Patna

Jan 26 2024, 11:46

रालोजपा कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया झंडोत्तोलन, नीतीश कुमार को लेकर दिया बड़ा बयान

पटना-आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रालोजपा कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने झंडोत्तोलन किया।

इस मौके पर पूर्व सांसद ने कहा वर्तमान में जो भी राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है उसपे हम सब की नज़र है। नीतीश जी के एनडीए में आने से हम लोग उनका स्वागत करते है नीतीश जी चीनी है उनके आने से हमारी मिठास बढ़ जाएगी।

पटना से मनीष

Patna

Jan 26 2024, 11:11

कर्तव्य पथ पर आज रचेगा इतिहास, गणतंत्र दिवस पर पहली बार तीनों सेना की महिला टुकड़ी परेड में हो रही हैं शामिल

#republicday2024themewomencontingentfromallthree_services

देश भर में आज गणतंत्र दिवस का उत्साह है। देश की राजधानी दिल्ली के कर्त्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार तीनों सेना- थल सेना, वायुसेना और जल सेना की महिला सैनिक शामिल होंगी। मेजर जनरल सुमित मेहता ने बताया कि इस बार तीनों सेना की महिला टुकड़ियां शामिल होंगी।

इस साल के गणतंत्र दिवस की थीम महिलाओं पर आधारित है जिसकी वजह से परेड में महिलाओं का अब तक का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा। इस साल पहली बार तीनों सेनाओं की एक महिला टुकड़ी भी मार्च करेगी। केंद्रीय सशस्त्र बलों की टुकड़ियों में भी महिला कर्मी शामिल होंगी। परेड में 48 महिला अग्निवीर भी हिस्सा ले रहीं है। गणतंत्र दिवस समारोह परेड कैप्टन शरण्या राव थल सेना की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी, जिसमें फ्रांस के राष्ट्रिय दिवस में पीएम मोदी के साथ अतिथि के तौर पर शामिल रहीं स्क्वॉड्रन लीडर सुमिता यादव भी हिस्सा ले रही हैं। गणतंत्र दिवस परेड में स्क्वाड्रन लीडर रश्मि ठाकुर भारतीय वायुसेना की मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी।

फ्रांस से एक मार्चिंग दस्ता और एक बैंड दल आया

परेड में भाग लेने के लिए फ्रांस से एक मार्चिंग दस्ता और एक बैंड दल भी भारत आया है।75वें गणतंत्र दिवस की परेड में फ्रांस की 95 सदस्यीय मार्चिंग टीम और 33 सदस्यीय बैंड दल भी शिरकत करेगा। इस फ्रांसीसी दल में छह भारतीय भी हिस्सा बनने वाले हैं। इनमें सीसीएच सुजन पाठक (हेड कॉर्पोरल), सीपीएल दीपक आर्य (कॉर्पोरल), सीपीएल परबीन टंडन (कॉर्पोरल), गुरवचन सिंह (फर्स्ट क्लास लीजियोनेयर), अनिकेत घर्तिमागर (फर्स्ट क्लास लीजियोनेयर) और विकास डीजेसेगर (फर्स्ट क्लास लीजियोनेयर) शामिल हैं। 

दरअसल, फ्रांस में विदेशी सेना की एक कोर होती है जिसका नाम 'फ्रेंच फॉरेन लीजन' है। 1831 में स्थापित की गई फ्रेंच फॉरेन लीजन को फ्रेंच सेना का एक अभिन्न अंग माना जाता है। फ्रांसीसी मार्चिंग दल के कमांडर कैप्टन नोएल लुइस ने कहा कि यह विशिष्ट सैन्य कोर विदेशियों के लिए फ्रांसीसी सेना में कुछ शर्तों के साथ सेवा करने का मौका देता है। वर्तमान में इसमें लगभग 9,500 अधिकारी और सेनापति हैं। इस कोर में दुनियाभर से लगभग 140 देशों के लोग हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों मुख्य अतिथि

बता दें कि इस बार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों गणतंत्र दिवस के दिन मुख्य अतिथि होंगे। यह छठी बार है, जब कोई फ्रांसीसी राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि बने हैं। साथ ही दूसरी बार फ्रांसीसी दल गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा ले रहा है। वहीं, इस बार 13,000 विशेष अतिथियों को बुलाया गया है।

Patna

Jan 26 2024, 10:07

हम पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने किया झंडा तोलन,पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित पार्टी के कई नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर हम पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.. 75 में गणतंत्र दिवस पर जीतन राम मांझी ने देशवासियों को बधाई दी है..

