lucknow

Jan 24 2024, 19:56

*स्थापना दिवस पर 102 अभियंताओं का सम्मान*

लखनऊ। लोनिवि डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ का शताब्दी स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष इं. अरविन्द्र कुमार जैन, प्रमुख अभियंता ग्रामीण संड़क इं. विनोद कुमार श्रीवास्तव, प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन इं. ए.के. अग्रवाल एवं परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी ने समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी संघ का निर्विवाद रूप से सौ का आंकडा वह भी विशेष उपलब्धियों के साथ पूरा करना इस बॉत का प्रमाण है कि संघ के प्रति सदस्यों का विश्वास जमा हुआ है। उन्होंने डिप्लोमा इंजीनियस्र से कहा कि देश के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए उनका फर्ज है कि वे सरकार की प्राथमिकता को ध्यान में रखकर विकास कार्याे में अपनी भागीदारी दर्ज कराये। उन्होंने इस दौरान आयोध्या के रामपथ की चर्चा करते हुए कहा कि इस रामपथ के निर्मांण में अवर अभियंताओं की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि इस पथ के निर्माण में दिन रात एक कर अवर अभियंताओं ने इसे रिकार्ड समय में तैयार कराया और इस पर प्राणप्रतिष्ठा के साथ ही लाखों लोगों का गमन हो चुका है। संघ के 102 स्थापना दिवस समारोह में संघ द्वारा 61 से 91 वर्ष के 102 सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस दौरान संघ द्वारा बाराबंकी के इं. जय प्रताप सिंह को संघ रत्न से सम्मानित किया गया।

स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष इं. एन.डी . द्विवेदी ने कहा कि आज संघ एक वटवृक्ष की तरह अपने सदस्यों की रक्षा के लिए खड़ा है। हमारे अग्रजों ने इसके लिए बड़ी कुर्बानिया दी है। संघ ने काफी कुछ हासिल किया है। संघ को आईएसओ अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है। हमारा पूरा प्रयास है कि हम संघ की गरिमा को बनाए रखकर अपने सदस्यों के हितार्थ प्रयासों को जारी रखेगें। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी ने उपस्थित देश भर के डिप्लोमा इंजीनियर्स से आहावान किया कि वे पुरानी पेशन बहाली के लिए एक मंच पर आए। उन्होंने आशा जताई की जल्द ही केन्द्र सरकार पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय लिया जा सकता है।

स्थापना दिवस के अवसर पर इ. दिवाकर राय, इं. एल.एन. सचान, इं. अमरनाथर्, इं.के.डी. ़िद्ववेदी, इं. एस.एन. श्रीवास्तव,इं एस.एस. यादव, इं. विश्वनाथ त्रिपाठी, इं. संजय कुमार पाण्डेय, इं. आर.पी. यादव, इं. सुनील श्रीवास्तव, इं. ए.के.मिश्रा, इं. हेमेन्द्र प्रताप सहित 102 सेवानिवृत्त अभियंताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन इं. राजर्षि त्रिपाठी ने किया।

स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अभियंता इं. परवेज, डिप्टी डायरेक्टर डा. संजय हिन्द, रीता गंगवार, शशि किरन, डिप्लोंमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष इं. एच.एन. मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष एस.पी. मिश्रा, शिवशंकर दुबे, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री शिवबरन सिंह यादव, मंत्री वित्त ए.के. मिश्रा, इं.ओ. पी. यादव, इं. वी.के. पाण्डेयख् राजकीय निर्माण निगम से इं. एस.डी. द्विवेदी, राज्य विद्वुत से इं.जे.बी. पटेल, इं. जयप्रकाश, इे. राघवेन्द्र गुप्ता, संघ के महामंत्री इं. प्रकाश चन्द्र एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. श्रवण कुमार, एस.के. त्रिपाठी, इं. राजेश वर्मा, इं. सुनील पाण्डेय, इं. राजेश श्रीवास्तव, विभागीग संघ के शिव कुमार यादव, सुभाष चन्द्र मिश्रा, वीरन्द्र कुमार यादव, ओम प्रकाश पटेल, सुनील कुमार यादव, जय प्रकाश तिवारी, लेखपाल संघ से सुजीत कुमार पदाधिकारियों के साथ विभागीय संगठनों के पदाधिकारी उपस्थिति रहे।

lucknow

Jan 24 2024, 19:37

*रालोद ने मनाई भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की जयंती*

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश कार्यालय में रालोद नेताओं द्वारा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गयी। 

