान के हर पृष्ठ पर अपना नाम और अंतिम पृष्ठ पर अपने दादाजी का नाम लिखने की शर्त रख दी, जिसे सरकार ने मान लिया।

रश्मी फाउंडेशन द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन


जहानाबाद: गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व उचिटा पैक्स भवन पर मेदांता अस्पताल पटना ,नेत्र ज्योति आई हॉस्पिटल पटना एवं रश्मी फाउंडेशन के सौजन्य से मुफ्त चिकित्सा शिविर एवं पंचायत के 100 बेसहारा एवं जरुरतमंद परिवारों को इस ठंड में कंबल वितरण किया गया। इसकी जानकारी रश्मी फाउंडेशन के सचिव सह पशु कल्याण बोर्ड के मा. प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार ने दी है। 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 11 बजे से प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा की निर्वतमान जिला उपाध्यक्ष एवं रतनी फरीदपुर भाग 2 जिला परिषद से प्रत्याशी रही सुनीता कुमारी ने बेसहारा लोगों के बिच कंबल वितरण की।

इस कार्यक्रम में उचिटा के जीतेन्द्र शर्मा, राम विनय शर्मा, शकुराबाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राजु कुमारलालू बिगहा के निरंजन जी सिकन्दरा के रामाधार यादव एवं अनील यादव गननकुरा के मुरारी चन्द्रवंशी एवं संजय शर्मा एवं सुल्तानपुर के वार्ड अब्दुल जब्बार सहित कई जन प्रतिनिधि शामिल रहे। 

उचिटा पंचायत के सुल्तानपुर, फरीदपुर, लालु बिगहा, सिकंदरा, गननकुरा, हसनपुरा, धरमपुर एवं उचिटा सहित सभी गांव के लोग के लोगों के बिच 100 कंबल वितरित किया गया। धरमपुर गांव के नंदा पासवान जो चलने की स्थिति में नहीं थे उन्हें उनके गांव धरमपुर में जाकर दिया गया। 

    

मेदांता अस्पताल पटना से आए डॉक्टर के टीम ने 150 लोगों का जांच किया। एवं नेत्र ज्योति आई हॉस्पिटल पटना ने करीब 150लोगों के ऑखों का जांच किया।

      

जहानाबाद से बरुण कुमार

मताधिकार का प्रयोग ही मजबूत लोकतंत्र की पहचान : शकील अहमद काकवी

जहानाबाद: आज 25 जनवरी को कायनात इंटरनेशनल स्कूल काको में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कायनात इंटरनेशनल स्कूल और जामिया कायनात में स्काउट- गाइड के साथ उपस्थित अभिभावक, छात्र-छात्रा को दिलाया गया। 

शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए शकील अहमद काकवि ने कहा की अपने मत का प्रयोग कर मजबूत सरकार का गठन किया जा सकता है तथा मताधिकार का प्रयोग एक अच्छे लोकतंत्र की पहचान है।

 

जबकि हिमांशु वर्मा तथा नय्यर आलम, द्वारा शपथ दिलाई गईl

वहीं वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए हरिशंकर कुमार (जिला संगठन आयुक्त) ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से नई पीढी मे जगरूकता आयेगी तथा मतदान प्रतिशत बढ़ेगा जिसके लिए स्काउट और गाइड अभियान चलाएंगे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं रक्तवीर सह मातृत्व फाउंडेशन के संरक्षक आशुतोष कुमार के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

जहानाबाद: जिले मे आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस और रक्तवीर सह मातृत्व फाउंडेशन के संरक्षक आशुतोष कुमार के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। 

मातृत्व फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर ,

रक्तदान करने आये मातृत्व फाउंडेशन के संरक्षक रक्तवीर आशुतोष शर्मा ने बताया कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस इसलिए मानते है क्योंकि साल 1947 में भारत आजाद हुआ था। इसके तीन साल बाद 26 जनवरी के दिन भारत का संविधान लागू हुआ। 

संविधान लागू होने से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी, 1950 को भारत के चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। इसी वजह से हर साल 25 जनवरी के दिन भारत का राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

आपको बताते चलें कि आशुतोष शर्मा का यह 27वां रक्तदान था,

रक्तदान करने वाले में अविनाश कुमार ,दीपक कुमार,सत्यम भारद्वाज,रोहित कुमार ने बताया कि रक्तदान करके बहुत अच्छा लगा और आगे भी इसे जारी रखेंगे।

 शिक्षक सुधीर शर्मा ने भी 24वीं बार रक्तदान कर इस मुहिम को आगे बढाने का संकल्प लिया।

