राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गया कॉलेज गया में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान

गया : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गया कॉलेज गया में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। 

इस जागरूकता अभियान की शुरुआत गया कॉलेज गया के प्रशासनिक भवन से प्राचार्य प्रो0 डॉ सतीश सिंह चंद्र के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ और उसकी अगुवाई राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार मिश्र और रवि कुमार के द्वारा की गई।

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बैनर और पोस्टर के साथ कॉलेज के बच्चों को जिनकी उम्र 18 वर्ष से हो चुकी है, उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया और मतदान के महत्व को बतलाया। 

कॉलेज से स्लोगन लगाते हुए छात्र-छात्राओं गया कॉलेज गया के गेट से होते हुए गया शहर के विभिन्न हिस्सों में गए। उसके बाद यह जागरूकता अभियान गया कॉलेज गया के गेट पर आकर समाप्त हो गया। 

कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार मिश्र ने मतदान के महत्व को बदलते हुए कहा की एक जागरूक मतदाता ही एक अच्छी सरकार को चुन सकता है और अपने मतदान का प्रयोग सभी लोगों को करना चाहिए तभी देश में अच्छी सरकार और अच्छी व्यवस्था स्थापित हो सकती है। 

मतदान करते समय जाति ,धर्म संप्रदाय इत्यादि को दरकिनार करते हुए सही व्यक्ति का चुनाव करना आवश्यक है। 

इस जागरूकता अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के सैकड़ो स्वयंसेवको ने नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया और जगह-जगह पर रुककर लोगों को मतदान करने के लिए आह्वान किया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

गणतंत्र दिवस को लेकर गया पुलिस ने होटल में की जांच, संवेदनशील स्थलों पर कर रही विशेष निगरानी

गया : जिले के एसएसपी आशीष भारती ने बयान जारी करते हुए जिलेवासियों को 26 जनवरी को मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय त्योहार है। जिसे शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए गया पुलिस के द्वारा पूरी तैयारी की गई है। 

सभी पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की गई है और आवश्यक सुरक्षात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है। विशेष करके होटल, लॉज और प्रमुख स्थलों पर वाहन चेकिंग की जा रही है। 

एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि जिले के सभी बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर चेकिंग कराई जा रही है। साथ ही फ्लैग मार्च भी निकलने का निर्देश दिया गया और संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है।

गया से मनीष कुमार

सीयूएसबी के 28 स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2024 तक बढ़ाई गई

गया : शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के 28 स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2024 तक बढ़ा दी गई है। सीयूईटी-पीजी-2024 के आवेदन प्रक्रिया के तिथियों में विस्तार के संबंध में एक अधिसूचना एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा जारी की गई है। जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि कि सीयूईटी-पीजी-2024 के माध्यम से सीयूएसबी में प्रवेश के संबंध में विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cusb.ac.in पर उपलब्ध है।

 परीक्षा नियंत्रक (सीओई) डॉ. शांतिगोपाल पाइन ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय ने 28 (अट्ठाईस) स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. कार्यक्रमों का सीटवार विवरण इस प्रकार है, 1. एमएससी बायोटेक्नोलॉजी (35), 2 एमएससी बायोइन्फरमेटिक्स (45), 3 एमएससी एनवायर्नमेंटल साइंस (45), 4 एमएससी लाइफ साइंस (45), 5 एमएससी जियोलॉजी (45), 6 एमए/ एमएससी जियोग्राफी (45), 7 एमएससी मैथमेटिक्स (45), 8 एमएससी स्टेटिस्टिक्स (45), 9 एमएससी इन डेटा साइंस एंड एप्लाइड स्टेटिस्टिक्स (45), 10 एमएससी कंप्यूटर साइंस (45), 11 एमएससी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (45), 12 एमएससी फिजिक्स (45), 13 एमएससी केमिस्ट्री (45), 14 एम. फार्मा (फार्मास्युटिक्स - 15), 15 एम. फार्मा (फार्माकोलॉजी -15), 16 एम.कॉम (45), 17 एमए जर्नलिज्म एन्ड मास कम्युनिकेशन (45), 18 एमए / एमएससी साइकोलॉजी (45), 19 एमए सोशियोलॉजी (45), 20 एमए सोशल वर्क (45), 21 एमए इकोनॉमिक्स (45), 22 एमए पोलिटिकल साइंस एंड इंटरनेशनल रिलेशन्स (45), 23 एमए हिस्ट्री (45), 24 एमए इंग्लिश (45) ), 25 एमए हिंदी (45), 26 एम.एड. (63), 27 एलएलएम (38), और 28 एमपी एड (40)।

