गरीबों व पिछड़ों के लिए कर्पूरी ठाकुर के द्वारा लिया गया निर्णय बिहार ही नहीं देश के लिए मिसाल बना : डॉ संतोष मांझी
गया। हम पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा सामाजिक न्याय के मसीहा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती शताब्दी समारोह बुनियादगगंज अंतर्गत सुजीत मैरिज हॉल में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार चंद्रवंशी की अध्यक्षता मनाई गई।
जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री डॉ संतोष कुमार मांझी एवं ज्योति देवी माननीय विधायक बाराचट्टी उपस्थित होकर जन नायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। डॉ संतोष मांझी को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर स्वागत व सम्मानित किए।
सभा को संबोधित करते हुए डॉ.संतोष मांझी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन बेहद संगर्षपूर्ण रहा है,समाज के सबसे अंतिम पायदान पर रहने वाले लोगों की वकालत करते रहे हैं। बिहार के पहले गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री रहे जो कांग्रेस के विचारधारा के खिलाफ में जाकर आम जनों से जुड़कर अपना राजनीतिक अस्तित्व को स्थापित करने में कामयाब रहे। बिहार में उनके शासनकाल में ही आरक्षण लागू किया गया। कर्पूरी ठाकुर संविधान की मूल अवधारणा को रेखांकित करते हुए समता समानता और बंधुत्व को सबको समान रूप से बढ़ने का समान अवसर देने के सिद्धांत के लागू करने के नियत से पूरे बिहार में आरक्षण की व्यवस्था को लागू करवाया।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ई नंदलाल मांझी ने महागबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा की आज कुछ लोग उनके नाम पर वोट की राजनीतिक कर रहे हैं गरीबों के मसीहा बनने का नाटक कर रहे हैं लेकिन आज तक उनको किसी तरह का सम्मान नहीं दिला सके और आज जो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भारत रत्न सम्मान देने का फैसला लिया है तो वे लोग विशेष सक्रिय होकर के राजनीतिक विरासत को हथियाना चाहते हैं।
पार्टी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर राधेश्याम ने संबोधित करते हुए कहा कि आरक्षण की मूल अवधारणा को धरातल पर उतरने वाला कर्पूरी ठाकुर जी ही हैं उनका दूरदर्शी सोच और सभी को अवसर मुहैया कराने की नीति ही आज वंचितों को लाभ मिल रहा है। जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृह मंत्री अमित शाह से जीतन राम मांझी और डॉ संतोष मांझी के मुलाकात का जिक्र करते हुए कहा कि पर्वत पुरुष दशरथ मांझी और जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की देने की मांग पत्र सौंपा था जिसपर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया था।
इस मौके पर पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता जंग बहादुर केसरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अति पिछड़ा सुषमा देवी ,प्रवक्ता जंग बहाऊदुर केसरी ,संतोष शर्मा ,राजीव शर्मा ,दीपक चंद्रवंसी ,प्रदेश सचिव अनिल यादव,छोटू कुशवाहा ,युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आयुष पासवान,दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दीना मांझी, सिंटू मांझी ,पिंटू कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Jan 24 2024, 19:19