इस अवसर राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे तथा रालोद नेताओं ने उनके चित्र पर मार्ल्यापण किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और आरक्षण को शोषितों, वंचितों और पीडितों तथा गरीबों व महिलाओं के उत्थान के लिए ढाल बनाने वाले जननायक भारत रत्न स्व कर्पूरी ठाकुर का जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायी है।

किसान मसीहा स्व चौधरी चरण सिंह के साथ उनके जीवन संघर्ष की यात्रा हम सबके लिए प्रेरणादायी रहेगी। उन्होंने समता के सिद्धांत को अमलीजामा पहनाया था। 

श्री दुबे ने जननायक स्व कर्पूरी ठाकुर को उनके जन्म शताब्दी वर्ष पर भारत रत्न देने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि भारत सरकार को लम्बे समय से किसानों के मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री स्व चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग को भी शीघ्र ही पूरा करना चाहिए। उनके करोडों करोड अनुयायी प्रतीक्षा कर रहे हैं कि स्व चौधरी साहब को भारत रत्न देने की मांग कब पूरी होगी?

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव अम्बुज पटेल, मनोज सिंह चौहान, रमावती तिवारी, प्रीति श्रीवास्तव, श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद पटेल, छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमन पाण्डेय ने कर्पूरी ठाकुर को समाज के पिछड़े वर्ग को सम्मानजनक जीवन जीने की प्रेरणा देने वाला बताया। महानगर अध्यक्ष चंद्रकांत अवस्थी, जिलाध्यक्ष रामसेवक रावत, मण्डल अध्यक्ष रणविजय मौर्य, महेश पाल धनगर, रमेश कश्यप, तेजपाल सिंह ने भी कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर मार्ल्यापण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

lucknow

Jan 24 2024, 18:08

*अपने राज्य एवं भूमि को लेकर करें गर्व महसूस - डीएम*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।

इस अवसर पर एमपीपी इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी मतदाताओं को भयमुक्त एवं प्रलोभनमुक्त रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने के लिए जागरूक किया गया।

इस अवसर पर डीएम श्री सिंह द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, प्रथम बार मतदाता बना रहे युवा मतदाताओं एवं 80 वर्ष की उम्र पार कर चुके वरिष्ठ मतदाताओं को प्रमाण पत्र देते हुए सम्मानित किया गया।

मैराथन रेस में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर डीएम ने समस्त जनपद वासियों को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत का नाम बदलकर उत्तर प्रदेश रखा गया था। भारत राष्ट्र के स्वाधीनता एवं निर्माण में उत्तर प्रदेश वासियों का अहम योगदान रहा है। हम सभी अपने राज्य एवं भूमि को लेकर गर्व महसूस करें। उन्होंने कहा कि राज्य के निर्माण से ही राष्ट्रीय निर्माण होता है।

उत्तर प्रदेश राज्य को कला, संस्कृति, विज्ञान आदि सभी क्षेत्रों में और आगे ले जाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे, एवं राज्य के निर्माण में अपना आम योगदान दे।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मताधिकार एक महत्वपूर्ण रास्ता है। 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी मतदाता प्रलोभन एवं भयमुक्त रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपना अहम योगदान दे। उन्होंने कहा कि वोट के अधिकार को जिम्मेदारी मानते हुए जरूर वोट करें।

उन्होंने कार्यक्रम में सभी को मतदाता शपथ दिलाई।

इस अवसर पर डीएम द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया तथा जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अच्छे से आम जनमानस को प्रदान किए जाने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार , विभिन्न कालेज के छात्र-छात्राएं व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिला आबकारी अधिकारी मृत्युंजय प्रताप सिंह द्वारा कार्यालय में अधीनस्थ कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई।

lucknow

Jan 24 2024, 16:05

*हर रामभक्त को रामलला का सुगम दर्शन कराना हमारा कर्तव्य: सीएम योगी*

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्याधाम में रामलला के दर्शन की आकांक्षा लिए उमड़े आस्था के महासागर के बीच हर श्रद्धालु के सहज, सुगम व संतोषपूर्ण दर्शन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट के पदाधिकारियों व स्थानीय प्रशासन के साथ परिस्थितियों का जायजा लेने के बाद बुधवार को मुख्यमंत्री ने शासन स्तर के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का व्यवहार मर्यादित होना चाहिए

