*सरयू स्नान घाट पर जल पुलिस ने कायम कि एक और बड़ी ईमानदारी की मिशाल*
अयोध्या ।भगवान श्री राम की नगरी अवध क्षेत्र में सरयू स्नान घाट पर जल पुलिस की तत्परता से नागाअनजने इलू पुत्र श्रीनू निवासी हनुमान कॉलोनी लक्ष्मी पोलो राम ईस्ट गोदावरी का बैग जिसमें ₹31000 रुपए एटीएम व अन्य सामान घाट पर पड़ा मिला जिसको काफी देर तक खोज बीन करके यात्री को वापस किया गया ।
वही दूसरी घटना श्रीवास्तव चौरसिया पुत्र जंग बहादुर चौरसिया निवासी पाखो पाली गोपालगंज बिहार का गिरा हुआ 2500 रूपये व आधार कार्ड दर्शनार्थी को खोजकर सुपुर्द किया गया ।
इस कार्य को करने में अहम भूमिका येलो जोन एस आई प्रदीप सिंह चौधरी जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य कॉन्स्टेबल नित्यानंद यादव कांस्टेबल सुरेंद्र यादव कांस्टेबल अवनीश मिश्रा पुलिस मित्र के ओमप्रकाश सैनी रूपेश मांझी परमजीत कौर सामिल रहे।
सामान व पैसा पाकर स्रधालु जल पुलिस को धन्यवाद दिये अक्क्सर जल पुलिस लोगों की जान बचाने के साथ-साथ मदद करने में जरा भी नहीं चूकते ।
Jan 25 2024, 20:24