इस कैम्प को सफल बनाने में मातृत्व फाउंडेशन के सह-संरक्षक कुणाल कुमार तथा शिक्षक सुधीर कुमार की भूमिका काफी सराहनीय रही।

मातृत्व_फाउंडेशन के निर्देशक विकाश शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर की और मुहिम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। साथ हीं सभी रक्तवीरों का आभार व्यक्त किया। 

जहानाबाद से बरुण कुमार

*14वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पी पी एम स्कूल में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी

जहानाबाद : आज 25 जनवरी को पी पी एम स्कूल वेंकटेश्वर नगर जहानाबाद में 14वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्य थीम के रूप में *"Nothing Like Voting, I Vote for Sure" (वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर 14वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विविध गतिविधियों की जानकारी शिक्षकों और बच्चों को दी गई। 

वहीं इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर एस.के सुनील द्वारा विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों को शपथ दिलाई गईl

डॉ. सुनील ने कहा कि वोट जैसा कुछ नहीं वोट डालेंगे जरूर जरुर डालेंगे हमl इसको निष्ठा पूर्वक पालन करना चाहिए। 

लोकतंत्र के महापर्व मतदान में भारत के 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को इसमें शामिल होकर मतदान करना चाहिए। ताकि एक स्वच्छ छवि तथा राष्ट्र के प्रति समर्पित सरकार बन सकेl 

विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नंदकिशोर शर्मा सहित सभी शिक्षक गण शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुएl 

समारोह को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा और स्वच्छ मतदान होने में इसकी हम भूमिका होगीl

जहानाबाद से बरुण कुमार

एसपी ने कई वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी पर 2 लाख रुपए का किया इनाम घोषित

जहानाबाद : जिले के परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम से॑धवा निवासी पप्पू शर्मा उर्फ अमिताभ र॑जन पिता सुरेंद्र शर्मा पर गृह आरक्षी शाखा पटना के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक दीपक र॑जन ने 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।

पुलिस अधीक्षक दीपक र॑जन ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम से॑धवा निवासी पप्पू शर्मा उर्फ अमिताभ र॑जन एक कुख्यात अपराधकर्मी है, तथा कई वर्षों से गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पप्पू शर्मा के विरुध परसबिगहा थाना में वर्ष 2021 में हत्या जैसे जघन्य का॑ड तथा आर्म्स एक्ट के नामजद अभियूक्त है। तथा अन्य दो का॑डो में कई वर्षों से पुलिस के डर से फरार चल रहा है। 

वही उन्होंने जानकारी दी कि बिहार सरकार गृह आरक्षी विभाग के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा पारित आदेश के आलोक में पप्पू शर्मा पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

जो आम लोग भी पप्पू शर्मा के सम्बंध में जानकारी देने और पकड़वाने में पुलिस का सहयोग करने वाले एवं जो पुलिस पदाधिकारी पकड़ने में कामयाब होंगे उन्हें 2 लाख रुपए का घोषित इनाम दिया जाएगा। 

वही उन्होंने बताया कि पप्पू शर्मा के स॑दर्भ मे जो लोग जानकारी देंगे,उनका नाम गुप्त रखा जाएगा।

जहानाबाद से बरुण कुमार

अवैध रूप से जलाश्य को अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर ,17 मकानों को किया गया ध्वस्त।

रतनी--प्रखंड क्षेत्र के ग्राम झुनाठी में अबैध रुप से जलाश्य को अतिक्रमण कर बनाए गए पक्के मकान पर आज बुधवार को प्रशासन का बुलडोजर चला।

मिली जानकारी के अनुसार रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम झुनाठी में सरकारी जलाश्य को अतिक्रमण कर पक्का मकान बना लिया गया था। जिससे किसानों को खेत में होने वाली सिंचाई अवरुद्ध हो गया था।

ग्रामीण द्वारा दिया गया आवेदन पर जांचोपरांत, अतिक्रमण पाए जाने पर आज जलाश्य को अंचल अधिकारी कौशल्या कुमारी द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

वही अंचल अधिकारी कौशल्या कुमारी ने बताई कि ग्रामीण द्वारा आवेदन देकर जलाश्य को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने की आग्रह किया गया था। आवेदन के आलोक में अंचल अमीन द्वारा जलाश्य की मापी कराई गई।मापी के अनुसार पाया गया कि ग्रामीणों द्वारा जलाश्य को अतिक्रमण किया गया है। वही अतिक्रमणकारियों पर नोटिस के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु आदेश निर्गत किया गया था।

पर॑तु आदेश के उलघ॑ण करने पर 17 लोगों का पक्का मकान ध्वस्त किया गया। वही उन्होंने बताई कि सरकार के निर्देशानुसार जल जिवन हरियाली के तहत सरकारी तालाबों तथा सिंचाई से सम्बंधित सभी आहर पैईन,को अतिक्रमण मुक्त कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