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्याधाम में आस्था का जनसमुद्र देखा जा सकता है। पूरे देश से श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है। हर कोई अपने आराध्य प्रभु के दर्शन का पुण्य लाभ चाहता है। भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन स्वाभाविक है। ऐसी परिस्थितियों में हर श्रद्धालु की सुरक्षा, सुविधा व सुगम दर्शन की व्यवस्था करना हम सभी का कर्तव्य है। स्थानीय प्रशासन और मंदिर न्यास के बेहतर समन्वय के साथ क्राउड मैनेजमेंट किया जाना चाहिए। राम पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ और जन्मभूमि पथ पर, जहां भी दर्शनार्थी हों, कतारबद्ध खड़े हों। भीड़ न लगे। कतार चलायमान रहे। बुजुर्गों/बच्चों/महिलाओं का विशेष ध्यान दें।दर्शनार्थियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए प्रमुख पथों पर लो-ट्यून में राम भजन बजने चाहिए। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों का व्यवहार मर्यादित होना चाहिए।

भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ पर पर जूट मैटिंग कराएं

कतारबद्ध श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पर पेयजल की व्यवस्था कराएं। दिव्यांग अथवा अति बुजुर्ग श्रद्धालु के लिए आवश्यकतानुसार व्हीलचेयर के प्रबंध भी होने चाहिए। ठंड बहुत है, ऐसे में अलाव की व्यवस्था कराएं। भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ पर पर जूट मैटिंग कराएं। प्लास्टिक की कुर्सियां लगाएं ताकि बुजुर्ग एवं वृद्धजन आवश्यकतानुसार विश्राम कर सकें। सभी घाटों सहित पूरे नगर में साफ-सफाई-स्वच्छ्ता लगातार होती रहे। मशीनीकृत सफाई हो। जो श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर चुके हों, उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए परिवहन के पर्याप्त साधन उपलब्ध हों।

परिवहन निगम की बसों की व्यवस्था हो। विभिन्न नगरों से अयोध्या आने के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन अभी स्थगित रखें। दर्शन के उपरांत जिस रूट के श्रद्धालु अधिक हों, उस ओर बसों को लगाकर श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था हो। ऐसे रूट चिन्हित कर आवश्यकतानुसार रेलवे से कोऑर्डिनेट करते हुए ट्रेनों के संचालन के प्रयास होने चाहिए। परिवहन मंत्री स्वयं इस व्यवस्था को सुनिश्चित कराएं।

श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा का रखा जाए ख्याल

मुख्य सचिव,डीजीपी,अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री,प्रमुख सचिव परिवहन और प्रमुख सचिव नगर विकास बेहतर समन्वय से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित कराएंगे। अयोध्या की सीमा से लगे जनपदों के साथ अयोध्या प्रशासन तथा शासन स्तर के अधिकारी अंतरराज्यीय संवाद,सम्पर्क बनाये रखें। किस दिशा से कितने श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है, इसका आकलन करते हुए तदनुसार आवश्यक प्रबंध किए जाएं।

धार्मिक भावनाओं का अपमान व तिरस्कार पर हो कार्रवाई

26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व 'गणतंत्र दिवस' है। उल्लासमय-उत्साहपूर्ण वातावरण में कतिपय अराजक तत्व माहौल को खराब करने का कुत्सित प्रयास कर सकते हैं। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी गीत-संगीत व नारेबाजी अथवा किसी भी अन्य कृत्य से किसी की धार्मिक भावनाओं का अपमान अथवा तिरस्कार न हो। यदि कोई विद्वेष फैलाने वाले ऐसे प्रयास करता हुआ पाया जाए तो उनके विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के अनुरूप कठोरतम कार्रवाई हो।

दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को धीरे-धीरे करके छोड़ा जाए

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्याधाम में अपने आराध्य प्रभु श्रीरामलला के दर्शन की आकांक्षा लिए पूरे देश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन से उत्पन्न अविस्मरणीय स्थिति के दृष्टिगत अति विशिष्ट,विशिष्ट,गणमान्य जन द्वारा अयोध्या आगमन का कार्यक्रम बनाने से एक सप्ताह पूर्व स्थानीय प्रशासन,श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अथवा राज्य सरकार को सूचित करना हितकर होगा। एक होल्डिंग एरिया तैयार करें, जहां दर्शनार्थियों का बड़ा समूह एकत्रित हो सके। यहां से श्रद्धालुओं को धीरे-धीरे दर्शन के लिए छोड़ा जाना उचित होगा। यहां पर उनके सामान,जूता,चप्पल,मोबाइल आदि सामान की सुरक्षा के प्रबंध होने चाहिए।

lucknow

Jan 24 2024, 16:04

*आईआरएस अधिकारी ने पायलट पत्नी की जिंदगी को बना दिया नरक, दो साल से कर रहा था आप्राकृतिक सेक्स*

