14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का हुआ अयोजन
पटना : राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का अयोजन किया गया ।
"वोट जैसा कुछ नही , वोट जरूर डालेंगे हम " इस स्लोगन के साथ मतदाता को कैसे जागरूक किया जाए इसपर चर्चा हुई ।
इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, विकास आयुक्त, पटना जिला अधिकारी , कई वरीय आधिकारी मौजुद रहे। जहां उन्होने मतदान क्यों आवश्यक है इसको लेकर जनता को जागरूक कैसे करे इस पर चर्चा हुई।
मतदाता सूची सुधार महिला पुरुष अनुपात में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। वहीं वोट देने को लेकर शपथ भी दिलाई गए ।
निर्वाचन सूची में उत्कृष्ठ कार्य के लिए पटना ज़िलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह को सम्मानित किया गया।
इसके आलावा जिलाधिकारी वैशाली, जिलाधिकारी गोपालगंज, सहित जिलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले BLO को भी अवॉर्ड दिया गया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 2024 चुनाव नजदीक है उसको लेकर निर्वाचन आयोग तैयारी कर रही है 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का नाम निर्वाचन सूची में हो , जो निर्वाचन पदाधिकारी बीएलओ और अन्य पदाधिकारी पिछले 3 महीने में मतदाता सूची सुधार करने में उत्कृष्ठ काम कर रहे हैं उन्हें सम्मानित भी किया गया है।
मतदाता सूची में नाम सभी लोगों का जुड़े यह हमारा प्रयास है।
पटना से मनीष प्रसाद
Jan 25 2024, 19:07