बिहारवासियों को अभी ठंड से नही मिलेगी निजात, मौसम विभाग ने जारी किया यह अलर्ट
डेस्क : राजधानी पटना समेत पूरा बिहार इनदिनों भंयकर ठंड की चपेट मे है। भीषण ठंड ने लोगो का जीना मुहाल कर रखा है। पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं मौसम विभाग ने अभी इससे निजात नही मिलने का अलर्ट जारी किया है।
बीते बुधवार को भी कड़ाके की ठंड रही और पूरा प्रदेश कोहरे की चादर में लिपटा रहा। धूप न निकलने से पटना सहित 14 जिलों में कनकनी है। तीन शहरों में शीत दिवस तो 11 शहरों में गंभीर शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है। एक हफ्ते तक कड़ाके की ठंड और कोहरे से राहत की उम्मीद नहीं है।
मौसम विभाग ने 22 जिलों के लिए 26 जनवरी तक भीषण शीतदिवस और 16 जिलों के लिए शीत दिवस का अलर्ट जारी किया है।
राज्य के अधिकतर शहरों का न्यूनतम तापमान दस डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 29 जनवरी तक लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है।
पटना में नहीं निकली धूप
पटना में लगातार दूसरे दिन धूप नहीं निकलने से ठंड की स्थिति में बढ़ोतरी देखी गई। दानापुर व आसपास के इलाके में सुबह दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही।
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, नवादा, पटना, गया, जहानाबाद, अरवल, रोहतास, भभुआ, बक्सर, सारण, सीवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, भोजपुर और औरंगाबाद में भीषण शीत दिवस का रेड अलर्ट किया है। साथ ही अन्य 16 जिलों में शीत दिवस की स्थिति है।
Jan 25 2024, 11:26