कुमार कौशल, डिप्टी रजिस्ट्रार, अकादमिक और परीक्षा ने कहा कि सीयूएसबी में प्रवेश पाने के इच्छुक पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार 31 जनवरी 2024 को या उससे पहले https://pgcuet.samarth.ac.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारत भर के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन शुल्क (दो टेस्ट पेपर तक) रु. सामान्य के लिए 1200/- रु. ओबीसी-एनसीएल/जनरल-ईडब्ल्यूएस के लिए1000/- रु., एससी/एसटी/थर्ड जेंडर के लिए 900/- रु. पीडब्लयूबीडी के लिए 800/- रु. अतिरिक्त टेस्ट पेपर के लिए शुल्क (प्रति टेस्ट पेपर) रु. सामान्य के लिए 600/- रु. अन्य श्रेणियों के लिए 500/- रु. है | भारत के बाहर के परीक्षा केंद्रों के लिए दो पेपर तक आवेदन शुल्क रु. 6000/- और अतिरिक्त पेपर के लिए 2000/- रु है |  

परीक्षा 11 मार्च 2024 से 28 मार्च 2024 के बीच 105 मिनट (1 घंटा 45 मिनट) की ऑनलाइन (सीबीटी) माध्यम से देश भर में और विदेशों में केंद्रों पर तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। परिणाम संभवतः अप्रैल 2024 के महीने में घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को सीयूएसबी में प्रवेश के संबंध में नवीनतम जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है। किसी भी सहायता के लिए, उम्मीदवार पर ईमेल कर सकते हैं या इन नंबरों 0631 - 2229514, 2229518, 9472979367 पर भी कॉल कर सकते हैं।

गया से मनीष कुमार

CM नीतीश के उठाए परिवारवाद के सवाल पर मांझी के बेटे संतोष सुमन ने दिया बड़ा बयान, बोलें- ऐसे है तो परिवारवाद महागठबंधन को छोड़े और लड़े अकेले चुनाव

गया : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन ने सीएम नीतीश कुमार के परिवारवाद वाले बयान पर तीखा प्रहार करते हुए बड़ा बयान दिया है। वे अपने गोदावरी आवास पर पत्रकारों के सवालों पर सीएम नीतीश कुमार के परिवारवाद बयान पर कहा है कि जिस तरह से अभी बिहार में परिस्थितियों चल रही है और बयान जो सामने आ रही हैं, उससे लगता है कि महागठबंधन में अंतर-दोबंद हैं और एक-दूसरे के खिलाफ बयान बाजी भी कर रहे है।

पूर्व मंत्री सह हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन ने सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा सीएम नीतीश कुमार परिवारवाद के साथ सरकार बनाकर डुबकी लगा रहे हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कालिख के कोठरी में कोई जाएगा तो कालिख लगेगा ही ना। जनता को सिर्फ सीएम नीतीश कुमार बरगलाने का काम कर रही है।

सीएम नीतीश कुमार ने पटना में जननायक कपूरी ठाकुर के जयंती में बयान दिया था कि परिवारवाद को उन्होंने बढ़ावा नहीं दिया हैं। 