लखनऊ। राजधानी के एक आईआरएस अधिकारी ने अपनी पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। पीड़िता पाइलट की नौकरी करती है। आरोप है कि गुजरात में डिप्टी कस्टम कमिश्नर के पद पर तैनात आईआरएस अधिकारी ने दहेज के लालच में दो वर्ष तक अपनी पाइलट पत्नी की जिंदगी नर्क बना दी। आरोपी पति ने उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए और जब पीड़ित पत्नी ने इसका विरोध किया तो उसकी बुरी तरह पिटाई की। IRS पति की प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी ने लखनऊ के महिला थाने में एफआईआर दर्ज करा दी।

राजधानी के रहने वाली युवती पेशे से पायलट है। दोनों का निकाह सितंबर 2020 को हुआ था। पीड़िता ने लखनऊ के महिला थाने में अपने आइआरएस पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़िता के मुताबिक, शादी से पहले ही आईआरएस अधिकारी के परिवार की ओर से दो करोड़ रुपये दहेज की मांग की गई थी। आखिरकार पचास लाख रुपये में बात पक्की हुई और दोनों का निकाह हो गया। निकाह के बाद ही पीड़िता अपने आईआरएस पति के साथ उसके पोस्टिंग क्षेत्र गुजरात चली गई। जहां हर छोटी-छोटी बात पर आईआरएस अफसर पत्नी की पिटाई करने लगा। इतना ही नहीं, बचे हुए डेढ़ करोड़ रुपये की मांग करने लगा।

पीड़िता के मुताबिक, निकाह से पहले ही वह पायलट थी और कोलकाता में तैनात थी। लिहाजा जब वह अपने पति के साथ गुजरात चली गई तो उसने अपना ट्रांसफर अहमदाबाद में करवा लिया, लेकिन उसका पति उस पर किसी और व्यक्ति से अवैध संबंध का आरोप लगाने लगा। पीड़िता के मुताबिक, जब वह अपने पति की यातनाओं का विरोध करती, तब वह धौंस दिखाते हुए उसके पिता के घर पर कस्टम, आयकर विभाग व ईडी की रेड करवाने की धमकी देने लगता। जिसके कारण वह डर से नर्क की जिंदगी जीती रही।

पीड़िता के मुताबिक, आईआरएस अफसर से निकाह के बाद जब वह अपने ऊंचे सपने लेकर ससुराल पहुंची थी, तब से लेकर अब तक उसका पति उसके साथ हैवानियत की हदें पार कर रहा है। कभी उस पर अलग-अलग लोगों के साथ संबंध होने का आरोप लगाकर पीटता तो कभी बेवजह नाराज होकर पीटने लगता था. हद तब हो गई जब पति उस पर अप्राकृतिक सेक्स का दबाव डालने लगा। जब वह इसके लिए मना करती तो पति पहले उसकी पिटाई करता, फिर जबरन अप्राकृतिक सेक्स करता था। महिला थाना प्रभारी पूनम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसके पति, सास-ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच में जो भी तथ्य सामने आते हैं, उसके तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी।

lucknow

Jan 24 2024, 10:13

*हापुड़ का हिस्ट्रीशीटर एवं पचास हजार का इनामी गिरफ्तार*

लखनऊ। एसटीएफएफ उत्तर प्रदेश को हापुड़ का हिस्ट्रीशीटर एवं थाना गजरौला, अमरोहा पर हत्या की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमे में वांछित 50,000 रुपए का पुरस्कार घोषित अपराधी अशोक पुत्र भोपाल को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

काफी दिनों से एसटीएफ को थी तलाश

विगत काफी दिनों से उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों व इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, नोएडा के पर्यवेक्षण में एवं विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ के नेतृत्व में निरीक्षक दीपक सिंह एवं उप निरीक्षक श्री अक्षय पीके त्यागी द्वारा टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

अमरोहा से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि थाना गजरोैला जनपद अमरोहा पर दर्ज मुकदमे में वांछित ईनामी अपराधी अशोक कही जाने की फिराक में जीरो बन्धा थाना अमरोहा क्षेत्र में मौजूद है। यदि जल्दी की जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर, स्थानीय पुलिस से समन्वय स्थापित कर, मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंचकर मुखबिर की निशानदेही पर अभियुक्त अशोक पुत्र भोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया।