 वहीं राज्य में चल रहे राजनीतिक सर गर्मियों पर उन्होंने कहा कि.. 

हाल के दिनों में जिस तरह से नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर बयान दिया है वह राजनीति में काफी कुछ कहता है..

 वहीं नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माझी ने कहा कि हम एनडीए में छोटी पार्टी है.

 सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है अगर भाजपा नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल करती है तो हम विरोध नहीं करेंगे

Patna

Jan 26 2024, 09:27

राजद कार्यालय में राजद उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने किया झंडोतोलन,कहा आज महत्वपूर्ण दिन है गणतंत्र दिवस

 

 

राजद कार्यालय में झंडोतोलन किया गया ।राजद उपाध्यक्ष तनवीर हसन ने झंडोतोलन किया।

वही राजद उपाध्यक्ष ने कहा कि आज महत्वपूर्ण दिन है गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है हर साल की तरह पार्टी ने झंडा तोलन किया है

 हमारी शुभकामनाएं हैं कि गणतंत्र दिवस पूरे देश में राष्ट्रीय एकता बंधुत्व भाईचारा साथ लाये।

 देश के लोकतंत्र को मजबूती मिले वही बिहार में चल रहे राजनीतिक वाद विवाद पर तनवीर हसन से कहा कि इसमें सच्चाई नहीं है

 महागठबंधन एकजुट है हर तरह से एकजुट है 

महागठबंधन में कहीं कोई कमजोरी नहीं है वहीं रोहिणी के ट्वीट करने और डिलीट करने पर कहा कि तमाम बातें खत्म हो गई है सारे बातें सामने आ गई है सभी बातों की पुष्टि हो गई है।

Patna

Jan 26 2024, 08:47

पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने समाहरणालय मे किया झंडोतोलन और झंडे को दी सलामी

देश आज 75 वा गणतंत्र मना रहा है।देश भर मे झंडोतोलन का कार्यक्रम किया जा रहा है।

पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने भी समाहरणालय मे झंडोतोलन किया और झंडे की सलामी ली।

वही पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने राज्यवासियो को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी।

 आयुक्त कुमार रवि ने भी आयुक्त कार्यालय मे झंडोतोलन किया और झंडे की सलामी ली।वही आयुक्त कुमार रवि ने राज्यवासियो को गणतंत्र दिवस की शुभकामना दी।

Patna

Jan 25 2024, 19:10

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पूर्व मध्य रेल मुख्यालय के प्रांगण मे ‘शपथ ग्रहण समारोह‘ का हुआ आयोजन

हाजीपुर: मध्य रेल मुख्यालय के प्रांगण में ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘‘ का आयोजन किया गया जिसमें महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा मुख्यालय के सभी रेलकर्मियों को मतदाता शपथ दिलाते हुए कहा कि - देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।

महाप्रबंधक ने रेलकर्मियों का आह्वान करते हुए कहा कि जागरूक मतदाता के रूप में प्रत्येक चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग कर भारत के सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं ।  

इस अवसर पर शपथ लेने वालों में अपर महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश सहित मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, यूनियन के पदाधिकारीगण एवं रेलकर्मी शामिल थे।

Patna

Jan 25 2024, 19:07

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गठबंधन मे किसी तरह के अनबन से किया साफ इनकार, कही यह बात

पटना : बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे।

विजय कुमार चौधरी के सीएम आवास जाने के बाद चर्चाओं बाजार गरम हो गया। गठबंधन के अंदर अनबन की बात शुरु हो गई। 

वही आवास से निकले विजय कुमार चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं नालंदा का प्रभारी मंत्री हूं मैं कल जा रहा हूं झंडा तोलन करने के लिए। 

उनसे पूछा गया कि बिहार में सरकार की हालत कैसी है तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल सब कुछ ठीक-ठाक है। सरकार ठीक से चल रही है। तभी तो मैं झंडा तोलन करने जा रहा हूं।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 25 2024, 14:35

