*गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर बदला रहेगा यातायात,सुबह छह से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा परिवर्तन*
लखनऊ। गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर कल यातायात में परिवर्तन किया गया है। जो सुबह छह से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। डीसीपी यातायात ने बताया कि परेड रविन्द्रालय चारबाग से प्रारम्भ होकर केकेसी तिराहा,पीसीएफ बील्डिंग के सामने से छितवापुर पुलिस चौकी, विकासदीप,राणा प्रताप चौराहा, वार्लिगटन चौराहा, बापू भवन चौराहा होते हुए विधान सभा के सामने से हजरतगंज चौराहा से बांये अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा, बाल्मीकि तिराहा, डीएम आवास के सामने से, डीएम आवास पेट्रोल पम्प के किनारे से मेट्रो पुल के नीचे से केडीसिह बाबू स्टेडियम तिराहे से दाहिने एसबीआई तिराहे के बांये केडीसिंह बाबू स्टेडियम गेट नम्बर 6 से प्रवेश कर समाप्त होगी। जिसके बाद केडीसिंह बाबू स्टेडियम गेट नम्बर-5 से बच्चे बाहर निकल कर बसों में बैठेगे।
परेड के बाद आर्मी के टैंक वाहन व झांकियां इसी मार्ग से आगे बढ़कर मोतीमहल तिराहे से दाहिने चिरैयाझील तिराहा, सहारागंज तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा, सप्रूमार्ग तिराहा, हजरतगंज चौराहा, डीएसओ चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा होकर वापस जायेगे। परेड के चलने से पहले परेड का रूट पूर्ण रूप से सुरक्षित कर दिया जायेगा तथा इन पर किसी प्रकार के यातायात का संचालन नही होगा। जिसके लिये वैकल्पिक रोड पर यातायात का सुचारू रूप से संचालन किया जायेगा।आवश्यकता अनुसार पुलिस फोर्स की तैनाती की जायेगी। इसके अतिरिक्त यदि किसी जन-सामान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस द्वारा परेड के दौरान अनुमन्य किया जा सकेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर 9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
शाम से बंद रहेगा यातायात
परेड रूट को ध्यान में रखते हुये गुरूवार की शाम चार बजे से शुक्रवार को कार्यक्रम समाप्ति तक बापू भवन चौराहे से विधानसभा के सामने, कैपिटल तिराहा से हजरतगंज चौराहे के मध्य यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
Jan 25 2024, 12:45