जेल से छूटने के बाद फिर करने लगा अपराध

गिरफ्तार अभियुक्त अशोक ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र करीब 42 साल है और वह कक्षा 12 पास है तथा वह वर्ष- 2008 से अपराध कारित कर रहा है और वह जनपद हापुड़ निवासी ओमपाल के सम्पर्क में आ गया और अपराध करने लगा। गिरफ्तार अभियुक्त अशोक के द्वारा जो अपराधिक घटनाऐं कारित की गयी है उनमें प्रमुख वर्ष- 2011 में थाना कासना, ग्रेटर नोएडा के ग्राम लड़पुरा निवासी सतेन्द्र की हत्या की गयी थी। जिसमें में अभियुक्त अशोक छह माह में जेल में भी रहा था ।

गिरफ्तार अभियुक्त का अपराधिक इतिहास

वर्ष- 2013 में अमित निवासी झुम्मनपुरा थाना जारचा की हत्या जनपद गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में कर दी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना लोनी, गाजियाबाद में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।

17 फरवरी 2014 को गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर जनपद बुलन्दशहर के थाना शिकारपुर के ग्राम ढूसरी के निवासी गुलाब सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके सम्बन्ध में थाना शिकारपुर बुलन्दशहर में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। इस घटना के बाद अभियुक्त अशोक वर्ष- 2015 में थाना लिंक रोड़ जनपद गाजियाबाद से जेल गया था और 28 माह जेल में बन्द रहा था ।

वर्ष- 2017 में जनपद मेरठ के ग्राम भडौली निवासी विक्रान्त गुर्जर की थाना गजरौला, जनपद अमरोैहा क्षेत्र में हत्या कर दी थी जिसके सम्बन्ध में थाना गजरौला में अभियोग पंजीकृत हुआ है। इसके बाद यह अभियुक्त 19 दिसंबर 2018 को थाना सेक्टर 49 नोएडा से जेल गया था और लगभग 52 माह जेल में रहा था । 9 अक्टूबर 2023 को अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अनिरूद्व उर्फ गोलू एवं रतनपाल नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी, इस जघन्य हत्याकाण्ड के सम्बन्ध में थाना गजरौला, जनपद अमरोहा में अभियोग पंजीकृत हुआ है।

पचास हजार रुपये का घोषित कर रखा था पुलिस ने इनाम

उल्लेखनीय है कि इस अभियोग में ही अभियुक्त अशोक पुत्र भोपाल की गिरफ्तारी पर पुलिस उपमहानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद के स्तर से 50,000रुपये का पुरस्कार घोषित हो रखा था। अभियुक्त अशोक, थाना सिम्भावली जनपद हापुड का हिस्ट्रीशीटर है। गिरफ्तार अभियुक्त अशोक की अन्य अपराधिक गतिविधियोें के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। जानकारी करने पर पता चला कि इसके ऊपर जनपद हापुड़,गौतमबुद्धनगर, हरियाणा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, देहरादून, अमरोहा में करीब 25 मुकदमे कई गंभीर धाराओं में दर्ज है। गिरफ्तार अभियुक्त को अमरोहा के गजरौला पुलिस के हवाले कर दिया गया है।अग्रिम वैधानिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

lucknow

Jan 24 2024, 10:12

*कूट रचित दस्तावेज लगाकर बैंक से करोड़ों रुपये का गबन करने वाले को एसटीएफ ने दबोचा*

लखनऊ। एसटीएफ यूपी को कूट रचित दस्तावेज लगाकर बैंक से करोड़ों रुपये गबन करने के सम्बन्ध में थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर में पंजीकृत मुकदमा मेें वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम रुद्रांश पाण्डेय पुत्र राजेश कुमार निवासी फ्लैट संख्या 404, ग्रीन वैली नकहा नंबर एक राप्ती नगर, थाना शाहपुर, गोरखपुर है। एसटीएफ ने इसके कब्जे से एक टोयोटा फारच्यूनर, एक लैपटाप, नौ आधार कार्ड,दस पैन कोर्ड, छह एटीएफ कार्ड, 25 चेक बुक, दो पास बुक, नौ सील मुहर, आठ मोबाइल, चार पेन ड्राइव, एक लैपटाप चार्जर, एक माऊस, एक ड्राइविंग लाइसेंस, एक न्यायालय प्रपत्र व अन्य कूट रचित दस्तावेज बरामद किया है।

एसटीएफ को काफी दिनों से मिल रही थी फर्जीवाड़ा करने की सूचना

एसटीएफ को सूचना प्राप्त हो रही थी की फर्जी,कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर लोन कराकर लोन को जमा नहीं किया जा रहा है तथा उसे एनपीए खाते में डाल दिया जा रहा है। इस सम्बन्ध में थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर दो मुकदमा दर्ज कराया गया था। अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए एसटीएफ फील्ड इकाई गोरखपुर को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही के पर्यवेक्षण में सत्य प्रकाश सिंह, निरीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी।