कुछ पार्टियां है जो परिवारवाद को बढ़ावा देती हैं तो सीएम नीतीश कुमार को ही बताना चाहिए था ना कि कौन सी पार्टी है जो परिवारवाद को बढ़ावा दे रही है। इसे साफ स्पष्ट होता है कि सीएम नीतीश कुमार महागठबंधन कर ऐसे लोगों के साथ क्यों मुख्यमंत्री बने हुए हैं। उन्हें तो परिवारवाद से निकल जाना चाहिए और अकेले जनता के बीच में जाकर मेंडेड लेना चाहिए। अगर जनता आपकी बातों को समझती होगी तो फिर से पुन: मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठायेगी।

डॉ संतोष कुमार सुमन ने कहा कि सभी पार्टियों तो परिवारवाद से लिपटी है। अगर सीएम नीतीश कुमार को शुद्ध करके आत्म-मंथन प्राप्त हुई है तो अकेले वह चुनाव लड़कर तो दिखा दें। समझ आ जाएगी। सीएम नीतीश कुमार हमेशा बोलते हैं कि मैं कभी भी परिवारवाद नहीं किया हूं अच्छी बात है होनी भी नहीं चाहिए, लेकिन उनको अकेले निकल कर जनता के बीच में जाना चाहिए और चुनाव लड़नी चाहिए।

गया से मनीष कुमार

गया के जीडी पब्लिक स्कूल मानपुर में राम की धुन पर झूमे छात्र और बच्चे, अभिभावक भी हुए शामिल, सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति

गया। अयोध्या में श्री रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां पूरा देश राममय हो गया है. वंही गया जिले के मानपुर में संचालित जीडी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल जीडी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने राम सीता व लक्ष्मण सहित राम काल से जुड़े सभी पात्रों का किरदार निभाया. अयोध्या में रामलला के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के इस पावन बेला को अपने किरदार से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पूरा प्रांगण श्री राम के जयकारे से गुंजायमान हो गया. वंहीं जीडी पब्लिक स्कूल के छात्र -छात्राओं ने भी श्री राम के भक्ति गानों पर नृत्य संगीत प्रदर्शित कर सभी के मन मोह लिए.

इस तरह जीटी पब्लिक स्कूल विद्यालय में राम जी की धुन में सभी मग्न रहे. विद्यालय के प्राचार्य जी ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हम लोगों ने अपने जीडी पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा. इसमें विद्यालय के बच्चों के द्वारा राम रामायण से जुड़ी प्रस्तुति दी गई. कई बच्चे राम लक्ष्मण सीता हनुमान की वेष में भी अपनी कलाकारी का प्रदर्शन किया. राममय हुए वातावरण में धुन पर लोग झूमते रहे.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

बड़े भाई और छोटे भाई के कामकाज को देखकर जननायक की आत्मा दुखी हो रही होगी : नेता प्रतिपक्ष

डेस्क : जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती से ठीक एक दिन पहले केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें भारत रत्न देकर बिहार की राजनीति मे तहलका मचा दिया है। प्रदेश की सत्ताधारी जदयू और राजद इसे अपनी मांग पूरी होने की बात करते हुए श्रेय लेने मे जुटी है। वहीं बीते बुधवार को जदयू की ओर से भव्य तरीके से जननायक की शताब्दी समारोह मनाया गया।

इधर बीजेपी विधायक व बिहार विधान सभा मे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने जदयू और राजद पर हमला बोला है। कहा है कि अपराधी, भ्रष्टाचारी एवं वंशवादियों को सत्ता से हटाने के बाद ही भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को सच्ची श्रदांजलि दी जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर प्रधानमंत्री ने बिहार का गौरव बढ़ाया है। लेकिन जीवनपर्यंत कर्पूरी ठाकुर को अपमानित करने वालों में क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है। कर्पूरी ठाकुर के सच्चे अनुयायी वही होंगे जो भ्रष्टाचार मुक्त और अपराध मुक्त शासन का संकल्प लेंगे।