14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का हुआ अयोजन

पटना : राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का अयोजन किया गया । 

"वोट जैसा कुछ नही , वोट जरूर डालेंगे हम " इस स्लोगन के साथ मतदाता को कैसे जागरूक किया जाए इसपर चर्चा हुई । 

इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, विकास आयुक्त, पटना जिला अधिकारी , कई वरीय आधिकारी मौजुद रहे। जहां उन्होने मतदान क्यों आवश्यक है इसको लेकर जनता को जागरूक कैसे करे इस पर चर्चा हुई।

मतदाता सूची सुधार महिला पुरुष अनुपात में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। वहीं वोट देने को लेकर शपथ भी दिलाई गए । 

निर्वाचन सूची में उत्कृष्ठ कार्य के लिए पटना ज़िलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह को सम्मानित किया गया। 

इसके आलावा जिलाधिकारी वैशाली, जिलाधिकारी गोपालगंज, सहित जिलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले BLO को भी अवॉर्ड दिया गया। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 2024 चुनाव नजदीक है उसको लेकर निर्वाचन आयोग तैयारी कर रही है 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का नाम निर्वाचन सूची में हो , जो निर्वाचन पदाधिकारी बीएलओ और अन्य पदाधिकारी पिछले 3 महीने में मतदाता सूची सुधार करने में उत्कृष्ठ काम कर रहे हैं उन्हें सम्मानित भी किया गया है।  

मतदाता सूची में नाम सभी लोगों का जुड़े यह हमारा प्रयास है।  

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 25 2024, 14:33

बीजेपी के द्वारा नव मतदाता सम्मेलन का किया गया आयोजन,प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन मे कही यह बात

पटना : बीजेपी के द्वारा आज नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विधायक नितिन नवीन शामिल हुए।  

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नव मतदाताओं के लिए राष्ट्र को मजबूत बनाना है तो मजबूत सरकार बनाने की जरूरत है। 

वहीं नीतीश कुमार के परिवार वाद पर दिए गए बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार यह कई बार बोल चुके हैं। नीतीश कुमार बोलते कुछ है और करते कुछ है। 

सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बार स्पष्ट है कि नीतीश कुमार और लालू प्रसाद को हराकर बीजेपी की सरकार बनानी है। 

वही इंडी गठबंधन में पंजाब और बंगाल के द्वारा अलग-अलग चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि यह लोग स्वार्थ को लेकर जमा हुए हैं और अपने-अपने स्वार्थ के लिए लोग अलग हो जाएंगे।

पटना से मनीष प्रसाद

Patna

Jan 25 2024, 11:26

बड़े भाई और छोटे भाई के कामकाज को देखकर जननायक की आत्मा दुखी हो रही होगी : नेता प्रतिपक्ष

डेस्क : जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती से ठीक एक दिन पहले केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें भारत रत्न देकर बिहार की राजनीति मे तहलका मचा दिया है। प्रदेश की सत्ताधारी जदयू और राजद इसे अपनी मांग पूरी होने की बात करते हुए श्रेय लेने मे जुटी है। वहीं बीते बुधवार को जदयू की ओर से भव्य तरीके से जननायक की शताब्दी समारोह मनाया गया।

इधर बीजेपी विधायक व बिहार विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जदयू और राजद पर हमला बोला है। कहा है कि अपराधी, भ्रष्टाचारी एवं वंशवादियों को सत्ता से हटाने के बाद ही भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रदांजलि दी जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर प्रधानमंत्री ने बिहार का गौरव बढ़ाया है। लेकिन जीवनपर्यंत कर्पूरी ठाकुर को अपमानित करने वालों में क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है। कर्पूरी ठाकुर के सच्चे अनुयायी वही होंगे जो भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त शासन का संकल्प लेंगे।

बड़े भाई और छोटे भाई के कामकाज को देखकर जननायक की आत्मा दुखी हो रही होगी। ये पिछड़ों और अति पिछड़ों को वोट की राजनीति के लिए दुरुपयोग कर रहे हैं। इनको वास्तविक विकास से कोई लेना-देना नहीं है। बिहार सरकार के जातीय सर्वे ने इनकी पोल खोल दी है। 94 लाख परिवार 6000 प्रतिमाह से कम आमदनी में है। देश में सबसे ज्यादा गरीब बिहार में है।