अभियुक्त के खिलाफ गोरखपुर में दर्ज हैं दो मुकदमा

अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त दोनों मुकदमे का मुख्य व वांछित अभियुक्त स्पोर्टस कालेज होते हुए लखनऊ भागने की फिराक मे है। इस सूचना से दोनों उपरोक्त मुकदमें के विवेचक को अवगत कराया गया। 22 जनवरी को रात साढ़े नौ बजे स्पोर्ट कालेज चैराहे के पास से पकड़ लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई। बरामद पैन कार्डों में से रूद्रांश के नाम के अलग-अलग पिता के नाम व जन्मतिथि के फर्जी , कूटरचित पैन कार्ड थे तथा बरामद आधार कार्डों में से रूद्रांश के नाम के अलग-अलग पिता के नाम व अलग-अलग आधार नम्बर के फर्जी व कूटरचित आधार कार्ड थे।

खाली प्लाट को बन्धक रखकर बैंक से 2 करोड़ 45 लाख रुपये का लिया गृह ऋण

आवेदक व वादी मुकदमा आशुतोष कुमार मिश्रा (रिजनल हेड आईसीआईसीआई बैंक) निवासी मेडिकल रोड, थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर द्वारा रियाज, शरुफ, रुद्रांश पाण्डेय, अर्चना पाण्डेय व अन्य लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि रियाज नाम के व्यक्ति (उधार कर्ता) व शरुफ सह उधारकर्ता निवासी गणेशपुरम नकहा नंबर-एक गोरखपुर द्वारा अगस्त में बालाजीपुरम राप्तीनगर में निर्मित मकान व बालाजीपुरम राप्तीनगर में 3355 वर्गफिट खाली प्लाट को बन्धक रखकर बैंक से 2 करोड़ 45 लाख रुपया गृह ऋण लिया गया। जिसमें रियाज को मेसर्स रियाज इन्टर प्राइजेज के मालिक एव उसके बेटे शरुफ को उसी फर्म में केयर टेकर के रुप में दिखाया गया।

किस्त जमा न होने पर बैंक वाले जांच को पहुंचे तो नहीं मिला प्लाट

रियाज इन्टरप्राइजेज सरकारी संस्था भारतीय खाद्य निगम को खाद्य अनाज की आपूर्ति का कार्य करती थी। उधारकर्ता द्वारा तीन किस्त का भुगतान कर किस्त देना बन्द कर दिया गया। उपरोक्त लोन की वसूली की कार्रवाई के दौरान उनके द्वारा ऋण लिये गये पते पर जाकर देखा गया तब वहां ताला लगा था तथा मकान पर रमेन्द्र नाथ तिवारी के नाम की नेम प्लेट लगी थी। पड़ोसियों के मकान के सम्बन्ध में पूछा गया तब पड़ोसियों द्वारा पुष्टी की गयी कि रियाज नाम का कोई भी व्यक्ति मकान में नहीं रहता है तथा मकान मालिक द्वारा उक्त मकान को किराये पर दिया गया है।

लोन कराने वाले की पहचान रुद्रांश पाण्डेय के रूप में पड़ोसियों ने की

उक्त के सम्बन्ध में आईसीआई बैंक द्वारा जांच के दौरान यह पाया गया कि रियाज के लोन की पैरवी एक अन्य आईसीआईसीआई बैंक के मौजूदा ऋण उधारकर्ता अर्चना पाण्डेय व रुद्रांश पाण्डेय निवासीगण मुरलीजोत, बस्ती द्वारा लोन के लिए पैरवी किया गया था। रियाज के पते पर भौतिक सत्यापन के दौरान एक व्यक्ति की उपस्थिति मौके पर थी, जिसका फोटोग्राफ पड़ोसियों को दिखाया गया तब पड़ोसियों द्वारा उक्त व्यक्ति की पहचान रुद्रांश पाण्डेय उर्फ तोष के रुप में की गयी तथा उक्त सम्पत्ति जिस पर रियाज द्वारा लोन पास कराया गया था वह रुद्रांश पाण्डेय के पिता राजेश पाण्डेय के नाम पर पायी गयी।