जहानाबाद-रतनी से धीरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट।

अधिवक्ता के आकस्मिक निधन से शोक की लहर

जहानाबाद :;जिला विधिज्ञ संघ के अधिवक्ता इम्तियाज अहमद के ठंढ लग जाने से कोर्ट परिसर में करीब बारह बजे आकस्मिक निधन हो जाने के कारण सभी अधिवक्ताओं में शोक की लहर व्याप्त हो गया और शोकाकुल अधिवक्ताओं ने करीब एक बजे जिला विधिज्ञ संघ पुस्तकालय में शोक सभा के बाद एवं मृतक अधिवक्ता को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद स्वयं को न्यायिक कार्य से अलग कर लिया, जिसके कारण दोपहर के बाद न्यायालय में कोई न्यायिक कार्य नहीं हुआ। 

बताते चलें कि स्व. इम्तियाज अहमद पिता मोहम्मद अमीर हुसैन ग्राम व थाना कुर्था जिला अरवल के निवासी थे और वे जहानाबाद एवं अरवल दोनों जिले की अदालतों में वकालत करते थे।वे अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन पुत्रों को छोड़कर स्वर्गवास किये हैं।

करीब चार बजे दिन में जिला जज डा. राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने शोक सभा करके मृतक अधिवक्ता स्व.इम्तियाज अहमद को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किये और उनके परिवार को इस कठिन समय में दुख सहने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किये। 

उल्लेखनीय है कि स्व.अहमद प्रतिदिन की तरह करीब साढ़े दस बजे कोर्ट आये थे और करीब बारह बजे ठंढ एवं उच्च रक्तचाप के कारण वे कोर्ट परिसर में ही गिरकर बेहोश हो गये,तब अधिवक्ताओं ने उन्हें उठाकर सदर अस्पताल लाये जहाँ इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई ।

दूसरी ओर एक अधिवक्ता लिपिक शैलेन्द्र सिंह ग्राम मुठेर जिला जहानाबाद की मृत्यु कोर्ट से घर जाने के क्रम में करीब तीन बजे कोर्ट स्टेशन पर ट्रेन से गिर कर हो गयी।

जहानाबाद से बरुण कुमार

उद्योग विभाग द्वारा ऋण वितरण हेतु एक दिवसीय कैम्प का किया गया आयोजन

जहानाबाद : निदेशक, खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग विभाग, बिहार, पटना विवेक रंजन मैत्रेय तथा जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय के संयुक्त अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा ऋण वितरण हेतु एक दिवसीय कैम्प का आयोजन समाहरणालय स्थित ग्राम प्लैक्स भवन में आयोजित किया गया।

    

जिला पदाधिकारी ने बताया कि उक्त अवसर पर उद्योग विभाग का प्रमुख योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत कुल 20(बीस) लाभुकों के बीच 1.34 करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र तथा 06(छः) लाभुकों के बीच 60.00(साठ लाख रूपये) का ऋण भुगतान पत्र का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना से संबंधित 05(पाँच) लाभुकों के बीच कुल 29.97 लाख रूपये का ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। 

उन्होंने बताया कि PMEGP योजना में अबतक जिला उद्योग केन्द्र का अच्छा प्रदर्शन है जो बैंकों के सहयोग से संभव हो पाया है। PMEGP योजनान्तर्गत राज्य में चैथें स्थान पर हैं। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा बताया गया कि गया-डोभी पथ का निर्माण हो जाने के पश्चात् जिले में उद्योग की संभावनायें बढ़ जायेगी। 

    

निदेशक, खाद्य प्रसंस्करण द्वारा बताया गया कि PMEGP योजना में पिछले वित्तीय वर्ष के अपेक्षा वर्तमान वित्तीय वर्ष काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है साथ ही बैंकर्स से कहा गया कि इस महिने के अन्त तक आपलोग शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर सकते है क्योंकि यह जिला इस योजना में चैंथे स्थान पर है। PMEGP योजना में निदेशक द्वारा बैंकों को शत प्रतिशत ऋण स्वीकृति एवं भुगतान का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया गया।

  

उक्त अवसर पर निदेशक, खाद्य प्रसंस्करण, उद्योग विभाग, बिहार, पटना, जिला पदाधिकारी के साथ-साथ वरीय उप समाहर्ता, बैंकिंग शाखा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द, बैंकों के समन्वयक, डी0पी0एम0 जीविका, जिला संसाधन सेवी सहित लाभुक उपस्थित थे।