बड़े भाई और छोटे भाई के कामकाज को देखकर जननायक की आत्मा दुखी हो रही होगी। ये पिछड़ों और अति पिछड़ों को वोट की राजनीति के लिए दुरुपयोग कर रहे हैं। इनको वास्तविक विकास से कोई लेना-देना नहीं है। बिहार सरकार के जातीय सर्वे ने इनकी पोल खोल दी है। 94 लाख परिवार 6000 प्रतिमाह से कम आमदनी में है। देश में सबसे ज्यादा गरीब बिहार में है।

बिहारवासियों को अभी ठंड से नही मिलेगी निजात, मौसम विभाग ने जारी किया यह अलर्ट

डेस्क : राजधानी पटना समेत पूरा बिहार इनदिनों भंयकर ठंड की चपेट मे है। भीषण ठंड ने लोगो का जीना मुहाल कर रखा है। पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं मौसम विभाग ने अभी इससे निजात नही मिलने का अलर्ट जारी किया है।

बीते बुधवार को भी कड़ाके की ठंड रही और पूरा प्रदेश कोहरे की चादर में लिपटा रहा। धूप न निकलने से पटना सहित 14 जिलों में कनकनी है। तीन शहरों में शीत दिवस तो 11 शहरों में गंभीर शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है। एक हफ्ते तक कड़ाके की ठंड और कोहरे से राहत की उम्मीद नहीं है।

मौसम विभाग ने 22 जिलों के लिए 26 जनवरी तक भीषण शीतदिवस और 16 जिलों के लिए शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है। 

राज्य के अधिकतर शहरों का न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 29 जनवरी तक लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

पटना में नहीं निकली धूप

पटना में लगातार दूसरे दिन धूप नहीं निकलने से ठंड की स्थिति में बढ़ोतरी देखी गई। दानापुर व आसपास के इलाके में सुबह दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही।

पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, नवादा, पटना, गया, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, भभुआ, बक्सर, सारण, सीवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, भोजपुर और औरंगाबाद में भीषण शीत दिवस का रेड अलर्ट किया है। साथ ही अन्य 16 जिलों में शीत दिवस की स्थिति है।

सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान, पूरे देश मे लागू होना चाहिए कर्पूरी ठाकुर का आरक्षण फार्मूला

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि पूरे देश में कर्पूरी फॉर्मूले पर पिछड़ों-अति पिछड़ों के लिए आरक्षण लागू किया जाना चाहिए। कर्पूरी ठाकुर ने ही पहली बार पिछड़ों-अति पिछड़ों को जोड़कर आरक्षण दिया था। उन्होंने पहली बार 1978 में पिछड़ा वर्ग के लिए 8 फीसदी व अति पिछड़ा के लिए 12 आरक्षण दिया। आज भी अति पिछड़ों में अधिक गरीबी है। उन्हें अवसर मिलना चाहिए।

सीएम नीतीश कुमार बीते बुधवार को वेटनरी कॉलेज मैदान में जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने कभी परिवार को आगे नहीं बढ़ाया। उन्हीं से प्रेरणा लेकर मैंने भी अपने परिवार के किसी व्यक्ति को आगे नहीं बढ़ाया। कर्पूरी ठाकुर के देहावसान के बाद ही उनके पुत्र रामनाथ ठाकुर को आगे बढ़ाया। लेकिन आज तो लोग परिवारवाद को आगे बढ़ाते हैं। हम तो कर्पूरी ठाकुर जी के कार्यों को ही आगे बढ़ा रहे हैं। चाहते हैं कि सब लोग भाईचारे के साथ रहेें।

सीएम ने कहा कि मेरा विश्वास काम करने में है। राज्य के हित में काम करता रहता हूं। राज्य के हित के लिए जो भी करना होगा, करेंगे। 

कहा कि मैं 2005 से ही काम कर रहा हूं। हर क्षेत्र में काम किया। चाहे सात निश्चय हो या फिर जल-जीवन-हरियाली का काम हो, बिहार में काफी काम हो रहा है। हर घर बिजली पहुंचायी गयी है। हर घर तक नल का जल पहुंच रहा है। हर घर तक पक्की नाली तो टोलों तक सड़क बनायी गयी है। 