जांच के दौरान दस्तावेज पाएं गए फर्जी

रियाज के नाम पर खोले गये आईसीआईसीआई बैक के बचत खाता संख्या 031901537941 में बैंक द्वारा लोन की राशि ट्रासफर करने के उपरान्त एक सप्ताह के अन्दर रुद्रांश पाण्डेय की मां अर्चना पाण्डेय के केनरा बैंक के खाता संख्या 110067117507 में समस्त ऋण की रकम स्थानान्तरित कर दिया गया था। ऋण प्राप्त करने के समय उधारकर्ता द्वारा प्रस्तुत किये गये पैन कार्ड आधार कार्ड केनरा बैंक व यूनियन बैंक आईटीआर जीएसटीन उद्यम आधार नंबर व अन्य दस्तावेजो को जांच के दौरान फर्जी व कुचरचित दस्तावेज पाये गये। आवेदक के प्रार्थना पत्र के आधार पर विभिन्न धाराओं में थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर पंजीकृत किया गया।

इसमें और शामिल लोगों की जा रही जांच

अचार्ना पाण्डेय व रुद्रांश पाण्डेय के द्वारा धोखाधड़ी के आशय से कूटरचित दस्तावेज प्राप्त कर लोन लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि अर्चना पाण्डेय पत्नी राजेश पाण्डेय एव उनके पुत्र रुद्रांश पाण्डेय द्वारा संयुक्त रुप से ऋण प्राप्त करने के सम्बन्ध में रुद्रांश व अर्चना पाण्डेय के आधार कार्ड व पैन कार्ड बैंक खाता तथा माहाकाल इन्टरप्राइजेज के नाम से कुटरचित दस्तावेज लगाकर दो करोड़ रुपया ऋण लिया गया तथा ऋण की अदायगी न करने के उपरान्त बैंक द्वारा उपरोक्त उधारकर्ता की तलाश किये जाने एवं दस्तावेजों का स्त्यापन कराये जाने के उपरान्त समस्त दस्तावेज कूट रचित व फर्जी पाये गये। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर मुकदमा पंजीकृत किया गया। उपरोक्त दोनों लोन को षडयंत्र के अन्तर्गत अनुमति देने की प्रक्रिया में कितने लोग शामिल हैं उनके सम्बन्ध में विवेचक द्वारा साक्ष्य एकत्र किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्रवाई विवेचक द्वारा की जा रही है।

lucknow

Jan 23 2024, 15:33

*कार चोरी कर भाग रहे बदमाश का पीछा करने पर पुलिस पर फायरिंग, चौकी इंचार्ज के सीने में लगी गोली, गाजियाबाद में भर्ती*


लखनऊ । यूपी के मेरठ में कार चोरी करके भाग रहे बदमाश का पीछा करना पुलिस वालों को महंगा पड़ गया। बदमाशों ने पीछा करते देखकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें थाना कंकरखेड़ा के अंतर्गत एक चौकी में तैनात चाैकी इंचार्ज मुनेश को सीने में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके बाद बदमाश कार छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चौकी इंचार्ज को गाजियाबाद में भर्ती कराया गया है। वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कुल चार टीमें गठित कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक कंकरखेड़ा में सोमवार की देर रात एक मंडप के बाहर से बदमाशों ने एक कार चोरी कर ली। कार स्वामी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और बताया कि कार में जीपीएस लगा हुआ है।इस दौरान हाईवे पर तैनात चौकी प्रभारी मुनेश सिंह अपनी टीम के साथ लोकेशन के आधार पर पुलिस ने कार का पीछा किया तो बदमाश लिसाड़ी गेट की ओर से भागने लगे। वे कंकरखेड़ा हाईवे की तरफ से भागे तो उनकी पुलिस की गाड़ी से भिड़ंत हो गई।

इस दौरान पुलिस ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली कंकरखेड़ा हाईवे चौकी इंचार्ज मुनेश के सीने में लग गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गाजियाबाद रेफर किया गया। गाजियाबाद में चौकी प्रभारी का मंगलवार को ऑपरेशन करके गोली निकाल दिया गया है।

lucknow

Jan 23 2024, 10:03

*आज से आम श्रद्धालु राम लला के कर सकेंगे दर्शन, सुबह से उमड़ी भारी भीड़*

लखनऊ । अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद मंगलवार की पहली सुबह श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ भोर से ही उमड़ पड़ी। चूंकि आज से आम श्रद्धालुओं के लिए नव्य व भव्य श्रीराम मंदिर को खोल दिया गया है।

अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला के दर्शन 20 जनवरी की सुबह से बंद कर दिए गए थे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों को फाइनल टच देने के उदेश्य से ट्रस्ट ने यह निर्णय किया था। इस बीच रविवार की रात विराजमान रामलला के विग्रह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव्य मंदिर में स्थापित करने के लिए पुजारियों को सौंपा। नवीन विग्रह की स्थापना के बाद मंगलवार से राम मंदिर में दोनों विग्रहों के दर्शन सभी श्रद्धालुओं को सुलभ हो सकेंगे।