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने जाति आधारित गणना करवायी। इस आधार पर आरक्षण का दायरा 50 से बढ़ाकर 65 किया। एससी का आरक्षण 20 फीसदी, एसटी का दो फीसदी, अति पिछड़ी जाति का 25 व पिछड़ा वर्ग के लिए 18 फीसदी आरक्षण का प्रावधान किया गया है। इसी आधार पर 94 लाख गरीब परिवारों को उद्यम के लिए दो-दो लाख देने की योजना भी बनायी गयी। जीविका समूह के माध्यम से चलाई जा रही सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत दी जाने वाली एक लाख की राशि को बढ़ा दो लाख किया गया। 

हमारी इच्छा थी कि पूरे देश में जाति आधारित जनगणना होती। फिर इस आधार पर योजना बनती।

बांकेबाजार प्रखंड के भलुआर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की मनाई गई 100वीं जयंती

गया। गया जिले के बांकेबाजार प्रखंड अंतर्गत भलुआर मोड़ के समीप कर्पूरी भवन में अखिल भारतीय नाई संघ बांकेबाजार के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वी जयंती मनाई गई।

इस मौके पर उपस्थित लोगों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा एवं चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की आज 100 वीं जयंती मनाने को लेकर हम लोग इस सभागार में जुटे हैं।

इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके विचारों को अपने संबोधन के माध्यम से रखा और कहा कि कर्पूरी ठाकुर अपने विचारों और व्यक्तित्व से जाने जाते हैं। इस मौके पर अखिल भारतीय नाई संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, डॉ. पिंटू कुमार, चंद्र प्रकाश, कपिल ठाकुर, उमेश ठाकुर, अनुज कुमार, बिष्णुनदेव ठाकुर, राधेश्याम ठाकुर के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित होकर जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभा को संबोधित किया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार

डुमरिया प्रखंड के प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक बार फिर से सरगर्मी तेज, DM को सौंपे आवेदन

गया। गया जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के डुमरिया प्रखंड के प्रमुख और उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर एक बार फिर से सरगर्मी तेज हो गई है

और क्षेत्र में प्रमुख और उप प्रमुख की कुर्सी से हटाने के लिए पंचायत के 9 समिति सदस्य एक जुट हो गए है। वही, इस अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डुमरिया प्रखंड कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया था. लेकिन बैठक में उपस्थित पदाधिकारी के द्वारा असंतोष जनक कार्रवाई से नाराज पंचायत समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम से मिलकर आवेदन दिया है.

और अविश्वास प्रस्ताव को लेकर उचित कार्रवाई की माँग की है. वही, जिलाधिकारी के द्वारा बैठक की तिथि को 27 जनवरी 24 को निर्धारित किया गया । जिसमें प्रमुख और उप प्रमुख व पंचायत समिति के सभी सदस्यों की उपस्थित अनिवार्य किया गया है वंही इस निर्धारित बैठक को लेकर जिला पंचायत राज कार्यालय से पत्र भी जारी कर दिया गया है वंही पत्र जारी होने के बाद पंचायत समिति के 9 सदस्यों को मिली आश्वासन के बाद सभी सदस्यों ने आगमी तिथि को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर अपना रूप रेखा तैयार कर लिया है.

वही, डुमरिया प्रखंड के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या - 8 के रामचंद्र सिंह,पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-4 के जितेन्द्र दास, पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-9 के रविंद्र सिंह , पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-5 के अजय कुमार , पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-3 के अर्जुन प्रसाद,पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-15 के सुनैना कुमारी,पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-11के नीतू देवी ,पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-12 के आशा देवी , पंचायत समिति क्षेत्र संख्या-1 के ममता कुमारी सहित राजन पासवान,राहुल पासवान,पवन चंद्रवंशी,रंजय सिंह,जितेंद्र कुमार,आषुतोष सिन्हा,राजेंद्र सिंह,जितेंद्र सिंह ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.

रिपोर्ट: मनीष कुमार।