दर्शन की शुरुआत सुबह सात बजे से होगी। पहली पाली में पूर्वाह्न 11:30 बजे तक दर्शन हो सकेंगे। इसके बाद दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 6:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। यदि भक्तों की भीड़ बढ़ी तो दर्शन की अवधि को बढ़ा दिया जाएगा। इस बीच सोमवार को भी आम श्रद्धालु रामलला के दर्शन नहीं कर सके। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद सिर्फ विशिष्ट अतिथियों को ही दर्शन कराया गया।

lucknow

Jan 22 2024, 15:52

*मंदिर वहीं बना, जहां संकल्प लिया गया था : सीएम योगी आदित्यनाथ*

शिशिर पटेल

अयोध्या/लखनऊ । अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सबसे पहले श्रीरामलला की जय बोले। इसके सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मोहन भागवत का हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। प्रभु रामलला के विराजने के बाद आप सभी को बहुत बहुत बधाई। पांच सौ वर्षो के बाद प्रभु के विराजने के बाद सभी भावुक व भाव विभोर हैं। आज के ऐतिहासिक अवसर पर भारत का हर ग्राम राम धाम है। हर जीवा राम राम जप रही है। पूरा राष्ट्र राम मय हो गया है। ऐसा लगा रहा है कि जैसे त्रेता युग आ गया है। भारत को इसी दिन की प्रतिक्षा थी। जिसके इंतजार में पांच शताब्दी बीत गया। श्रीराम जन्म भूमि समूचे देश में ऐसा अनूठा प्रकरण होगा जिसमें इतने वर्षो तक लड़ाई लड़ी हो। अत: यह शुभ अवसर आ गया। आज आत्मा प्रफुल्लति है। चूंकि मंदिर बनाने का जहां संकल्प लिया था वहीं पर बना है। इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार एवं अभिनंदन।

अयोध्या को सोलर सिटी बनाया जा रहा है : सीएम

हमारे प्रभु की अलौकिक छबि है। हमारे मन में बसे राम को मूर्ति रूप प्रदान करने वाले शिल्पी को बहुत-बहुत धन्यबाद है। पूरा विश्व अयोध्या के दिव्य व भव्य स्वरूप का साक्षात्कार कर रहा है। लोग सोचे नहीं होगा कि अयोध्या में एयरपोर्ट होगा, चार लेने की सड़के होगी। अयोध्या के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपये लग रहे है। नये अयोध्या में पुरातन संस्कृति का संरक्षण किया जा रहा है। इस मोक्ष दायनी नगरी को सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह लोग आस्था व जन विश्वास का विजय है। यह राष्ट्र की मंदिर है, प्रभु राम की कृपा से अब परिक्रमा में कोई बाधा नहीं बनेगा। यहां की गलियां गोलियाें की आवाज नहीं राम की धुन से गूंजेगी। भव्य दिव्य राम मंदिर का स्वरूप देने वालों को धन्यबाद।

पीएम मोदी ने तप किया, अब हमें करना होगा : मोहन भागवत

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संपूर्ण विश्व को त्रासदी से राहत देने वाला भारत बनेगा। राम लला के विराजने को लेकर सभी में बहुत ही उत्साह है। प्राण प्रतिष्ठा में प्रधारने से पहले सुना कि पीएम मोदी ने बहुत ही कठोर व्रत रखा। अयोध्या में राम लला आये इसके लिए कठोर तप किया। अयोध्या में कलह हुआ तब राम बाहर गये थे। आज राम लला पांच सौ वर्षो बाद वापस आये है। राम जी के त्याग को कोटि कोटि नमन है। प्रधानमंत्री जी के तप करने के बाद अब हमको भी तप करना होगा। तभी रामराज आएगा। हमको भी सारे कलह को विदाई करनी होगी। छोटे-छोटे विवाद को लेकर लड़ाई को छोड़नी होगी। प्रभु राम में तनिक भी अहंकार नहीं था। ठीक उसी प्रकार से हमे भी आचरण करना होगा। सरकार की कई योजनाएं गरीबों को राहत दे रही है लेकिन हमारा भी कर्तव्य है कि समाज की सेवा करें। नागरिक अनुशासन का पालन करना ही देश भक्ति है। हम मिलकर चलेंगे और इसे विश्व गुरु बनाएंगे। इसके लिए हमें समन्वय बनाकर चलना होगा। रामलला आये हैं हमारे मन को अहलादित करने के लिए।